जिला कलक्टर के निरीक्षण में एक चिकित्सक बिना बताएं तथा दो पैरामेडिकल स्टाॅफ अनुपस्थित
OmExpress News / बीकानेर / जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम बुधवार को अचानक देशनोक पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में उन्हें एक चिकित्सक बिना अवकाश स्वीकृत करवाएं और दो पैरामेडिकल स्टाॅफ अनुपस्थित मिले। उन्हांेने कहा कि अनुपस्थित चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाॅफ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। Bikaner Hindi News
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर के समक्ष शिकायते की। उपस्थित लोगों ने जिला कलक्टर को बताया कि अस्पताल में एक्स-रे मशीन है,लेकिन बिना तकनीकी कार्मिक के यह मशीन काम में नहीं आ रही है। बाजार से रोगियों को ज्यादा कीमत पर एक्स-रे करवाना पड़ रहा हैं। उन्होंने एक्स-रे मशीन पर कार्मिक नियुक्त करवाने की बात कही।
लोगों ने अस्पताल में गायनिक संबंधित शिकायते भी की। लोगों ने कहा कि अस्पताल में पहुंचने वाली प्रसूताओं को बिना वजह बीकानेर रैफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बीकानेर अस्पताल में रैफर की गई प्रसूताओं को साधारण डिलेवरी होती है। चिकित्सकों के इस प्रकार के कृत्य से प्रसूताओं और उनके परिजनों को आर्थिक नुकसान के साथ बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। Bikaner Hindi News
जिला कलक्टर ने अस्पताल के महिला और पुरूष वार्ड,मुख्य मंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और उपस्थित चिकित्सकों को अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन प्रसूता की स्थिति जटिल हो,उन्हीं को पीबीएम अस्पताल में रैफर किया जाए। भविष्य में बिना वजह प्रसूता और रोगियों को रैफर किया तो संबंधित डाॅक्टर की जांच करवाई जायेगी।
देशनोक शहर का किया निरीक्षण-जिला कलक्टर ने देशनोक नगर पालिका क्षे़त्र के विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान टूटी हुई सड़के और पेयजल की समस्या से रूब-रू हुए। उन्होंने आमजन के अभाव-अभियोग सुने और मौके पर अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। वार्ड वासियों ने बताया कि सीवरेज लाइन के जो काम हुए हैं,इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
सीवर लाइन के बाद सड़कों का निर्माण नहीं होने से आमजन परेशान हैं। साथ ही वार्ड नम्बर 13 में गत 3 दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए वार्डवासी काफी दिक्कत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीवरेज डालते वक्त बीएसएनएल की केबल लाइन टूट गई है,इससे इन्टरनेट की सेवा बाधित हो रही है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज डालने के साथ-साथ सड़क का निर्माण कार्य करवाया जावे।
जिला कलक्टर के सकारात्मक प्रयास से बच्चे स्कूल में पढे़ंगे-जिला कलक्टर देशनोक के वार्ड नंबर 3 स्थित सांसी बस्ती पहंुचे और बस्ती में निवासित परिवारों से मिले। उन्होंने इस बस्ती के बच्चों की शिक्षा के बारे में बातचीत की। उन्होंने शिक्षा से वंचित 150 बच्चों को इसी सत्र में स्कूल भेजने का मौके पर ही प्रबंध कर दिया। Bikaner Hindi News
सांसी बस्ती में उन्होंने बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों से बातचीत की।उन्हें बताया गया कि उनके बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर जाते हैं। इस पर उन्होंने नगर पालिका देशनो के ओम प्रकाश मूंदड़ा से कहा कि सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए और सभी बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस बैग और जूतों की व्यवस्था मूंदड़ा द्वारा चलाए जा रहे चैरिटेबल ट्रस्ट से की जाए।
छुआछूत पर हुवे गंभीर ले गए सैलून की दुकान तक
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम जब देशनोक के वार्ड नंबर 3 में स्थित सांसी बस्ती में गए तो वहां के युवकों ने बताया कि देशनोक में सैलून की दुकानों पर उनकी शेविंग तथा कटिंग नहीं की जाती हैं। इसके लिए हमें बीकानेर जाना पड़ता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि आप सैलून की दुकान पहुंचे। मैं वहीं आता हूं। Bikaner Hindi News
जिला कलेक्टर ने सैलून की दुकान पर जाकर दुकान मालिक को समझाइश करते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के साथ भेद-भाव करने की शिकायत प्राप्त हुई,आपके विरूद्ध थाने में एफ आई आर दर्ज की जाएगी । उन्होंने अपनी उपस्थिति में ही युवकों को दुकान में बिठाकर उन की कटिंग करवाना प्रारंभ करवाया।
राजस्व रिकॉर्ड को किया जाएगा अपडेट
कुमार पाल गौतम जब देशनोक में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे,तब आमजन ने कहा कि देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में कितनी भूमि श्रीकरणी माता मंदिर ट्रस्ट की है और कितनी जमीन अराजी राज है ? इस इस बारे में कोई रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से नहीं है । इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि सोमवार को तहसीलदार और पटवारियों की एक बैठक जिला मुख्यालय पर कर, राजस्व रिकॉर्ड को दुरुस्त करवाया जायेगा।
इसकी एक प्रति ईओ नगर पालिका को उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि का चिन्हीकरण कर, संपूर्ण पैमाईश करवाई जायेगी। इससे आमजन के जरूरत की मुताबिक तथा सामाजिक सरोकार के अन्य कार्य के लिए भूमि के आवंटन की कार्रवाई हो सकेगी।
राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि पात्र व इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में पूर्णरूप से भरकर 28 जून को सायं बजे तक व्यक्तिषः अथवा ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। Bikaner Hindi News
ऑनलाईन आवेदन करने पर मूल आवेदन पत्र (हार्ड प्रति) डाक के माध्यम से भी निर्धारित अंतिम तिथि 28 जून तक कार्यालय में प्राप्त हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 से ‘‘राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार‘‘ योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित किया जाना है।
इस योजना में राज्य में स्थापित एमएसएमई एक्ट 2006 में ई.एम.पार्ट-ाा/उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी क्रमशः ‘‘राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार‘‘ तथा ‘‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किया जाएगा।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक-एक उद्यमी को प्रतिवर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस प्रकार प्रतिवर्ष कुल 12 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है तथा एक हस्तशिल्पी एवं एक बुनकर को क्रमशः राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
इस पुरस्कार हेतु समस्त सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं विगत तीन वर्षो में निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्र होंगे। पुरस्कार हेतु चयन प्रारंभिक चयन समिति जो आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता में गठित है, के द्वारा तथा राज्य स्तरीय चयन समिति जो प्रमुख शासन सचिव,एमएसएमई की अध्यक्षता में गठित है,के द्वारा किया जाएगा। राजस्थान उद्योग रत्न में चयनित सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम श्रेणी के 12 उद्यमों तथा एक हस्तशिल्पी एवं एक बुनकर को एक लाख रूपये प्रत्येक को नकद पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान किया जायेगा।
एक्सपोर्ट प्रमोशन, प्रोसिजर्स एवं डॉक्यूमटेशन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण
जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनोईजेशन के संयुक्त तत्ववाधान में जून 2019 के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय एक्सपोर्ट प्रमोशन, प्रोसिजर्स एवं डॉक्यूमेंटेशन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निर्यात से सम्बंधित विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वे सभी नए उद्यमी एवं विद्यमान निर्यातक उद्यमी भाग ले सकते हैं, जो निर्यात करते हैं या करने की इच्छा रखते हैं। इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 जून को
जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 जून को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित होगी। Bikaner Hindi News
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक गुरूवार को
अनूसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1955 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक गुरूवार को कलक्ट्रेेट सभागार में दोपहर तीन बजे आयोजित होगी।
भ्रूण लिंग परीक्षण की कोई सूचना है तो करिए वाट्सएप : डॉ. समित शर्मा
अगर आपको आपके आस-पास या कहीं दूर ही, भ्रूण लिंग परीक्षण या कन्या भ्रूण हत्या जैसे कुकृत्य होने की जानकारी है तो चुप ना बैठें, इसकी सूचना सरकार को दें और इन्हें रोकने में अपनी भूमिका निभाएं। इससे ना सिर्फ बेटियों को गर्भ में बचाने का आत्मिक सुख मिलेगा बल्कि मुखबिर योजना के तहत 2.5 लाख रूपए ईनाम भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग देगा। Bikaner Hindi News
अब तो सूचना और भी पुख्ता तरीके से सबूतों के साथ दे सकते हैं क्योकि विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9799997795 भी जारी कर दिया है जिस पर आप फोटो, विडियो, वॉयस और अन्य दस्तावेज भी भेज सकते हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने उक्त नंबर जारी कर आमजन से विभाग के मुखबिर तंत्र को मजबूत करने की अपील की है ताकि समाज से कन्या भ्रूण ह्त्या जैसी जघन्य बीमारी का ईलाज किया जा सके।
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि पहले की तरह टोल फ्री न. 104 व 108 पर भी सूचना या शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है लेकिन व्हाट्सएप नंबर जारी होने से मुखबिर और अधिक जानकारी शेयर कर पाएंगे। पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देने वाले मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाती है। इस वाट्सएप नम्बर पर कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक फोटो, वीडियो, वॉयस या लिखित संदेश किसी भी तरीके से सूचना व शिकायत दर्ज करा सकता है।
बीएससी (आॅनर्स) कृषि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
कृषि महाविद्यालय में बीएससी (आॅनर्स) कृषि प्रथम वर्ष में 20 सीटों पर 12वीं कक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट आधार पर प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Bikaner Hindi News
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह ने बताया कि बारहवीं कक्षा (विज्ञान वर्ग) में 75 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांकों वाले विद्यार्थी 12 जून तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन सीटों का सामान्य शिक्षण शुल्क लिया जाएगा। आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट आरएयूबीकानेर डाॅट आरओजी पर अपलोड कर दी गई है।
एसकेआरएयूः प्रो. शर्मा होंगे कार्यवाहक कुलसचिव
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय के विशेषाधिकारी प्रो. राजेश शर्मा विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव होंगे। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ताज मोहम्मद राठौड़ ने बुधवार को उन्हें कार्यभार सौंपा। प्रो. शर्मा अग्रिम आदेश होने तक यह पदभार संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को आदेश जारी कर राठौड़ का स्थानांतरण उपनिवेशन विभाग में अतिरिक्त आयुक्त (सतर्कता) के पद पर कर दिया था, जिसकी अनुपालना में राठौड़ कार्यमुक्त हुए।
‘इंस्पायर अवार्ड-मानक’: दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
‘इंस्पायर अवार्ड-मानक के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हुई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास निदेशालय सभागार में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन 16 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान नोडल अधिकारियों को इंस्पायर अवार्ड-मानक से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी दी गई। उन्होंने अवार्ड की पृष्ठभूमि एवं स्कूलों के पंजीकरण के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान निर्देश दिए गए कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर इसके क्रियान्वयन की रूपरेखा बनाई जाए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक डाॅ. आर. एस. यादव थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने तथा उनके इनोवेशन को प्लेटफाॅर्म उपलब्ध करवाने के दृष्टिकोण से यह योजना बेहद महत्त्वपूर्ण है। इसके दूरगामी परिणाम आएंगे।
नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के सीनियर इनोवेशन आॅफिसर राकेश माहेश्वरी ने योजना से संबंधित तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने गत वर्ष राज्यवार अपलोड किए गए इनोवेशन के बारे में बताया। इस अवसर पर निदेशालय के प्रो. राजेश वर्मा, शिक्षा अधिकारी संजय सैंगर तथा कृषि अभियंता विपिन लढ्ढा मौजूद रहे। Bikaner Hindi News
रोटरी मरूधरा ने किये 450 परिंडे का वितरण
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा किशोर सर क्लासेज व जस्सोलाई पार्क मे परिण्डे किया गया। वितरण प्रभारी राजेश बावेजा ने बताया कि किशोर सर क्लासेज मे अध्ययनरत 250 छात्र छात्राओं के निशुल्क परिंडे प्रदान किया करते हुए बेजूबां पक्षियों हेतु पानी उपलब्ध करवाना का आह्वान किया गया। किशोर सर ने क्लब द्वारा वृहत्त स्तर पर प्रतिवर्ष हो रहे इस अभियान की जानकारी की।
वितरण कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, डाॅ संदीप खरे, मनोज गुप्ता ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव ने प्रकृति के अत्यंत दोहन के बाद अब बेजूबां परिंदों के लिये पानी उपलब्ध करवाना हर मानव का धर्म हो गया है। हमे अपने सेवा संस्कारों की परंपरा को जारी रखते हुए इन परिंदों का पानी उपलब्ध करवाना होगा। Bikaner Hindi News
जस्सोलाई व्यास पार्क मे रोटेरियन नवरतन रंगा के संयोजन मे राजीव यूथ क्लब के सहयोग से 200 पालसियों का वितरण किया गया। पार्क मे वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव युथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, बीकानेर बार एसोसियेशन के पूर्व सचिव, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के प्रदेश सचिव डाॅ राहुल हर्ष के साथ क्लब के पदाधिकारी रोटे आनन्द आचार्य, रोटे प्रेमरतन जोशी द्वारा वितरण किया गया।
इस दौरान अनिल कल्ला ने रोटरी द्वारा किये कार्य को अनुकरणीय बताते हुए सभी से अभियान से जुड़ने की बात कही।
कार्यक्रम मे डी के कल्ला, जय वर्द्धन व्यास, राहुल व्यास, नितिन रंगा, लवली किराडू ने व्यास पार्क के आंगतुकों को पाळसिया भेंट करते हुए अपनी मुण्डेर पर लगाकर नियमित पानी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया।
पंचशर्ती सार्किल सादुलगंज पर स्थित अतिक्रमित को लेकर आयोजित हुई बैठक
पंचशर्ती सार्किल सादुलगंज पर स्थित अतिक्रमित क्षेत्र के संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम बैठक आयोजित हुई।
बैठक में डी.बी. रिट पिटिशन सं. 11532/2017 में माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा पारित आदेश 21 मई,2019 बाबत् पंचशर्ती सार्किल सादुलगंज पर स्थित अतिक्रमित क्षेत्र के संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट गौतम ने माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर निर्णय की पालनार्थ गहनता से चर्चा हुई।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट (नगर) ,सचिव नगर विकास न्यास,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार बीकानेर एवं न्यास के अधिकारियों के आदेश की पालनार्थ विचार-विर्मश किया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश में उल्लेखित बिन्दुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। आदेश में उल्लेखित सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श पश्चात उपरोक्त क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के बाबत् सभी प्रकार की तैयारी करने के निर्देश प्रदान करते हुए नियत तिथि से पूर्व नगर विकास न्यास सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण कर लेवे।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चर्चा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उक्त निर्देशों की पालना में शाम को अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सचिव नगर विकास न्यास सुश्री सुनीता चैधरी,एस एच ओ थाना सदर व न्यास के अधिकारियों द्वारा उक्त मौका निरीक्षण किया गया।