23dec-gopal garam sweeter

बीकानेर। उदयरामसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किये गये। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में उदयरामसर के पूर्व सरपंच हेमन्तसिंह यादव के सौजन्य से 751 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल गहलोत ने कहा कि आयोजको ने विद्यालय के विद्यार्थियों को इस सर्दी के अवसर पर स्वेटर वितरण करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि युथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही हमारा मूलधन है उसको पाने के लिए आप कड़ी से कड़ी मेहनत करें उसमें अगर कोई बाधा आयेगी तो हम आपकी तन मन और धन से मदद करेंगे। उदयरामसर के पूर्व सरपंच हेमन्त सिंह यादव ने कहा कि सबको सहयोग से स्वेटर वितरण का कार्य किया गया है, अगर छात्र-छात्राओं के हित के लिए किसी भी तरह की सामग्री की जरूरत इस विद्यालय में पड़ेगी तो हम हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद आनन्द सिंह सोढ़ा, बृजलाल शर्मा, प्रिंसिपल श्रीमती किरण, यूथ फाउण्डेशन ट्रस्ट उदयरामसर के भंवर रामावत, कमल नाई, नरेन्द्र सिंह, बलराम छींपा, दिनेश नाई, शौकत खान, रविन्द्र यादव, धर्मेंन्द्र शर्मा, पियुश यादव और श्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

करमीसर में स्वेटर, जूते, जुराब का वितरण

23dec-garam sweeter

रा.उ.मा.वि. करमीसर के छात्र-छात्राओं के लिए भामाशाह द्वारा गुप्तदान में शाला गणवेश के स्वेटर, जूते, जुराब की 30 जोड़ी वितरित की गई। प्रघानाचार्य अन्जुला स्वामी ने बताया कि राजकीय शालाओं में भामाशाहों द्वारा जरूरतमन्द छात्र-छात्राओं को आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता रहा है। छोटे बच्चे स्वेटर, जूते, जुराब प्राप्त कर बहुत खुश हुए। सामग्री वितरण की खास बात यह थी कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रंग की स्वेटर ही विशेष रूप से भामाशाह द्वारा उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर शाला स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

dec-lotus-1