बीकानेर । अच्छे दिन को लाने वाले,गायब हो गये धन भी काले,सबको गुमराह करने वाले,सत्ता फूलो री हो फाफा फूलों री,लीला समझ नही है आवे खाली हेकड़ी लगावे। जैसे व्यंग्य के तीर छोडते हुए शहर में शुरू हुई रम्मतें। होलाष्टक के आठ दिनों में आयोजित होने वाले सतरंगी कार्यक्रमों का आगाज गुरूवार को फक्कड़दाता की रम्मत के साथ हुआ। नत्थूसर गेट के अन्दर लाला बिस्सा गली के पास होने वाली इस दशको पुरानी रम्मत में ख्याल,लावणी, चौमासा गीतों के साथ गोडिया,गणेश वंदना की भी प्रस्तुति दी गई। उस्ताद द्वारका दास पुरोहित के सानिध्य में मंचित इस रम्मत के प्रमुख गीत ख्याल में सरकार,राजनीति,नेताओं,कन्या भ्रूण हत्या आदि पर करारे व्यंग्य किए गये। रम्मत कलाकार कैलाश पुरोहित के अनुसार रम्मत के ख्याल गीत में के माध्यम से सरकार की कथनी-करनी पर व्यंग्य किया गया। वही राज्य सरकार द्वारा जनता की ओर कोई ध्यान नही देने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री कर रयी है मन मानी,ना कोई ध्यान गरीबो खोनी के माध्यम से करारा व्यंग्य किया । कन्या भूण हत्या रोकथाम का संदेश देते हुए भविष्य की समस्या को रेखांकित करते हुए अबला हुई बड़ी अपमानी,हत्या भ्रूण में दुनिया सारी,दर-दर भटक्यों मिले ना नारी्य के माध्यम से संदेश दिया । चौमासा गीत में अपने पिया से परदेश नही जाने की मनुहार करती एक महिला के मन की भावनाओं को व्यक्त किया गया। लावणी गीत में भगवान शंकर की बारात के दृश्य को कैवू तो क्या शोभा हद भारी,ब्याहं में आऐ शंकर त्रिपुरारी्य के माध्यम से वर्णन किया हुआ। वही रम्मत की शुरूआत गणेश स्वरूप के अखाडे में पहुंचने व नृत्य करने के साथ हुई। इस दौरान श्रद्वालुओं द्वारा भगवान की स्तुति वंदना की गई। रम्मत में बोहरा-बोहरी,जाट-जाटणी तथा खाकी पात्रो द्वारा हास्य विनोद कर अच्छे जमाने की कामना की। इस दौरान पारम्परिक गीतों का गायन व नृत्य हुआ। रम्मत में कन्हैया लाल रंगा,रामजी रंगा,भोला छंगाणी,गजानंद,महेश पुरोहित,हरि पुरोहित,सावन कुमार विभिन्न पात्रो की भूमिकाएं निभाई। मदन जैरी,कैलाश पुरोहित,पुजारी बाबा,प्रहलाद ओझा,नवल उपाध्याय,श्याम व्यास,सुन्दर लाल रंगा आदि गीतो की प्रस्तुतियां दीे। नगाड़े पर संगत गजानन्द बिस्सा दीे।
थम्ब पूजन के साथ होलाष्टक शुरू, मांगलिक कार्य हुए बंद
होली के अवसर पर होने वाले आठ दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ आज शहर के विभिन्न मोहल्लों में सदियों पुरानी परंपरा के साथ हुआ। थम्ब पूजन परंपरा के क्रम में बीकाणी व्यासों का चौक, लालाणी व्यासों का चौक, चौथाणी ओझा चौक व सुनारों की गुवाड़ में वेदोक्त मंत्रोचारण के साथ पहले भूमि पूजन, थम्ब शुद्विकरण व थम्बस्थ देवताओं का पूजन कर थम्ब रोपण किया गया। ये थम्ब होलाष्टक में निश्चित स्थलों पर आठ दिनों तक रोपित रहेंगे। थम्ब पूजन के अवसर पर पारंपरिक रूप से चंग पर धमाल के साथ फाग गीतों का गायन किया गया। स्थाणीय चौथाणी ओझाओं के चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर के सामने थंब पूजन गुरूवार को हुआ। रम्मत के उस्ताद द्वारका प्रसाद पुरोहित के सान्निध्य में रम्मत का बड़ा गावणा (अंतिम रियाज) हनुमान मंदिर में 27 फरवरी को रात 8 बजे होगा। रम्मत से जुड़े एडवोकेट मदनगोपाल व्यास ने बताया कि गणेश मामा, हरखचंद बिन्नाणी, युवा कवि झम्मू मस्तान, द्वारा रचित ख्याल चौमासा का रियाज चल रहा है। रम्मत में विभिन्न कलाकार भाग ले रहे हैं। रम्मत की सभी व्यवस्थाएं जुगल नेता द्वारा की जा रही है।रम्मत में इस बार 1 मार्च को 8 बजे से 12 बजे तक सांस्कृतिक लोकगीतों का कार्यक्रम होगा। रात 12 बजकर 5 मिनट पर लटियाल माता का पदार्पण होगा तथा सुबह 6 बजे से ख्याल चौमासा, शिव ताण्डव, राधा कृष्ण फूलों की होली का कार्यक्रम रखा गया है। कीकाणी व्यासों के चौक में समाजसेवी मन्नू काका के नेतृत्व में थम्ब पूजन व रोपण कार्य संपन्न हुआ। पं.अशोक ओझा ने पूजन कार्य संपन्न करवाया। इस अवसर पर बृजेश्वर व्यास, काला महाराज, गिरिराज, राजेश व्यास, कृष्ण मुरारी, गणेश व्यास, बसंत व्यास, श्याम व्यास, देवांश व्यास सहित मोहल्ले के बुजुर्ग युवा व बच्चे उपस्थित थे।
होली की मस्ती से भरपूर ’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच का आयोजन रविवार को ’’धरणीधर मैदान’’ में
आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि रविवार को दोपहर 2:00 बजे फागणियां फुटबॉल मैच का आयोजन धरणीधर मैदान में आयोजित होगा, इस मैच में विचित्र वेशभूषा पहनकर स्वांग बने महिलाओं और पुरूषों की टीमों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में आज आयोजन समिति के संरक्षक श्री रामकिशन आचार्य की अध्यक्षता में धरणीधर मैदान में एक मीटिंग हुई जिसमें कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, मनोज कुमार सेवग, अशोक सोनी, पुखराज अग्रवाल, दुर्गाशंकर आचार्य, शिवशंकर जागा, किशन स्वामी, गोपाल कृष्ण हर्ष, नरेन्द्र आचार्य, शैलेश आचार्य आदि कार्यकर्ता उपस्थिति हुए।
श्री कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि मैदान में लाईनिंग तथा बल्लियां लगाने का कार्य मैदान समिति के सचिव श्री शिवशंकर जागा तथा शंकर पुरोहित की देखरेख में किया जा रहा है।
मनोज कुमार सेवग ने बताया कि धरणीधर मैदान में सफाई व्यवस्था , अस्थाई शौचालय तथा फायर बिग्रेड की व्यवस्था हेतु श्री नारायण चौपड़ा महापौर, नगर निगम बीकानेर से तथा मैदान में पुलिस व्यवस्था हेतु पुलिस उप अधीक्षक श्री देवेन्द्र बिश्नोई से एक शिष्टमण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में मिला।
फागणियां फुटबॉल में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपनी प्रविष्टि कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, दुर्गाशंकर आचार्य, सुशील जोशी, गोपालकृष्ण हर्ष, अशोक रंगा को दे सकते है। अब तक पन्द्रह प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। खिलाडी अपनी प्रविष्टि धरणीधर मन्दिर में नरेन्द्र आचार्य, जसूबन को भी दे सकते हैं।
रम्मतों का मंचन
बिस्सा चौक में नौटंकी शजजादी रम्मत 28 फरवरी की रात को शुरू होकर एक मार्च की सुबह तक मंचित होगी। एक मार्च की रात्री से 2 मार्च की सुबह तक कीकाणी व्यास चौक,भ_डो का चौक व बारह गुवाड चौक मेें स्वांग मेहरी र मतों के मंचन होंगे। 3 मार्च की रात्री से 4 मार्च की सुबह तक आचार्य चौक में अमर सिंह राठौड,मरूनायक चौक में हेडाऊ मेहरी व बारह गुवाड़ चौक नौटंकी शहजादी रम्मत तथा 4 मार्च की रात्री से 5 मार्च की सुबह तक बारह गुवाड़ चौक में हेडाऊ मेहरी रम्मत का मंचन होगा।
तीन दिवसीय शाकद्वीपीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
सूर्य भवन नाथ सागर बीकानेर में तीन दिवसीय शाकद्वीपीय युवा महोत्सव का शुभारंभ भास्कर वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर शाकद्वीपीय महिला मंडल द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सूर्य सम्मानी श्री तुलसीदास, श्री राजेन्द्र शर्मा एवं श्री नवरतन शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर शाकद्वीपीय युवा महिलाओं गोदावरी, अंजु, संगीता, इंदु आदि ने प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा शर्मा का स्वागत किया। संयोजक श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि चित्रकला प्रदर्षनी 2 दिन तक जारी रहेगी एवं 27 व 28 तारीख को नवविवाहित जोड़ो का सम्मान सम्मान एवं आषीर्वाद कार्यक्रम होगा साथ ही सहित डांडिया एवं स्वांग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा इसमें युवाओं व बच्चों से भारी संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया जा रहा है। प्रतियोगिता के फार्म कल दोपहर तक वितरीत होगें। महासचिव तपन के शर्मा ने बताया कि कल मुख्य कार्यक्रम सूर्य सम्मान का आयोजन सायं 6 बजे किया जायेगा। इसमें शाकद्वीपीय समाज की 7 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु सूर्य सम्मान 2014 से नवाजा जायेगा। श्री शर्मा के अनुसार प्रदेष के विभिन्न भागों बाड़मेर, जैसलमेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, फतेहपुर, सरदारषहर, राजलदेसर, नागौर आदि स्थानों से कार्यक्रम हेतु प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं एवं अन्य भागों से शाकद्वीपीय समाज के प्रबुद्धजन पहुंच रहे हैं।