जयपुर। रियलिटी शो बिगबॉस के एक्स कंटेस्टेंट ओम स्वामी का बुधवार को निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थे. इतना ही नहीं उनकी दो महिने पहले उनको कोरोना भी हो गया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही ओम स्वामी की तबियत खराब थी और वे काफी कमजोर हो गए थे. अस्पताल से वापस आकर वे घर पर ही आराम कर रहे थे.

निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

इस दौरान उनको पेरालाइसिस भी हो गया था. गौरतलब है कि ओम स्वामी का आवास दिल्ली के अंकुरनगर रोहिणी इलाके में था. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को निगम बोध घाट पर किया गया है. ओम स्वानी जाने-माने रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट भी भाग ले चुके हैं. जहां उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वे आए दिन अपनी हरकतों से किसी ना किसी को परेशान करते ही रहते थे.

You missed