बीकानेर । बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने रविवार को नागणेची मंदिर में देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत विशेष पूजन किया। उन्होंने देश-प्रदेश में शांति और प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य भी मौजूद थे। देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्वेता चौधरी ने बताया राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिन में राजस्थान संस्कृत अकादमी के पंडित यज्ञप्रसाद और शास्त्री गायत्री प्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में हवन किया गया। वहीं शाम के समय ग्यारह सौ दीपक प्रज्वलित कर महाआरती की गई।
इस अवसर पर निरीक्षक सोनिया जोशी, विभाग के मैनेजर राजेश दाधीच, सत्यनारायण माथुर, मनीष आचार्य, सुमन जैन विजय बाफना आदि मौजूद थे।