माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर 120 सेनेटरी नैपकीन मशीनों की स्थापना
OmExpress News / बीकानेर / माहेश्वरी समाज ने अखिल भारतव-ुनवजर्याीय माहेश्वरी महिला संगठन के ‘‘समाधान-ंउचयएक पहल’’ प्रकल्प के तहत 28 मई,मंगलवार को अन्तर्रा-ुनवजयट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता एवं जागरूकता दिवस परबीकानेर संभाग के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 120 सेनेटरीनैपकीन मषीनों की स्थापना की। Bikaner Hindi News
प्रदेष मंत्री श्रीमती मोनिका पचीसिया एवं संरक्षिका श्रीमती किरण -हजयँवरने बताया कि बीकानेर में प्रकल्प का विधिवत -रु39याुभारंभ जिला कलेक्टर श्रीकुमार पाल गौतम के कर कमलों द्वारा माहेष्वरी भवन से किया गया औरबीकानेर जिले में कुल 47 मषीनें, श्रीगंगानगर जिले में 38 मषीनें,हनुमानग-सजय़ जिले में 29 मषीने तथा चुरू जिले में 6 मषीनें सरकारीविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई, जिससे महिलाओं एवंबालिकाओं को सेनेटरी नैपकीन पैड़ सहजता से उपलब्ध हो सकेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुमार पाल गौतम ने अपने उद्बोधनमें कहा कि वर्तमान समय में इस प्रकल्प की महत्ता अत्यधिक है तथा इसकेसाथ-ंउचयसाथ महिलाओं में जागरूकता लाना भी जरूरी है। विषि-ुनवजयट अतिथिश्री द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं समाजसेविका श्रीमती रेणु मुन्धड़ा नेग्रामीण क्षेत्र में लगने वाली मषीनों के लिये महिला संगठन के प्रयासको सराहा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री देवेन्द्र चैधरी ने सेनेटरी पैड़ केउपयोग की महत्ता बताई। Bikaner Hindi News
प्रदेष मंत्री श्रीमती मोनिका पचीसिया, स्थानीय अध्यक्ष श्रीमती अंजली-हजयँवर एवं श्रीमती विमला कोठारी ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर प्रदेष अध्यक्षा श्रीमती लता मुन्धड़ा एवं सुगन्धा समितिसंयोजिका श्रीमती रेणु -हजयँवर ने बताया कि इन 120 मषीनों के साथ आजपूरे भारत में 1550 से अधिक मषीनें स्थापित कर ‘‘गोल्डन बुकआॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड’’ में संगठन के नाम से विष्व रिकाॅर्ड दर्जकिया गया है।
इस अवसर पर संगठन की बहनें अनु पेड़ीवाल, कंचन राठी, रत्नागट्टाणी, रेखा लोहिया, श्रीया देवी, बेबी करनाणी, ममता चांडक, सुमित्राबागड़ी, मंजू करनाणी, विद्या मुन्धड़ा, अर्चना मुन्धड़ा, संजूकरनाणी, संतो-ुनवजया राठी, पु-ुनवजयपा सिंगी, सरिता करनाणी, विद्या करनाणी आदिउपस्थित थे।इसके अलावा तोलाराम पेड़ीवाल, मनी-ुनवजया तापड़िया, जयनारायण डागा,दाउ बिन्नाणी, बलदेव मुन्धड़ा़, मगन लाल चांडक, श्रीराम सिंगी,जुगल राठी, राजेष -हजयँवर, नवल राठी, सुषील राठी, सुरेष पेड़िवाल,रघुवीर -हजयँवर, राकेष जाजू, महेष चांडक, आनन्द पेड़ीवाल,भवानीषंकर राठी तथा माहेष्वरी भवन के पदाधिकारीगणों सहित समाजके गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने बच्चों को पिलाया ओआरएस का जीवन रक्षक घोल
5 साल तक के बच्चों की दस्त से मृत्यु रोकने और कुपोषण से बचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू कर दिया है। मंगलवार को पखवाड़े का जिला स्तरीय शुभारम्भ जिला कलेक्टर कुमार पल गौतम ने जिला अस्पताल के ओआरएस-जिंक कॉर्नर पर बच्चों को ओआरएस का जीवन रक्षक घोल पिलाकर किया।
इस दौरान हाथ धोने के 6 चरणों की सही विधि और एक पैकेट ओआरएस से 1 लीटर घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन किया गया। जन जागरण के लिए स्टैंडी, स्टीकर, बैनर व आशा फोल्डर का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों व परिजनों को प्रचंड धूप से बचाव के लिए टोपियां वितरित की गई। Bikaner Hindi News
जिला कलेक्टर ने सभी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि दस्त जैसी छोटी बीमारी से बीकानेर में एक भी नौनिहाल की मृत्यु ना हो इसके लिए शहर से लेकर गाँव तक ओआरएस व जिंक की सुपर जोड़ी का प्रचार-प्रसार करें और जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण कर सेवाओं की पड़ताल भी की। पीएमओ व अधीक्षक डॉ. बी.एल. हटीला ने चिकित्सालय की प्रगति से अवगत करवाया।
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान 9 जून तक आशा सहयोगिनियाँ प्रतिदिन 5 वर्ष आयु तक के बच्चों वाले घरों में जाकर ओआरएस का पैकेट बांटेगी व किसी के दस्त से ग्रसित पाए जाने पर जिंक टेबलेट की 14 दिन की खुराक देकर डायरिया, कुपोषण, स्तनपान व हाथों की स्वच्छता जैसे सामान्य दिखने वाले परन्तु गंभीर विषयों पर सूचना-संचार करेगी।
डिप्टी सीएमएचओ एवं अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों-अस्पतालों व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ओआरएस व जिंक कार्नर स्थापित किए गए हैं। अभियान की मोनिटरिंग ओना एप के माध्यम से रियलटाइम कर फोटो अपलोड किए गए।
इस अवसर पर उपनिदेशक आईसीडीएस शारदा चौधरी, डीटीओ डॉ. सी.एस. मोदी, डॉ. भूपेन्द्र यादव, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास, डॉ. अनीता सिंह, डीएनओ मनीष गोस्वामी, डीएसी रेणु बिस्सा, एनयूएचएम सलाहकार नेहा शेखावत, आईईसी कोऑर्डिनेटर मालकोश आचार्य, अमरजीत कौर, अमित शर्मा, मनीष पुरोहित व गजेन्द्र दान सहित स्वास्थ्यकर्मी व आमजन उपस्थित रहे।
क्या है डायरिया ? कैसे करें इसका प्रबंधन ?
डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने आमजन को बताया कि यदि बच्चे को एक दिन में 3 या अधिक पतले दस्त लगते हैं तो उसे डायरिया माना जाएगा और उसे प्रत्येक दस्त के बाद ओआरएस का घोल दिया जाएगा जब तक कि दस्त बंद न हो जाए। 1 लीटर साफ पानी में ओआरएस का एक पूरा पैकेट डालकर घोल बनाया जाता है और उसे 24 घंटे के अन्दर उपयोग करना होता है 2 माह से छोटे बच्चे को 5 चम्मच घोल, 2 माह से 2 साल तक के बच्चे को चैथाई से आधा कप व 2 से 5 साल तक के बच्चे को आधा से एक कप घोल प्रत्येक दस्त के बाद दिया जाना चाहिए।
इसी प्रकार 2 से 6 माह तक के बच्चे को आधी गोली जिंक की व 6 माह से 5 साल तक के बच्चे को एक गोली जिंक की प्रतिदिन 14 दिन तक देने से डायरिया बच्चे से दूर ही रहता है।
शिशु अस्पताल में भी बनाया ओआरएस व जिंक कॉर्नर
शिशु चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल बीकानेर के ओपीडी में भी दस्त नियंत्रण पखवाड़े की शुरुआत की गई। बच्चों में दस्त रोग के बारे में जानकारी व उपचार दिया गया। बच्चों में ओआरएस घोल और जिंक की महत्ता भी बताई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन अकैडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष व वरिष्ठ विशेषज्ञ शिशु रोग डॉक्टर कुलदीप सिंह बिट्ठू ने किया। नर्सिंग इंचार्ज एली अम्मा ने बच्चों को ओआरएस घोल पिलाया और बनाने की विधि बताई। Bikaner Hindi News
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को
जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बुधवार को प्रातः 11.30 से 4 बजे तक कोलायत पंचायत समिति में औघोगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि शिविर मंे विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उघोग आधार अभिज्ञापन का सत्यापन कार्य भी किया जाएगा। Bikaner Hindi News
हथकरघा बुनकरों से आवेदन आमंत्रित
प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाने वाले जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए हथकरघा बुनकरों से आवेदन मांगे गए हैं। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए वे बुनकर पात्र है जो हथकरघा बुनाई पर पिछले तीन वर्षों से कार्य कर रहे हैं तथा जिन्हें गत तीन वर्षों से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है। पात्र अपना आवेदन 30 जून तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन फार्म जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र निलम्बित
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चन्द्र मुटनेजा ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की नियमावली के नियम 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, विभिन्न अनियमितताओं के कारण 1 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र को 15 दिन के लिए निलम्बित किया है।
मुटनेजा ने बताया कि ए 2/1 पटेल नगर स्थित मैसर्स चरक मेडिकल स्टोर को जारी अनुज्ञापत्र को 10 जून से 24 जून तक 15 दिन के लिए निलम्बित किया गया है।
सहकारी विभाग की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग बुधवार को
सहकारी विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के.पवन बुधवार को अरबन बैंकों तथा के्रडिट काॅओपरेटिव सोसायटी के कार्यांे की वीसी के माध्यम से समीक्ष करेेंगे।
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नवरंग लाल विश्नाई ने बताया कि राजीव गांधी आईटी सेन्टर में सांय 5 बजे वीसी प्रारंभ होगी। जिसमें रजिस्ट्रार नीरज के.पवन वर्तमान में जिले के अरबन बैंकों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वीसी में बीकानेर के्रडिट काॅओपरेटिव सोसायटी तथा अन्य के्रडिट सोसायटी के अध्यक्ष/सचिव तथा अतिरिक्त रजिस्ट्रार खंड बीकानेर और उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के पदाधिकारी शामिल होंगे। Bikaner Hindi News