युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2019 : संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएॅ हुई सम्पन्न

OmExpress News / Bikaner / राजस्थान युवा बोर्ड एवं प्रमुुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देषानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय, बीकानेर द्वारा बीकानेर संभाग का संभाग स्तरीय कला रत्न युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2019 के अन्र्तगत रविन्द्र रंगमंच रंगमच में आयोजन किया गया। Bikaner Hindi News

जिसमें सामुहिक लोकनृत्य, लोकगायन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरतनाटयम, कचिपुरी, ओडीसी, वाद्ययंत्र तबला, हारमोनियम, सितार, गिटार, बांसुरी, आषुभाषण, चित्रकला के साथ ही राजस्थान की लुप्त होती कलाओं में माण्डणा,भपंग,रावण हत्था,मोरचंग,डेरू आदि कलाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

arham-english-academy

संभाग स्तरीय समारोह महोत्सव में शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रषिक्षण आयुक्त(स्काउट) बन्नालाल, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बिषनाराम सियाग, सुरेष उपअधीक्षक जिला बार ऐसोसिऐषन विमला मेघवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत स्काउट व गाइड उपस्थित रहे ।अतिथियों ने युवा प्रतिभाओं की प्रंषसा करते हुए अपने कौषल को निखारने के लिये ऐसे आयोजनों से जुडे रहने की बात कही । Bikaner Hindi News

कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एवं परिचय सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने प्रस्तुत किया । पुरस्कार वितरण समारोह में सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक, अरूण आहूजा थानाधिकारी सदर भोजराज सिंह यूनाईटड इण्डिया इंन्शोरेंस कं.लि. के मध्ढल प्रबन्धक टी आर आहूजा एवं ,मण्डल चीफ कमिष्नर विजयषंकर आचार्य, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, दिलीप कुमार माथुर सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सन्तोष निर्वाण एवं सी0ओ0 (गाइड) ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये ।

राज्य प्रषिक्षण आयुक्त (स्काउट) बन्नालाल ने बताया कि युवा महोत्सव के तहत संभागियों ने राजस्थान की लुप्त होती कलाओं के साथ शास्त्रीय कलाओं में स्वंय के संर्वधन के साथ अनेकों युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया ।

इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रतिभाएॅ अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में अग्रसर होती है । सामूहिक लोक गायन, आषुभाषण, चित्रकल, खरताल में बीकानेर प्रथम व नाटक,एकल शास्.त्री गायन,तबला वादन, डेरू में जिला चूरू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार जिला हनुमानगढ ने भिती चित्र, एवं हारमोनियम ने बाजी मारी । जिला झुन्झुनू सितार वादन, भरत नाट्यम कुचीपुरी,ओडिसी, सांरगी एवं भपंग में विजेता रहा । लोकनृत्य, बांसुरी,कत्थक,माण्डणा व गिटार में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

निर्णायकों का सम्मान – प्रयिोगिताओं में कल्पना शर्मा, इन्दु गोस्वामी, श्रीबल्लभ पुरोहित, कुमकुम कटारिया, कमलकिषोर रविकुमार ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वाहन किया । Bikaner Hindi News

आयोजन भवानीषंकर, डा विनोद चैधरी, भूपसिंह,चन्द्रेश कुमार एवं रोवर/रेंजर आदि ने सहयोग किया। महोत्सव के सर्कल आर्गेनाइजर स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर संभाग पर विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय महोत्सव में भाग लेगें । इस महोत्सव में 200 युवा प्रतिभाओं ने 15 प्रतियोगिताओं में भाग लिया । अन्त में मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने आने वाले आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया ।

मतोत्सवः दीपदान कर दिया मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश

मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सूरसागर के पास दीपदान करते हुए पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का संदेश दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने इसका अवलोकन किया। गौरी ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पूरे सप्ताह जनजागरण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इसका उद्देश्य है कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए कलर थीम का निर्धारण किया गया है। साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम के साथ एक संदेश पहुंचाया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर देवड़ा ने कहा कि मतोत्सव की शुरूआत मानव श्रृंखला के साथ हुई। आने वाले दिनों में महिला मार्च, साइकिल तथा ट्राईसाइकिल रैली तथा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। Bikaner Hindi News

स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि ‘मतदाता होने पर गर्व’ स्लोगन के साथ दीपदान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वीप कमेटी के पवन खत्री, भंवर सिंह सहित स्काउट के प्रतिनिधि तथा स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।

लूणकरनसर में उचित मूल्य दुकानदार का लाइसेंस निलम्बित – Bikaner Hindi News

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को लूणकरनसर तहसील मुख्यालय पर उप खंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना तथा उचित मूल्य की दो दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें से एक का लाइसेंस अनियमित पाए जाने पर निलम्बित कर दिया। उन्होंने लूणकरनसर मुख्यालय के बाजार में पैदल घूमकर यातायात, सड़क व्यवस्था व अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं को देखा ।

जिला कलक्टर ने उप खंड अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण दौरान निर्देश दिए कि आमजन के प्रकरणों का निस्तारण तत्काल किया जाए तथा उप खंड अधिकारी नियमित रूप से जन सुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग का निराकरण करें। जो प्रकरण जिला मुख्यालय स्तर के हांे, उन्हें जिला मुख्यालय भिजवावें, ताकि उनका निस्तारण हो सके।

कुमार पाल गौतम ने उचित मूल्य की दो दुकानों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें एक दुकान में रिकार्ड के मुताबिक माल कम मिला तथा पोस मशीन भी खराब थी। जिला कलक्टर के निर्देश पर जिला रसद अधिकारी ने मंगलवार को ही उचित मूल्य दुकानदार मोहन लाल (पोस मशीन संख्या 4135) का प्राधिकार पत्र राजस्थान खाधान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के क्लाॅज 8 के तहत निलम्बित कर दिया।

उपभोक्ताओं को राशन सामग्री वितरण करने के लिए श्री लाल चंद (पोस मशीन संख्या 4076) लूणकरनसर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अधिकृत किया गया। उनको निर्देशित किया है कि वे राशन सामग्री का उठाव कर नियमानुसार उपभोक्ताओं को वितरण करें।

जिला कलक्टर घूमें पैदल

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को लूणकरनसर तहसील मुख्यालय पर पैदल घूमकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोगों ने जिला कलक्टर को तहसील मुख्यालय की पानी, बिजली, सफाई, सेम, और रेलवे फाटक आदि की समस्याओं से अवगत करवाया और गर्म जोशी से स्वागत किया। कलक्टर के पैदल घूमने पर उनके साथ लोगों का कारवां भी चल रहा था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में रोगियों से बातचीत की। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण और उपलब्ध संसाधनों व दवाइयों का उपयोग करते हुए आम रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सक डाॅ.संतोष आर्य के कार्य-व्यवहार को लेकर असंतोष जताया तथा समय-समय पर उनके द्वारा लापरवाही करने के भी प्रकरणों से अवगत करवाया।

इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सक तुरन्त अपने व्यवहार में सुधार लाएं साथ ही 7 दिन में अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त कर लें। निर्धारित सप्ताह के बाद वे पुनः अस्पताल का निरीक्षण कर आम लोगों से बातचीत करेंगे। गुणात्मक सुधार नहीं मिलने तथा ग्रामीणों द्वारा पुनः शिकायत करने पर उनके विरुद्ध राजकीय सेवा नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला कलक्टर ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम. और जी.एन.एम. के रिक्त पदों को तत्काल भरें। जिला कलक्टर के निर्देश पर तत्काल आदेश जारी कर एक ए.एन.एम. और एक जी.एन.एम. को लगाया गया।

ढाणी पांडूसर सर में रात्रि चैपाल

जिला कलक्टर ने लूणकरनसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढाणी पांडूसर में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में मनरेगा के कार्य अधिक संख्या में स्वीकृत किए जाए, जिससे लोगों को रोजगार मिल सकें। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विद्युत समस्या के बारे में जिला कलक्टर को बताया।

जिला कलक्टर ने तत्काल निर्देश दिए कि गांव में एक नया विद्युत ट्रांसफार्मर शीघ्र लगा दिया जाए। उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिए कि मनरेगा में श्रमिकों की संख्या में वृद्धि की जाए, रोजगार चाहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार दें। इस अवसर पर प्रधान गोविंद राम गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

पशु चिकित्सालय के लिए भूमि

जिला कलेक्टर ढाणी पांडूसर में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां पशु चिकित्सालय के लिए भूमि की आवश्यकता है इस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल पशु चिकित्सालय के लिए 2 बीघा भूमि का आवंटन कर दिया जाए।

सामूहिक अवकाश पर गए एनएचएम कार्मिक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदाकार्मिक मंगलवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए। संविदाकार्मिकों ने नियमितीकरण, अनुभव अभिवृद्धि, मानदेय पुनर्निर्धारीकरण सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने सम्बन्धी ज्ञापन संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन को सौंपकर अपनी मांगें रखी। कार्यवाहक संयुक्त निदेशक डॉ. संदीप अग्रवाल ने कार्मिकों की मांगों को वाजिब बताते हुए राज्य स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया। मंगलवार को एनएचएम से सम्बंधित कार्यालय सूने पड़े रहे वहीं फील्ड कार्य भी प्रभावित हुए।

खासकर, प्रबंधकीय कार्यालय पूरी तरह सुने दिखाई दिए और अन्य केंद्रों पर भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। मंगलवार से आशा सॉफ्ट के मार्फत आशा सहयोगिनियों को होने वाले प्रेरक राशि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। मिशन निदेशक के निर्देशानुसार गत माह में आशा द्वारा किए गए कार्यो के लिए भुगतान की मासिक प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होनी थी। इसके अलावा कई प्रशिक्षण व बैठकें भी रद्द करनी पड़ी। Bikaner Hindi News

shyam_jewellersस्वाइन फ्लू और मौसमी बीमारियों से सम्बंधित रिपोर्टिंग पूर्णतया ठप रही। पीएचसी-सीएचसी स्तर पर आयुष चिकित्सकों के विभाग बंद रहे वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किसी विद्यालय में बच्चों की स्वास्थ्य जांच नहीं हो पाई। जिले में डेढ़ सौ से ज्यादा एनएचएम कर्मियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से स्वाइन फ्लू-मौसमी बीमारियों, गैर संचारी रोग, टीबी इत्यादि की रोकथाम, आयुष, शहरी स्वास्थ्य मिशन सेवाओं सहित राजश्री, आरबीएसके, जीवनवाहिनी जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित होनी तय है।

राजस्थान एनएचएम कार्मिक संघ के जिला सदस्य राजेश सिंगोदिया ने मांग की है कि राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र में किए गए वादे अनुसार एनएचएम संविदा कार्मिकों को नियमित किया जाए। वर्ष 2017-18 से स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पॉलिसी लागु कर अतिरिक्त मानदेय अभिवृद्वि की स्वीकृति दी गई है, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। वहीं एनएचएम मे कार्यरत सभी कार्मिको को मेडिक्लेम पॉलिसी मे कवर किया जाए जिसके लिए भारत सरकार के द्वारा राशि स्वीकृति की जा चुकी है।

संविदा कार्मिकों के वेतन विसंगति दूर कर राज्य, जिला, ब्लॉक व पीएचसी स्तर तक के समस्त कार्मिकों का वेतन पुर्ननिर्धारण किया जाए। इसकी राशि केंद्र सरकार ने जारी कर दी है लेकिन अब तक राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा रखी है। जब तक निदेशालय जयपुर व राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्णय नहीं लिया जाएगा सामूहिक अवकाश जारी रहेगा बुधवार को भी जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर स्थिति से अवगत करवाया जाएगा।

पीर पीरबख्श चिश्ती का उर्स 28 फरवरी से

पीर पीरबख्श चिश्ती का उर्स गुरुवार से बीकानेर शहर के मोहल्ला चूनगरान में शुरू होगा । तीन दिवसीय उर्स मुबारक के मौके पर कुरानखानी, कव्वाली, लंगर,बड़ी देग, तकरीर के कार्यक्रम होंगे ।

सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने बताया कि उर्स का आगाज़ जुमेरात की शाम चादर की रस्म से होगा । उन्होंने बताया कि जुमेरात की शाम दाऊजी मन्दिर के समीप चिश्ती बाबा के आशियाने से चादर का विशाल जुलूस निकाला जाएगा । उर्स के अवसर पर जुमेरात की रात जोधपुर के जफर साबरी-अमीन साबरी कव्वाल पार्टी रूहानी कलाम पेश करेंगी । पीर मोहम्मद सादिक चिश्ती ने बताया कि जुमे की रात बरेली शरीफ (उ0 प्र0) के अल्लामा मौलाना इंतज़ार अहमद ग़ज़ाली साहब की तक़रीर होगी ।

चिश्ती ने बताया कि उर्स का समापन शनिवार की शाम कुल की रस्म से होगा । इस अवसर पर मिलादखानी, बड़ी देग, शिजराखानी, सवा लाख दरूद शरीफ के कार्यक्रम होंगे ।