बीकानेर । विजय दशमी पर रावण दहन कार्यक्रम शहर की मुख्य चार जगहों पर हुआ। बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से डॉ. करणीसिंह स्टेडियम, श्रीराम-लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से एसपी मेडिकल कॉलेज मैदान, धरणीधर दशहरा कमेटी की ओर से धरणीधर खेल मैदान और दशहरा कमेटी भीनासर की ओर से मुरली मनोहर मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ।
डॉ. करणीसिंह स्टेडियम और धरणीधर खेल मैदान में इस बार रावण, कुम्भकरण, मेघनाथ के अलावा ताड़का का पुतला भी दहन किया गया। करणीसिंह स्टेडियम में रावण दहन कार्यकम में रावण के पुतलों की आंखों से अंगारे बरसे। धरणीधर खेल मैदान में दो घंटे तक विभिन्न प्रकार की आकर्षक अतिशबाजियाँ हुई ।
भीनासर स्थित मुरलीमनोहर मैदान में इस बार रावण के पुतले की आंख, मुंह और नाभी से आग की लपटें आकर्षण का केंद्र रहीं, रावण की तलवार,ढाल व मुकुट में आतिशबाजी के दौरान विशेष लाइटें जलती रहीं ।
इससे पूर्व सचेतन झांकियों से सजी शोभायात्राएं शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई । जिनमे बीकानेर दशहरा कमेटी व श्रीराम-लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से शहर में सचेतन झांकियां निकाली गयी ।बीकानेर दशहरा कमेटी की झांकियां रानीबाजार से रवाना होकर शोभायात्रा करणी सिंह स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया ।
मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहे व अध्यक्षता जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने की, इस अवसर पर विधायक सिद्धी कुमारी, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी, एसपी अमनदीप सिंह कपूर, महापौर नारायण चौपड़ा निगम आयुक्त आर.के.जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
धरणीधर दशहरा कमेटी की ओर से धरणीधर खेल मैदान में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी, महावीर रांका, महेश सिंह पुरोहित, दिलीप पुरी, राजेश चूरा, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, कोलायत प्रधान जयवीर सिंह भाटी, बीकानेर प्रधान राधादेवी सियाग, उपमहापौर अशोक आचार्य के आतिथ्य में हुआ ।