बीकोनर। भवानी क्लासेज का समर कैंम्प का समापन समारोह माहेश्वरी सदन में आयोजित किया। मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके समारोह को प्रारम्भ किया। डॉ. शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और उन्हें देश का भविष्य बताया साथ ही उनके अभिभावकों की प्रशंसा की।


संचालक पुनित मदान व आकांक्षा ने बताया कि इस समर कैम्प में 100 से अधिक बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे स्पोकन इंग्लिश, डांस, संगीत, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, क्रिकेट मैच, होर्स राइडिंग और गेम जोन में भाग लिया।
अन्य अतिथि के रूप में डॉ. विजय शांति बांठिया और मोहम्मद फारूख पठान ने भी इस समय कैम्प के समापन समारोह में भाग लिया व बच्चों को सम्मानित किया।