बीकानेर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत जेलरोड, सिटी डिस्पेन्सरी नम्बर 1, अणचा बाई अस्पताल मे बेटी बचाओ, बेटी पढाओ बीकानेर टीम द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य जाचं कैम्प लगाया गया टीम द्वारा सभी महिलाओ को मार्गदर्शन दिया गया तथा प्रेग्नेट महिलाओं को दवा औषधी लेने की विधि तथा स्वास्थ्य का ध्यान रखने की समझाईश की गई।
डॉ मीना आसोपा ने सभी महिलाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी गई तथा इस डिसेन्सरी नम्बर 1 को बेटी बचाओ टीम द्वारा गोद भी लेकर समय समय पर डिस्पेन्सरी को सहयो भी दिया जाएगा।
इस मातृत्व कैम्प में प्रदेश प्रमुख डॉ मीना आसोपा, जिला संयोजक राजकुमार परीक, रघुनाथ सिंह शेखावत, प्रभारी विजय कोचर, विजय लक्ष्म हिम्तासर, सुशील यादव, अर्पिता गुप्ता, नरेन्द्र नाथ पारीक, दिनेश चैहान, मुकश ओझा इत्यादि कार्यकताओं ने सहयोग दिया।