बीकानेर। ईद का पर्व शनिवार को जिले में खुशी व विशेष नमाज के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की तथा एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। दूसरे धर्म सम्प्रदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी।
विश्वकर्मा गेट के बाहर नया शहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह में हजारों की तादाद में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने नमाज अदा की तथा वतन में खुशहाली, आपसी भाइचारे की दुआ की। गंगाशहर मार्ग, रिड़मलसर सहित गांव व कस्बों की ईदगाहों, कई मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी गई। बड़ी ईदगाह में शहरकाजी के सान्निध्य में नमाज पढी गई।
ईद मुबारक बाद के बांटे पर्चे, गले मिलकर दी मुबारकबाद
जन किसान पंचायत राजस्थान के संरक्षक किसान नेता जयनारायण व्यास व संगठन से जुड़े पदाधिकारीयों ने ईद पर जिले पर के मुस्लिम भाईयो को जगह-जगह मुबारकबाद दी ईद की मुबारकबाद व तीस हजार ईद मुबारक के पर्चे बांटे संदेश।
हर ईद की भांती इस बार भी किसान नेता जयनारायण व्यास ने नयाशहर थाने के पास बडी इर्दगाह जाकर मुस्लिम भाईयो के गले मिलकर उन्हे ईद की मुबारकबाद दी । इस बार भी शीतल जल की व्यवस्था संगठन द्वारा की गई। उसके बाद व्यास साथी रिडमलसर, जामसर, दाउसर मे जाकर अपने साथीयो को ईद मुबारकबाद दी।
जालवाली के मोलवी नूर मोहम्मद, रिडमलसर में युनुस जोईया, जामसर में सरदार लखासिंह, पूगल के ओम भादू, खाजुवला में सुनिल पण्डित, छतरगढ में जेठमल, लूणकरणसर में मेहबुब नाथ, देशनोक में बद्रीमहाराज सुथार, केला से यासीन खां, जमासर से हेदर साह, दाउसर से जीवणखां, महानन से सतार खां, शहर के भुटाबास पंजाबगरान, ईद मुबारिक संदेश बांटकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इसी तरह के कार्यक्रम संगठन ने सीकर, झुंझनू, नागौर, गंगानर, हुनमागढ, चूरू, जैसलमेर, पाली जिलो में वहां के संगठन संयोजको ने मुस्लिम भाईयो को ईद गाहो पर संदेश बांटकर ईद की मुबारकबाद दी। पत्रो में भी मुबारकबाद में देश कुछ दिनो से भेजे जा रहे हैं।