श्री मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बीकानेर । घने कोहरे और ठंड के बावजूद बुधवार को शहर की पच्चीस संस्थाओं के पांच सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने नत्थूसर गेट और आसपास के क्षेत्रों में सफाई का सघन अभियान संचालित करते हुए जिला प्रशासन के ‘बैटर बीकानेर’ अभियान को नया आयाम दिया। प्रतिभागियों ने साफ-सफाई रखने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। साथ ही पॉलीथीन से होने वाले नुकसान से आमजन को जागरूक किया। हजारों हाथों ने देखते ही देखते नत्थूसर गेट के चारों और साफ-सफाई करते हुए बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित किया।
यह नजारा देखने को मिला स्वर्गीय श्री मक्खन जोशी की चौदहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सघन सफाई अभियान के दौरान। श्री मक्खन जोशी वैलफेयर सोसायटी और सेवन स्टार फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आमजन में अभियान में भागीदारी को लेकर उत्सुकता दिखी। सैकड़ों सदस्यों ने समूह बनाकर नत्थूसर गेट से पुष्करणा स्टेडियम, लाली माई पार्क, मारूति व्यायाम शाला और नत्थूसर गेट के अंदर की ओर सघन सफाई की। इस दौरान सड़कों के दोनों ओर की सफाई के अलावा दीवारों पर लगे पोस्टर एवं बैनर आदि हटाए गए। सभी प्रतिभागियों ने लगभग तीन घंटे तक सघन श्रमदान करते हुए स्वच्छता के पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।
पुष्करणा स्टेडियम में किया श्रमदान
अभियान के दौरान श्री दीनदयाल उपाध्याय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं ने पुष्करणा स्टेडियम में श्रमदान किया। महाविद्यालय की पचास से अधिक छात्राओं ने लगभग दो घंटे तक पुष्करणा स्टेडियम की सफाई की तथा बढ़ी हुई झाड़ियां आदि काटकर स्वच्छता रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की जेसीबी, ट्रोलियां तथा अन्य संसाधनों के साथ कार्मिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ
सफाई अभियान की शुरूआत से पहले जिला कलक्टर आरती डोगरा ने सभी प्रतिभागियों को गली, मोहल्ले और शहर को साफ-सुथरा एवं हरा-भरा बनाने, घर, दुकान एवं औद्योगिक संस्थानों का कचरा सड़क पर न फैंकने, सार्वजनिक स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों का स्वरूप न बिगाड़ने तथा पॉलीथीन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
साफ-सफाई रखना हमारा सामूहिक कर्तव्य
सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने शहर को साफ-सुथरा रखना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। हमें हमारे कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं। महापौर नारायण चौपड़ा ने आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। उन्होंने अनेक संस्थाओं द्वारा चलाया गए सफाई अभियान को अनुकरणीय बताया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेन्द्र बिश्नोई ने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से अनेक संस्थाओं और लोगों को प्रेरणा मिलती है। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) विकास हर्ष ने जिला प्रशासन के ‘बैटर बीकानेर’ अभियान के बारे में बताया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अजय पाराशर, उपमहापौर अशोक आचार्य, माइंस एंड मिनरल्स एसोशिएसन के राजेश चूरा, पूर्व न्यासी अरविंद मिढ्ढा भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इससे पहले स्वर्गीय मक्खन जोशी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्री मक्खन जोशी वैलफेयर सोसायटी के अविनाश जोशी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। आभार सेवन स्टार फाउण्डेशन के सचिव महेन्द्र चूरा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
इन संस्थाओं की रही भागीदारी
सघन सफाई अभियान में श्री मक्खन जोशी वैलफेयर सोसायटी एवं सेवन स्टार फाउण्डेशन के अलावा बेसिक महाविद्यालय, नालंदा स्कूल, राजस्थान बाल मंदिर, बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय, पंडित दीनदयाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रंगीला फाउण्डेशन, टाइगर यूथ क्लब, सेवर्स स्क्वॉयर, नत्थूसर गेट व्यापार मंडल, लाल फौज, राजस्थान पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, भारतीयम् बाल मंदिर, अर्जुन सेना, महात्मा लाली माई मोहल्ला विकास समिति, ग्वाल बाल स्कूल, सावित्राी शिक्षा निकेतन, फल सब्जी मंडी आढ़त व्यापार संघ, मघा फाउण्डेशन, शारीरिक शिक्षक संघ, भगत सिंह युवा आर्मी, आशीष स्मृति संस्थान, पुष्करणा जागृति मंच, एवं जयभवानी फोर्स के पदाधिकारियों, अनेक जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पार्षद प्रेमरतन जोशी, गिरिराज जोशी, दिनेश उपाध्याय, राजेन्द्र कुमार सेवग, नरेश जोशी, श्याम सुंदर चांडक, सेवन स्टार फाउण्डेशन के अच्यूत नारायण पुरोहित, बृजराज जोशी, श्याम सुंदर व्यास, दाऊ लाल व्यास, पूर्व पार्षद जुगल किशोर जोशी, श्री मक्खन जोशी वैलफेयर सोसायटी के कन्हैया लाल जोशी, किशन जोशी, जेपी व्यास, मोती लाल हर्ष, अशोक तिवाड़ी, रमजान अब्बासी, रमेश पारीक, आसकरण ओझा, छात्रा नेता दिनेश ओझा, पवन ओझा, दीपक ओझा और पेमाराम चौधरी आदि मौजूद थे।