अपना घर आश्रम में 500 लीटर का डी फ्रिज दान दिया गया
अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की अपनाघर सदैव यहाँ आवास कर रहे प्रभुजी के साथ समय समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आया है तथा सामाजिक, प्रसाशनिक क्षेत्र एवं राजनैतिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का आगमन भी निरंतर अपनाघर आश्रम में रहता है तथा धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन निरन्तर चलता रहा है तथा दानदाताओ का भी आवागमन निरन्तर रूप से चलता
रहता है |
आज गट्टा मण्डल के सदस्य ललित शर्मा ,रोहित शर्मा ,गोपाल सांखला ,अविनाश शर्मा आदि द्वारा अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर में 500 लीटर का डी फ्रिज दान दिया गया ,जिससे आश्रम में कोल्ड वस्तुओ की सुविधा सुचारू रूप से निरन्तर चलती रहे | व आश्रम में कोल्ड वस्तुओ की असुविधा महसूस ना की जाए | इस लिए गट्टा मण्डल द्वारा अपना घर आश्रम में 500 लीटर का डी फ्रिज दान दिया गया |
इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ,बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल जी राठी ,नरेश मितल ,दिलीप रंगा ,निर्मल पारख, ,रमेश राठी ,राजु शर्मा ,झंवर लाल सुथार ,मोनू गहलोत तथा समस्त सेवादार आदि मौजूद रहे |
सिगिंग, डासिंग, माॅडलिंग मे प्रतिभाओं ने दिखाये शानदार जौहर
जे स्टार एन्टरटेरमेन्ट क बेनर तले मिस्टर एण्ड मिस बीकानेर सिजन 4 पाॅवर बाई अनुपसिंह, सिगिंग, डासिंग, माॅडलिंग का द्वितीय चरण आज पार्क पेराडईज के क्रिस्टल पब एण्ड बार मे सम्मपन हुआ।
मैंनेजिंग डयरेक्टर जय जोशी ने बताया कि खचाखच भरे पब-बार मे जुनियर, सिनियर वर्ग की प्रतिभाओं की बड़ी संस्या में उपस्थिति रही और शानदार हुनर प्रस्तुत कियेदेवीकुंड सागर का दौरा किया चोपड़ा ने।
जोशी ने बताया कि डी.आई.डी. के अमित सोनी, मोंटी जांगिड, डासिंग तथा सिगिंग एण्ड गायकी के क्षेत्र में अलंकार तैलंग और माॅडलिंग क्षेत्र मे मिस्टर राजस्थान (2009) रहे सलमान समदानी, रवि पुरोहित अतिक रहमान एवं अरबाज खांन ने उभरते टेलेन्ट को बारीकियो से बताया। चयनित प्रतिभाओं को 26 अगस्त को होने वाले ग्राण्ड फिलाने में शानदार मंच दिया जायेगा। उन्हे इससे पूर्व 10 दिवसीय प्रशिक्षण बाहर से आए प्रशिक्षक द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जोशी ने कहा कि दो चारणो में सम्पन हुए इन आॅडिशनो मे सवेरे से शाम तक भीड़ उपस्थित रही जिन प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया वहीं दर्शको ने भी उनकी टेलेन्ट की तारीफ की। एवेन्ट को आॅडिनेटर अजय खत्री, वसीम भाटी, अनिस खान, इमरान, आमीर, लखन, काजल, पुनम, सोयब ने दोनो चारणो मे पूरा सहयोग किया। वही भाग लेने वाले प्रतिभाओं की प्रतिभा को नजदीक से देखा परखा और कमियां, खामिंया भी बताई।
महापौर ने किया देवीकुंड सागर का दौरा
नारायण चोपड़ा ने किया अभिषेक दर्शन सागर के मंदिरों की दशा पर पुजारी गौरीशंकर महाराज से जानकारी ली, पानी 7 साल से पीने का नही आ रहा टैंकर डलवाने पड़ते हैं और बिजली का कनेक्शन कटने वाला है 30 हजार रुपए का बिल बकाया है, जीर्णशीर्ण हिसों की मरमत नही हो रही।