डॉ. श्वेत गोस्वामी, जेठमल सुथार व मनोज बजाज को मिला आइकॉनिक पुरस्कार
ओम एक्सप्रेस न्यूज़, बीकानेर। देश की अग्रणी समाज सेवी संस्थान सक्षम सोसायटी द्वारा ऐजुकेशन लीडर सम्मिट 2019 का आयोजन 30 जून को जयपुर के परिष्कार कॉलेज में किया गया। इस आयोजन में लगभग 25 संस्थानों को आंमत्रित किया गया था। जिसमें बीकानेर के शिवबाड़ी सर्किल पर स्थित सिंथेसिस कॉचिंग संस्थान को सर्वोत्तम शिक्षण संस्थान के पुरस्कार से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि सिंथेसिस आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृति प्रदान करता है।
महिला ने करवाया दुष्कर्म का मामला दर्ज
जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि युवक मुझे अपने ले गया जहां कमरे में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जेएनवीसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने संजय पुत्र हनुृमानराम निवासी तिलकनगर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।
महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि संजय मुझे बहला- फुसलाकर अपने साथ अपने घर पर लेकर गया बाद में अपने कमरे में ले जाकर मेरे साथ गंदी हरकत करने लगा मैने जब मना किया तो उसने कहा आज तो वो ही जो तुने सोचा भी नहीं है। उसके बाद उसने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया मै रोने लगी तो मुझे धमकी देते हुए कहा कि ये बात अगर किसी को बताई तो तेरे को व तेेरे बाप को जान से मार दूंगा। मै इस बात डर गई लेकिन बाद में हिम्मत करते हुए थाने में संजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 376 भादसा के तहत मामला दर्ज कर जांच उनि मंगनूराम को दी गई है।
नाबालिग को भगा ले गया मामला दर्ज
सदर पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने सदर पुलिस थाने में एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि कमला कॉलोनी निवासी सोनू पंवार नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई रामफूल को सौंपी है।
मंत्री से दुष्कर्म पीड़िता ने की न्याय की गुहार
न्याय नहीं मिलने से दुखी दुष्कर्म पीडि़ता आज मंत्री डॉ. बी.डी. के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची और न्याय दिलवाने की मांग की। इस पर डॉ. कल्ला ने पीडि़ता को आश्वासन दिया कि उसे न्याय दिलवाया जाएगा।
यह है पूरा मामला
28 वर्ष पूर्व पीडि़ता की मुलाकात आरोपित बजरंगलाल सोनी पुत्र किशनलाल सोनी से हुई। उसके बाद आरोपी उसके पीछे ही पड़ गया और दोस्ती फिर प्यार तक पहुंच गया। दूसरी तरफ परिवादिया अपने पति से परेशान थी। परिवादिया ने बताया है कि उसका पति रोज दारू पीकर उसे मारता-पीटता था। ऐसी स्थिति में आरोपी बजरंग द्वारा बार-बार परिवादिया से प्यार करने की बातें की जा रही थी। कुछ दिनों बाद विवाहिता के पति की अनुपस्थिति में आरोपी सोनी उसके घर आने लगा। परिवादिया ने बताया कि घर पर आरोपी उससे छेडख़ानी करता, कभी दोस्ताना बातें और धीरे-धीरे वह उसे शादी करने के लिए कहने लगा।
पति से परेशान परिवादिया ने आरोपी को सच्चा समझकर उसे शादी के लिए हांं कर दी। उसके बाद आरोपी शारीरिक संंबंध बनाने की बात कहने लगा, ना करने पर वह शादी का झांसा देकर परिवादिया को मना लेता और शारीरिक संबंध बना लेता। इस तरह कई सालों तक अवैध रिश्ता चलता रहा। उसके बाद एक दिन परिवादिया को पता चला कि बजरंग शादी-शुदा है तथा उसके संतान भी है। तब परिवादिया द्वारा आरोपी से बात की गई, तो आरोपी ने कहा कि वह बहुत जल्द अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा।
इस खुलासे के बाद भी आरोपी लगातार पीडि़ता से दुष्कर्म कर रहा था। वहीं आरोपी ने परिवादिया को उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दायर करने का कहा, जिसके बाद परिवादिया ने दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दायर करवाया जो अभी तक न्यायालय में चल रहा है। परिवादिया ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसे व उसके बच्चोंं के लिए शहर की एक कॉलोनी में किराये पर मकान लेकर दिया, तथा इस मकान में वह लगातार आता-जाता रहा। आरोप है कि इसके बाद भी वह सिर्फ शादी का झांंसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।
आरोपियों को गिफ्तारी मांग को लेकर पर्दशन
युवक को गाड़ी डालकर सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज परिजनों एसपी प्रदीप मोहन शर्मा से मिले और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
परिजनों ने बताया कि 28 मई को सुबह 11:40 बजे गजनेर रोड स्थित पंडिम धर्मकांटा के पास आम सड़क पर उमेश सियाग, विष्णु राड़, मनोज कूकणा, मनीष ज्याणी व 5-6 अन्य हाथ में तलवार, सरिये व लाठी लिए हुए बोलेरो केम्पर में सवार होकर आए और युवक को बाइक से उठाकर गाड़ी में डाल लिया। यहां से आरोपी युवक को गेमना पीर के पास ले जाकर मारपीट कर करमीसर रोड स्थित अग्निश्मन केन्द्र के पास सड़क पर पटकर चले गए।
परिजनों ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थी ने पीबीएम बीकानेर में पर्चा बयान भी दिया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में धारा 341, 323, 365, 307, 143 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। प्रार्थी के पांव का ऑपरेशन हुआ, जो कि अभी भी बैड पर है। आरोपी अनुसंधान अधिकारी को दबाव में लेकर खुलम-खुल्ला घुम रहे है जो कि नाम कटवाने तथा धाराओं को हटवाने की फिराक में है।
एसपी से मिले परिजनों ने आरोपीगण को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर प्रार्थी को न्याय दिलवाने की मांग की।
युवती को मारा चाकू मामला दर्ज
जयनारायण व्यास कलोनी मे दरिदें ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक लड़की को पकड़कर पेट में चाकू घोप दिया। यह घटना सोमवार रात्रि करीबन 10 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी की घटना है। इस संबंध में लड़की के पिता ने जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस नामजद आरोपी रामप्रकाश बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गलत नियत से पकड़ा, विरोध किया तो दरिदें ने मार दिया चाकू
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अनाधिकृत रूप से घर में घुसा फिर गलत नियत से लड़की को पकड़ा, जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने लड़की के पेट में चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद फैली सनसनी
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई जब रात्रि को आरोपित ने लड़की के पेट में चाकू मार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रामप्रकाश बिश्नोई निवासी खतुरिया कॉलोनी के खिलाफ धारा 354, 323, 307, 34 भादस व 7,8 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच थानाधिकारी गोविन्दसिंह खुद कर रहे है
पांच से दस प्रतिशत कम बरसात की संभावना, किसानों के लिए सलाह जारी
भारत मौसम विभाग द्वारा किसान हित में जारी मौसम संबंधी भविष्यवाणी के अनुसार इस वर्ष मानसून में 5 से 10 प्रतिशत तक कम बरसात होने की संभावना है। इसके मद्देनजर किसानों को कृषि कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के संबंध में मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशालय में बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता अनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल. गोदारा ने की। उन्होंने बताया कि कम बरसात की संभावना के मद्दनेजर किसानों को सचेत होकर कृषि कार्य करने होंगे। इसके लिए कृषि वैज्ञानिक, किसानों का मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मानसून सामान्यतया जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में प्रभावी हो जाता है। लेकिन मानसून सामान्य से 2 सप्ताह देरी से प्रारम्भ होने की स्थिति में किसानों द्वारा बाजरा की बुवाई में कमी करते हुए ग्वार का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए, यह किसानों के लिए लाभदायक रहेगा। मानसून के लगभग चार सप्ताह की देरी से शुरू होने की स्थिति में संभाग में मोठ की बुवाई की सलाह दी गई। वहीं भारी मृदा वाले क्षेत्रों में मानसून 15 दिन देरी से प्रभावी होने पर ग्वार के साथ मूंग की बुवाई की जा सकती है।
प्रो. गोदारा ने बताया कि मूंग की एसएमएल 668 किस्म, अन्य किस्मों की तुलना में अधिक फायदेमंद रहेगी। इसी प्रकार बाजरा में कम अवधि संकर किस्में जैसे एचबी 67 उन्नत, एमपीएमएच 17, आरएचबी 177 की बुवाई की जाए। वहीं ग्वार में 936 एवं 1003 किस्में फायदेमंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सितम्बर में मानसूनी बरसात होने की स्थिति में उपलब्ध नमी का संरक्षण कर आगामी रबी फसलों जैसे तारामीरा, रायड़ा आदि की अगेती बुवाई करना फायदेमंद रहेगा। इसी प्रकार 15 अगस्त के बाद बारिश होने पर चारा फसलों के रूप में बाजरा की बुवाई की जा सकती है। बारिश के बीच फसल अवस्था में लम्बे समय तक नहीं होने पर फसलों में खरपतवारों को निकालने के साथ मृदा पलवार और जैविक पलवार कार्य किय जाए। उन्होंने कहा कि फूल एवं फसल पकाव अवस्था पर बरसात नहीं होने पर हार्मोन्स एचं घुलनशील पोषक तत्व का छिड़काव लाभदायक रहेगा।
बैठक में कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर के डाॅ. आर.पी.एस. चौहान, अनुसंधान निदेशालय के उपनिदेशक डाॅ. एस. एम. कुमावत, डाॅ. आर. एस. राठौड़, डाॅ. प्रदीप कुमार, चंद्रभान, डाॅ. एस. पी. सिंह, डाॅ. नरेन्द्र सिंह, डाॅ. ए. आर. नकवी, डाॅ. योगेश शर्मा तथा डाॅ. एम. एम. शर्मा सहित विभिन्न कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।
पांच से दस प्रतिशत कम बरसात की संभावना, किसानों के लिए सलाह जारी
भारत मौसम विभाग द्वारा किसान हित में जारी मौसम संबंधी भविष्यवाणी के अनुसार इस वर्ष मानसून में 5 से 10 प्रतिशत तक कम बरसात होने की संभावना है। इसके मद्देनजर किसानों को कृषि कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के संबंध में मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशालय में बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता अनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल. गोदारा ने की। उन्होंने बताया कि कम बरसात की संभावना के मद्दनेजर किसानों को सचेत होकर कृषि कार्य करने होंगे। इसके लिए कृषि वैज्ञानिक, किसानों का मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मानसून सामान्यतया जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में प्रभावी हो जाता है। लेकिन मानसून सामान्य से 2 सप्ताह देरी से प्रारम्भ होने की स्थिति में किसानों द्वारा बाजरा की बुवाई में कमी करते हुए ग्वार का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए, यह किसानों के लिए लाभदायक रहेगा। मानसून के लगभग चार सप्ताह की देरी से शुरू होने की स्थिति में संभाग में मोठ की बुवाई की सलाह दी गई। वहीं भारी मृदा वाले क्षेत्रों में मानसून 15 दिन देरी से प्रभावी होने पर ग्वार के साथ मूंग की बुवाई की जा सकती है।
प्रो. गोदारा ने बताया कि मूंग की एसएमएल 668 किस्म, अन्य किस्मों की तुलना में अधिक फायदेमंद रहेगी। इसी प्रकार बाजरा में कम अवधि संकर किस्में जैसे एचबी 67 उन्नत, एमपीएमएच 17, आरएचबी 177 की बुवाई की जाए। वहीं ग्वार में 936 एवं 1003 किस्में फायदेमंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सितम्बर में मानसूनी बरसात होने की स्थिति में उपलब्ध नमी का संरक्षण कर आगामी रबी फसलों जैसे तारामीरा, रायड़ा आदि की अगेती बुवाई करना फायदेमंद रहेगा। इसी प्रकार 15 अगस्त के बाद बारिश होने पर चारा फसलों के रूप में बाजरा की बुवाई की जा सकती है। बारिश के बीच फसल अवस्था में लम्बे समय तक नहीं होने पर फसलों में खरपतवारों को निकालने के साथ मृदा पलवार और जैविक पलवार कार्य किय जाए। उन्होंने कहा कि फूल एवं फसल पकाव अवस्था पर बरसात नहीं होने पर हार्मोन्स एचं घुलनशील पोषक तत्व का छिड़काव लाभदायक रहेगा।
बैठक में कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर के डाॅ. आर.पी.एस. चौहान, अनुसंधान निदेशालय के उपनिदेशक डाॅ. एस. एम. कुमावत, डाॅ. आर. एस. राठौड़, डाॅ. प्रदीप कुमार, चंद्रभान, डाॅ. एस. पी. सिंह, डाॅ. नरेन्द्र सिंह, डाॅ. ए. आर. नकवी, डाॅ. योगेश शर्मा तथा डाॅ. एम. एम. शर्मा सहित विभिन्न कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।
नोखा. राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय नोखागांव की बालसभा का आयोजन शीतला माता के मंदिर प्रांगण में पूर्व सरपंच मेघसिंह राठोड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पदेन पंचायत प्रारंभिक अधिकारी करणीसिंह ने बालसभा के बारे में नामांकन बढोतरी के बारे में चर्चा की। प्रधानाध्यापक करणीसिंह बीठू ने बताया कि कार्यक्रम में नोखागांव उपसरपंच अमित व्यास, गोपाल गाेदारा, अध्यापक धमेन्द्र यादव, अब्दूल अहमद, राप्रावि वाल्मिकी बस्ती के प्रधानाध्यापक मुरलीधर शर्मा, धर्मेन्द्रसिंह यादव, अध्यापिका जयश्री मेघवाल, अर्चना मीणा, चतुर्भूज कुम्हार, मुरली व गांव के वार्ड पार्षदों ने ग्राम की तरफ से ज्यादा से ज्यादा नामांकन करने पर बल दिया व सरकारी विद्यालय में आर्थिक बल और धन से सम्पन्न बनाने के लिए गांव से आह्वान किया। सुरेन्द्रसिंह सांखला, इन्द्रसिंह, मुकेश दाधीच ने व्यवस्थाओं को संभाला।
बीएनएम संगीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला दाधीच, गंगा कंवर, पुष्पा चारण, आशा सहयोगिनी सरोज शर्मा, राजा ढाका, संतोष सांखला, नमिता लूणावत उपस्थित रही। हरिकिशन, फुसाराम ने स्कूल का अवलोकन किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। मंच का संचालन बिंदू शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को फल व चॉकलेट वितरण की गई।
समस्याओं का होगा समाधान : डाॅ.कल्ला
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने मंगलवार को डागा चैक स्थित विधायक सेवा केन्द्र में जनसुनवाई करते हुए आमजन के अभाव-अभियोग सुने। उनसे मिलने पहुंचे लोगों से आत्मीयता से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए आवेदनों पर आवश्यक रूप से कार्यवाही की जायेगी।
ऊर्जा मंत्री को लोगों ने इस दौरान पानी-बिजली,पुलिस प्रशासन,शिक्षा विभाग,संविदा कार्मिकों तथा चिकित्सा विभाग से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक के पद समाप्त करने के प्रकरण में डाॅ.कल्ला ने बताया कि यह प्रकरण राज्य सरकार के संज्ञान में लाया जायेगा और नियमानुसार कार्यवाही करवाई जायेगी। उन्होंने इस दौरान विभिन्न प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर,समस्या समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रफीक अहम्मद ने ग्राम नैंनो का बास के राजस्व पटवारी व पुलिस प्रशासन की शिकायत की और कहा कि उनकी वजह से उसकी खातेदारी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। परिवादी ने इस प्रकरण की जांच करते हुए उसे कब्जा दिलाने की मांग की। जिला अस्पताल के संविदा कार्मिकों ने दिसम्बर 18 से आज तक मासिक वेतन नहीं मिलने की शिकातय की । गिरधारी सिंह राजवी ने पानी की टंकी का कार्य शुरू करवाने,श्रीमती संतोष जोशी ने यूआईटी द्वारा अवाप्त भूमि का कब्जा दिलाने के लिए आवेदन किया। गेमना पीर रोड के आगे ओड समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने समाज के लिए श्मसान भूमि आवंटन करने की मांग की गई। बाल संस्थान प्रन्यास के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक (श्रीलाल बहादुर शास्त्री ) पुस्तकालय चैतीना कुंआ की बाउन्ड्री में लगे बिजली के पोल हटाकर पीसीसी पोल लगवाने की मांग की। हसन अली गौरी ने
बंगला नगर वार्ड 1 में गुजर रही 33 के.वी.लाइन को सिफ्ट करने की मांग की
वार्ड संख्या 3 लक्ष्मी वूलन मिल के पास सर्वोदय बस्ती के निवासियों की ओर से सब्जी मंडी रोड पर अतिक्रमण हटाने तथा साफ-सफाई, नाली व सड़क निर्माण की मांग की गई। मोहेल्लेवासियों ने डाॅ कल्ला को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सब्जी मंडी रोड़ पर सड़क पर बिजली विभाग के पोल तक की सरकारी भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने कहा कि मोहेल्ले में पक्की नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों में घुस रहा है। मोहेल्ले में कई अवैध डेयरियां चल रही हैं। इनके चलनेे से होने वाली गंदगी से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मोहेल्ले वासियों द्वारा नाली, सड़क निर्माण व नाजायज कब्जे हटवाने की मांग पर डाॅ कल्ला ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को इस सम्बंध में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए और साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था हो इसके लिए अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करें। इस दौरान एनआरएचएम प्रबंधकीय कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने एनआरएचएम संविदा कार्मिकों (झूंझनु) के विरूद्ध हुए मुकदमों को वापिस लेने,संविदा कार्मिकों ने नियमित करवाने की मांग की गई।
कार्यस्थलों पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों में आंतरिक शिकायत समिति गठन करना अनिवार्य है।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि कार्यस्थल पर लैंगिक यौन उत्पीड़न निवारण प्रतिशोध, प्रतितोष) अधिनियम 2013-14 के तहत इस समिति के गठन का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अब तक 18 विभागों में इस समिति का गठन किया जा चुका है। लेकिन सूचना भेजने के बावजूद कई विभागों द्वारा इस सम्बंध में समिति गठित नहीं की गई है तथा इस सम्बंध में सूचना अब तक नहीं भेजी गई है। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग अपने कार्यालयों में समिति गठित कर इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से भिजवाएं अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गौतम ने बताया कि विभिन्न विभागीय कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित और अनुकूल कार्य वातावरण मुहैया करवाना इस समिति का लक्ष्य है। कोई भी महिला अपने साथ लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत स्वयं या उसका नातेदार या मित्र, सहकर्मी, राष्ट्रीय महिला आयोग या राज्य महिला आयोग का कोई अधिकारी अथवा व्यथिम महिला की लिखित सम्मति से कोई ऐसा व्यक्ति जिसे घटना की जानकारी है, के माध्यम कर सकती है।
जिला कलक्टर ने बताया कि किसी भी प्रकार की प्रताड़ना की स्थिति में महिलाओं को अविलम्ब राहत देने के लिए सखी वन स्टाॅप सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस सेंटर में 14 प्रकरण प्राप्त हुए, इनमें से 7 प्रकरणों में समझौता करवाया गया जबकि 7 प्रकरण प्रक्रियाधीन है। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र भी नियमित रूप से महिलाओं की काउसलिंग सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी से मई माह तक 57 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें से 21 प्रकरणों में राजीनामा किया गया, जबकि 23 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।
पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के परिणाम घोषित
पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव में जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की हरकंवर ने भारतीय जनता पार्टी की शिव प्यारी को 4 हजार 858 मतों से हरायाल। हरकंवर को 8 हजार 965 मत प्राप्त हुए जबकि शिव प्यारी को 4 हजार 107 मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार पंचायत समिति पांचू के निर्वाचन संख्या 7 सदस्य हेतु हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उगाराम ने कांग्रेस की पिंकी को 426 मतों से हराया। उगाराम को 1013 तथा पिंकी को 587 मत प्राप्त हुए।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए निम्न उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग, डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं आॅनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल डी पंवार ने बताया कि राज्य के राजकीय निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित या अध्ययनरत विद्यार्थी नियमानुसार पात्र होने पर छात्रवृति के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
समस्त राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाएं इस सम्बंध में शिक्षण संस्थान का पंजीकरण, प्रोफाईल अपडेशन एवं पाठ्यक्रम मैपिंग कर संबंधित विश्वविद्यालय, बोर्ड, काउन्सिल से संस्थान की मान्यता, संबद्धता का सत्यापन, अनुमोदन करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि विद्यार्थियों द्वारा नवीन छात्रवृति पोर्टल पर शैक्षणिक वर्ष 2019-20 हेतु आॅन लाईन आवेदन पत्र भरे जा सके। आॅन लाईन आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है।
कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर बुधवार को
एसडीएम जिला चिकित्सालय में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। अस्पताल अधीक्षक डाॅ बी एल हटीला ने बताया कि अस्पताल में प्रातः 8 से 2 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच कर आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर में कार्यवाहक एनसीडी प्रभारी डाॅ रविन्द्र जागिड़, सहायाक आचार्य मेडिसिन डाॅ एम एस राजपुरोहित, डाॅ हिमांशु दाधीच, डाॅ विजयलक्ष्मी व्यास, डाॅ जसविन्द्र गिल अपनी सेवाएं देंगे।
ग्रांधी गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित हुआ पुरूष नसबंदी शिविर
ग्रांधी गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को पहली बार एनएसवी कैंप आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर जसविंदर गिल व भंवर सिंह पे अपनी सेवाएं दी। इस दौरान 6 पुरूषों की नसबंदी की गई।
ब्लाॅक सीएमओ डाॅ.अनिल वर्मा ने बताया कि कैंप प्रभारी डॉक्टर श्रीमती दुर्गा जी गडियाला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मदन पालीवाल द्वारा नसबंदी के लिए पुरूषों को प्रेरित किया गया। गांव के लोगों को बताया गया कि अब पुरुष नसबंदी करवाने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। उन्होंने पुरूष नसबंदी के प्रति फैली भ्रांतियों मिथ्या बताया और कहा कि ऑपरेशन के बाद में कोई समस्या नहीं आती है। बिना चीरा बिना टाकां यह जो पुरुष नसबंदी ऑपरेशन होता है इसके बाद किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती और वह अपना पति धर्म पहले से ज्यादा अच्छी तरह निभा सकते हैं।
जिला कलक्टर ने खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने मंगलवार को खाजूवाला स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का प्रशासनिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय की प्रशानिक पत्रावलियों में रास्ता संबंधी प्रकरण, भूमि विभाजन के प्रकरण, नामान्तरण संबंधी प्रकरण, पत्थरगढी, सीमाज्ञान, राजस्व अभिलेखों का शुद्धीकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों संबंधी कार्यो जानकारी ली। उन्होंने करीब एक साल से म्यूटेशन के पेण्डिग प्रकरण के बारे में उन्होंने जानकारी लेते हुए संबंधित का कार्य आज ही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निर्देश के बाद एक घन्टे में म्यूटेशन का प्रकरण का निस्तारण कर दिया गय।
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने, लंबित पटटों का निस्तारण, परिसम्पति रजिस्टरों का संधारण, प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल लाभार्थियों की जिओ टैगिंग कर स्वीकृतियां, महात्मा गांधी नरेगा में नवीन जाॅबकार्ड जारी करने एवं अद्यतन करने संबंधी कार्य के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आमजन के सुने अभाव-अभियोग-जिला कलक्टर जब खाजूवाला पहुंचे तो उपखण्ड कार्यालय में ग्राम खाजूवाला के निवासियों, व्यापारियों की ओर से गत दिनों से चोरों व लुटेरों, नशीले पदार्थों, पर्ची सट्टा के कारोबार पर पुलिस की निष्क्रियता के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि स्टेट बैंक खाजूवाला से धान मण्डी के रास्ते में व्यापारी के मुनीम से दो लाख रूपए की लूट मामले में पुलिस अभी तक लुटेरोें को पकड़ नहीं पायी है। वहीं मिस्त्री मार्केट से एक किसान का नया ट्रेक्टर चोरी हो गया, अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पायी है। हालांकि इस बारे में उपखण्ड अधिकारी को 28 जून को ज्ञापन भी दिया गया था, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारियों ने जिला कलक्टर गौतम से इन वारदातों का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस को निर्देशित करने की मांग भी की।
ग्राम पंचायत 20 बीडी में रात्री चैपाल-
जिला कलक्टर इसके बाद पंचायत समिति खाजूवाला की ग्राम पंचायत 20 बीडी में हुई रात्री चैपाल में पहुंचे और ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी,बिजली,सिंचाई एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। रात्री चैपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों की ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा में कार्य शुरू करवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी से क्षेत्र में चल रहे कार्याें की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कार्य स्वीकृत करवाते हुए अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित किए जाए।
उन्होंने रोजगार सहायक और ग्राम प्रसार अधिकारी के कार्यों के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत 20 बीडी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधि के बारे में जानकारी ली और कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य और पोषाहार की गुणवता की जांच नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र मंे पेयजल की आपूर्ति के लिए अलग से पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सिंचाई के लिए चल रहे पानी में से ही पेयजल के लिए पानी मिल सके,इसकी व्यवस्था की जाए।
रात्री चैपाल में अनुपस्थित रहने पर दो अभियंताओं को चार्जशीट-खाजूवाला की ग्राम पंचायत 20 बीडी में आयोजित रात्री चैपाल में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और अधिशाषी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया और दोनों ही अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। चैपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पेयजल लाइनों के रख-रखाव की वजह से पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
पानी की लाइनों के संधारण तथा वाल्व बदलने व एमएसटी आदि बदलने के कारण बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल ने बताया कि रख-रखाव के कारण पूगल रोड स्थित न्यू मास्टर पम्प हाउस से गंगाशहर,अन्त्योदय नगर,मुरलीधर व्यास नगर,श्रीरामसर, सुजानदेसर,भीनासर,किसमीदेसर व चैधरी काॅलोनी क्षेत्र सहित चैपडाबाड़ी,नईलेन,पुरानीलेन,शिवा बस्ती,बाबा रामदेव नगर,करणानी मोहल्ला,चैपडा स्कूल के आस-पास के क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी।