भक्ति भगवान को पाने का सर्वोत्तम मार्ग : किशोरीलाल महाराज
OmExpress News / Bikaner / भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है। भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि बचपन कच्चे मिट्टी की तरह होता है उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है। पाप के बाद कोई व्यक्ति नरकगामी हो, इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है। ये प्रवचन श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में अग्रसेन भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन किशोरीलाल जी महाराज ने किये। Bikaner News
उन्होनें अजामिल उपाख्यान के माध्यम से इस बात को विस्तार से समझाया गया साथ ही प्रह्लाद चरित्र के बारे में विस्तार से सुनाते हुए कहा कि भगवान नृसिंह रुप में लोहे के खंभे को फाड़कर प्रगट होना बताता है कि प्रह्लाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी है और उस विश्वास को पूर्ण करने के लिए भगवान उसी में से प्रकट हुए एवं हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की। महाराजश्री ने कहा कि सांसारिक जीवों को भगवान के चरित्र का श्रवण, कीर्तन के माध्यम से उनकी भक्ति करनी चाहिए। Bikaner News
महाराज ने बताया कि जब भक्त प्रहलाद से नृसिंह भगवान ने वरदान मांगने को कहा तो प्रहलाद ने कहा कि मैं व्यापारी नहीं अपितु आपका प्रेमी भक्त हूं, आप मेरी मांगने की कामना को ही समाप्त कर दे। भक्ति भगवान को पाने का सर्वोत्तम मार्ग है। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम, रूप, लीला आदि गुणों का बखान करने से मन का भटकना बंद होता है। मनुष्य में भक्ति का भाव पैदा होता है। मन भगवान में केंद्रित होता है। इससे भक्ति भाव और प्रगाढ़ होता है। उन्होंने कहा कि भगवान में मन लगाने का सबसे सरल उपाय है रूप ध्यान साधना।
एकांत में बैठकर अपने नेत्रों को बंद करें और भगवान की छवि बनाएं। उनके रूप, वस्त्र की परिकल्पना करें। मन में उनका भजन कीर्तन करें। महाराज ने कहा कि भगवान श्यामसुंदर को सदैव अपने साथ महसूस करें। इससे मन की सरलता व शुद्धता बनी रहेगी। भक्ति का दूसरा नाम ही शरणागति है। गृहस्थ रहकर भी भक्ति को पाया जा सकता है। कथा के दौरान हुलाशचंद अग्रवाल, राजेन्द,नरेन्द्र व अरूण अग्रवाल ने पूजा अर्चना करवाई। आयोजन से जुड़े ताराचंद अग्रवाल ने बताया कि कल नंदोत्सव मनाया जायेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में हुई 2,281 गर्भवतियों की जांचें – Bikaner News
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन कर गर्भवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सेवाएं मुहैया करवाई गई। इस माह 9 तारीख को राजकीय अवकाश होने के कारण अभियान सोमवार 10 तारीख को चलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि मातृ-शिशु मृत्यु पर नियंत्रण के सबसे विशाल कार्यक्रम के रूप में पूरे देश के साथ बीकानेर में भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष एएनसी शिविर आयोजित किए गए।
समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी और जिला अस्पताल सहित जिले भर के 85 अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कुल 2,281 गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई। गर्भवतियों को वजन, ऊंचाई, पेट की जांच, खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, एचआईवी, सिफलिस, ह्रदय स्पंदन, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई। Bikaner News
मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने विशेषकर एनीमिया की जांच कर एनेमिक महिलाओं को आवश्यकतानुसार आयरन की गोलियां, आयरन सुक्रोज इंजेक्शन डोज व ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में अधीक्षक व पीएमओ डॉ. बी.एल. हटीला, डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास व डॉ. मेघा द्वारा 94 गर्भवतियों की एएनसी की गई 32 गर्भवतियों की सोनोग्राफी, 33 की एचआईवी और वीडीआरएल जांचें हुई।
शहरी यूपीएचसी में 328, खण्ड बीकानेर में 312, श्रीडूंगरगढ़ में 351, नोखा में 510, कोलायत में 294, लूणकरणसर में 262 व खाजूवाला में 140 गर्भवतियों की जांचे हुई। जिले के 11 निजी गायनेकोलोजिस्ट ने भी पीएमएसएमए अभियान के तहत स्वेच्छा से निःशुल्क सेवाएं देते हुए कुल 265 एएनसी जांचें की गई।
जनजीवन कल्य़ाण सेवा समिति, बीकानेर 38 वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक समारोह 23 दिसम्बर को
जनजीवन कल्य़ाण सेवा समिति, बीकानेर की कार्यकारिणी की सभा में यह तय किया गया कि समिति ने सेवा यात्रा के 38 वर्ष पूरे कर लिए हैं । इस अवसर पर रविवार 23 दिसम्बर को समिति कार्यालय बाबा रामदेव पार्क के सामने नत्थूसर गेट के बाहर “मंथन” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने बताया कि इस कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे । Bikaner News
समिति के महा सचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने बताया कि समारोह में सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक जंगल में पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था की जाएगी एवं गायों के लिए गुड व चारे की व्यवस्था गऊशाला हेतु की गई है उसे सौम्पा जाएगा । सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक समिति का 421 वां नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें आंखों के रोगों का इलाज डॉ.नितिन कल्ला द्वारा नेत्र जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी जाएगी एवं मोतियाबिन्द वाले मरीजों का चयन किया जाएगा ।
समिति के संरक्षक डॉ.एस.एन. हर्ष ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान किया जाएगा । सम्मान की इच्छुक विभूतियां अपने बायोडाटा 18 दिसम्बर तक समिति कार्यालय में भिजवा देवें । समिति के उपाध्यक्ष डॉ.अजय जोशी ने बताया कि गत 38 वर्षों में समिति द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रगति रिपॉर्ट प्रस्तुत की जाएगी । महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ.प्रीति गुप्ता ने बताया कि आगामी वर्ष 2019 में महिलाओं एवं बच्चियों के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमो पर विचार किया जाएगा ।
समिति के संरक्षक नेमचन्द गहलोत ने बताया कि गत 38 वर्षों में समिति द्वारा जनहित के कराए कार्यों की स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा । सभा में भगतीराम पांडे, श्यामसुन्दर पांडे, गिरिराज पारीक, बद्रीनारायण शर्मा, प्रदीपकुमार व्यास, श्रीमती सुधा आचार्य, डॉ.कृष्णा आचार्य, डॉ.सुषमा बिस्सा, सुमन जोशी औझा, शिवशंकर शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए । Bikaner News