विश्व हैपेटाइटिस दिवस : समय-समय पर हैपेटाइटिस ए व बी का टीकाकरण करवाने का आह्वान
OmExpress News / बीकानेर / सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग एवं रेडक्राॅस सोसायटी, बीकानेर के तत्वावधान में रविवार को विश्व हैपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । Bikaner Hindi News
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लियाकत अली गौरी ने की।
रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के बारे चेतना जागृत करने, आमजनों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीकों से परिचित करवाने का काम करती है उन्होंने कहा कि आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं समय पर टीकाकरण करवाए ताकि बीमारी से बचा जा सके ।जोशी ने नागरिकों से आह्वान किया कि वह अपने नवजात शिशुओं को जन्म के बाद समय-समय पर हैपेटाइटिस ए व बी का टीकाकरण जरूर करवाए।
इस अवसर पर गैस्ट्रोएंटरोलाॅजिस्ट डॉ आशीष जोशी, डॉ शुशील फलोदिया एवं डॉ विनीता चौधरी ने कहा कि ये एक तरह का संक्रमण रोग है, लीवर की कार्य प्रणाली को बाधित करता है, इसके लक्षण शरीर में थकावट,उल्टी आना, जी मचलाना, शरीर एवं पेशाब का रंग पीला होना आदि शामिल है, इसके होने के अनेक कारण होते है जिसमें हैपेटाइटिस वाइरस इसका मुख्य कारण है, इसके अतिरिक्त शराब, जन्मजात विकार, रसायनिक पदार्थ के कारण भी हो सकता है ।
उन्होंने बताया कि हैपेटाइटिस के मुख्यत: पांच प्रकार होते हैं– ए,बी,सी,डी एवं ई कहलाते है जिसमें हैपेटाइटिस बी प्रमुख हैं । रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि हैपेटाइटिस की रोकथाम के लिए बचाव ही उपचार है उन्होंने कहा कि आज भारत की लगभग 3 प्रतिशत जनसंख्या इससे संक्रमित है ।खत्री ने बताया कि सोसायटी साफ सफाई एवं दूषित पानी एवं भोजन की उपयोगी जानकारी के लिए प्रयासरत हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ लियाकत अली गौरी ने कहा कि मेडिसिन विभाग एवं रेडक्राॅस सोसायटी समय-समय पर बीमारियों की रोकथाम के लिए जन जागृति कार्यक्रम आयोजित करते हैं, उन्होंने कहा कि हैपेटाइटिस बी से बचने का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण करवाना और प्रतिदिन काम में आने वाली वस्तुओं को एक दूसरा उपयोग न करें । Bikaner Hindi News
कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी के गुप्ता, डॉ संजय कोचर, डॉ बी एल मीणा, डॉ कुलदीप सैनी ने भी सम्बोधित किया । सैकड़ों लोगों को हैपेटाइटिस से संबंधित शिक्षण-प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गयी । कार्यक्रम में विष्णु शर्मा, अक्षय खत्री, तृपती एवं पूनम कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे ।
बीकानेर जिले मे जमकर बरसे मेघ, सावन के महीने मे मदमस्त हुवा मौसम
सावन का मदमस्त महीना ऐसे मे सावन सुहाना माने जाना वाला मरु नगरी बीकानेर मे रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। करीब 6 बजे से लगातार टिप-टिप हो रही बारिश ने गर्मी से राहत मिल गई है।
बताया जा रहा है कि नोखा, श्रीडूंगरगढ़ में बारिश व कोलायत में रात को जबरदस्त बारिश हुई है। कोलायत में कल शाम को मूसलाधार बारिश हुई जिससे सड़कों पर काफी पानी भर आया। छुट्टी का दिन रविवार होने से लोग चाट-कचौड़ी का लुत्फ उठाते नजर आए तो कही तलाबो के किनारे गोठो का आनंद ले रहे है ! Bikaner Hindi News
सुबह से बरस रही रिमझिम बारिश ने सनडे को फनडे बना दिया है। सावन में बरस रही इस रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इस मौसम का मजा उठाने लोग चाट-पकौड़ी की दुकानों पर पहुंच गए हैं।
हालांकि शनिवार को भी दिनभर मौसम अच्छा रहा और रविवार सुबह से ही धीमी बारिश ने माहौल को आनन्दमय कर दिया है।मौसम विभाग की माने तो दो तीन दिन जिले मे बरसात का क्रम जारी रहेगा !
गणेश धोरा मंदिर शीघ्र ही सड़क से जुडे़गा, सड़क निर्माण पर 9 लाख रूपये होंगे व्यय
उदयरामसर के पास स्थित गणेश धोरे को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा और यह कार्य गणेश चतुर्थी से पहले हो जायेगा। नगर विकास न्यास इस सड़क पर 9 लाख रूपये खर्च करेगा।
जिला कलक्टर और न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर में 2 हजार वर्ग फिट में विकास कार्य होंगे,जिस यपर 30 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि ये कार्य पूर्ण होने पर लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में कथा वाचन सहित धार्मिक कार्य सुगमता से हो सकेंगे तथा लोगों को आधुनिक साउंड सिस्टम के साथ कथा श्रवण कर सकंेगे। इस धनराशि से मंदिर परिसर में नीचे की ओर स्थित खुले मैदान में एक भव्य मंच का निर्माण करवाया जाएगा और मंच के सामने ही पत्थर की नक्काशी आदि के कार्य के साथ-साथ बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी ।
साथ यहां आधुनिक साउंड सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा ताकि समय-समय पर मंदिर परिसर में होने वाले धार्मिक आयोजनों के दौरान कथा श्रवण के लिए आने वाले लोगों को कथा सुनने और कथा वाचक को देखने सहित अन्य धार्मिक आयोजनों को बेहतर तरीके से देखा और सुना जा सके। जिला कलेक्टर व न्यास अध्यक्ष में बताया कि मंदिर परिसर में ही फव्वारे और अन्य लाइट व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी।
परिसर में बनने वाले वाचनालय का निर्माण भी अगस्त माह तक पूरा करने के निर्देश अभियंता श्रवण कुमार को दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय व वाचनालय का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए।
जिला कलक्टर ने बताया कि उदयरामसर स्थित गणेश धोरा मंदिर पर सड़क का निर्माण हो जाने के बाद मंदिर दर्शन के लिए पहुंचने वालों को सुगमता से पहंुच सकेंगे। मंदिर परिसर तक सड़क का निर्माण अगले 20 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। आने वाली गणेश चतुर्थी को आयोजित महोत्सव से पहले यह सड़क बनकर तैयार हो जायेगी।
उन्होंने संपूर्ण मंदिर परिसर देखने के बाद कहा कि यहां सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग के अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे तथा यह संभावना भी तलाशी जाएगी कि मंदिर परिसर में सौर ऊर्जा से सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था हो सके।
मंदिर परिसर में हुए अतिक्रमण हटेंगे
जिला कलक्टर ने बताया कि उन्हें समय-समय पर प्राप्त ज्ञापन तथा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आमजन ने अवगत करवाया है कि मंदिर परिसर के कुछ भाग में अतिक्रमण हो रखे हंै जिसके कारण मंदिर के पुरातत्व वैभव तथा इसकी ऐतिहासिकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने ने कहा कि शीघ्र ही लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में स्थित संतोषी माता मंदिर के पीछे,जिन संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा अनावश्यक रूप से ताले लगाकर कब्जा कर रखा है, वे स्वतः ही अपने ताले हटाकर सामान ले जाएं अन्यथा इन्हें हटाकर सामान जप्त कर, अतिक्रमण हटाने व सामान को अन्यत्र शिफ्ट करने पर होने वाला खर्च संबंधित व्यक्ति से वसूला जायेगा।
श्रावण मास में महाअभिषेक का आयोजन
पुष्करणा स्टेडियम के पीछे स्थित ताणी वाले व्यासों की बगेची मंे रविवार को पार्थिव शिवलिंगों का सामूहिक महाअभिषेक किया गया। इसमें लगभग 75 जोड़ा ने भगवान शिव का मत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया। आर्चाय श्रवण कुमार व्यास के सानिध्य में हुए महाअभिषेक में उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय विकास हर्ष,मनोज व्यास,जयतारा,एमडी हर्ष सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भगवान शिव की स्तुति की।
पश्चाताप जीवन का सार व मुक्ति का द्वार : साध्वीश्री शशिप्रभा जी.म.सा.
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री मणि प्रभ सूरिश्वर की आज्ञानुवर्ती, साध्वी सज्जनश्रीजी म.सा की शिष्या वरिष्ठ साध्वी, प्रवर्तिनी, शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में रविवार को बागड़ी मोहल्ले की ढढ्ढा कोटड़ी सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने जन्म जन्मातरों के जाने-अनजाने में हुए पापों का प्रायश्चित करते हुए तीन घंटें तक क्षमा याचना के लिए साधना, आराधना व प्रार्थना की। विश्व शांति, सद्भावना व अहिंसा की स्थापना के लिए 111 श्रावक-श्राविकाओं ने सामूहिक एकासना किया।
’’जीव राशि क्षमापना दिवस’ पर साध्वीश्री शशि प्रभाजी व उनकी शिष्या साध्वीश्री सौम्यगुणाजी ने 18 वीं शताब्दी में 8 शब्दों से 8 लाख श्लोकों की रचना करने वाले जैनाचार्य समय सुन्दरजी महाराज द्वारा रचित पदमावती आलोचना स्तवन का सस्वर वाचन विवेचन करते हुए यह साधना करवाई। साधना में कई परिवार तो बच्चों सहित जन्म-जन्मांतरों के दौरान विभिन्न योनियों में, वर्तमान जीवन में जाने-अनजाने में हुए पापों, गलतियों, मन, कर्म व देह से हुई हिंसा के लिए साढ़े तीन घंटें तक अरिहंत परमात्मा को साक्षी मानते हुए प्रायश्चित करते हुए क्षमापना ’’ मिच्छामी दुक्कड़़म’’ किया।
’’जेमे जीवन विराधिया योनी चउरासी लाख, ते मुझ मिच्छामी दुक्क्ड़म अरिहंत नी साख’’ का सामूहिक उच्चारण करते हुए ताज्य कर्मों, समस्त पापकारी व हिंसाकारी कार्यों, किसी के साथ विश्वासघात, धोखाधड़ी, अपने व्यवसायिक कार्य, परिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के दौरान हुई जीव हिंसा, क्रोध, मान, माया व लोभवश और मोहनीय कर्म के कारण किए गए पापों की आलोचना की गई।
बीकानेर में लगभग दो दशक बाद हुई इस साधना के दौरान बाड़मेर सहित विभिन्न स्थानों से आए श्रावक-श्राविकाओं ने ध्यान मग्न व एकाग्रचित होकर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम स्थल पर अच्छे, नेक, देव, गंुरु व धार्मिक सुकार्यों की अनुमोदना भी की गई । Bikaner Hindi News
साध्वीश्री शशि प्रभा जी.म.सा. ने नियमित प्रवचन में कहा कि पश्चाताप जीवन का सार व मुक्ति का द्वार है। जैन धर्म भावना प्रधान धर्म है। जैनाचार्य कहते है ’’ परिणामे बंध परिणामे मोक्ष’’ अर्थात भावों के आधार पर ही आत्मा कर्मों का बंध करती है और भावों से ही मोक्ष प्राप्त होता है।
अनंतकाल से हमारी आत्मा 84 लाख जीव योनियों में अनेक बार भ्रमण कर चुकी है। इस यात्रा में मात्र शरीर बदलता है, बाहर की पैकिंग बदलती है, आत्मा वही रहती है । अनगिनत पापों से छूटकारा पाने के लिए प्रभु वीर ने आलोचना एवं प्रायश्चित का मार्ग बताया है। उसी मार्ग को अपनाते हुए भव-भव के पापों का मिच्छामि दुक्कड़म’’ यानि क्षमायाचना के लिए यह साधना-आराधना की गई है। इस साधना-आराधना से प्रेरणा लेकर जीवन में पाप व हिंसा से बचने का दृृढ़ संकल्प लेकर मन के मजबूत बनाते हुए देव, गुरु व धर्म की आराधना करें।
शांति एकासना-विश्व शंाति के लिए 111 श्रावक श्राविकाओं ने दिव्य दर्शना व साध्वीश्री सौम्यगुणा की ओर से सुनाए गए शांति पाठ के साथ 20 मिनट में एक साथ एकासना किया। एकासना मंें सात वर्षीय हर्षिता पारख व भूनिधि बांठिया भी शामिल हुई। शांति एकासना का लाभ कन्हैयालाल, महावीर और नमन कुमार नाहटा परिवार ने लिया। Bikaner Hindi News
अभिनंदन-प्रवचन स्थल पर बाड़मेर श्री संघ के वरिष्ठ श्रावक रतन लाल संकलेचा, सतीश छाजेड़ और जिन शासन विहार सेवा ग्रुप बाड़मेर और खरतरगच्छ युवा परिषद के सदस्यों का श्रीसंघ की ओर से छगन लाल भुगड़ी आदि श्रावकों ने अभिनंदन किया।
भावनाथ आश्रम में शिव का षोडश विधि से होगी पूजा व विशाल भण्डारा
शहर से 21 किमी दूर गंगानगर रोड़ स्थित कानासर फांटा से 3 किमी अंदर कच्चे मार्ग पर धोरों के बीच स्थित सन्त भवनाथ आश्रम में श्रावण सोमवार बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। सन्त भावनाथ महाराज के सानिध्य में आश्रम स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक ,षोडश विधी पूजन,सृंगार व आरती होगी । दिन भर विशाल भंडारा प्रशाद होगा । आश्रम में स्थित शिव पुत्र कार्तिकेय की पूजा भी होगी बिल्व पत्र वृक्ष की पूजा होगी ।तथा आरती के बाद गायों की सेवा पूजा भी की जाएगी।