73 लोगों ने किया रक्तदान

बीकानेर। भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की ओर से बुधवार को संगठन के स्थापना दिवस पर इंड्यूरेंश जिम के सहयोग से पवनपुरी के बीकानेर नर्सिंग होम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व रक्तदान चेतना संगोष्ठी आयोजित की गई।
शिविर में मीरां शाखा अध्यक्ष डॉ. दीप्ति बहल व संरक्षक शशि चुग के नेतृत्व में 11 महिलाओं सहित इंड्यूरेंश जिम के संचालक मुकुल अरोड़ा के नेतृत्व में युवाओं, एयू बैंक के प्रबंधक सुमित गांधी के अगुवाई में बैंक कर्मियों व स्वयं सेवकों, चिकित्सकों व अस्पतालकर्मियों सहित 73 लोगों ने रक्तदान किया।


पूर्व में भारत विकास परिषद के समूह गान प्रतियोगिता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.त्रिभुवन शर्मा, रीजनल संरक्षक डॉ.एस.एन.हर्ष, भारत विकास परिषद की मुख्य इकाई के जिला समन्वयक योगेन्द्र भाटी तथा रक्तदान शिविर के पर्यवेक्षक दीपचंद अरोड़ा और पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग, वरिष्ठ सर्जन डॉ.ए.पी.बहल, पी.बी.एम. अस्पताल के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के डॉ.कुलदीप मेहरा ने भारत विकास परिषद के संदेश सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण व रक्तदान महादान विषय पर विचार व्यक्त किए ।


भारत विकास परिषद की मीरां शाखा अध्यक्ष दीप्ति बहल व संरक्षक शशि चुग, सचिव सुसन भाटिया व कोषाध्यक्ष छवि गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने शिविर में रक्तदान करने वालों तथा ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों और तकनीशियनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। शिविर में रश्मि भंसाली, गार्गी राय चैधरी, ज्योति मारू, ममता कामरा, उर्मिला मारू, मंजू मितल, रेणु माथुर, सुधा ग्रोवर, मीना माथुर, डॉ.कपिला स्वामी, निशा अग्रवाल, ऋतु मितल, अंजू रामपुरिया, डॉ.बसंती हर्ष व दीपा मिढ्ढा ने विभिन्न व्यवस्थाओं में भागीदारी निभाई तथा रक्तदान को महादान बताते हुए अधिकाधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दोहराया।