आमजन की समस्याओं का निस्तारण संवेदशनशीलता से करें अधिकारी : जिला कलक्टर
OmExpress News / बीकानेर / जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी संजीदगी और संवेदना से कार्य करें। पानी, बिजली आदि रोजमर्रा से जुड़े जो प्रकरण अधिकारियों के समक्ष आएं तो उनका प्राथमिकता से निस्तारण करें ताकि लोग अनावश्यक रूप से परेशान न हो। Bikaner Hindi News
गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में कई स्तरों पर ढ़िलाई के प्रकरण सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारी परिवादियों के साथ संवाद करें और उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। Bikaner Hindi News
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सीईओ व एसीईओ जिला परिषद को रणनीति बनाकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की सभी योजनाओं की नियमित माॅनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक जिले के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए लक्ष्य की सभी स्वीकृतियां जारी करवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही अधिकारी ब्लाॅक व तहसील स्तर पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ प्रत्येक मंगलवार को बैठक करके योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदेही सुनिश्चित करें। बार-बार निर्देश जारी किए जाने के बावजूद मनरेगा में श्रमिकों की संख्या में वांछित बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए तथा मौके पर जाकर कर भौतिक निरीक्षण भी करें। दूसरे चरण में जिला कलक्टर स्वयं प्रत्येक तहसील पर डेढ माह बाद समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने से पूर्व सभी स्कूलों में रंगाई, पुताई, मरम्मत व साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। Bikaner Hindi News
जिला कलक्टर ने साॅलिड वेस्ट मैनजमेंट रूल्स 2016 की क्रियान्वति के सम्बंध में विभिन्न विभागों द्वारा सुझाव 4 जुलाई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार विभिन्न संस्थानों के लिए घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। साथ ही कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान किया गया है। इन नियमों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
न हो अघोषित बिजली कटौती, एसई होंगे नोडल अधिकारी
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में कई स्थानों पर अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें आ रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि अनावश्यक रूप से अघोषित बिजली कटौती न हो। गलत बिल जारी करने जैसी शिकायतों को भी प्राथमिकता से दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में विद्युत पोल बदलने, ढीले तार कसवाने जैसे कार्यों की नियमित रिपोर्ट भेंजंे।
गौतम ने कहा कि डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता नोडल अधिकारी के रूप में काम करते हुए बीकेइएसएल से जुड़ी शिकायतों की माॅनिटरिंग व निस्तारण करेंगे। सभी शिकायतों की प्रकृति और निस्तारण की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रति सप्ताह कलक्टर कार्यालय को भेजी जाए। Bikaner Hindi News
जिला कलक्टर ने कहा कि पानी, बिजली के निर्बाध वितरण से जुड़ी शिकायतें प्राथमिकता से हल की जाए। जिले के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में यदि पेयजल किल्लत की समस्या सामने आती है तो तुरंत टैंकर के माध्यम से आपूर्ति की जाए। पानी उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
योग दिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
जिला कलक्टर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिला मुख्यालय, उपखंड, तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा इसके नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं आयुर्वेद सहित सभी सम्बंधित विभाग आपसी समन्वय रखते हुए कार्य सम्पादित करें और अधिक से अधिक आम लोगों को योग से जुड़ने के लिए प्रेरित करें । योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में काॅलेजों, विश्वविद्यालयों के विधार्थियों को शामिल किया जाए।
पानी का छिड़काव करवाएं
जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आवश्यक होने पर नगर निगम शहर की व्यस्ततम सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाएं। निगम, यूआईटी के साथ समन्वय करते हुए मानसून से पूर्व नाला सफाई के कार्य पूर्ण करवा लें। Bikaner Hindi News
लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त
गौतम ने कहा कि बैठकों में विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थित अधिकारियों केा नोटिस देकर चार्जशीट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारी आदतन बिना सूचना के बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं। ऐसे में सरकारी योजनाओं की क्रियान्वति में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
यह कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा,मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्रपाल सिंह ,उप निदेशक महिला एवं बाल विकास शारदा चैधरी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र चैधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शतरंज प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता मंगलवार से
आर.सी. पुरोहित स्मृति शतरंज फाउण्डेशन के तत्वावधान् में शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ मंगलवार को होगा। नत्थूसर गेट के बाहर नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में सायं 5 से 7 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर के उद्घाटन समारोह में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एडवोकेट एसएल हर्ष, युवा उद्यमी कमल कल्ला, समाजसेवी राजेश चूरा, शिक्षाविद् राजेश रंगा, शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा तथा जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
प्रतियोगिता संयोजक कृष्णचंद्र पुरोहित ने बताया कि प्रशिक्षण 14 जून तक आयोजित होगा तथा 15 एवं 16 को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेताओं को 16 जून को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री डाॅ.कल्ला 12 जून को बीकानेर में
ऊर्जा,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी,भू-जल तथा कला,साहित्य,संस्कृति एवं पुरात्व विभाग मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला 12 जून को रेल से सुबह 7.35 बजे बीकानेर आएंगे।
डाॅ.कल्ला सुबह 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। बैठक में प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। वे 13 जून को रात 11.10 बजे रेल से जयुपर प्रस्थान करेंगे।
मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से
मुख्य सचिव श्री डी बी गुप्ता ने प्रदेश में 22 जुलाई से शुरु होने वाले खसरा -रुबेला अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जयपुर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जिला कलेक्टर तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने कहा कि खसरा और रुबेला गंभीर बीमारियां हैं और पोलियो से भी बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें केवल टीकाकरण के माध्यम से ही रोका जा सकता है और इसीलिए देश भर में इस बीमारी से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 जुलाई से यह अभियान चलाया जाएगा और इसके तहत लगभग 2 करोड़ 26 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिये कि एक भी बच्चा टीकाकरण से नही बचे।
मुख्य सचिव ने प्रत्येक जिला कलेक्टर को इस अभियान के लिए जिला तथा ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए अभियान से पहले ग्राम सभाओं तथा स्कूलों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। गुप्ता ने कहा कि निजी चिकित्सकों तथा नेहरू युवा केन्द्रों की भी सहायता ली जा सकती है। Bikaner Hindi News
मुख्य सचिव ने कहा कि सही तरीके से टीकाकरण किया जाना सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार कर काम करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता प्रदेश के लिए एक चुनौती है और सभी के सहयोग से इसे सफल बनाया जा सकता है।
एन एच एम मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि यह केन्द्र सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान है। देश भर में इससे अब तक लगभग 30 करोड़ बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में यह अभियान 22 जुलाई से शुरु होकर 6 सप्ताह तक चलेगा, जिसके तहत 9 माह से लेकर 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि अभियान के विभिन्न चरणों में निजी और सरकारी स्कूलों तथा मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों, कच्ची बस्ती में रहने वाले, स्कूल नही जाने वाले बच्चों तर्था इंट भट्टों, घुमन्तु आबादी के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने विडिया काॅन्फ्रंेसिंग के जरिए बीकानेर जिले में अभियान से जुड़ी जानकारी दी। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.देवेन्द्र चैधरी उपस्थित थे।
कृषक ऋण माफी योजना में 35 ऋणियों के 83 लाख रूपये का हुआ लोन माफ
जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक ने करणी नगर स्थित बैंक के कार्यालय परिसर मेें सोमवार को आयोजित समारोह में कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत पात्र 35 ऋणियों के 83 लाख रूपये के ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस योजना के तहत बैंक के कुल 344 सदस्यों के 8 करोड़ 62 लाख रूपये का अल्पकालीन फसली ऋण माफ किया गया है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए बैंक अध्यक्ष कानाराम कस्वां ने बताया कि राज्य सरकर की बजट घोषणा क्रियान्विति करते हुए 16 हजार करोड़ रूपये के कृषि ऋण तत्काल माफ किए थे,जिनमें से बीकानेर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के 360 सदस्यों के 9 करोड़ रूपये के अल्पकालीन,मध्यकालीन व दीर्घकालीन ऋण माफ किए गए हैं।
समारोह में सहकारिता विभाग की ओर से क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक ने किसानों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बैंक के पूर्व अध्यक्ष हणुताराम मूण्ड, बैंक सचिव मोहम्मद फारूक ने भी विचार व्यक्त किए।
वंचित बंदियों के आधार कार्ड बनाने के दिए निर्देश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर सचिव ने बंदियों के परिवार/आश्रितों को विधिक सहायता दिए जाने के लिए अभियान के संबंध में बीकानेर कारागार मंे निरूद्ध बंदियों से संवाद व वार्ता की । इस दौरान बंदियों से पता चला कि उन्हें आधार कार्ड की आवश्यकता है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से सम्पर्क कर, बंदियों के आधार कार्ड बनवाकर इसकी जानकारी 15 जून तक देने के निर्देश दिए हैं।
वेटरनरी विश्वविद्यालय की पी.एच.डी. स्काॅलर डाॅ. अभिलाषा दाधीच फ्रांस जाएंगी
वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु व्याधि विभाग की पी.एच.डी. स्काॅलर डाॅ. अभिलाषा दाधीच का फ्रांस सरकार और विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय समर कोर्स के लिए एक मात्र भारतीय प्रतिभागी के रूप में चयन किया गया है। Bikaner Hindi News
डाॅ. अभिलाषा फ्रांस में 12 से 27 जून तक “पशु व्याधियों तथा उनके द्वारा पशु उत्पादों के माध्यम से मनुष्यों में होने वाले दुष्प्रभाव“ विषय पर आयोजित पाठ्यक्रम में शामिल होंगी। डाॅ. अभिलाषा को पशुचिकित्सा विज्ञान की शोधकर्Ÿाा के रूप में फ्रांस सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा फैलोशिप भी प्रदान की गई है।