बीकानेर। 24 से 27 फरवरी तक बीकानेर में आयोजित होने वाले बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में रंगमंच और फिल्मों में समान रूप से सक्रिय प्रसिद्व अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह बीकानेर आयेगीे। वे इस दौरान बीकानेर में नाटको के मंचन देखने के साथ ही प्रदेश के रंगकर्मियो से सीधा संवाद भी करेंगे। रत्ना पाठक शाह मशहूर अभिनेत्री दीना पाठक की पुत्री और अभिनेता नसीरूदीन शाह की पत्नी है। रत्ना पाठक शाह मंडी, मिर्च मसाला, पहेली, जाने तू या जाने ना, गोलमाल 3, खूबसूरत, कपूर एण्ड संस, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, निल बट्टे सन्नाटा जैसी फि ल्मों में अभिनय कर चुकी है। टेलीविजन पर उनके द्वारा सीरीयल साराभाई वर्सेज साराभाई में निभाया गया मम्मा का किरदार काफी प्रसिद्व रहा है। आयोजन से जुडे नगर विकास न्यास के सचिव आईएएस आर के जायसवाल ने बताया कि अभिनेता शशि कपूर की बेटी और रंग शख्सियत संजना कपूर, अशोक बांठिया, प्रीता माथुर, जयंत देशमुख, के एस राजेन्द्ररन, आलोक चटर्जी जैसे बडे रंगकर्मी भी फेस्टिवल का हिस्सा रहेंगे। आयोजन से जुडे डीआरएम ए के दुबे ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन तीन नाटको व एक लोक नाट्य का मंचन किया जायेगा। लोक नाटको के मंचन में नागौर के कुचामणी ख्याल, जोधपुर से फड के सिद्वहस्त कलाकार बीकानेर आयेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। बीकानेर के प्रसिद्व लोक नाट्य रम्मत का मंचन भी फेस्टिवल में किया जायेगा। ये तीनो मंचन गंगाशहर के चौरडिया चौक में रात दस बजे किये जायेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष टी एम लालाणी ने बताया कि नाटको के मंचन के लिये मुम्बई, दिल्ली, बरेली, पुणे, जयपुर, जोधपुर, गोवा, असम, भोपाल और चण्डीगढ से नाट्य दल बीकानेर आयेंगे। कलाकारो के बीकानेर आने का सिलसिला 22 फरवरी से शुरू हो जायेगा।
सभी नाटको में दर्शको का प्रवेश निशुल्क रहेगा और स्थान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरक्षित होगा। मंच पर आयेगा औरंगजेब, अभिनेता और रंगकर्म की पीडा दिखाने मंचित होगा भारत के सर्वाधिक चर्चित नाटको में से एक नट सम्राट आयोजन से जुडे मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि इस बार के बीेकानेर थिएटर फेस्टिवल में देश के चर्चित नाटको का मंचन होने जा रहा है। दिल्ली से आने वाले नाट्य ग्रुप के द्वारा नाटक औरंगजेब का मंचन किया जायेगा। अपने संवादो, अभिनय, सैट और भारी भरकम कॉस्टयूम से नाटक उस दौर के आस पास दर्शको को ले जाने का प्रयास करेगा। नाटक का निर्देशन के एस राजेन्द्ररन करेंगे जो राष्ट्रीय नाट्य विधालय के सेवानिवृत प्रोफेसर है। देश के प्रसिद्व रंगकर्मी जयंत देशमुख के निर्देशन में नाटक नट समा्रट का मंचन भी फेस्टिवल के अंतिम दिन अंतिम नाटक के तौर पर किया जायेगा। नाटक की केन्द्रीय भूमिका में देश के सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता आलोक चटर्जी नट समा्रट का रोल निभायेंगे। इसी नाटक पर मराठी में फिल्म बन चुकी है जिस पर नट सम्राट का केन्द्रीय रोल नाना पाटेकर ने किया था।
फेस्टिवल की पूर्व संध्या पर आयोजित होगा रचनाकार सम्मेलन, वर्तमान साहित्य पर मंथन करने बैठेंगे युवा साहित्यकार बीकानेर थिएटर फेस्टिवल की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंगमंच पर शाम पांच बजे रचनाकार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजन हरीश बी शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में बीकानेर संभाग के 250 से 300 युवा रचनाकार शामिल होंगे और वर्तमान साहित्य की दिशा और दशा पर चिंतन मनन करेंगे। इस दौरान कथारंग में शामिल कथाकारों की कहानियो की समीक्षाओ का प्रदर्शन और चर्चा भी की जायेगी। रचनाकार सम्मेलन के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्च ‘आशावादी’ होंगे। सम्मेलन में अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह और सीमा बिस्वास भी शामिल होंगे।