बारिश से क्षतिग्रस्त परिसम्पितयों की मरम्मत के लिए तीन दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश
OmExpress News / Bikaner / जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई परिसम्पतियों के अस्थाई मरम्मत व पुनर्स्थापनना के लिए जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों को तीन दिन में तकमीना मय रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। Bikaner News 2 August 2019
गौतम ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार यदि किसी स्थान पर एक दिन में 90 एमएम से अधिक बारिश होने पर वर्षा से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जा सकता है। बीकानेर में 92 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों, बांध, नहरों एवं पुलों आदि की अस्थाई मरम्मत का काम किया जाना है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस सम्बंध में समस्त अधिकारियों व विभागों को रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़।
मौका मुआयना करने निकले कलक्टर
गुरुवार शाम को हुई बरसात के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी एकत्रित हो जाने के कारण यातायात बाधित होने या अन्य किसी भी दुर्घटना की संभावना तो नहीं है इन सभी बातों को जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर शुक्रवार को कुमार पाल गौतम ने आयुक्त नगर निगम के साथ पूरे शहर का भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए।
बरसात के पानी के तेज बहाव के कारण सूरसागर की दीवार टूटने के सम्बंध में जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि दीवार को ठीक करने के साथ-साथ अन्य एजेंसी का सहयोग लेकर सूरसागर में जो पानी एकत्रित हो गया है इसे निकाला जाए। उन्होंने कहा कि पानी शीघ्र ही निकल जाए। Bikaner News 2 August 2019
इसके लिए नगर विकास न्यास तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अभियंताओं के साथ मिलकर पानी निकालने के लिए कार्य योजना बनाकर शीघ्र ही काम शुरू करे। जिला कलेक्टर ने नगर निगम कार्यालय के बाहर पानी की निकासी के प्रबंध करने की बात कही। उन्होंने सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के बाहर तथा पुलिस लाइन के आसपास का निरीक्षण कर पानी की स्थिति का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने गंगाशहर क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान देखा कि बाजार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा गत दिनों जो पाइप लाइन डाली गई थी उससे कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रखी है इससे आम लोगों को आने जाने में पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि वर्षा के मौसम को देखते हुए पाइप लाइन डालने के दौरान जितनी सड़क तोड़ी गई है और इस कारण गड्डे हो गए हैं इन सबको शुक्रवार को ही मिट्टी तथा गिट्टी डालकर भरा जाएं ताकि यहां किसी तरह की दुर्घटना ना हो।
उन्होंने कहा कि सड़क का कार्य शुक्रवार दोपहर के बाद प्रारंभ हो जाना चाहिए तथा कार्य प्रारंभ होने पर इसके वीडियो और फोटो बना कर भेजे जाएं।
निर्माणाधीन कार्यो पर सुरक्षा के हो बंदोबस्त
जिला कलक्टर ने कहा कि बरसात के कारण सड़कों के विभिन्न हिस्सों में पानी एकत्रित हो जाने के कारण आमजन को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग आरयूआईडीपी, नगर निगम तथा नगर विकास न्यास के जिन-जिन स्थानों पर पाइप लाइन मरम्मत, सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य चल रहे हैं, वहां सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए जाएं, जिससे किसी तरह की दुर्घटना ना हो। इसके लिए बैरिकेडिंग आदि लगे, साथ ही रात के समय प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। Bikaner News 2 August 2019
पांच वरिष्ठ अधिकारी रखेंगे नजर
अत्यधिक वर्षा के कारण शहर व आसपास के क्षेत्रों में जलभराव के कारण किसी भी प्रकार की जन हानि को रोकने के लिए इन क्षेत्रों में पर्यवेक्षण कर आवश्यकतानुसार समुचित पानी की निकासी करवाने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा सहित पांच अधिकारियों को नियुक्त किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि सुराणा को कलेक्ट्रेट कैंपस, उप महानिरीक्षक पंजीयन व मुद्रांक बीकानेर ऋषिबाला श्रीमाली को नयाशहर थाना व कोटगेट थाना क्षेत्र, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास शारदा चैधरी को कोतवाली थाना व गंगाशहर थाना, सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोनिका बलारा को सदर थाना, बीछवाल थाना व जेएनवीसी थाना, उपखंड अधिकारी बीकानेर कैलाश चंद को समस्त शहरी क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जायजा लेकर स्थिति पर नजर बनाते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पुख्ता करेंगे।
चांदमल बाग के पास के ट्रीटमेंट प्लांट को देखा
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने गंगा शहर में चांदमल बाग के आगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य को भी देखा। यह कार्य नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत किया जा रहा है। ट्रीटमेंट प्लांट के तहत 127 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। जिससे पानी ट्रीटमंेट प्लांट में पहुंचेगा जिसे रिसाइकल कर खेती योग्य बनाया जाएगा। Bikaner News 2 August 2019
इस पूरे प्रोजेक्ट पर 139 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता और समय पर पूरा करने आने के लिए उन्होंने आयुक्त निगम को निर्देश दिए साथ ही यह भी कहा कि यहां सीवरेज निर्माण कार्यों पर भी सुरक्षा के सभी बंदोबस्त पुख्ता होने चाहिए।
कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना कार्यवाही शुरू
बारिश के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी न हो इसके मद्देनजर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देशों की अनुपालना में गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन के पास की मुख्य सड़क पर शुक्रवार को ही आम रास्ते को सुचारू बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया।
नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ऐसी सभी सड़कें जहां सीवरेज या पाइप लाइन आदि के कारण सड़कें या रास्ते खराब है और बारिश के कारण कटाव हुआ है ऐसी सभी सड़कों पर मिट्टी-गिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सदर पुलिस थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे लिया, जहां फिलहाल पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना क्षेत्र रहने वाला 21 वर्षीय हीरालाल पुत्र ओमप्रकाश ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हमारी जेल में सुरंग बंदियों के पास पहुंच रहा है सामान… बीकानेर। बंदियों के पास आये दिन बाहर का सामना मिलना किसी बड़ी वारदात होने की ओर इशारा करती है। ऐसे तो कहते है केन्द्रीय जेल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन बीकानेर केन्द्रीय जेल में तो बड़े बड़े मगरमच्छ अंदर घुस जाते है। बंदियों के पास से नशीले पदार्थ व फोन चाकू आये दिन छानबीन में मिलते है। सबसे बड़ी बात ये है कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्तों के बीच ये समान बंदियों के पास कैसे पहुंचता है।
जेल में अगर किसी बंदी से मिलना हो तो कड़े सुरक्षा चक्र से होकर जाना पड़ता है लेकिन बंदियों के पास बड़ी ही आसानी से पहुंच जाता है। इससे ये प्रतीत होता है कि कही ना कही जेल में लगे पुलिसकर्मियों की मिलभगत के बिना ये समान अंदर नहीं जा सकता है। उनके द्वारा ये समान अंदर बंदियों तक पहुंच जाता है। तभी जेल के अंदर बैठे कुख्यात बंदी अंदर से ही व्यापारियों व अन्य को धमकाते रहते है। Bikaner News 2 August 2019
ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया कि जेल में तलाशी के दौरान एक बंदी खेम सिंह की तलाशी ली तो उसके पास एक एंड्रायड फोन, एक कीपैड मोबाइल सिम चालू हालत में मिले। यह सामान मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने बंदी से पूछताछ की और अन्य बंदियों की भी गहन तलाशी ली गई। बाद में इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से आरोपी बंदी के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह तीस जुलाई को जेल में बड़ी तादाद में अवैध रूप से बेचने के लिए लाए गए बीड़ी, सिगरेट व तम्बाकू के बंडल मिले थे। इसे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के सामान के बीच छिपाकर जेल में लाया गया था। यह मामला सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस बारे में भी थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
रानीबजार में मोहल्ला वासियो ने पकड़ा सैक्स रैकेट
शुक्रवार दोपहर को रानीबाजार क्षेत्र मे एक मकान में महिलाओं व पुरुष का संदिग्ध होना पाये जाने पर मौहल्लेवासियों ने पकड़ कर उनके साथ की मारपीट। जानकारी के अनुसार रानीबाजार बाजार क्षेत्र में मोहल्ले वासियों दोपहर को एक मकान में सैक्स रैकट के शक में घर में दबिश तो मकान से चार महिलाएं व चार पुरुष को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रानी बाजार स्थित गली नं.8 में एक आवास में गली के लोगों ने एक आवास में चार महिलाओं व चार पुरुषों को संदिग्ध अवस्था पकड़ लिया।
फिलहाल मोहल्ले वासी एक पुरुष व एक महिला को अपने साथ कलेक्ट्रेट परिसर लेकर पहुंचे, जहां कलक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। यह भी बताया जा रहा है कि साथ युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर से भागने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। अन्य महिलाएं व पुरुष वहां मोहल्ले में मोहल्ले वासियों ने पकड़कर रखा है। Bikaner News 2 August 2019
देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म मामला दर्ज
सदर पुलिस थाना क्षेत्र में देवर द्वारा भाभी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस पर पीडि़ता ने पुलिस थाने में देवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसआई गौरव खिडिय़ा कर रहे है।
पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि श्रीबालाजी नागौर रहने वाला उसका देवर किशोर उसके घर आया और माताजी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पीडि़ता को अपने साथ पीबीएम अस्पताल क्षेत्र ले गया, जहां उसने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार आरोपित के खिलाफ धारा 376(2) एन 506, 382 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
घुमचक्कर मिलन बार पर छापा मारकर 10 जुआरियों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशों पर जिला पुलिस के थानाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जहां भी जुए की सूचना मिलती है तुरंत छापा मारा जा रहा है। इसके चलते श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को देर रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली की घुमचक्कर के पास एक बार में 10- 12 लोग जुआ खेल रहे है। इस पर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने एक टीम गठित कर बार में छापा मारकर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा। Bikaner News 2 August 2019
थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में जुआ बड़े स्तर पर होता है पुलिस समय समय पर इन पर कार्यवाही भी करती है लेकिन ये लोग बड़े ही शातिर है। पुलिस से दो कदम आगे चलते है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलिस इन जुआरियों के पीछे लगी हुई है। गुरुवार देर रात्रि को कस्बे में घुमचक्कर मिलन बार पर छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 22000 हजार रुपये बरामद किये। व बार के संचालक प्रकाश सिंधी को भी गिरफ्तार किया है।
ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश , दो गिरफ्तार
ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हो गया है ।मृतक धर्मचन्द खत्री की हत्या होने की पुष्टि के साथ ही हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 25 वर्षीय महावीर सोनी पुत्र राजेन्द्र सोनी व 23 वर्षीय राजीयासर निवासी रुद्र बहादुर राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि धर्मचन्द की नयाशहर थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी, जिसके बाद बीती रात शव मिला।
शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव पड़ा था जिसके पैर जूते के लैस से बन्धे हुए, मुंह भी बंधा हुआ, हाथ पीछे से बंधे हुए व शरीर पर काफी चोटों के निशान थे, जिस पर पुलिस को मामला हत्या से जुड़ा हुआ लगा।
ज्ञात रहे की कल नाल रेलवे पुल के पास एक बुज़ुर्ग की हत्या कर बॉडी को फेंक दिया था । Bikaner News 2 August 2019
पुलिस की टीम ने की त्वरित कार्यवाही
हत्या का संदेह होने पर नाल थानाधिकारी अशोक विश्रोई, कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया, नयाशहर थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ व बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा की टीम ने मिलकर अनुसंधान शुरू किया और दूसरे दिन ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली। अनुसंधान पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, वृताधिकारी भोजराज सिंह, वृताधिकारी सुभाष शर्मा के सुपरविजन में किया गया।
ये है पूरी घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के सिर में चोट लगी हुई है ,ओर मृतक की पहचान बीकानेर निवासी धर्मचन्द पुत्र दयाल चन्द,जाती खत्री ,उम्र 70 वर्ष निवासी बंग्लानगर बीकानेर,के रूप में हुवी है । Bikaner News 2 August 2019
मृतक के पुत्र गिरिराज खत्री ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरे पिताजी कल रात से घर पर नही आये थे तो हमने उनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट नयाशहर थाने में दर्ज करवाई थी,इसी बीच मुजे नाल के पास डेड बॉडी की सूचना मिली तो मैने वहां जाकर देखा कि मेरे पिता की बॉडी वहां थी उनके पैर बंधे हुवे थे और मुह भी पेंट से बांध रखा था।
ग्रामीण हाट में सावन तीज मेलें का शुभारंभ एवं पौधारोपण
स्थानीय ग्रामीण हाट, जय नारायण व्यास काॅलोनी में शुक्रवार को को दस दिवसीय सावन तीज मेले का उद्घाटन अध्यक्ष, जिला उद्योग संघ, श्री डी.पी.पचीसिया एवं अध्यक्ष, राजस्थान वूलन इण्डस्ट्रीज एसोशिएसन, कमल कल्ला द्वारा किया गया।
जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र तथा उद्यम प्रोत्साहन संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सावन तीज मेला, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी त्यौहारों के अवसर पर आयोजित किया गया है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि त्यौहारों के अनुरूप मेले में राज्य भर से विशिष्ट उत्पादों की स्टाॅले लगाई गई हैं। उत्कृृष्ट उत्पादों के साथ न्यूनतम दर पर सामग्री विक्रय की जायेगी।
मेले में दस्तकार, हस्तशिल्पी एवं लघु उद्यमियांे द्वारा निर्मित लहरिया साड़ी, बंधेज सूट, राखियां, लड्डू गोपाल की पोशाकें एवं पूजा सामग्री, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूंडियां, गिफ्ट आाईटम आदि हैं। मेला प्रभारी अतुल शर्मा ने बताया कि मेले में खाने पीने की विशेष स्टाॅले लगाई गई है। मेले में स्टाॅल का आवंटन लाॅटरी द्वारा किया गया है। मेले का समय दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 9ः30 बजे तक रहेगा।
मेले में प्रवेश् निःशुल्क रहेगा। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा मेला स्थल पर 100 पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर निर्मल पारख, खादी संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह , राज. वित निगम के सुरेश सहित जिला उद्योग केन्द्र के अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
सतर्कता समिति की बैठक 8 अगस्त को
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 8 अगस्त को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी। सहायक निदेशक लोक सेवाएं ने यह जानकारी दी। Bikaner News 2 August 2019
जिले में 6331 हैक्टयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण कार्य
टिड्डी के आक्रमण से अब तक जिले में फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जगदीश पूनिया ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक जिले में कुल 6 हजार 331 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा रामनगर में 50 हैक्टेयर, रामनगर एमएफएआर में 365 हैक्टेयर व रेखमेघाणा लूणकरणसर में 100 हैक्टेयर में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि रामनगर एमएफएफआर, करणीनगर भाटियान क्षेत्र में टिड्डी दल विद्यमान है, जिसका नियंत्रण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारियों को टिड्डी मिलने पर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी फिल्ड अधिकारी व कार्मिक क्षेत्र में निरन्तर किसानों से सम्पर्क कर टिड्डी संबंधी साहित्य वितरण कर टिड्डी दल पाये जाने की सूचना तत्काल देने हेतु जागरूक कर रहे हैं। टिड्डी नियंत्रण विभाग, की टिमों द्वारा कृषि विभाग के कार्मिकों एवं ग्रामीणों से सहयोग लेकर निरन्तर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही की जा रही है।
बरसात के बाद त्वरित कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर का व्यक्त किया आभार
गुरुवार को बीकानेर शहर एवं अन्य स्थानों पर बारिश से जहां जनमानस को गर्मी से राहत मिली है वही तेज बारिश के बावजूद किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ ।
शहर की अनेक संस्थाओं ने जिला प्रशासन एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की त्वरित सफल कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया है। भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को धन्यवाद देते हुए कहा कि देर रात तक जमा पानी की तुरंत निकासी का काम पहली बार देखा गया है । मुक्ति नाथ पर्यावरण चेतना समिति के सचिव बृजगोपाल जोशी ने भी प्रशासन की बरसात से पूर्व की गई तैयारियों की सराहना की है।
कबीर विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल भद्रवाल ने कच्ची बस्तियों में प्रशासन द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया है। मुक्ति संस्था के समन्वयक विष्णु शर्मा ने कहा कि बरसासत के बाद त्वरित कार्यवाही के पूरे समाज और शहर का जिला प्रशासन के प्रति भरोसा और विश्वास बढ़ा है ।
सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने भी इस अवसर पर प्रशासन की कार्यवाही की प्रशंसा की है । राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड की गंगाशहर ईकाई के पूर्व सचिव मनोज व्यास, मौहल्ला विकास समिति के शाबिर अली, सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम, युवा अधिवक्ता वीरेन्द्र जोशी सहित अनेक लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया है।
नेता प्रतिपक्ष कटारिया रविवार को बीकानेर मंे
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया रविवार को वायुयान से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर बीकानेर पहंुचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इसी दिन रात को रेल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र बैठक 8 अगस्त को
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में 8 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 4 बजे विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के लिए गठित जिला स्तरीय समिति बैठक आयोजित की जायेगी।
बैठक में राजस्थान राज्य स्थित सुक्ष्म ,लघु, मध्यम एवं वृहद स्तर की मैन्यूफेक्चरिंग एवं सेवा इकाईयों के संचालन में आने वाली कठिनाईयां सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।
पर्यटकों के लिए राजकीय संग्रहालय का समय बदला
राजकीय संग्रहालय बीकानेर का पर्यटकों के लिए खुलने के समय में परिर्वतन किया गया है। संग्राहलय के वृत अधीक्षक निरंजन पुरोहित ने बताया कि 7 अगस्त से सुबह 9.45 से सायं 5.15 तक पर्यटकों के अवलोकनार्थ खुला रहेगा। पूर्व में यह समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक था।
जैन धर्म से संबंधित अंत्याक्षरि प्रतियोगिता 4 अगस्त को
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प्रवर्तिनी वरिष्ठ साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में रविवार को सुबह नौ बजे को बागड़ी मोहल्ले की ढढ््ढा कोटड़ी में जैन धर्म से संबंधित भक्ति गीतों की अंताक्षरि प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में अनेक भजन मंडलिया हिस्सा ले सकेंगे। प्रत्येक मंडली तीन सदस्य अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। फिल्मी भजनों प्रस्तुति पर पाबंदी रहेगी।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्री संघ की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता छह चरणों में चलने वाली संगीतमय प्रतियोगिता बीकानेर के बाहर की भी भजन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है। प्रथम गीतमाला राउंड,दूसरा शब्द राउंड, तीसरा मुखड़ा अंतरा राउंड, चैथा धुन चरण, पांचवा प्रसंग राउंड तथा छठा एक्शन राउंड होगा। सभी राउंडों केे अंकों के आधार पर विजेता टीम घोषित की जाएगी।
ढढ्ढा कोटड़ी में शुक्रवार को प्रवचन में साध्वीश्री श्रमणी प्रज्ञा ने कहा कि जीवन में सद्गुरु अवश्य बनना चाहिए। वर्तमान में कई लोग बिना सोचे समझे, जाने तथा कथित लोगों, भगवा या अन्य वेश धारियों, भड़कीली, लुभावने भाषण देने वालों, धार्मिक क्रियाओं, वास्तु, ज्योतिष, तंत्र-मंत्र के साधन सुविधा सुलभ करवाने, स्वास्थ्य को उतम बनाने का झांसा देने वालों से सावधान रहना चाहिए। व्यक्ति को पहचान कर, उनके चाल, चरित्र, देव, गुरु व धर्म के प्रति साधना, आराधना व भक्ति आदि गुणों को देखकर गुरु बनाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने उप निदेशक आजाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनकी कुशलक्षेम पूछी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत दिवस मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत उपनिदेशक किशनकुमार आजाद की स्वास्थ्य की जानकारी के लिये भगवान महावीर कैंसर अनुसंधान केन्द्र में जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उल्लेखनीय है कि आजाद मुलत: बीकानेर के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री के तीनों सरकारों के समय मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े रहे हैं। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने अस्पताल जाकर आजाद से मुलाकात की। उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
जिला कलक्टर ने किया कोलायत उप खण्ड का प्रशासनिक निरक्षण
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार देर शाम उपखंड अधिकारी कार्यालय, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत समिति, राजस्व तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए भारत माला परियोजना के तहत शिविर लगाकर मुआवजा देने, संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का वास्तविक रूप से समाधान करने, लंबित कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके बाद अस्पताल में उन्होंने लेबर कक्ष, वार्ड देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति, राजस्व तहसील के निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक, वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश चौहान, राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, डिस्कॉम सहायक अभियंता मुकेश सत्यानी आदि मौजूद थे।
ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन
कोलायत पहुंचे जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। सवाई सिंह राजपुरोहित, किशोर सिंह, दाऊदयाल, विमल जाजड़ा आदि ने कोलायत अस्पताल में सर्जन लगाने, एम्बुलेंस को ठीक करवाने, अंडर ब्रिज में पानी की निकासी करवाने आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा। वही खिखनिया कुंडलियान को पंचायत बनाने के लिए ग्रामीणों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा। वही सरोवर किनारे बन्द व खराब अवस्था मे पड़े शौचालय को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। Bikaner News 2 August 2019