कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता सी. पी. गहलोत का निधन
ओम एक्सप्रेस न्यूज़, बीकानेर/ कांग्रेस महासचिव व पहलवान चन्द्रप्रकाश गहलोत का शुक्रवार करीब साढ़े ग्यारह बजे आकस्मिक निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीपी गहलोत की पिछले कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी। कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सीपी गहलोत महासचिव तथा ब्लॉक अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। नोखा रोड स्थित हनुमान व्यायामशाला से कुश्ती के क्षेत्र में अनेकों पहलवानों को तैयार करने वाले 53 वर्षीय सीपी गहलोत के तीन पुत्र हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह अंतिम यात्रा निकली गई ! अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से किसमिदेसर माली सैनी समाज मुक्ति धाम पहुंची कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल, अरविन्द मिड्ढा, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, महावीर सांखला, ओम भादाणी, पार्षद नंदू गहलोत, गुलाब गहलोत. गुलाम मुस्तफा, डी. सी गहलोत, श्याम तंवर, लालचंद गहलोत, पत्रकार तोलाराम उपाध्याय, नेशनलिस्ट कॉग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार ओम दैया, मिलन गहलोत, सहित गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या मे मौजूद लोगो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की !
कोटगेट क्षेत्र मे दुकान के ताले टूटे ओम एक्सप्रेस न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर उसमें नकदी व कीमती सामान चुराकर ले गए। जब दुकान मालिक सुबह अपनी दुकान पर आया तो टूटे ताले देखकर हक्काबक्का रह गया। तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार शीतला गेट निवासी रमजान अली पुत्र मुमताज अली ने रिपोर्ट में बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के पास रहमत बैगल्स की दुकान है।
4 जुलाई रात को 11 बजे वह दुकान बंद कर घर गया, जब 5 जुलाई को सुबह वापिस दुकान आया तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले और दुकान के अंदर सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। अज्ञात चोर दुकान से 25 हजार रुपए नकद, 4-5 हजार रुपए की रेजगी, मैन कैमरे की एक हार्ड डिस्क चुराकर ले गए, साथ ही अन्य कैमरों को तोड़-फोड़, शीश तोड़कर चले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लक्ष्मणराम को सौंपी।
अनूपगढ़ भटिंडा के बिच स्पेशल रेल सेवा का शुभारंम
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि रेल सेवा ने ही पंजाब व राजस्थान को जोड़ने का काम किया है। रेलवे के सभी स्टेशनेां व रेल का पूरी तरह से आधुनिकीकरण करना ही सरकार की प्राथमिकता है, पिछले 50 साल से रेलवे में राजनीति पूरी तरह से हावी रही और कभी इसकी सेवा और सुविधाअेां पर ध्यान ही नही दिया गया। रेल राज्यमंत्री अनूपगढ़ से बठिंडा वाया सूरतगढ़ ट्रेन संख्या 04781/04782 नई रेल सेवा के शुभारंभ अवसर पर आयेाजित कार्यक्रम केा संबोधित कर रहे थे। यह रेलगाड़ी कुल 714 फेरे लगाएगी।
इस ट्रेन के शुरु हेाने से बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के दूर दराज के इलाकेां की जनता को लाभ हेागा। खासतौर पर बीकानेर जिले के खाजूवाला व आसपास का ग्रामीण क्षेत्र, श्रीगानगर जिले के रावला, नई मंडी घड़साना, पुरानी मंडी घड़साना, पतरोड़ा, अनूपगढ़, रामसिंहपुर, श्रीविजयनगर, सूरतगढ़ एंव हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़, संगरिया, पीलीबंगा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता को सुविधा होगी।
अनूपगढ़ – बठिंडा के लिए स्टेशन ट्रेन का शेडयूल
भारतीय रेलवे की और से बठिंडा – अनूपगढ़ -बठिंडा के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 04781 जो कि 7 जुलाई से 31 दिसंबर 2019 तक प्रतिदिन बठिंडा से सुबह 6ः40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन पूर्वांह 11ः55 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04782 अनूपगढ़ – बठिंडा दैनिक स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 31 दिसंबर तक चलेगी। यह गाड़ी अनूपगढ़ से दोपहर 12ः30 बजे प्रस्थान होगी और उसी दिन शाम 5ः30 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
उतर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि बठिंडा -अनूपगढ़-बठिंडा स्पेशल टे्न मार्ग में संगत, मंडी डबवाली, धाबन, संगरिया, हनुमानगढ़, डबलीराठान, पीलीबंगा, सूरतगढ़ जंक्शन, स्वरुप्सर जंक्शन, श्रीविजयनगर और रामसिंहपुर स्टेशनों पर दोनेां दिशाअेां में इस ट्रेन का ठहराव होगा। 04783 बठिंडा – सूरतगढ़ दैनिक स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन बठिंडा से शाम 7 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन रात्रि 10 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगी और वापसी में ट्रेन संख्या 04784 सूरतगढ़ -बठिंडा दैनिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सूरतगढ़ से सुबह 06ः20 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 09ः30 बजे बठिंडा पहुंचेगी। उन्होने बताया कि इस ट्रेन में 1 शयनयान श्रेणी, 7 सामान्य श्रेणी अैार 2 द्वितीय श्रेणी, सह सामानयान के कोच हेांगे।
इंड्रस्ट्रीज उधेाग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित
युवक का अपहरण कर पांच लाख की फिरौती मांगी
जिले की नोखा मे एक युवक का अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवक के पिता ने नोखा पुलिस थाने पहुंचे, जहां मामला रामदेवरा का होने के कारण नोखा पुलिस ने रामदेवरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की बात कही। रामदेवरा पुलिस ने दो नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। नोखा निवासी राजेश लूणावत पुत्र लखीचंद लूणावत ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया उसका पुत्र ऋषभ 25 जून को रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव जी के दर्शन करने गया था, वहां पर बजंगर, भंवर जाट व तीन-चार अन्य ने उसका अपहरण कर लिया और पांच लाख की फिरौती की मांग की। वहीं नोखा पुलिस का कहना है कि मामला रूपए लेन-देन का है।