बीकानेर।( ओम दैया) जिले की विधानसभा क्षेत्र कोलायत से पिछले चुनाव में कोग्रेस से विधायक चुने गए। भंवर सिंह भाटी 15 नवम्बर को पर्चा दाखिल करेगे। गौरतलब है कि उन्होंने पिछले चुनाव में अपने निकटतम प्रत्याशी देवी सिंह भाटी को हरा कर काफी समय बाद कोग्रेस की कोलायत से सीट निकली थी। हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र के बज्जू तहसील मुख्यालय पर भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व किसान समेलन आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया था। समेलन में अखिल भारतीय कोग्रेस कमेटी के संगठक महासचिव व राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पूर्व मंत्री डॉ बुलाकिदास कल्ला देहात अध्यक्ष महेन्द्र शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत गोपाल गहलोत सहित अनेक कोग्रेस के नेता बज्जू आए थे।
किसान सम्मेल में राजस्थान के किसानों समस्याओं को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा विधायक भाटी ने वसुंधरा सरकार को किसानों , युवाओं, महिलाओं, दलितों, आदि से छल करने की आवाज़ बुलन्द की ओर कहा था समय बदल गया है, जनता हकीकत पहचान गई हैं। आने वाला समय कोग्रेस का होगा। उन्होंने सम्मेलन में सरकार से मांग रखी थी कोलायत – देशनोक में राजकीय महाविद्यालय खोलने, बॉर्डर होमगार्ड स्थाई करने, डिग्गियों पर बन्द अनुदान -टारगेट बढ़ाने, बन्द पड़े कृषि कनेक्शन को पुन: चालू कराने, गॉवों का सर्वे करवाकर आबादी करने, पाक विस्थापितों को तथा वंचित किसानों को कृषि भूमि आदि मांगे विधानसभा में रखी थी ओर इन सभी बातो को कोग्रेस के विधानसभा चुनाव में कोग्रेस के घोषणा पत्र शामिल कराने कोग्रेस सरकार के राजस्थान में गठन के साथ ही लंबित मांगो पूरा करने की बात रखी थी।सम्मेलन में भगीरथ तेतरवाल, किशोर सिह सहित 20 से ज्यादा लोगों ने कोग्रेस का हाथ थामा था।
भाटी की टीम में कोलकाता सरपंच देवी सिंह भाटी, चन्द्र सिंह भाटी लम्माणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनोपसिंह भाटी खिनदासर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनोप सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच गोपाल सिंह भाटी,पूर्व सरपंच झझू झंवर लाल सेठिया, मांगू सिंह भाटी, नांदडा, श्रीकोलायत ब्लॉक कोग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूपाराम मेघवाल, देहात जिला कोग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कैप्टन मोहन लाल गोदारा, बज्जू सरपंच मंगलाराम खिलेरी, वरिष्ठ नेता चौधरी गुमानाराम, सन्तोष सियाग, आदि ने समेलन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कल सुबह 11: 30 कोलायत क्षेत्र विधानसभा से भवर सिंह भाटी दल बल के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगे। जिसके लिए उनकी टीम ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचने का आह्वान किया है।(PB)