बीकानेर। बीकानेर में अखाड़े (व्यायाम शाला) की परम्परा बहुत प्राचीन रही है आज के युग में भी ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बीकानेर द्वारा इस परम्परा को जीवित रखने के लिए समाज के ही प्रांगण में अखाडा का निर्माण आज से एक वर्ष पहले श्री ब्राह्मण स्वर्णकार खरनाडा विकास समिति बीकानेर द्वारा व्यायाम शाला (अखाङा) का शुभारम्भ आज के ही दिन शुरू किया था जो प्रात:कालीन सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक और सांयकालीन 6:00 से 9:00 बजे तक निर्बाध रुप से चल रहा है उसका वार्षिकोत्सव आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जिसमें कुश्ती, गदा , मोगरी,लाठी, बन्नाटी, योगासन एवं अन्य खेलकूद गतिविधियां हुई जिसमें समाज के बच्चो और युवाओ द्वारा विभिन प्रकार के शारीरिक प्रदर्शन किये गए!

मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर कुश्ती संघ के सचिव जगनजी पुनिया उपस्थित थे। समाज के लोगो ने वार्षिकोत्सव में पधारकर बच्चों का हौसला बढाया तथा उत्साहवर्धन किया । इसका उदेश्य आज के डिजिटल युग में बच्चो को शारीरिक और मानसिक स्तर पर इस परम्परा द्वारा सुदृढ़ किया जाय!

ब्राह्मण स्वर्णकार वेब पोर्टल के संचालक भगवती प्रसाद सोनी ने बताया की कुश्ती में रविन्द्र जी सोनी ,योगासन ,गदा मोगरी में लक्ष्मण जी सोनी , भारोतोलन में गोपीजी सोनी , लाठी बन्नाटी के क्षेत्र में जयराम लाडनवाल अपनी नियमित सेवाएं दे रहे है ।तथा राधाकिशनजी भजूङ भक्ती भाव और अल्पाहार की विशेष रूप से अपनी सेवा दे रहे है कार्यक्रम के अंत में प्रसाद व दुध वितरण भी किया गया।