Bikaner Hindi News

बच्चों के साथ भेदभाव अनुचित : डोटासरा

OmExpress News / बीकानेर / गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सामाजिक सरोकार हेतु गठित संस्था प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) द्वारा होटल पाणिग्रहण के सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है। Bikaner Hindi News

इन संस्थाओं में पढ़ने वाले बच्चों और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पुरस्कारों के नाम पर हो रहे भेदभाव को उन्होंने शीघ्र ही समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार इस विषय को लेकर बहुत गंभीर है।

इन संस्थाओं के साथ अब अन्याय नहीं होगा। इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान सरकार और पिछली भाजपा सरकार में अंतर बताते हुए कहा कि जहां भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं से दूरी बना कर रखते थे वहीं वे इन संस्थाओं के वाजिब समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर हैं। Bikaner Hindi News

इस अवसर पर पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने अपने संबोधन में गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की अनेक वाजिब समस्याओं से मंत्री डोटासरा को अवगत कराते हुए कहा कि गैर सरकारी स्कूलों के साथ हो रहे सौतेले व भेदभावपूर्ण व्यवहार को तुरंत रूप से बंद किया जाना आवश्यक है। उन्होंने इन समस्याओं का समाधान शीघ्र ही नहीं किए जाने पर आंदोलन करने से भी नहीं हिचकने की बात कहते हुए शिक्षामंत्री को आगाह किया कि अब बर्दाश्त करने की शक्ति समाप्त हो रही है। जिस दिन हमारे धैर्य ने जवाब दे दिया उस दिन से ही हमें हमारे उचित हकों हेतु आंदोलनात्मक कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

cambridge convent school bikaner

इस मौके पर स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की पीड़ाओं को बताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह सरकार और डोटासरा जी उनके हकों को समझने की कोशिश कर रहे हैं और शीघ्र ही इस दिशा में काम भी करेंगे और वाजिब समस्याओं उचित समाधान भी करेंगे।

बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुराग हर्ष ने अपने वक्तव्य में गैर सरकारी स्कूलों के हकों की आवाज उठाई और कहा कि मुनाफाखोरी में मशगूल तथा अवैधानिक रूप से संचालित स्कूलों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई विभाग करे तो कहीं कोई समस्या व दिक्कत नहीं है लेकिन ऐसे चुनिंदा स्कूलों के अवैधानिक कार्यों की आड़ में सही व नियमों के अनुसार काम करने वाले स्कूलों को बेवजह परेशान किया जाना बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है। इस अवसर पर पैपा की ओर से श्री हर्ष के बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित होने की खुशी में उनका अभिनंदन शाल व अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर मंत्री डोटासरा, स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, होटल पाणिग्रहण के एमडी सुभाष स्वामी व संवित् सांउड के हिमांशु साध को शाल व ममेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।  Bikaner Hindi News

पैपा द्वारा “राष्ट्र सेवा कलश” के अंतर्गत एकत्रित की जा रही सहयोग राशि में से पी एम रिलिफ फंड के लिए इक्यावन हजार रुपये का डी डी शिक्षा मंत्री डोटासरा को इस अवसर पर दिया गया।

पैपा के बीकानेर संयोजक घनश्याम साध ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने किया। इस अवसर पर हीरा पीरा सैकेंडरी स्कूल के संचालक श्री वेदप्रकाश जी के आकस्मिक निधन हो जाने से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नगर की लगभग चार सौ गैर सरकारी स्कूलों के संचालकों ने सहभागिता की।

पैपा ने किया डीआरएम दुबे का सेवाभिनंदन

गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सामाजिक सरोकार हेतु गठित संस्था प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस, राजस्थान की ओर से बीकानेर रेलवे मंडल के डीआरएम अनिल कुमार दुबे का सेवाभिनंदन रेलवे प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। सेवाभिनंदन के अंतर्गत तिरंगी पताका और अभिनंदन पत्र भेंट किए गए। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के नेतृत्व में यह अभिनंदन रमेश बालेचा, रवि स्वामी, राकेश जोशी, इंदिरा बालेचा, भंवरी देवी एवं दयानंद शर्मा द्वारा किया गया।

semuno institute bikaner

पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि श्री दुबे ने बीकानेर में कला व संस्कृति के संरक्षण व पोषण के लिए अत्यंत ही सराहनीय योगदान दिया है। श्री दुबे के बीकानेर मंडल में दो साल का कार्यकाल अत्यंत सफलतम रहा है। इस अवसर पर समाज सेवी सुशील यादव, भारत प्रकाश श्रीमाली, मुनिंद्र प्रकाश अग्निहोत्री, संजय पुरोहित, असित गोस्वामी, आनंद सिंह यादव, विष्णु नायक, विट्ठल वल्लभ उतम इत्यादि सहित बीकानेर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव- 2019 : मतदान में अनूपगढ़ सबसे आगे, नोखा सबसे पीछे

लोकसभा चुनाव-2019 में बीकानेर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में दस लाख 95 हजार 673 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया जोकि कुल मतदाताओं का 59.24 प्रतिशत है। लोकसभा क्षेत्र की अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक तथा सबसे कम मतदान नोखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ।  Bikaner Hindi News

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में सर्वाधिक मतदान अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहां 1 लाख 75 हजार 677 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपगढ़ में 93 हजार 190 पुरूष तथा 82 हजार 487 महिलाओं ने मतदान किया।

अनूपगढ़ में सर्वाधिक मतदान राजकीय प्राथमिक विद्यालय 14 एमएलडी में हुआ, इस मतदान केन्द्र पर 93.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 8 में स्थित शारदा विद्या निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में 60.62 प्रतिशत मतदान ही हुआ, जोकि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सबसे कम मत प्रतिशत है।

कुमार पाल गौतम ने बताया कि बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान नोखा में हुआ, यहां 1 लाख 17 हजार 552 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। नोखा में 69 हजार 747 पुरूष तथा 47 हजार 805 महिलाओं ने मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन, पंचायतीया बास रासीसर में 72.50 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि हिम्मटसर के मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के कमरा नं. 4 में मात्र 24.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 19 हजार 374 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। यहां 70 हजार 951 पुरूष तथा 48 हजार 423 महिलाओं ने मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाडलां रावलोतान में 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाणा भाटियान में 29.5 प्रतिशत मतदान ही हुआ।

उन्होंने बताया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार 636 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 74 हजार 202 पुरूष तथा 56 हजार 434 महिला मतदाता शामिल है। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय नापासर में 83.43 प्रतिशत तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सींथल हॉल में 30.39 प्रतिशत मतदान हुआ।

गौतम ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 17 हजार 876 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां 68 हजार 121 पुरूष तथा 49 हजार 755 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कोडामल डागा प्राथमिक विद्यालय भवन के बाएं भाग में सर्वाधिक 68.52 प्रतिशत तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुलचासर के मध्य भाग में स्थित मतदान बूथ पर सबसे कम 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 32 हजार 735 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, इनमें 74 हजार 90 पुरूष तथा 58 हजार 645 महिलाएं शामिल हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बराला स्थित मतदान बूथ पर सर्वाधिक 84.65 प्रतिशत तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय भुट्टों का कुआं के मतदान केन्द्र पर 32.37 प्रतिशत मतदान हुआ।  Bikaner Hindi News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 51 हजार 483 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां 82 हजार 784 पुरूष तथा 68 हजार 694 महिला मतदाता शामिल है। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबारी के पूर्वी भाग में बने मतदान केन्द्र पर 84.37 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं यहां सबसे कम मतदान प्रतिशत गोपालदास बजाज राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोेचरों का चौक में हुआ, यहां 53.94 प्रतिशत मतदान रहा।

उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार 340 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यहां 80 हजार 671 पुरूष तथा 69 हजार 669 महिला मतदाताओं ने वोट डाला। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मेजर जेम्स थॉमस उमावि स्थित मतदान बूथ पर सर्वाधिक 82.72 तथा सबसे कम 31.68 प्रतिशत मतदान केन्द्रीय विद्यालय नं. एक बायां भाग में हुआ।

05 किन्नर मतदाताओं ने डाला वोट

रोचक बात यह रही कि लोकसभा क्षेत्र के बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल छह में से पांच किन्नर मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया, जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में किन्नर मतदाताओं की संख्या 16 है।