डूंगर कॉलेज में हरित रसायन पर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारम्भ

राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में हरित रसायन विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला सोमवार को प्रारम्भ हुई। कार्यशाला का उद्घाटन रविन्द्र रंग मंच पर हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. राकेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय वाजपेयी (अध्यक्ष तकनीकी मिशन प्रभाग नई दिल्ली) तथा अध्यक्षता गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह रहे। Bikaner News

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रो. राकेश शर्मा ने कहा कि हरित रसायन इको फ्रेन्डली प्रवृति की होती है एवं इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों का अधिकाधिक सहभागिता आवश्यक है। डॉ. शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जहां पूरा विश्व प्रदूषित हो रहा वहां इसकी उपयोगिता और भी अधिक बढ़ जाती है। उन्हांेने कहा कि हरित रसायन का मुख्य उद्देश्य वातावरण को हानिकारक रसायनों से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि समाज को हरित रसायन को अपनाना होगा तभी इस प्रकार की कार्यशाला की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। Bikaner News

विशिष्ट अतिथि डॉ. वाजपेयी ने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि शोध कार्य का चयन समाज की उपयोगिता के अनुरूप ही होना चाहिये। कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने कहा कि जल का पुनःचक्रण वर्तमान समय की मांग है एवं वैज्ञानिकों को इस हेतु समुचित उपायों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए तकनीक का विकास करना चाहिये। प्रो. सिंह ने कहा कि वर्तमान में कृषि आदि क्षेत्रों में काम आने वाले रसायन एवं फर्टीलाईजर्स पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं इसे दूर करने में हरित रसायन विशेष रूप से सहायक हो सकती है।

उन्हांेने कहा कि उद्योगों में भी हरित रसायन के उपयोग द्वारा प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है। आयोजन सचिव डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया। रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. वर्मा एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आर.पी. माथुर ने कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। Bikaner News

कार्यशाला के संयोजक डॉ. नरेन्द्र भोजक ने कार्यशाला की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कार्यशाला में रसायन विभाग के एम.एससी. के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित छह लघु फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही वेस्ट वाटर के उपयोग संबंधी प्रयोगों का प्रदर्शन किया जावेगा। भोजक ने बताया कि प्रथम दिन पांच तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया प्रथम सत्रा के मुख्य वक्ता प्रो.आर.के.शर्मा रहे एवं अध्यक्षता प्रो. आर.वी.सिंह एवं डॉ. धर्मचन्द्र जैन ने की। Bikaner News

द्वितीय सत्रा में प्रो. संजय वाजपेयी एवं डॉ. आलोक अधोलेया ने अपने शोध पत्रा प्रस्तुत किये। अध्यक्षता प्रो. आर.के.शर्मा एवं डॉ.एच.के.पाण्डे ने की। तृतीय में पर्किन एल्मर कम्पनी द्वारा हरित रसायन संबंधी प्रायोगिक कार्य को प्रस्तुत किया। चौथे सत्रा में ग्रीन केमिस्ट्री नेटवर्क सेन्टर दिल्ली के प्रो. आर.के.शर्मा, श्रीपर्णा दत्ता एवं राधिका गुप्ता ने प्रयोगों का प्रदर्शन किया।

आयोजन सचिव डॉ. उमा राठौड़ ने बताया कि पांचवें सत्रा में अमेरिका के डॉ. भास्कर सी.दास ने ई प्रस्तुतीकरण देते हुए हरित रसायन के द्वारा औषधीय प्रयोगों पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे शोध कार्य की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यशाला में देश-विदेश के लगभग 250 से भी अधिक वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं।

गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्ति पर खिलाड़ियों का सम्मान – Bikaner News

राजस्थान नेटबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 से 14 अक्टूबर तक जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 7 वीं जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता में बीकानेर के लड़कियों की टीम ने गोल्ड व लड़कों की टीम ने सिल्वर मैडल हासिल करने पर सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र के पार्क पैराडाइज में सम्मान किया गया। Bikaner News

पंजाबी महासभा और जिला नेटबाल संगम के अध्यक्ष नरेश चुग, संगठन के सचिव भूराराम चौधरी व चैयरमैन व कोच प्रभाकर गहलोत ने टीम की लड़कियों की कैप्टन इशिका गहलोत व लड़कों की टीम के कप्तान साहिल गहलोत का शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। इस अवसर पर चुग ने कहा कि बीकानेर की दोनों टीमों ने राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शहर के गौरव को बढ़ाया है।

वर्तमान की भागम भाग की जिन्दगी व मोबाइल के इस युग मेंं खेल को बढ़ावा देने से ही आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व निरोगी बन सकेगी। खिलाड़ी अच्छी भावना के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। श्रेष्ठ अभ्यास व उच्च मनोबल से ही खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। अपने मनोबल व अभ्यास को बढ़ाएं रखे। इस अवसर पर कोच प्रभाकर व प्रशांत का भी शॉल से अभिनंदन किया। खिलाड़ियों ने नृत्य कर जीत की खुशी का इजहार भी किया। Bikaner News

गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2 लाख 43 हजार 464 अधिक मतदाता करेंगे वोट का इस्तेमाल

आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में जिले में कुल 15 लाख 61 हजार 294 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 8 लाख 25 हजार 235 पुरूष मतदाता तथा 7 लाख 36 हजार 59 महिला मतदाता शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि पिछले विधान सभा चुनाव 2013 के मुकाबले इस विधानसभा चुनाव में जिले में 2 लाख 43 हजार 464 मतदाता अधिक है। सर्वाधिक मतदाता नोखा विधानसभा क्षेत्रा में है। जहां 2 लाख 45 हजार 400 मतदाता पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि खाजूवाला में 2 लाख 6 हजार 310, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 8 हजार 39, बीकानेर पूर्व में 2 लाख 22 हजार 255, कोलायत में 2 लाख 25 हजार 443, लूणकरनसर में 2 लाख 24 हजार 215 तथा डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रा 2 लाख 29 हजार 632 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। Bikaner News

उन्होंने बताया कि गत विधानसभा चुनाव में जिले में कुल 13 लाख 17 हजार 830 मतदाता थे। जिले में 75.74 प्रतिशत मतदान हुआ तथा 9 लाख 96 हजार 761 मतदाताओं ने वोट डाले। नोखा विधान सभा क्षेत्रा में सर्वाधिक मतदान हुआ जहां 79.02 प्रतिशत मत डाले गए। डूंगरगढ़ में सर्वाधिक पुरूष मतदाताओं ने डाले वोट जहां पुरूष मतदान 80.50 प्रतिशत रहा। नोखा में सर्वाधिक महिलाओं ने वोट डाले जहां, 77.77 महिला का वोटिंग टर्न आउट प्रतिशत रहा।

 

कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनावों के लिए सरकारी कर्मचारियों को चुनाव के दौरान निष्पक्ष रहना होगा। वे किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं ले सकते हैं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव घोषणा के बाद आयोजित होने वाली आमसभाएं राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित की जाती है। इस कारण इनमें सरकारी कर्मचारी भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के संधारण के लिए नियुक्त कर्मचारियों को इनमें भाग लेने की छूट होगी। किसी कार्मिक को निर्वाचन के संचालन या प्रबंधन से सम्बंधित किसी कर्तव्य पर नियुक्त किया जाता है तो वह अपने मताधिकार का उपयोग करने से भिन्न ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जो चुनाव आयोग द्वारा निषेध है।

स्वीप के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित, बड़ी संख्या में छात्राओं ने लिया भाग – Bikaner News

विधानसभा चुनाव 2018 के तहत चलाए रहे सिस्टमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टरोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कार्यक्रम के तहत महारानी सुदर्शन राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी डॉ रजनीरमण झा एवं मेंटर डॉ बबीता जैन के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। Bikaner News

डॉ बबीता जैन ने बताया कि कैसे हो शतप्रतिशत मतदान विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं छात्राओं को विशेष पुरस्कार एवं प्रतिभागी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य डॉ उमाकांत गुप्त ने बताया कि 22 अक्टूबर को नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्वीप के तहत वाद-विवाद, आशुभाषण, नारा लेखन, पोस्टर खेलकूद, रंगोली प्रतियोगिता तथा रैली, व्याख्यान माला, मानव श्रंखला, बैनर, पोस्टर आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगी। कैंपस एम्बेसेडर भव्या गोस्वामी व मनश्वेता राठौड़ ने छात्राओं से अधिकाधिक संख्या में इन प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।

प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के उद्योगों के बंद होने के कगार पर आने एवं मंदी को दूर करने के सुझाव हेतु परिचर्चा

बीकानेर जिला उद्योग संघ में आज प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के उद्योगों के बंद होने के कगार पर आने एवं मंदी को दूर करने के सुझाव हेतु नितिन कुमार गुप्ता बेंक ऑफ़ बड़ोदा सीनियर मेनेजर एंड फेकल्टी बड़ोदा एकेडमी जयपुर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के व्यापारी श्रीधर शर्मा के साथ परिचर्चा की | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पूर्व में बीकानेर क्षेत्र में लगभग 250 लघु औधोगिक इकाइयां कार्यरत थी लेकिन इकाइयों की पर्याप्त मात्रा में जिप्सम एवं रो मेटेरियल ना उपलब्ध होने के कारण धीरे धीरे ये उद्योग बंद होने के कगार पर आ गया है | Bikaner News

वहीं सरकार की घोषणा पश्चात भी इन उद्योगों को गैस की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है | उद्यमी श्रीधर शर्मा ने बताया कि उपयुक्त गुणवत्ता युक्त जिप्सम क्षेत्र से स्वउपयोग हेतु खनन निर्गमन करने के लिए इन इकाइयों को अधिकृत करने से राज्य सरकार को रोयल्टी एवं वाणिज्य कर के रूप में करीब 20 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष राजस्व प्राप्ति होगी एवं सस्ते मूल्य पर उपयुक्त जिप्सम उपलब्ध होने के कारण अवैध जिप्सम की मांग नहीं रहेगी और अवैध खनन भी बंद हो जाएगा |इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, श्रीधर शर्मा, एहसान भाटी, गौरव मूंधड़ा, निर्मल पारख, राजाराम सारडा आदि उपस्थित हुए |