बीकानेर। शहर भर में गुरुवार को घट स्थापना के साथ ही माता के जयकारे गूंज उठे। नवरात्र के पहले दिन सभी देवी मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए भारी भीड़ देखी गई। घरों से लेकर गली-मौहल्लों में मुहूर्त और धार्मिक विधि-विधान के साथ ही घट स्थापना की गई। घर-घर में नवरात्र स्थापना की गूंज रही।
इन नवरात्रों में जहां लोग अपना नया काम शुरू करते है वहीं मातारानी से हाथ जोड़कर यह विनती करते है कि उनके परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे। नवरात्र स्थापना के साथ ही शहर के कई मंदिरों में कई कार्यक्रम हुए। कहीं गज पूजन तो कहीं ठाकुरजी को नववर्ष का पंचाग सुनाया गया।
देशनोक,नागणेची, आशापुरा,लटियाल माता, वैष्णो धाम के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं ने कतारे लगाकर मां की चौखट पर माथा टेका। सुबह से ही देशनोक स्थित करनी माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए आना शुरू हो गया। मंदिर प्रशासन ने इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं कर रखी हैं।
‘ऊं जय वसुंधरा राजे माता’, उतारी सीएम राजे के फोटो की आरती
कलैक्ट्रेट मुख्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे एनआरएचएमकर्मियों का गुरुवार को भी धरना जारी रहा। धरने को अनेक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। धरने में जिला लेखा प्रबंधक, जिला आशा समन्वयक, जिला आईईसी कार्डिनेटर, डीपीएम यूनिट, बीपीएम ब्लॉक, आशा फेसिलेटर्स, लेखाकार, पीएचसी हैल्थ सुपरवाईजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अनेक शामिल रहे। धरने में एनआरएचएमकर्मियों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की फोटो की आरती उतारी और उन्हें ‘ऊं जय वसुंधरा राजे माता’ नाम से उद्बोधित करते हुए अपनी मांगे मनवाने की मांग की।