बीकानेर । बीकानेर से फलौदी तक बनने वाले 159 किमी फॉर-लेन प्रोजेक्ट का सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग अथार्टी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट हैड हरीश शर्मा एवं निर्माता कंपनी इरकान इंटरनेशनल के महेन्द्र शर्मा के साथ निर्माण कार्यो का जायजा लिया एवं प्रोजेक्ट को गुणवतापूर्वक तय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग अथार्टी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट हैड ने बताया की बीकानेर के किलोमीटर 4.200 (करमीसर फांटा) से प्रारंभ होकर फलौदी के किलोमीटर 163.500 मीटर तक का फॉर-लेन निर्माण परियोजना बी.ओ.टी. बेस पर राष्ट्रीय राजमार्ग अथार्टी ऑफ इंडिया द्वारा इरकान को सौंपा गया है, जो कि अप्रेल 2018 में पूर्ण होगा। फॉर-लेनप्रोजेक्ट की कुल लागत 845 करोड रूपये आएगी।
बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने फॉर-लेन निर्माण कार्य को टेचरी फांटा, नाल फांटा, सांखला फांटा में मौका निरीक्षण करते हुए रामदेवरा पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए फॉर लेन के सामानान्तरण प्रस्तावित वॉक-वे को पक्का एवं छाया पानी, शौचालय की सुविधायुक्त बनाने को कहा।
रामदेवरा यात्रियों के लिए अलग से वॉक-वे का निर्माण
सांसद के प्रवक्ता अशोक भाटी ने बताया है कि 26 करोड़ रूपयों की लागत से बीकानेर से नाल रेलवे फाटक, नाल फांटे से गजनेर तक एवं तत्पश्चात् किलोमीटर 55 वाले सांखला फांटे से बाप तक वॉक-वे का निर्माण होगा, जो 2.5 मीटर की चौडाई वाले वॉक-वे में पक्की सीसी टाईल युक्त एवं सांसद निधि से दोनों तरफ वृक्षारोपण करवाया जावेगा। वॉक वे मय पांच विश्राम क्षेत्र निर्धारित किये गये है जहां पैदल यात्रियों के विश्राम और छायादार परिसर सुलभ शौचालय, जलपान गृह निर्माण करवाये जावेंगे।
ज्ञातत्व है कि रूणेचा पैदल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सांसद मेघवाल ने केन्द्रीय भूतल परिवहर मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह कर फॉर-लेन के साथ-साथ वॉक वे के निर्माण की मांग की थी। जिसकी सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रोजेक्ट के अधिकारियों को मिल चुकी है।