बीकानेर । श्रीमती बरजी देवी चम्पादेवी स्मृति संस्थान द्वारा गंगाशहर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में वरिष्ठ शिक्षाविद ज्ञानमल सेवग, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार एवं अ.भा. श्री ब्राह्यण स्वर्णकार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कवियत्री श्रीमती मनीषा आर्य सोनी, खेल प्रषिक्षक शाक्ति सिंह राजपुरोहित का भावभीना अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि नगर के विकास में बीकानेर की साहित्य, संस्कृति, शिक्षा से जुडी शख्यिसयों का अविस्मरणीय योगदान रहा है जिनका सम्मान उनके प्रति कृतज्ञता का द्योतक है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री संगीत भारती के निदेषक डा. मुरारी शर्मा ने कहा कि सम्मानित शख्सियतों ने दीर्घ साधना कर नगर का गौरव बढाया है जिनका योगदान रेखांकित किया जाना सराहनीय है । विषिष्ट अतिथि शिक्षाविद शषि वर्मा ने कहा कि शिक्षा के आलोक में मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है जिसके प्रकाष में व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति करता है । कार्यक्रम के अध्यक्ष जुगराज सोनी ने कहा कि समाज की विभूतियों से नई पीढी को प्रेरणा मिलती है । कार्यकम में सम्मान पत्र का वाचन सुवर्ण संस्कार के निदेषक रामेश्वर बाडमेरा साधक, बैंक आफिसर्स एसोसियशन के नेता एम.एम. एल. पुरोहित तथा अनिता सोनी ने किया ।
कार्यक्रम में सम्मानित राजाराम स्वर्णकार ने अपनी काव्य रचना “पिता बुनकर होता है-परिवार का” तथा कवियत्री मनीषा आर्य सोनी ने ”मां” काव्य रचना सुनाई । कवयित्री कु.मीनाक्षी स्वर्णकार ने अपनी गजल प्रस्तुत की । शिक्षाविद ज्ञानमन सेवग ने कहा कि समाज की विभूतियों का सम्मान सार्थक पहल है । कार्यक्रम मे 5 वीं संयुक्त राष्ट्र स्तरीय खेलकूद चैम्पियनशिप में सब जूनियर वर्ग में स्वर्णपदक विजेता कु. नन्दिनी सोनी तथा जूनियर वर्ग गोल्डमैडल विजेता कु. निशा सोनी को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के संयोजक युवा कवि संजय आचार्य वरूण ने सम्मानित विभूतियों का परिचय दिया ।
कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक रामस्वरूप सोनी, अध्यक्ष श्रीमती विमला सोनी नें संस्था प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में महामंत्री विजय कुमार मंडोरा, पूर्व पार्षद श्रीमती तारा सोनी, राजेन्द्र सोनी, श्री ब्राह्यण स्वर्णकार वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष राधाकिसन भजूड, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयोजक अषफाक कादरी, संरक्षक वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के. माथुर, वरिष्ठ रंगकर्मी बी. एल. नवीन, सखा संगम के अध्यक्ष चन्द्रषेखर जोषी, प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास, श्री ब्राह्यण स्वर्णकार पंचायत भवन के अध्यक्ष प्रेमरतन सोनी, ओमप्रकाष सोनाी, श्रीमती झंवरा स्वर्णकार, कादम्बिनी क्लब के अध्यक्ष डा. अजय जोषी, डा. नरसिंह बिन्नाणी, मुंबई के फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी, दुर्गा सोनी, स्वर्ण सुगंधा की अध्यक्ष रूपा सोनी, विनोद कुमार सोनी, सूर्य प्रकाश सोनी, धर्मेन्द सोनी, स्वर्ण संगीत संस्थान के पवन सोनी, रामकिसन सोनी, जे. पी. सोनी, अनिल कुमार सोनी, कवि बाबूलाल छंगाणी, समाजसेवी मांगीलाल लावट ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यकम का संचालन संजय आचार्य वरूण ने किया ।