शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक होंगे सम्मानित

शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग में न्यूनतम 15 साल की उत्कृष्ट सेवा पूरी करने वाले कार्मिकों के प्रस्ताव संबंधित संस्था प्रधानों को गोपनीय तरीके से भेजने होंगे। Bikaner News

संस्था प्रधान 12 नवंबर तक प्रस्ताव संबंधित डीईओ को भेजेंगे। डीईओ से संयुक्त निदेशक और वहां से 26 नवंबर तक प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय भेजने होंगे। शिक्षा निदेशालय स्तर पर राज्य स्तरीय कमेटी

बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को दी दीपावली की मिठाई – Bikaner News

पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन होता रहा है इसके बावजूद राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को दीपावली की मिठाई सौंपी। पाक रेंजर्स ने जीरो लाइन पर मिठाई लेते हुए कहा मुबारकबाद। गुरुवार को दोपहर में बीएसएफ ने खाजूवाला बॉर्डर की बीओपी पर पाक रेंजर्स को आमंत्रित किया था। Bikaner News

 

सीमा पार के अधिकारी अपने जवानों के साथ जीरो लाइन पर पहुंचे और बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट ने उन्हें दीपावली की मिठाई (बूंदी के लड्डू) सौंपकर अमन-चैन और भाईचारे का संदेश दिया। पाक रेंजर्स ने जीरो लाइन पर बीएसएफ से मिठाई लेते हुए हंसकर मुबारकबाद

संगीत मनीषी डो.जयचन्द्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव 2018 प्रारम्भ – Bikaner News

श्री संगीत भारती एवं श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरीटेबल ट्रस्ट के सन्युक्त तत्वावधान में हंशा गेस्ट हाउस गंगाशहर में संगीत मनीषी डो.जयचन्द्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव 2018 प्रारम्भ हुआ । समारोह का उद्घाटन करते हुए चिंत्क, आलोचक, कवि डॉ.नन्दकिशोर आचार्य ने कहा कि संगीत में सृष्टि के आनन्द की अनुभूति है । उन्होंने कहा कि संगीत हमें अर्थोत्तर उत्कृष की ओर ले जाता है । Bikaner News

डॉ. आचार्य ने संगीत मनीषी डॉ.जयचन्द्र शर्मा की संगीत साधना को रेखांकित करते हुए कहा कि कथक नृत्य में डॉ.शर्मा का शोध उल्लेखनीय है । कार्यक्रम में अध्यक्ष भवानीशंकर व्यास “विनोद” ने कहा कि डॉ.जयचन्द्र शर्मा ने संगीत और साहित्य के मध्य अटूट सम्बन्ध स्थापित किया । उन्होंने कहा कि डॉ.शर्मा ने संगीत पर पुस्तकें, नृत्य नाटिकाएं, समीक्षाएं लिखकर आलोचना से जोडा ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक अनिलकुमार दुबे ने कहा कि यदि हमने अपने शास्त्रीय संगीत को नहीं बचाया तो वह आज के शोरगुल में गायब हो जाएगा । श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा ने आयोजन के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की पीढी को अपनी विरासत से जोडना आवश्यक है । कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने डॉ.जयचन्द्र शर्मा के व्यक्तित्व-कृतित्व पर पत्र वाचन किया ।

लेखक अशफाक कादरी ने संगीतोत्सव की 13 वर्ष की स्वर यात्र पर प्रकाश डाला । ट्रस्ट के अध्यक्ष हंसराज डागा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगीत मनीषी डॉ.जयचन्द्र शर्मा के आदर्शों को अपनाना चाहिए । वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा, चन्द्रशेखर जोशी, कामेश्वरप्रसाद सहल, नीरज दैया, फिल्मकार मंजूर अली चन्दवानी, ऋषिकुमार अग्रवाल, नागेश्वर जोशी, हनुमान कच्छावा, अकबर खान, डॉ.ओम कुबेरा, मनोज कामरा ने अतिथियों का स्वागत किया ।

14 वीं अखिल भारतीय संगीत कला प्रतियोगिता में साम्प्रदायिक सद्भाव के गूंजे गीत

इस अवसर पर आयोजित 14 वीं अखिल भारतीय संगीत कला प्रतियोगिता में साम्प्रदायिक सद्भाव के गीत प्रतियोगिता में लोपामुद्रा आचार्य और मोनिका प्रजापत ने गीत प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में वरिष्ठ सारंगीवादक उस्ताद रज्जब अली, निर्णायक व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी, संगीतज्ञ हेमंत भट्ट का सम्मान किया गया । Bikaner News

भातखंडे संगीत समारोह में नृत्य नाटिका “पंचवटी” का मंचन

संगीतोत्सव के अंतर्गत शाम को भातखंडे संगीत समारोह में जयपुर के जयकुमार जवडा ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी इनके साथ तबले पर पं.परमेश्वरलाल कथक, गायन में सांवरलाल कथक ने संगत की जिन्हें डॉ.जयचन्द्र शर्मा अवार्ड से नवाजा गया । सितार पर किशन कथक ने शानदार प्रस्तुति से दर्शको6 का मेनेजर मोह लिया । इन्हें भी डॉ.जयचन्द्र शर्मा अवार्ड प्रदान किया गया ।

नृत्य नाटिका “पंचवटी” का मंचन श्री संगीत भारती के कलाकारों द्वारा किया गया । कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार द्वारा लिखित नृत्य नाटिका में परिकल्पना एवंनिर्देशन-डॉ.मुरारी शर्मा नृत्य निर्देशन डॉ.कल्पना शर्मा संगीत एवं प्रकाश लक्ष्मीनारायण सोनी, पार्श्व स्वर रंगकर्मी आनन्द वी. आचार्य एवं राजाराम स्वर्णकार के थे । कार्यक्रम में कोशिका लाटा, देवयानी, मोनिका, रेशु माथुर, मानसीसिंह, जयश्री, विदुषी, आयुषी, वर्षा, उत्सवी, धान्या आदि कलाकारों ने नृत्याभिनय किया ।
रविवार को डॉ.सुजीत देवघरिया का वायलिन वादन एवं शिवार्ग भट्टाचार्य का तबला वादन

संगीतोत्सव में रविवार की शाम भातखंडे संगीत समारोह में वनस्थली के डॉ.सुजीत देवघरिया का वायलिन वादन, राजेन्द्रप्रसाद बनर्जी का हारमिनियम वादन, लखनऊ के शिवार्ग भट्टाचार्य का तबला वादन होगा । इससे पूर्व दिन में ताल वाध्य, स्वर वाध्य, शास्त्रीय गायन, कथक नृत्य की प्रतियोगिताएं होगी ।

मतदाता जागरूकता से ही बढेगा मतदान प्रतिशत – Bikaner News

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में एक परिचर्चा का आयोजन कर व्यापारी एवं उधमियों ने बीकानेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान प्रतिशत बढाने एवं अधिक से अधिक मतदान करने एवं प्रलोभनों से दूर रहकर ऐसे नेतृत्व का चुनाव करने का सन्देश दिया जो अपने क्षेत्र का समग्र विकास कर सके। Bikaner News

सभी मतदाताओं का यह मानवीय कर्तव्य बनता है कि उन्हें अपने घर परिवार व समाज में अधिक से अधिक मतदान कर मतदान प्रतिशत बढाने हेतु मतदान के संवैधानिक अधिकार के लिए जागृति लानी चाहिए और साथ ही प्रत्येक मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु समन्वित प्रयासों की जरूरत है और स्वीप अभियान से जुड़ने हेतु व्यापारिक संस्थाएं सभी व्यापारी वर्ग एवं श्रमिक वर्ग में जागृति के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा।

शत प्रतिशत मतदान हेतु व्यापारिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह मतदान के स्लोगन लगाकर मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करेगा और साथ ही बल्क एसएमएस द्वारा भी लोगों में मतदान के लिए जागृति उत्पन्न की जायेगी। परिचर्चा में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, नरेश मित्तल, निर्मल पारख, जुगराज दफ्तरी, राजाराम सारडा, सुभाष मित्तल, दिलीप रंगा, किशन मूंधड़ा आदि शामिल हुए।

बीकानेर के लाडले ने जीती स्टेट प्रतियोगिता

अलोहा मेंटेन मैथ्स स्टेट चैंपियनशिप में बीकानेर के सूर्या गुप्ता ने बाजी मारते हुए स्टेट प्रतियोगिता जीती है। यह प्रतियोगिता अजमेर में आयोजित हुई। सूर्या शिक्षा हाई स्कूल का छात्रा है, जहां अभी कक्षा नौ में पढ़ाई कर रहा है। सूर्या के पिता रोचक गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत मैथ्स की बड़ी से बड़ी केलकुलेशन बिना केलकुलेटर के की जाती है। Bikaner News

सूर्या इस प्रतियोगिता में लगातार चार बार स्टेट विनर रह चुका है और एक बार ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी विजेता रह चुका है जो कि बीकानेर के लिए बड़े ही गौरव की बात है। सूर्या के पिता गुप्ता ने बताया कि सूर्या अभी अजमेर में आयोजित स्टेट प्रतियोगिता में विजेता रहा और अब दिसंबर में ऑल इंडिया प्रतियोगिता होगी उसमें भी भाग लेगा।

शहर जिला कांग्रेस : बीकानेर स्तर का घोषणा पत्र बनाए जाने हेतु समिति गठित

नवम्बर-राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय घोषणा पत्र में जिला स्तरीय प्रमुख मांगो को शामिल करवाने के लिए बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक बीकानेर डागा चौक कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने प्रदेश के दिशा निर्देशों से अवगत करवाते हुए कहा कि आज कि तारीख में हम सबको बीकानेर के उन मुद्दों को रदेश कांग्रेस में भिजवाना है जिनको सरकार बनते ही प्राथमिकता से पूरा करवाया जा सके उसी संदर्भ में यशपाल गहलोत ने स्वयं अपनी तरफ से बिजली निजीकरण का मुद्दा बताते हुए कहा कि निजीकरण से हर वर्ग खासतौर से गरीब और मध्यम वर्ग खासा परेशान है Bikaner News

हमारी प्राथमिकता रहेगी कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बीकानेर को बिजली निजीकरण से छुटकारा मिले, साथ ही जनसंख्या के विस्तार को देखते हुए बीकानेर में दो ही सरकारी कॉलेज है जो कि पर्याप्त नही है तो बीकानेर शहर के उपनगर मुरलीधर, बंग्लानगर, गंगाशहर, भीनासर, श्रीरामसर सुजानदेसर और पुराने शहर की हिसाब से लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग दो नए सरकारी कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव दिया।

जिसको सभी ने पास करते हुए इस पर एक राय हुए इसके बाद जिला अध्यक्ष ने सभी से अपने अपने सुझाव देने का कहते हुए आह्वान किया कि सुझाव ऐसे हो जिस से बीकानेर की महती मांग और आवश्यकता पूरी हो। इसके बाद एक एक करके जिला स्तर पर तैयार बिंदुओं को एक जाया करके प्रदेश कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करवाने हैतु प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भिजवाया गया।

जिसमे मुख्य रूप से जो बिंदु है जो किं कांग्रेस की सरकार बनते ही बीकानेर के लिए प्रमुखता से लिये जाए निम्न प्रकार से है :
बिजली निजीकरण से मुक्ति, जर्जर सिविर लाइन का दुरस्तिकरण,नईलाइन की घोषणा 3आवारा पशुओं की समस्या का निदान,और नया पशुपालन नगर, शहर के विस्तार को देखते हुए लड़के और लड़कियों के लिए नए सरकारी कॉलेज, रेल फाटक की समस्या का समाधान, रेल बायपास, न्यू बीकाणा सिटी का निर्माण, शहर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए पीने के पानी के लिए एक नया जलाशय, सरकारी डिस्पेंसरियों में प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो, सेटेलाइट अस्पताल में 24 घंटे की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, पीबीएम अस्पताल के विस्तार के साथ-साथ मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध हो, एमजीएस विश्विद्यालय के संगठक कॉलेज बनाने हेतु, तकनीकी विश्विद्यालय की मूर्त रूप में स्थापना, बीकानेर हेरिटेज रूट को सुधारने की आवश्यकता, सिरेमिक हब और ड्राय पोर्ट की स्थापना, ट्राफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में ट्रकों की नो एंट्री में छूट, सरकारी स्कूलों में खासतौर से बालिका शिक्षा में कक्षा 9 के बाद उर्दू विषय की उपलब्धता, लक्क्ष्मीनाथ मंदिर के पास बने पुल का दुरस्तीकर्ण, एन ब्लॉक ग्रांट की स्थापना ताकि बीकानेर कि सडको और नालियों किंसमस्याओ का हो निदान, सरकारी स्कूलों और भवनों का आधुनिकरण किया जाना, सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती, मीट बाजार में हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति करना, सविंदा कर्मचारियों को पुन: नोकरी और उनको स्थायी करना, एथेलेटिक्स एकेडमी की स्थापना के अलावा राज्य स्तरीय सुझावों में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाना,केंद्रीय विश्विद्यालय की स्थापना, सोलर हब,मातृ भाषा(राजस्थानी) मे प्राथमिक शिक्षा,कंपनियों की नोकरियो में स्थानीय नागरिकों का 50 प्रतिसत नोकरी की अनिवार्यता,गोवंश के बेचने पर उसकी स्वीकृति पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति ताकी अफवाह से जान ना गवानी पड़े, अनिवार्य सैनिक शिक्षा, गृहरोजगार हेतू अनुदान और प्रशिक्षण शिविर,पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबंध, आरपीएससी की व्यवस्था में सुधार करते हुए तुरंत निर्धारित तरीके से नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करना,एलडीसी कर्मचारियों के पे बेंड को बढ़ाये जाने जैसे प्रस्ताव घोषणा पत्र हैतु उपस्थित कांग्रेसजनों से संकलित करते हुए प्रदेश कांग्रेस को भिजवाए गए।

बैठक को प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा,आंनद सिंह सोढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, श्रीलाल व्यास, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह साँखला,महासचिव नंदलाल जावा, जावेद खान, एडवोकेट मोह्माद इब्राहिम, कच्ची बस्ती प्रदेश महासचिव डॉ पीके सरीन, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सह संयोजक अता हुसैन कादरी, प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास, महिला कांग्रेस अध्यक्षा अमरजीत कौर, राजू देवी व्यास,आशा देवी स्वामी मुमताज़ शेख, एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोवर्धन मीणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमजद अबासी, काँग्रेस सचिव देवेंद्र बिस्सा, सोहन राव,राजेश आचार्य, अब्दुल रहमान लोदरा, विकास तंवर, शिवकुमार गहलोत, एजाज पठान, श्याम तंवर, करणीसिंह राजपुरोहित, जाकिर पठान, गिरिराज हर्ष, शुभम पारीक एडवोकेट मोहममद असलम, मुजाहिद हुसैन कुरेशी, एडवोकेट शमसाद अली और प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए आवश्यक सुझाव प्रेषित किये।

बैठक का संचालन शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने किया। Bikaner News