निष्ठावान, समर्पित और युवा कार्यकर्ताओं को सेवादल से जोड़ा जाएगा
OmExpress News / बीकानेर / लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने सेवादल कार्यकारिणी के पुनर्गठन की कवायद तेज कर दी है। शहर मुख्य संगठक राजकुमार किराडू ने बताया कि इसी सिलसिले में शनिवार को जनेश्वर भवन में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीकानेर, शहर व देहात, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के सेवादल कार्यककर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसाद मिश्रा ने की। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव मधु गुरुंग, संयुक्त सचिव प्रकाश भारतीय और शहर और देहात पर्यवेक्षक राजेश दाधीच व नरेन्द्र भाटी मौजूद रहे। Bikaner Hindi News
बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कांग्रेस सेवादल कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रायशुमारी तथा सेवादल की भूमिका एवं दायित्व के बारे में मंथन किया गया। राष्ट्रीय महासचिव मिश्रा ने कहा कि निष्ठावान, समर्पित और युवा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में सेवादल से जोड़ा जाएगा। सेवादल को निचले स्तर तक मजबूत करते हुए कांग्रेस की रीति-नीति को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि शहर मुख्य संगठक के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। इसे शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा।
राजकुमार किराड़ू ने कहा कि सेवादल, कांग्रेस की रीढ है। इसे वार्ड स्तर तक सुदृढ़ करना जरूरी है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को सेवादल से जोड़ने तथा दायित्व दिए जाने की पैरवी की। किराड़ू ने कहा कि शहर मुख्य संगठक के चयन के लिए पार्टी द्वारा निर्धारित मापदण्डों की पालना हो तथा योग्य कार्यकर्ता को इसकी कमान सौंपी जाए। Bikaner Hindi News
युवा कांग्रेस नेता ऋषि कुमार व्यास ने कहा कि आज प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को पूर्ण समर्पण के साथ पार्टी को मजबूती देने की जरूरत है। सेवादल के माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवशंकर हर्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने में सेवादल ने सदैव प्रभावी भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर राजेश दाधीच, श्याम गहलोत, देवानन्द चांवरिया, नरसिंह व्यास, आनंद सिंह सोढ़ा, एजाज पठान, नवीन बिश्नोई, लाल चंद गहलोत, सुरेन्द्र व्यास, राहुल व्यास, गौरव व्यास, प्रेमरतन जोशी सहित सेवादल के पदाधिकारी मौजूद थे।
श्रीमती अंजू जैन लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की बनी अध्यक्षा
लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की बैठक में सत्रा 2019-20 के लिए श्रीमती अंजू जैन को अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। जोन चेयरपर्सन शशांक सक्सेना ने बताया कि लॉयन गणेश कलवानी को सचिव, श्रीमती सुमन भार्गव को उपाध्यक्ष तथा श्रीमती दुर्गेश सक्सेना को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष श्रीमती अंजू जैन जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेंगी।
लॉयन अविनाश भार्गव ने बताया कि जुलाई माह में क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा तथा कार्यक्रम में क्लब की कार्ययोजना प्रस्तुत की जायेगी। वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सरोज मरोठी ने बताया कि इस वर्ष महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम व साथ ही जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा की गरीब व असहाय बालिकाओं को गोद लेकर उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ाया जायेगा ताकि जिले की कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे। इसके अतिरिक्त क्लब मानव सेवा के विभिन्न कार्य करेगी।
व्यास पार्क योग शिविर सम्पन्न- 50 योग साधको का सम्मान
नेचर योगा संस्थान के तत्वाधान में व्यास पार्क में 33 दिवसीय योग शिविर सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक अजय स्वामी सहित 50 योग साधको का सम्मान किया गया ।
मुख्य अतिथि पी0बी0एम0 ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ0 एल0 के0 कपिल, विशिष्ट अतिथि लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी, फिल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी को योग प्रेरक सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम में सीतादेवी को मातृशक्ति सम्मान अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम में प0 दुर्गा दत्त व्यास, महेश पुरोहित, स्वदेश पारीक, प्रदीप उपाध्याय, अजय जोशी, संजय पुगलिया, सुशील व्यास, डॉ. प्रेम बिस्सा, प्रेम नारायण हर्ष,याज्ञवल्क्य दम्माणी, महादेव व्यास ने योग साधको को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया । योग प्रशिक्षक अजय स्वामी ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, व्यायाम, योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया । उन्होंने कहा कि इस शिविर में सीखे योग को नियमित रूप से करें और तन मन स्वस्थ रखे ।
सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर व महिला वर्ग मे होगी जिला स्तरीय रोटरी मरूधरा ईनामी शतरंज प्रतियोगिता
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा व जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान मे दाऊजी रोड़ स्थित बीजेएस रामपुरिया महाविद्यालय परिसर मे जिला स्तरीय रोटरी मरूधरा ईनामी शतरंज प्रतियोगिता हेतु 117 खिलाड़ीयों ने पंजीयन करवा लिया है। Bikaner Hindi News
अंतर्राष्ट्रीय शतंरज संघ के पदाधिकारी एड एसएल हर्ष के सान्निध्य मे आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार 24 जून को प्रातः 9 बजे होगा व मंगलवार 25 जून सायं 7 बजे समापन होगा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुनित हर्ष व रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज जैन ने कहा कि प्रतियोगिता स्विस पद्धति से खेली जायेगी व कुल सात राउण्ड मे विजेता का निर्णय होगा। प्रतियोगिता मे सीनियर, जूनियर, सब जूनियर व महिला वर्ग मे होगी। रोटरी क्लब द्वारा सभी वर्गो के प्रथम तीन विजेताओं को नकद ईनामी राशि के साथ विजेता ट्राफी से पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये शुभारंभ से पूर्व भी पंजीयन करवाया जा सकेगा। प्रतियोगता का संयोजन पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य व क्लब सचिव राजेश बावेजा करेंगें व मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रिय आर्बिटर राम कुमार व डीपी छींपा होंगें। निर्णायक व तकनीकी संचालन हर्षवर्द्धन हर्ष, श्री करनाणी, वीरेन्द्र नारायण जोशी, किशन पुरोहित द्वारा किया जायेगा।
राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रशिक्षण शिविर 1 जुलाई से, बीकानेर के दो साइकिल धावक चयनित
एशियन रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम के चयन हेतु पटियाला में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। इसमें बीकानेर के दो साइकिल धावकों का चयन हुआ है।
गुरुदेव साइक्लिंग एकेडमी के रामनाथ आचार्य ने बताया कि अक्टूबर और अगले वर्ष मार्च में एशियन रोड साइक्लिंग सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इनके लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। चयन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 1 जुलाई से 30 अगस्त तक पटियाला में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें बीकानेर के रामेश्वर लाल जाखड़ और बिरमाराम चिग्गा का चयन हुआ है।
साइक्लिंग कोच किशन कुमार पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय प्रशिक्षण में चयन के लिए साइकिल धावकों ने सघन अभ्यास किया। इन साइक्लिस्टों ने भारतीय टीम में चयन के लिए एक सीढी पार कर ली है। साइकिल धावकों की उपलब्धि पर जिला साइक्लिंग संघ के सचिव गौरी शंकर खत्री, श्रवण डूडी, ओमप्रकाश जाट, रामकरण जाट, हरिराम चैधरी, राजूराम, बाबूलाल जाखड़, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के खेल निदेशक यशवंत गहलोत, रामपुरिया लाॅ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अनंत नारायण जोशी, क्रीड़ा परिषद प्रशिक्षक श्रवण भांभू, बेसिक महाविद्यालय के रामजी व्यास, सिस्टर निवेदिता महाविद्यालय के रितेश व्यास, धर्माराम जाट ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
अघोषित आर्थिक रोक पर कर्मचारीयों ने जाताया रोष
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अघोषित आर्थिक रोक एवं जलदाय विभाग में छोटे पदों पंपचालक लाइनमैन हैल्पर इत्यादि के ट्रांसफर नीति विरूद्ध करने आदि मुद्दों पर बैठक का आयोजन किया गया। Bikaner Hindi News
इस दौरान कर्मचारी नेता पुरोहित ने कहा कि जिला कोष कार्यालय में राज्य कर्मचारियों के एसआरई, जीपीएफ लोन, मेडिकल, टीए, पेंशन आदि बिलों के साथ के भुगतान अघोषित आर्थिक रोक लगा दी गई है जिससे कर्मचारियों का काफी परेशानी का सामना करना पड रहा ऐसी अघोषित आर्थिक रोक सरकारी तंत्र के फैलियर का परिणाम है बैठक में संगठन महामंत्री महिपाल चौधरी ने कहा कि जलदाय विभाग में छोटे पदों पर किये जा रहे ट्रांसफर, स्थानांतरण नीति के विरूद्ध है महासंघ इसका पुरजोर विरोध करता है।
पुरोहित ने कहा कि यदि राज्य सरकार इन गंभीर मुद्दों का समय रहते समाधान नहीं करती है तो आगामी दिनों में रणनीति तैयार कर लोकतांत्रित तरिके से आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष श्रवण वर्मा, महामंत्री आनंद पणिया, कमल अनुरागी, रमेश कुमार, हितेश आजमानी, बजरंग सोनी सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षा मंत्री 23 से 25 जून तक रहेंगे जिले में
उच्च शिक्षा मंत्री राजस्व, उपनिवेशन, कृषि क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री भंवर सिंह भाटी तीन दिवसीय यात्रा पर बीकानेर आएंगे। श्री भाटी 23 जून से 25 जून तक जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे Bikaner Hindi News
विश्व ऊँट दिवस उपलक्ष्य पर फील्ड में पहुंचा एनआरसीसी
भाकृअनपु-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र द्वारा जैसलमेर में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें ऊँट पालक, एन्टरप्रेन्योर, उष्ट्र दुग्ध उपभोक्ता व मधुमेह व आॅटिज्म रोगी व उनके अभिभावकों, केन्द्र वैज्ञानिकों सहित पशपालन विभाग राजस्थान के अधिकारियों ने भाग लिया। केन्द्र द्वारा यह परिचर्चा अपनी नेटवर्क परियोजना-मारवाड़ी एवं सिंधी ऊँटों का चित्रण के तहत आयोजित की गई।
विश्व ऊँट दिवस पर आयोजित इस परिचर्चा के अवसर पर केन्द्र निदेशक डाॅ.आर.के.सावल ने कहा कि ऊँटनी का दूध औषधीय गुणों से भरपूर है जिसके कारण विभिन्न मानव रोगों में यह लाभकारी पाया गया है वहीं इस दूध से निर्मित उत्पादों के कारण उद्यमिता की नई संभावनाएं बनी हैं। एनआरसीसी एवं वैष्विक शोध ऊँटनी के दूध के महत्व को सिद्ध करने में सतत रूप से प्रयत्नषील है। अतः समाज में दूध के प्रति जागरूकता बढ़ाने की महत्ती आवश्यकता है ताकि इसका सीधा लाभ ऊँट पालकों तक पहुंच सके।
इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ.वेद प्रकाश ने उष्ट्र दूध उत्पादन एवं सिंधी और मारवाड़ी नस्ल के संरक्षण पर अपने विचार रखे। उन्होंने एनआरसीसी द्वारा आयोजित इस परिचर्चा को सफल बनाने हेतु ऊँट पालकों, अभिभावकों, एन्टप्रेन्योर की सक्रिय सहभागिता पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से उष्ट्र की उपयोगिता बढ़ने व इसके संरक्षण को दिशा मिलेगी।
परिचर्चा में भाग लेने आए मधुमेह व आॅटिज्म रोगियों व अभिभावकों ने जो कि ऊँटनी के दूध सेवन कर रहे हैं, अपने अनुभव साझा किए।
ओबीसी प्रमाण पत्र 23 जून रविवार अवकाश के दिन भी जमा करा सकते हैं विद्यार्थी
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में जिन छात्र विद्यार्थियों का नाम बी.ए., बीएससी एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रथम सूची में आया है वह सभी विद्यार्थी जो अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं अपना जाति प्रमाण पत्र 23 जून रविवार अवकाश के दिन भी जमा करा सकते हैं। दस्तावेज जमा करवाने का कार्य 24 जून सोमवार को भी प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा। Bikaner Hindi News
डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि स्नातक के प्रथम वर्ष में ओबीसी प्रमाण पत्र जमा करवाने के इस कार्य में विद्यार्थी ई-मित्र में आवेदन की रसीद एवं लिखित में क्रीमिलेयर नहीं होने की घोषणा सादे कागज पर लिखकर अपने दस्तावेजों की जांच एवं वेरिफिकेशन का कार्य करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 23 और 24 जून को दोनों दिन प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक वेरीफिकेशन का कार्य यथावत जारी रहेगा