bikaner sar samachar

लेबर रूम प्रबंधन व दक्षता को लेकर चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित

OmExpress News / Bikaner / लेबर रूम को तय प्रोटोकॉल अनुसार उच्च मानदंडों पर संचालित करने और सुरक्षित प्रसव के प्रबंधन को लेकर जिले के चिकित्साधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में प्रयास किया गया कि जहाँ नया जीवन जन्म लेता है वो स्थान पूर्णतया सुरक्षित और सुरम्य रहे। प्रसूता को न केवल सुरक्षित प्रसव की गारंटी मिले बल्कि आवश्यक होने पर समय रहते उच्चतर संस्थान पर रेफर कर पहुँचाने का प्रबंधन भी किया जाए। Bikaner Hindi News

जिले के लेबर रूम के हाल जानने और सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने निदेशालय जयपुर से आए विशेषज्ञ दल में शामिल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशीला सहारण द्वारा कार्यशाला में लेबर रूम प्रबंधन की नवीनतम तकनीकों पर चर्चा की गई। उन्होंने सुरक्षित प्रसव के लिए सरलीकृत पार्टोग्राफ, पीपीएच प्रबंधन, एक्लेम्प्सिया-प्रीएक्लेम्प्सिया प्रबंधन के नवीनतम प्रेक्टिसेज पर जानकारी साझा की। उन्होंने मामा नेटल की सहायता से पीवी एग्जामिनेशन व ड्रिल करके दिखाया।

arham-english-academy

राज्य सलाहकार अर्चना शर्मा ने सम्मानजनक मातृत्व देखभाल के प्रोटोकॉल व गर्भवतियों के प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान व प्रसव पश्चात् के अधिकारों पर चर्चा की। उन्होंने सभी डिलीवरी पॉइंट्स पर उपलब्ध संसाधनों, रख-रखाव, उपकरण प्रबंधन, प्रोटोकॉल व आई.ई.सी. की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान मिली कतिपय कमियों को ठीक करने का रोड़ मेप रखा तो मंगलवार को देशनोक व जिला अस्पताल भ्रमण में मिली बेहतरीन व्यवस्थाओं व नवाचारों की जमकर मिसाल भी दी।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने लेबर रूम व सुरक्षित प्रसव प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को कड़े मानदंडों पर कसने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर के मिलेनियम लक्ष्यों की प्राप्ति बिना दक्षता के संभव नहीं होगी। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा, डीपीएम सुशील कुमार, एडीएनओ डॉ. मनुश्री सिंह, दक्षता मेंटर डॉ. आशुतोष उपाध्याय सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, पीएचसी-सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

बीकानेर में रह रहे पाकिस्तान नागरिकों के रहने, विचरण एवं ठहराव पर लगा दी रोक

बीकानेर जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम ने बीकानेर में रह रहे पाकिस्तान नागरिकों के रहने, विचरण एवं ठहराव पर रोक लगा दी है। यह आदेश धारा 144 के तहत बीकानेर राजस्व सीमा में  रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी घटना से आमजन में पाकिस्तान के प्रति भयंकर आक्रोश होने के कारण गौतम ने यह ओदश जारी किए हैं। विदित रहे कि बीकानेर पाकिस्तान का सीमावर्ती जिला है जिससे आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है। Bikaner Hindi News

जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश के तहत यह पाबंदिया लगाई है-

1.बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक 48 घन्टे की अवधि में बीकानेर जिले की राजस्व सीमा से बाहर चले जावें।
2. बीकानेर की राजस्व सीमा में स्थित किसी भी धर्मशाला, होटल एवं हॉस्पीटल इत्यादि में पाक नागरिको के रहने, ठहरने को भी प्रतिबंधित किया गया है।
3. बीकानेर जिले के निवासी भारतीय नागरिक, पाकिस्तान के नागरिकों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारिक संबंध नही रखेगें या पाकिस्तानी नागरिको को किसी भी प्रकार का रोजगार नही देंगें।


4. पाकिस्तान से प्राप्त हो रही स्पूफ कॉल्स के मध्यनजर कोई भी नागरिक किसी भी दूरसंचार माध्यम से किसी भी प्रकार की सैन्य/संवेदनशील जानकारी अनजान व्यक्तियों से आदान-प्रदान नहीं करेगा।
5. जिला बीकानेर का कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान में रजिस्टर्ड सिम का उपयोग भी नहीं करेगा। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को इस आदेश से कोई आपति है तो जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। प्रावधानों के तहत जिन पाक नागरिकों का विदेशी नागरिक पंजीयन अधिकारी (एफआरओ) के पास रजिस्ट्रेशन हो रखा है, उन पर ये आदेश (बिन्दू संख्या 1 से 3 ) लागू नहीं होगा।  जिला मजिस्ट्रेट के आदेश तत्काल प्रभाव से सोमवार से लागू हो गए हैं तथा दो माह तक या उससे पूर्व निरस्त कर दिए जाने पर उस दिनांक तक प्रभावशाली रहेगा। आदेशानुसार इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति एवं व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाए जा सकेंगे।

विष्णु स्वरूप दुल्हो को बीकाजी ग्रुप देगा पुरस्कार – Bikaner Hindi News

मौहता चौक में 21 तारीख को 4:30 बजे विष्णु स्वरूप जो दुल्हा पहले नंबर पर आएगा उसको बीकाजी ग्रुप की तरफ से 11000 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। दूसरे नंबर पर आने वाले को 7100 सात हजार एक सौ रुपये का इनाम दिया जाएगा। तीसरे नंबर पर आने वाले दुल्हे को 5100 पांच हजार एक सौ रुपये का इनाम दिया जाएगा। बीकाजी फूड इंटरनेशनल की तरफ से यह पांचवा सफल आयोजन हो रहा है

इस आयोजन मे विशिष्ट अतिथि बी.डी.कल्ला होंगे इस आयोजन का उद्देश्य है कि बीकानेर की पुरानी परंपरा को जीवित रखना और मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष श्री रमेश जी व्यास के द्वारा तीनों दुल्हो को पांच पांच हजार रुपये का चेक मंच से प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर पूरे मौहता चौक को लाइटिंग से सजाया गया है एवम भवय आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन मे जो भी दुल्हे पहले नंबर दूसरे नंबर व तीसरे नंबर पर आयेंगे उनका फैसला निर्णायक मंडल कमेटी के सदस्य तय करेंगे सदस्यों मे जुगल किशोर ओझा (पुजारी जी) राजेश चुरा हीरालाल हर्ष शंकरलाल हर्ष घनश्याम लखाणी ओमकारनाथ हर्ष उपस्थित रहेंगे।

बीकानेर कांग्रेस की तरफ से शक्ति प्रशिक्षण शिविर

जिला उद्योग केंद्र बीकानेर में शक्ति प्रशिक्षण शिविर लगवाया गया बीकानेर कांग्रेस की तरफ से यह प्रोग्राम था जोकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के आदेशानुसार प्रशिक्षण का प्रोग्राम हुआ प्रशिक्षण में प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री बुलाकी दास जी कल्ला बीकानेर प्रभारी मंत्री अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री साले मोहम्मद जी भरत राम जी मेघवाल केसी चौधरी साहब भाई मोहम्मद रफीक साहब प्रशिक्षण देने बीकानेर आए

उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल जी गहलोत ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली का छावा प्रवक्ता नितिन जी और प्रदेश संयोजक अता हुसैन कादरी अन्य गणमान्य कांग्रेस नेता गण ब्लाक महासचिव मोहम्मद इस्माइल खिलजी हसन अली कामगार अलीमुद्दीन जमी प्रतिपक्ष नेता जावेद परिहार अनल हक अनवर अजमेरी वहीदा चौधरी आशा देवी प्रोग्राम में शामिल हुए

मृतकों गायो के मामले मे -बीकानेर नगर निगम के द्वारा भवन मालिकों को नोटिस जारी

शहर मे विवाह आदि समारोह के लिए भवनों में नियम विरुद्ध गतिविधियों की शिकायतों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन आज शाम को हरकत में तो आया है, लेकिन भवनों को सीज करने की बजाय सिर्फ नोटिस दिए गए हैं। मंगलवार शाम को माहेश्वरी भवन, नर्सिंग सत्संग भवन, सीता राम भवन को 15 मार्च तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने संबंधी नोटिस दिया गया है तो बुधवार को भी एक ऐसा ही नोटिस 27 भवनों के लिए जारी होने की संभावना है। Bikaner Hindi News

इन भवनों के नियमानुसार संचालित नही होने का आरोप लगाते हुए इन्हें सीज किये जाने की मांग की गई थी, लेकिन इन्हें व्यवस्थाएं सुधारने के लिए समय दिया गया है।
महापौर नारायण चौपड़ा ने बताया कि इन भवनों में आने वाले दिनों में काफी शादियां होनी है। अगर सीज कर दिया गया तो लोग प्रभावित होंगे। इसलिए फिलहाल इन्हें नोटिस दिया जा रहा है। अगर 15 मार्च तक व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो सीज की कार्रवाई भी होगी।