कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा की अध्यक्षता में प्रबंध मंडल की 101वीं बैठक आयोजित
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ अध्यापन करने वाले शिक्षक एवं सर्वश्रेष्ठ शोध करने वाले शोधार्थी को पुरस्कृत किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष के लिए सम्बद्ध समस्त निजी महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के भत्तों का पुनर्निर्धारण किया जाएगा।
यह निर्णय मंगलवार को विश्वविद्यालय सभागार में विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की 101वीं बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने की। कुलसचिव श्री ताज मोहम्मद राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को और अधिक मजबूत बनाने तथा शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर ‘बेस्ट टीचर एवं थिसिस अवार्डÓ दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी आईसीएआर के नॉम्र्स के अनुसार सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवं रिसर्च का चयन करते हुए कुलपति को प्रस्ताव देगी। इसी प्रकार विश्वविद्यालय के संगठक निजी महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान यह देखा जाएगा कि इन कॉलेजों में नाम्र्स के अनुसार षिक्षण तथा प्रायोगिक कार्य हो।
बैठक में विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों और अधिकारियों को अंतर विश्वविद्यालय, अंतर महाविद्यालय तथा अन्य राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर दिए जाने वाले भत्तों के पुनर्निर्धारण का निर्णय भी लिया गया। बैठक के दौरान प्रबंध मंडल की 97वीं एवं 100वीं तथा 98वीं एवं 99वीं विशेष सहित विभिन्न बैठकों के कार्यवृत्त की पुष्टि तथा कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। वहीं कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान को एसकेआरएयू में विभाग बनाने, शिक्षण एवं अन्य शुल्क पुनर्भरण, विद्या परिषद के निर्वाचित सदस्यों के लिए अनुभव में छूट सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्ष किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के वर्ष 2016-17 के वार्षिक प्रतिवेदन, वित्त समिति की बैठक के कार्यवृत्त तथा वर्ष 2018-19 के लिए विश्वविद्यालय के आय व्यय अनुमान, वर्ष 2017-18 के संषोधित अनुमान सहित वर्ष 2016-17 की बैलेंस सीट का अनुमोदन भी किया गया।
पहले स्थान पर पहुंचा ‘एसकेआरएयू- कुलपति प्रो. छीपा ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के सतत प्रयासों से इस वर्ष विश्वविद्यालय को आइसीएआर की रैंकिंग में प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में पहला तथा देशभर में 29वां स्थान प्राप्त हो सका। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस दौरान सफलता के अनेक सौपान तय किए गए। कृषि और कृषक कल्याण से संबंधित विभिन्न आयोजन हुए तथा नई भर्तियां एवं पदोन्नतियां की गईं। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के कुलगीत का वीडियो लांच किया गया।
बैठक में राजऋषि भृतर्हरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति तथा राज्यपाल द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि डॉ. भरतसिंह, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति तथा राज्य सरकार द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि डॉ. प्रवीण सिंह राठौड़, राजस्थान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एच. एस. शर्मा, निदेषक (प्रसार शिक्षा) डॉ. एस. के. शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह, वित्त नियंत्रक श्री बी. एल. सर्वा, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. दीपाली धवन, कृषि अनुसंधान केन्द्र के डॉ. विजय प्रकाश, सिमका के इंजी. जे. के. गौड़, डॉ. सत्यवीर सिंह मीना, संयुक्त निदेषक (कृषि) हरि शंकर पोटलिया आदि मौजूद थे।
एसकेआरएयू: विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 को- स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय द्वारा तकनीकी सहायक/फार्म मैनेजर, प्रोग्राम सहायक (कम्प्यूटर), प्रोग्राम सहायक (लैब टेक्निषियन) तथा जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदो ंके लिए लिखित भर्ती परीक्षा 14 अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी।
परीक्षा प्रभारी तथा विष्वविद्यालय के प्रसार षिक्षा निदेषक डॉ. एस. के. शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची विष्वविद्यालय की वेबसाइट ूूूण्तंनइपांदमतण्वतह पर अपलोड कर दी गई है तथा प्रवेष पत्र अभ्यर्थी द्वारा दिए गए पत्ते पर डाक से प्रेषित किए जा चुके हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होते हैं तो परीक्षा से एक दिन पूर्व विष्वविद्यालय में संपर्क करते हुए प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यदिवस के दौरान विश्वविद्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2250200 पर अथवा व्यक्तिश: संपर्क किया जा सकता है।(PB)