बाड़मेर सार समाचार(ओम एक्सप्रेस न्यूज ) बाड़मेर शहर में समाज सेवा एवं साहित्य लेखन में अग्रणी समाजसेवी व साहित्यकार मुकेश बोहरा अमन को बीकानेर में 22 व 23 अक्टुम्बर, 2018 को यूथ वल्र्ड न्यूज ग्रुप की ओर से आयोजित यूथ वल्र्ड सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन में राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा । यूथ वल्र्ड सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन के संयोजक भैरूसिंह राजपुरोहित ने एक सूचना जारी कर बताया कि बाड़मेर के सच्चे युवा समाजसेवी, सबके मददगार तथा बाल साहित्यकार व नवगीतकार मुकेश बोहरा अमन को बाड़मेर में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जन सेवा, पर्यावरण संरक्षण तथा साहित्य के क्षेत्र के उल्लेखनीय योगदान के लिए आगामी 22 व 23 अक्टुम्बर, 2018 को बीकानेर में यूथ वल्र्ड न्यूज ग्रुप राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड से नवाजा जायेगा ।
सृष्टि संस्थान महिलाओं को सिखायेगा सिलाई कार्य
बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में आमजन को रोजगार व महिला सशक्तिकरण को लेकर गांधी जयंती के पावन मौके पर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर अभियाान ग्रामोदय, 2018 के तहत् रोजगार केन्द्र खेलेगा । सृष्टि संस्थान के अध्यक्ष व अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के क्रम में सांसियों का तला में महिलाओं के लिए रोजगार के साधन के रूप में प्राथमिक तौर पर नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर का संचालन किया जाएगा । अमन ने कहा कि इससे सांसियों का तला की महिलाओं को जहां आर्थिक आजादी प्राप्त होगी वहीं स्थानीय महिलाएं स्वावलम्बी बन सकेंगी । और सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर के सफल संचालन के बाद अन्य रोजगारपरक गतिविधियों का भी संचालन किया जाएगा । मुरटाला गाला सरपंच थानाराम ने बताया कि मुरटाला गाला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सांसियों का तला में इस प्रकार अभिनव कार्य से जहां महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा वहीं महिलाएं सिलाई का हुुनर-कौशल सीख सकेगी । उन्होंनें कहा कि सांसियों का तला में रोजगार सेन्टर की स्थापना से गांव में नई क्रान्ति आयेगी । और लोगों की जीवन-शैली व रहन-सहन में बदलाव आयेगा । संस्थान सचिव रेणुका सोनी ने कहा कि संस्थान हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के उन्नयन को लकर प्रयासरत है । यह बहुत सुनहरा अवसर कि संस्थान जरूरतमंद महिलाओं को आत्म निर्भर व स्वावलम्बी बनाने का माध्यम बनेगी ।
अखिल राजस्थान अचलगच्छ संघ का प्रान्तीय सम्मेलन पालीतणा में
बाड़मेर। श्री अखिल राजस्थान अचलगच्छ जैन संघ, राजस्थान का एक दिवसीय विशाल प्रान्तीय सम्मेलन 21 अक्टुम्बर, 2018 रविवार को साहित्य सम्राट परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभसागर सूरिश्वर जी म.सा की पावन निश्रा में शाश्वत व पावन तीर्थराज पालीतणा की रूपा पन्ना धर्मशाला में आयोजित होगा । अचलगच्छ संघ, राजस्थान के अध्यक्ष बाबुलाल वड़ेरा ने बताया कि श्री अखिल राजस्थान अचलगच्छ जैन संघ, राजस्थान का एक दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन में राजस्थान अचलगच्छ जैन श्रीसंघ से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा के साथ-साथ भावी योजनाओं पर भी विचार-मंथन किया जायेगा । अचलगच्छ संघ, राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि श्री अखिल राजस्थान अचलगच्छ जैन संघ, राजस्थान के एक दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक संघ सदस्य 17 अक्टुम्बर तक अपनी टिकटें अध्यक्ष बाबुलाल वड़ेरा व प्रवक्ता मुकेश बोहरा अमन के पास लिखवा देवें ।(PB)