स्काउट गाइड रैली आयोजित, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान – Bikaner News

जिला प्रशासन व राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ, बीकानेर की ओर से स्वतंत्राता दिवस पर बुधवार को फोर्ट स्कूल मैदान में स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया गया। रैली में 25 सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं के सैकड़ों विद्यार्थियों, रोवर व रेंजर ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर देशभक्ति व लोक संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, साथ ही स्काउट साहसिक खेल आदि का भी प्रदर्शन किया। Bikaner News

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे शिक्षाविद् अविनाश जोशी ने ध्वजारोहण किया। जोशी ने कहा कि स्काउट गाइड का आंदोलन देशभक्ति और अनुशासन सिखाता है अधिकाधिक विद्यार्थी स्वयं को इससे जोड़कर देश के विकास में अपना योगदान दें।

समारोह में विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट गाइड की राष्टीय, उपाध्यक्ष प्रोफेसर विमला मेघवाल, मंडल चीफ कमीश्नर विजय शंकर आचार्य, मंडल प्रधान राजेश चूरा व सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य तथा मुख्य अतिथि ने रैली में सहभागिता निभाने वाली स्कूलों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कीर्ति पारीक, महजबीन व अवधेश कुमार को राष्ट्रपति प्रोविजनल पुरस्कार से तथा शांति विद्या निकेतन व दीनबंधु इंग्लिश स्कूल को गोल्डन एरो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ईमानदारी का सम्मान सम्पत नवल को दिया।

कार्यक्रम में दुर्गा शंकर पुरोहित, केसरी सुथार, मोहन लाल बिश्नोई, संघ सचिव बृज मोहन पुरोहित, सी.ओ.स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सी.ओ.गाइड ज्योतिरानी महात्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया। Bikaner News

एनआरसीसी में जीएसटी, टीएसपी आदि विषयों पर कार्यशाला का आयोजन

भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र गुरूवार को जीएसटी, पीएफ एम एस का संचालन,जैम पर खरीद एवं जनजातीय उपयोजना का कार्यान्वयन‘ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निदेशक (वित्त) अतिथिवक्ता के रूप में देवेन्द्रकुमार तथा सहायक महानिदेशक डॉ.ए.के.वशिष्ठ उपस्थित रहे।

दो सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला में परिषद के निदेशक (वित्त) एवं नोडल ऑफिसर देवेन्द्रकुमार ने जीएसटी, पीएफ एम एस का संचालन, जैम पर खरीद विषयक व्याख्यान में बताया कि सुचारू व्यवस्था हेतु नियम संगत जानकारी संबंधित की भीतरी क्षमता को शतप्रतिशत उजागर करने में सहायक वहीं श्रेष्ठ प्रबंधन हेतु अतिआवश्यक पहलू है। उन्होंने व्याख्यान में आवंटित बजट के पूर्णतया उपयोग, वर्गीकरण, कार्य-विधि आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्रशासनिक,वित एवं संबंधित विभागीय कार्याें को एक उचित प्रक्रिया अपनाते हुए निर्धारित अवधि में निष्पादित करने की जानकारी दी।  Bikaner News

दूसरे व्याख्यान ‘जनजातीय उपयोजना का कार्यान्वयन‘ के संबंध में अतिथि वक्ता डॉ.ए.के.वशिष्ठ, सहायक महानिदेशक एवं नोडल ऑफिसर टीएसपी ने कहा कि जनजातीय उपयोजना (टीएसपी) के तहत आवंटित बजट की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत निष्पादित गतिविधियों का ज्यादा से ज्यादा लाभ (आउट-पुट) टीएसपी क्षेत्रों को मिलने से इस उपयोजना का प्रयोजन सिद्ध हो सकेगा। डॉ.वशिष्ठ ने कहा कि आवंटित बजट राशि में प्रतिवर्ष खर्च का भी निर्धारण किया गया है। उन्होंने इस योजना के तहत की जानकारी दी। दोनों व्याख्यानों के बाद विचार-सत्रा में केन्द्र एवं बीकानेर स्थित परिषद के वैज्ञानिकों व प्रशासनिक अधिकारियों ने जीएसटी, पीएफ एम एस संबंधी अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान केन्द्र निदेशक डॉ.एन.वी. पाटिल ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी तथा जीएसटी, जैमपर खरीद आदि पर आधारित व्याख्यान दिया। इस अवसर पर सीआईएएच के निदेशक डॉ.पी.एल.सरोज ने भी विचार रखे। व्याख्यान में बीकानेर के केन्द्रों के प्रभागाध्यक्ष, वैज्ञानिकों, कार्मिकों ने भी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉ.बसंती ज्योत्सना ने किया।

अपना घर आश्रम में स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजा रोहण किया गया

अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की अपनाघर सदैव यहाँ आवास कर रहे प्रभुजी के साथ समय समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आया है तथा सामाजिक, प्रसाशनिक क्षेत्र एवं राजनैतिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का आगमन भी निरंतर अपनाघर आश्रम में रहता है | और इसी क्रम में आज 15 अगस्त पर अपना घर आश्रम में ध्वजा रोहण किया गया | जिसमे आश्रम में आवास कर रहे प्रभु आवासियो ने राष्ट्रगान गाते हुवे देशभक्त होने का परिचय दिया |

डा.हरफूल सिंह जी, बिश्नोई,डा.अजय गांधी,डा.महेन्द्र सिंह सिसोदिया ,डा.एल.के कपिल,डा.आशीष सोलंकी,डा.संदीप खदा,डा.नरेश व पंकज बिश्नोई द्वारा ध्वजा रोहण किया गया |  Bikaner News

इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया,नरेश मितल,धनपत चायल ,रमेश राठी, राजु शर्मा,झंवर लाल सुथार मोनू गहलोत व सेवादार आदि मौजूद रहे |

स्वाधीनता दिवस पर तुलसी के पोधों का वितरण

भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की ओर से स्वाधीनता दिवस पर बुधवार व गुरुवार को वरिष्ठजन भ्रमण पथ पर औषधीय व धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तुलसी के 1100 पौधों का:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर तुलसी के पौधे व पौधारोपण के महत्व पर चर्चा की गई।
भारत विकास परिषद की मीरां शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशिचुग के नेतृत्व में संगठन की सचिव नीलू भार्गव, डॉ.प्रीति गुप्ता, सूशन भाटिया, रजनी कालरा, सुधा ग्रोवर, उमा बढेरा, शोभा अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, ज्योति मारू, मधु मारू, निशा अग्रवाल व सीमा खतूरिया आदि सदस्यों ने बड़ी संख्या में लोगों को ’भारत माता की जय’’ ’’ जय हिन्द’’ का उद्धोष करते हुए धर्म व संस्कृति की प्रतीक तुलसी के पोधे का वितरण किया। संगठन की पदाधिकारियों ने तुलसी का पर्यावरण व धार्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व को भी चर्चा में उजागर किया।

विकास हर्ष सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशिष्ट शासन सचिव ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर जन संपर्क सेवाओं के 44 अधिकारियों के स्थानान्तरण किए है। Bikaner News

आदेशानुसार वर्तमान में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, नागौर के पद पर कार्यरत सहायक निदेशक विकास हर्ष को बीकानेर में उप निदेशक पद के विरुद्ध स्थानान्तरित किया है। वहीं सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य को सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी नागौर तथा सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, बीकानेर में हाल ही सहायक जन सम्पर्क अधिकारी से पदोन्नत शरद केवलिया को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी झुझुनूं लगाया है। श्री विकास हर्ष इससे पूर्व भी बीकानेर में उप निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।