जिला कलक्टर ने देशनोक सीएचसी का किया निरीक्षण
OmExpress News / Bikaner / जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने शनिवार को देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें यहां बहुत सी गंभीर अनियमिताएं मिली। उन्होंने चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्र के स्टाॅक रजिस्टर का अवलोकन किया और स्टाॅक रजिस्टर से दवाओं की उपलब्धता का मिलान किया। Bikaner Hindi News
जिला कलक्टर को यहां उपलब्ध दवाओं में से कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की मिली। साथ ही एक्स-रे मशीन भी खराब मिली। उन्होंने इस संबंध में डाॅक्टर से कारण पूछा तो वे जबाव नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि अगर नियमित रूप से दवाओं के स्टाॅक रजिस्टर को मेन्टेन किया होता तो,ऐसी स्थिति नहीं होती। उन्होंने कडे़ शब्दों में कहा कि संबंधित फार्मेस्टि के विरूद्ध प्रकरण बनाते देते हुए कार्यवाही की जाए। Bikaner Hindi News
उन्होंने कहा कि एक्से-मशीन कब से खराब है ? खराब होने के बाद क्या कार्यवाही हुई इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उन्हांेने निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तो उन्हें वार्ड में गंदगी और बैड फटे हुए मिले। उन्हें अस्पताल में भी गंदगी देखने को मिली। अस्पताल में गंदगी देख,उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए मौजूद चिकित्सक को व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।
अपनाघर आश्रम का निरीक्षण – Bikaner Hindi News
अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शनिवार को जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एन्क्लेव में अपनाघर वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया और यहां वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धों की कुशलक्षेम पूछी । आश्रम सचिव अशोक मूंधड़ा ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम में निस्वार्थभाव से यहां रह रहे आवासियों को प्रभु का स्वरुप मानकर सेवा करता की जा रहीं है । उन्होंने बताया कि अभी अपनाघर वृद्धाश्रम में 148 प्रभुजी एवं रानीबाजार स्थित अपनाघर आश्रम में 111 प्रभुजी आवासित है।
आश्रम का सम्पूर्ण निरीक्षक करते हुए जिला कलक्टर ने आश्रम द्वारा की जा रही सेवाओं एवं साफ-सफाई की सराहना करते हुए कहा कि यह अन्यों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने सेवा कार्यों में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्पर्ण की सराहना की।
अपने खेत पर स्वयं बीज तैयार करें किसानः प्रो. शर्मा
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ‘दलहनी फसलों में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन एवं भंडारण’ विषयक कृषक प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र भम्रण का आयोजन शनिवार को नोखा के सिंझगुरु गांव में किया गया। Bikaner Hindi News
एसकेआरएयू के कृषि महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी प्रो. अनिल कुमार शर्मा ने किसानों को उनके खेत पर स्वयं का बीज तैयार करने की तकनीक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसान अपना बीज स्वयं बनाकर लागत मूल्य कम कर सकते हैं तथा अच्छी गुणवत्ता का बीज होने के कारण उत्पादन भी बढ़ा सकते हैं।
कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. प्रकाश सिंह शेखावत ने चने की फसल में फसल उत्पादन तकनीकी पर चर्चा की तथा उन्नत किस्मों में जल, उर्वरक तथा खरपतवार प्रबंधन के बारे में बताया। उन्होंने जैविक खेती तथा एनपीके छिड़काव के बारे में जानकारी दी।
सह परियोजना अधिकारी डाॅ. विजय शंकर आचार्य ने दलहनी फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों तथा इनके निदान के बारे में बताया। उन्होंने फसल उपरांत दलहनी फसलों से प्राप्त बीजों को अगेती फसल के लिए भंडारण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी श्रीराम विश्नोई ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। अनुसंधान अध्येता शिव भगवान ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने क्षेत्र भ्रमण किया तथा चने व गेहूं की फसलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को आवष्यक तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। कृषि महाविद्यालय द्वारा शुक्रवार को बज्जू में कृषक प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान इंजीनियर जे. के. गौड़ ने जल प्रबंधन की विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी दी।
डाॅ. पारीक भारतीय मृदा संरक्षण समिति के सदस्य निर्वाचित
कृषि महाविद्यालय के सहायक आचार्य डाॅ. नरेन्द्र पारीक भारतीय मृदा संरक्षण समिति की कार्यकारी परिषद में लगातार दूसरी बार सदस्य निर्वाचित हुए हैं। ऊंटी में आयोजित सोसायटी की जनरल बाॅडी की बैठक में शुक्रवार को यह निर्वाचन हुआ। डाॅ. पारीक 2016 से इस सोसायटी के सदस्य हैं। दूसरे कार्यकाल में वर्ष 2020 से 2023 तक के लिए निर्वाचित हुए हैं।
डाॅ. पारीक का पत्र रहा सर्वश्रेष्ठ
मृदा एवं जल संरक्षण समिति द्वारा ऊंटी में आयोजित 28वें राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान डाॅ. पारीक द्वारा ‘जलवायु परिवर्तन प्रभाव को कम करने और मृदा एवं जल संसाधन के प्रबंधन में मौसम भविष्यवाणी की सहायता’ विषय पर प्रस्तुत पत्र को सेमिनार का सर्वश्रेष्ठ पत्र चुना गया है। डाॅ- पारीक ने 31 जनवरी को इस पत्र का वाचन किया था।
किसानों की आय को 2022 तक दूगना करने पर विचार विमर्श – Bikaner Hindi News
जिले में नाबार्ड की वित्तीाय सहायता से बने 08 उत्पारदक संगठनों यथा 03 बीकानेर व डॅूगरगढ 05 लुणकरणसर के निदेशकों व कार्यकारी अधिकारियों तथा अग्रणी जिला प्रबंधक कषि विभागए कषि विज्ञान केन्द्रर.बीकानेर तथा आत्माह.बीकानेर के अधिकारियों की कार्यशाला होटल सागर पैलेस बीकानेर में आयोजित की गई
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में श्री ए.एच. गौरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर ने किसान उत्पारदक संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के मार्फत किसानों में जागरुकता लानी चाहिए तथा रोड मैप बनाकर किसानों की आय को 2022 तक दूगना करने में मदद करनी चाहिए उत्पादक संगठन के माध्यम से किसानों को उन्नकत तकनीकी उपलब्ध करवानी जानी चाहिए
जिससे किसानों की उत्पायदकता में बढोतरी की जा सकें तथा उनकी आय बढ सकें छोटे तथा सीमांत किसानों को भी उत्पाोदक संगठनों से जोडकर उनको भी अपने उत्पादन का और बेहतर मूल्य दिलाने का प्रयास करना चाहिएण् जिससे छोटे किसानों को भी मुख्यक धारा से जोडा जा सकें किसान उत्पादक संगठन का मुख्य लक्ष्य है कि किसान संगठित होकर अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकें जो कि उसका मौलिक अधिकार है
कषि विभाग से पधारे उदय भान जी द्वारा किसानों को संगठित होकर जैवीक कषि की ओर बढने के लिए प्रेरित किया गया कषि विश्वतविद्यालय बीकानेर से कार्यशाला में पधारे वरिष्ठि वैज्ञानिक मधु शर्मा तथा राजेश शर्मा ने किसान उत्पादक संगठनों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिये जिनको अपनाकर कृषक संगठन अपनी आय को दूगना कर सकते है
जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया तथा अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एन.के.गौड द्वारा बताया गया कि किसान उत्पादक संगठन से जुडने से पूर्व किसानों को उत्पादन की उचित लागत प्राप्त करने में भी भारी परेशानी का सामना करना पडता था और उत्पाादक संगठन के साथ अब उनको अपने उत्पा्द विक्रय के लिए कई विकल्प उपलब्ध हो रहें है जैस ई.नेम तथा एनसीडीएक्सद यह केवल किसान उत्पादक संगठन की शुरुआत से ही संभव हो पाया है
किसान उत्पादक संगठन के रुप में किसानों को नई तकनीकी उपल्बकध हो सकेगी तथा संगठन में होने से किसानों को उनके उत्पाथदन का उचित मूल्य मिलना संभव हो सकेगा और 2022 तक किसानों की आय को दूगना करने में मदद मिलेगी
कायर्शाला के माध्याम से किसान उत्पादक संगठन के किसान बंधुओं को आश्वस्त किया कि कार्यशाला में बताये गये बिन्दुओं का अनुसरण करने से किसानों को सशक्त किसान बनने में मदद मिलेगी और किसान आत्मगनिर्भर तथा खुशहाल होगा भविष्य का किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से अपने उत्पाद को बाजार में बेहतर मूल्य में बेचने में समर्थ हो सकेगा।
क्विज प्रतियोगिता में ग्रांधी (कोलायत के) श्रीराम सुथार प्रथम
भीलवाड़ा में 29 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता 2018-19 में बीकानेर जिले की राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांधी तहसील कोलायत के कक्षा आठ के छात्र श्रीराम पुत्र बाबू लाल सुथार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम व स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार भवाल और गांव वासियों ने आदि ने श्रीराम को राज्य स्तर पर पहला स्थान पाने पर शुभ कामनाएं दी है। श्रीराम सुथार ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतापदास साध के मार्गदर्शन में स्पर्द्धा में हिस्सा लिया था।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावण एवं क्विज प्रतियोगिता 201-19 में विद्यार्थी के वैज्ञानिक सृजनात्मक सोच वकौशल के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी व तीन हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया। श्रीराम के शनिवार को बीकानेर पहुंचने पर विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।