गांधी जयंती : विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
OmExpress News / बाड़मेर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । Barmer Hindi News
कार्यक्रम में संस्था प्रधान पुरूषोतम दास जैन ने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में जानकारी देते हुए उनके आदर्शाें पर चलने का आह्वान किया । इसी कड़ी में शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को नशामुक्त जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि नशा करने से व्यक्ति के साथ उसके परिवार का भी पतन होता है । ऐसे में हमें इस बुराई से दूर रहकर स्वयं के जीवन के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए ।
तत्पश्चात् मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प दिलाया गया । कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर बापू और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्मरण किया गया । इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, श्रीदेवी, सुशिला कन्नौजिया, दीप्ति चैधरी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।
सम्मेलन षिक्षक संघ (प्रगतिषील) का प्रांतीय सम्मेलन 01 एंव 02 फरवरी को बाड़मेर में
राजस्थान षिक्षक संघ (प्रगतिषील) का दो दिवसीय प्रांतीय षैक्षिक सम्मेलन 01 एंव 02 फरवरी 2019 को राउमावि स्टेषन रोड़ बाड़मेर में आयोजित किया जा रहा है। संगठन के प्रदेषाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी एंव सम्मेलन संयोजक चुतराराम सियाग ने संयुक्त रूप से आज यहां प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि सम्मेलन के उद्धाटन समारोह के आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमान अषोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार , अध्यक्षता श्री हरीष चौधरी राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार एंव विषिश्ट अतिथि श्री गोविन्द सिंह डोटासरा षिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार होगें। Barmer Hindi News
समारोह में विषिश्ट अतिथि के रूप में पूर्व राजस्व मंत्री एंव गुड़ामालानी विधायक श्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री एंव षिव विधायक श्री अमीन खॉन, श्री मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर, श्री पदमाराम मेघवाल विधायक चोहटन, श्री मदन प्रजापत विधायक पचपदरा, श्रीमती मदन कौर पूर्व मंत्री, श्रीमती प्रियंका मेघवाल जिला प्रमुख बाड़मेर, श्री फतेह खां जिला कांग्रेस अध्यक्ष,
श्री लूणकरण बोथरा अध्यक्ष नगरपरिशद बाड़मेर, श्री नवल किषोर गोदारा भिंयाड़, श्री केसरलाल चौधरी पूर्व चैयरमेन केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड भारत सरकार, श्रीमती प्रभा चौधरी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजस्थान विष्वविद्यालय, श्री आयुदानसिंह कविया प्रदेषाध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंध, श्री हिमांषु गुप्ता जिला कलेक्टर बाड़मेर, श्रीमती आरती डोगरा डूडी जिला पुलिस अधिक्षक बाड़मेर, श्री सोहनलाल चौधरी उप जिला प्रमुख बाड़मेर होंगे। Barmer Hindi News
समारोह के मुख्य वक्ता श्री बन्नारम चौधरी प्रदेषाध्यक्ष राज. षिक्षक संघ (प्रगतिषील) होंगे। उद्घाटन समारोह में पूर्व संघटन के वरिश्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में संघटन के प्रदेषाध्यक्ष श्री बन्नाराम चौधरी ध्वजारोहण करेंगे।उद्धाटन सत्र में मुख्य महामंत्री श्री पूनमचंद विष्नोई संगठन का वार्शिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। उद्धाटन सत्र के बाद खुला अधिवेषन होगा जिसमे महामत्री के प्रतिवेदन पर चर्चा होगी तथा अधिवेषन में पारित योग्य षैक्षिक, नीतिगत व सामान्य प्रस्ताव खुले अधिवेषन में रखे जायेंगे जिन पर चर्चा कर प्रस्ताव स्वीकृत किये जायेंगे।
संघठन के सम्मेलन संयोजक चुतराराम सियाग ने बताया कि इस अवसर पर संगठन की तरफ से प्रकाषित स्मारिका का विमोचन भी आंमत्रित अतिथियों द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर कार्य की जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं। वीरमाराम चौधरी को सह संयोजक, देवीसिंह आसू उप संयोजक, रूखमणाराम सियाग सम्मेलन सचिव, खेताराम माचरा सम्मेलन व्यवस्थापक, जेताराम जाणी उपसंयोजक बनाया गया है।
संघठन के प्रदेषाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी ने इस सम्मेलन में प्रदेषभर से हजारों की तादात में षिक्षकों के भाग लेने का दावा किया है। सम्मेलन में मुख्य रूप से पुरानी पेंषन योजना लागू करने, पूर्व सरकार द्वारा की गयी वितिय कटौति बहाल करने, विभिन्न प्रकार की वेतन विसंगतियां दूर करने, पूर्व सरकार द्वारा षिक्षा विभागीय ढांचे के पुनर्गठन की समीक्षा कर यथावत करना, च्म्म्व् व्यवस्था समाप्त करने, राजनीतिक दुर्भावना से किये गये स्थानान्तरण निरस्त करने, निश्पक्ष एंव पारदर्षी स्थानान्तरण नीति बनाने, पाठ्यक्रम के किये गये बदलाव की समीक्षा एंव विभिन्न संविदाकर्मियों को नियमित करने सहित विभिन्न मांगो पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भिजवाये जायेंगे।
02 फरवरी को संगठन के प्रदेषाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 10.00 बजे समापन समारोह होगा। प्रेस कांफ्रेस में सम्मेलन सचिव रूखमणाराम सियाग, जिलाध्यक्ष देरावर सिंह चौधरी, जिला मंत्री गाकरधनराम प्रजापत, सह संयोजक वीरमाराम चौधरी, उप संयोजक देवीसिंह आसू, जेतराम जाणी, सम्मेलन व्यवथापक खेताराम माचरा, जिला प्रवक्ता मोहनसिंह माचरा, महेष चौधरी, अविनाष विष्नोई, दिलिप कुमार सारण उपस्थित रहे।
बाडमेर सहित 10 जिलों के 5577 अभावग्रस्त घोषित – Barmer Hindi News
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य के आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने 10 जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, हनुमानगढ़, पाली, चूरू, नागौर एवं श्रीगंगानगर के 5577 गांवों में नरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता महसूस की थी।
इसे देखते हुए कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर इन अभावग्रस्त घोषित गांवों की ग्राम पंचायताें में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी।
श्री सिंह ने इन 10 जिलों के जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक, महात्मा गांधी नरेगा को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जिलों की अभावग्रस्त घोषित गांवो की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार अर्थात कुल 150 दिवस तक का रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। तद्नुसार कार्यवाही सम्पादित करते हुए इन ग्राम पंचायतों में मांग के अनुरूप 150 दिवस तक का रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करावें।