जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का करें त्वरित व गुणवतापरक समाधान : गौतम
OmExpress news Bikaner / जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर आयोजित की जा रही जनसुनवाई के दौरान आए प्रकरणों का स्थायी व त्वरित समाधान करें । यदि पेयजल, बिजली जैसी समस्याओं का तुरंत स्थायी समाधान संभव नहीं हो तो सम्बंधित को राहत देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों का प्राथमिक कर्तव्य है। जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को पंचायत समिति स्तर पर ही राहत देना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसुनवाइ्र्र के दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण को व्यक्तिगत स्तर पर देखें और गुणवत्तापरक निस्तारण करें। परिवादियों को केवल जवाब देना पर्याप्त नहीं, बल्कि समस्या का गुणवत्तापरक समाधान होना चाहिए। साथ ही निस्तारण की सूचना परिवादी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सक्षम अधिकारी की होगी।
अधीक्षण अभियंता से करवाया प्रार्थी को फोन
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे तुरंत परिवादी को फोन कर पता करे कि उसकी समस्या का समाधान हुआ कि नहीं। इस पर एससी ने परिवादी को फोन लगाया परन्तु परिवादी ने बताया कि प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ है। इस पर गौतम ने कहा कि बिजली विभाग आगामी एक सप्ताह में जिले भर में टूटे पोल बदलने, ढीेले तार कसवाने की कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करंे।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए प्रत्येक प्रकरण के भौतिक सत्यापन के लिए उपखंड अधिकारी कर्मचारी भेजें, जिनके द्वारा समस्या के निस्तारण का क्राॅस चैक किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि गुरूवार तक समस्त प्रकरणों को निस्तारण करे और डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि गुरूवार को नोखा पंचायत समिति स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर छह माह व एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों को तुरंत निस्तारित करवाएं, यदि प्रकरण उच्च स्तर पर बकाया है तो सम्बंधित अधिकारी अपने स्तर पर प्रयास कर निस्तारित करवाएं और प्रार्थी को जवाब दें। विभिन्न विभागों में सामान्य रूप से आने वाली शिकायतों को भी सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाए।
बैठक में स्वच्छता ऐप करवाया डाउनलोड
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर की साफ-सफाई में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। आमजन प्ले स्टोर से स्वच्छता ऐप डाउनलोड कर उस पर साफ सफाई से जुड़ी कोई भी शिकायत फोटो के साथ दर्ज करवा सकते हैं तथा अपनी शिकायत के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। बैठक के दौरान गौतम ने स्वयं अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड किया और सभी विभागों के अधिकारियों को इस ऐप को डाउनलोड करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट अपडेट करवाएं
गौतम ने बीएडीपी, सांसद व विधायक कोष, मनरेगा, पीएमएवाई सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आईडब्ल्यूएमएस पर इन योजनाओं के कार्यो की वास्तविक प्रगति की रिपोर्ट अपडेट करने का कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत पौधारोपण व टांके निर्माण का प्रस्ताव भिजवाया जाए। उन्होंने इस सम्बंध में उचित प्रगति नहीं होने पर खाजूवाला व कोलायत बीडीओ को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बीएसमवाई, राजश्री मौसमी बीमारियों, की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने कहा कि जुलाई माह में प्रारम्भ होने वाले मीजल्स व रूबेला अभियान के प्रति अभिभावकों व विद्वार्थियों में जागरूकता के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग समन्वय रख कर कार्य करें। प्रत्येक विद्वालय में इस विषय पर निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाए। साथ ही प्रत्येक विद्वायल में हर कक्षा में इस विषय पर एक कक्षा अनिवार्य रूप से लगवाई जाए।
चुनावी ड्यूटी के नाम पर कामचोरी बर्दाश्त नहीं
जिला कलक्टर ने कहा कि आमचुनाव के नाम पर कई शाखाओं में कर्मचारियों के चुनावी ड्यूटी पर प्रतिनियुक्ति पर बने रहने की शिकायतें मिली है। चुनाव शाखा में चुनाव ड्यूटी के नाम पर जो भी कर्मचारी लगे हुए हैं उन्हें तुरंत रिलीव करें । यदि ऐसे कर्मचारियों ने मंगलवार तक मूल विभाग में ज्वाइनिंग नहीं दी तो कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने नगर निगम, आरयूआईडीपी को बारिश होने से पूर्व रोड रिस्टोरेशन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरासर में गंदे पानी समस्या के निस्तारण के लिए त्वरित सफाई कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
‘संयमित दिनचार्य, जहर मुक्त खाद्यान्न और स्वास्थ्य’ विषयक परिचर्चा आयोजित
हमारा उन्नति संस्थान द्वारा आनंद निकेतन में ‘संयमित दिनचर्या, जहर मुक्त खाद्यान्न और स्वास्थ्य’ विषयक परिचर्चा आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता करनाल (हरियाणा) के डाॅ. सुहृदय भारद्वाज थे। उन्होंने कहा कि पैकेज्ड और जंक फूड हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुके हैं। इन्हें लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए इनमें रासायनिक तत्व मिलाए जाते हैं। यह सीधे-सीधे हमारे स्वास्थ्य पर नुकसान पहुंचाते हैं। हमें इनसे बचना चाहिए। उन्होंने मैदे से बनी ब्रेड को मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक बताया। डाॅ. भारद्वाज ने कहा कि खेती में कीटनाशकों का अंधांधुंध उपयोग हो रहा है। इसके अनेक दुष्परिणाम हमारे सामने हैं, लेकिन फिर भी इन पर रोक नहीं लग रही है। उन्होंने जैविक खेती और उत्पादों एवं इनके गुणों के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर की अर्चना कुमारी ने की। उन्होंने कहा कि परिवार को शारीरिक के साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी महिलाओं की है। महिलाओं को चाहिए कि वे बच्चों को संस्कारवान बनाएं। साथ ही उन्हें पैकेज्ड फूड और चाॅकलेट, कोल्ड ड्रिंक्स आदि से दूर रखें।
गौ ग्राम स्वावलम्बन संस्थान के डाॅ. महेन्द्र बरड़िया ने पंचगव्य उत्पादों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देशी गाय का दूध पृथ्वी पर किसी अमृत से कम नहीं है। किसानों को गौबर खाद के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए। यह धरती की उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है। सुरेन्द्र स्वामी ने स्वर्णप्राशन के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्णप्राशन की दवा के नियमित उपयोग से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा मेघाशक्ति बढ़ती है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के अमरसिंह वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। केसरीचंद पुरोहित ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया तथा विषय प्रवर्तन किया। इस अवसर पर जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर भुवनेश पुरोहित, नंद किशोर, गोरधन सारस्वत, शिवकुमार शर्मा, आनंद स्वामी तथा अभिषेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
डूंगर काॅलेज में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध प्रवेश कार्यक्रम जारी
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में कला वाणिज्य एवं विज्ञान के स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध कक्षाओं में प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देश के अनुसार विद्यार्थियों को आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है, जिनका आॅनलाईन सत्यापन 18 जुलाई तक कर दिया जावेगा। अंतरिम सूचि का प्रकाशन 19 जुलाई को कर दिया जावेगा। विद्यार्थी 24 जुलाई तक महाविद्यालय में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करवा सकंेगे। ई-मित्र में फीस भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई रहेगी। स्नातकोत्तर प्रवेश नोडल प्रभारी डाॅ. अनु शर्मा ने बताया कि स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध में प्रवेश एवं फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है।
राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के नोडल अधिकारी डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि अब तक इस परीक्षा हेतु लगभग 550 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सभी विद्यार्थियों को नामांकन जारी कर महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर नामांकन संहित सूचि चस्पा कर दी गयी है। यह परीक्षा 13 जुलाई को महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों को अपना फोटो पहचान पत्र एवं फीस की रसीद लाना आवश्यक होगा।
निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक कार्यमुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर विभिन्न विभागों के निर्वाचन कार्य में नियुक्त कार्मिकों को कार्यमुक्त कर उन्हें अपने पैतृक कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश में बताया कि निर्वाचन कार्य हेतु विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों के कार्मिक विभिन्न प्रकोष्ठों एवं निर्वाचन पंजीयन अधिकारी/सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों के कार्यालय में प्रतिनियुक्त किए गए थे। उन्होंने बताया कि इन कार्मिकों को सोमवार को मध्यान्ह पश्चात कार्यमुक्त कर निर्देशित किया गया है कि वे 9 जुलाई से अपनी उपस्थिति पैतृक कार्यालय में देंगे।