24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी
OmExpress News / बीकानेर / बीकानेर में तेज बारिश शुरू हुई है। तेज बारिश के साथ-साथ मौसम विभाग ने बीकानेर जिले में मुसलाधार बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए है। बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। Bikaner News 16 August 2019
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, झालावाड़, बारां, करौली, भीलवाड़ा, उदयपुर, धौलपुर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर, सीकर, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़, जोधपुर और चूरू जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में पहले से ही बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
इन जिलों में चल रहा है बारिश का दौर
इनमें से कोटा संभाग, प्रतापगढ़, पाली और डूंगरपुर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रतापगढ़ में भारी बारिश के चलते विद्यालयों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है. जिले में अब तक 900 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं डूंगरपुर जिले में बीते 24 घंटों में 58 एमएम बारिश हुई है. वहां वैंजा में 4 इंच, धम्बोला में साढ़े तीन इंच, गलियाकोट, आसपुर, निठाउवा में ढाई-ढाई इंच और कनबा, गणेशपुर व साबला में भी दो-दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. टाेंक में भी भारी बारिश के कारण हालात बिगड़े हुए हैं।
भीलवाड़ा में भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया भीलवाड़ा जिले में भी अत्यधिक बारिश के कारण सभी स्कूलों में शुक्रवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है. जयपुर में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण प्रदेश के नदी नाले उफान पर है। Bikaner News 16 August 2019
छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज
बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। आने वाले दो दिन छात्र नेताओं के स्तर पर बड़ी मशक्कत होने की संभावना है। कांग्रेस और भाजपा के आनुषांगिक संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी ने इस बार छात्रसंघ चुनावों के लिए काफी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। एनएसयूआई का फैसला सरकार के मंत्रियों के माध्यम से होने की सुगबुगाहट है।
खासतौर से उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी की इन चुनावों में बड़ी भूमिका होने की संभावना है, लेकिन सामने आने वाले चेहरे बिशनाराम सियाग और शिवलाल गोदारा जैसे युवा नेता ही रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि एनएसयूआई के टिकट वितरण में बिशनाराम की बड़ी भूमिका रहेगी। दूसरी ओर एबीवीपी का सारा कार्य शकुंतला भवन से संचालित होने में किसी तरह का शक किसी को भी नहीं है। Bikaner News 16 August 2019
हालांकि पारदर्शिता के मुद्दे पर एबीवीपी ने अपनी नीति घोषित कर दी है और हर कॉलेज में पांच-पांच सदस्यों की एक समिति बना दी है, जिसकी रिपोर्ट पर अध्यक्ष के उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा। एबीवीपी में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं होगी, लेकिन चर्चा इस बात की है कि इस बार एबीवीपी का टिकट पाने वालों की संख्या बढ़ी-चढ़ी है। पता चला है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल कैंप से जुड़े नेता एबीवीपी के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।
खासतौर से अशोक भाटी, सुरेंद्रसिंह शेखावत आदि का नाम भी सामने आ रहा है, जिनके इर्दगिर्द टिकट मांगने वाले घूम रहे हैं। इस बीच यह भी पता चला है कि नोखा के बागड़ी कॉलेज में एबीवीपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
यहां यह एक रोचक तथ्य भी है कि पिछली बार बीकानेर में एबीवीपी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी जबकि एनएसयूआई का परिणाम शानदार रहा था। इस बार एनएसयूआई को जहां अपना प्रभाव बरकरार रखने की चुनौती है तो एबीवीपी पूरी तैयारी के साथ कॉलेज जीतना चाहती है।
एबीवीपी के महानगर मंत्री मानवेंद्रसिंह और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा पर यह दारोमदार है कि वे अपने-अपने संगठन के लिए बेहतर प्रत्याशियों का चयन करें, लेकिन इन चुनावों में भी धनबल का बड़ा महत्व रहने वाला है। वोटर्स को लुभाने के लिए पानी की तरह पैसा बहेगा, इसलिए किसी भी प्रत्याशी की सबसे बड़ी योग्यता उसके लिए पैसा लगाने वाले लोग होंगे।
जानकारों का कहना है कि यह चुनाव भले ही साधारण लग रहे हैं, लेकिन परिणाम असाधारण आने वाले हैं। केंद्र व राज्य सत्ता अलग-अलग पार्टियों की होने की वजह से चुनाव रोचक होने की संभावना है।
यहां हो चुकी एबीवीपी पैनल की घोषणा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर जिला द्वारा नोखा की राजकीय मांगीलाल बागड़ी पी.जी. महाविद्यालय में एबीवीपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अध्यक्ष पद पर रामसिंह कालीराणा को प्रत्याशी घोषित किया है तो उपाध्यक्ष पद पर कनक सोनावत, संयुक्त सचिव पद पर धर्मपल सारण को घोषित किया है। जिला संयोजक सुभाष बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी महासचिव पद पर प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। Bikaner News 16 August 2019
छात्रसंघ चुनाव 2019-20 कार्यक्रम – Bikaner News 16 August 2019
19 अगस्त को मतदाता सूचियों का होगा प्रकाशन
20 अगस्त मतदाता सूचियों पर होगी आपत्तियां
20 अगस्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
22 अगस्त उम्मीदवारी के लिए नामाकंन दाखिल करना
22 अगस्त नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां प्राप्त करना
23 अगस्त को वैध नामांकन सूची का प्रकाशन
23 अगस्त तक उम्मीदवार नाम ले सकेंगे वापिस
23 अगस्त शाम को अंतिम उम्मीदवार सूची जारी करना
27 अगस्त को सुबह-सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान
28 अगस्त को सुबह 11
हेमाद्रि संकल्प के साथ मनाया गया श्रावणी पर्व
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर द्वारा किलचु गांव स्थित गायत्री प्रज्ञा संस्थान में श्रावणी पर्व मनाया गया। गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि किलचु संस्थान के जलाशय में महारानी सुदर्शना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांत गुप्त द्वारा गायत्री परिजनों को हेमाद्रि संकल्प करवाये तथा क्रमानुसार भस्म, मृदा, गोबर, गौमूत्र, गौ दुग्ध, गौ दही, गौ घृत, हल्दी, कुशजल तथा शहद से दशविध स्नान मंत्रोच्चार के साथ करवाये गये।
तत्पश्चात करणीदान आचार्यश्री द्वारा देव तर्पण, ऋषि तर्पण, दिव्य मनुष्य तर्पण, दिव्य पितृ तृपण, भीष्म तर्पण तथा दिवंगत आत्माओं के मोक्षार्थ पितृ तृपण भी करवाये गये।
यज्ञाचार्य भारत भूषण गुप्ता द्वारा ऋषि पूजन के उपरांत पंचकुण्डीय यज्ञ में गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, तथा विश्व कल्याणार्थ आहुतियां दिलाई गई।रक्षाबंधन अवसर पर गायत्री परिजनों द्वारा पौधारोपण किया गया तथा पौधों को रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के संकल्प भी लिये गये।गायत्री शक्तिपीठ प्रतिनिधि राजीव भार्गव द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनायें दी गई।
श्रावणी के पावन पर्व पर संबोधित करते हुए डॉ उमाकांत गुप्त ने कहा कि महात्मय बोध एकोहं बहुस्याम की ब्रह्म आकांक्षा जिस दिन पूरी हुई कहते हैं उस दिन श्रावणी थी। एक से बहुत होना ही सहयोग, सम्पर्क और स्नेह के आधार पर आत्मा में उल्लास विकसित होना तथा एकाकीपन की नीरसता से दूर होना है। यही अकेलापन ब्रह्मा को भाया नहीं और सृष्टि की रचना की।
नवसृजन के इस पावन पर्व पर पिछले दिनों की गई अवांछनीयताओं का प्रायश्चित करते हैं तथा वेद, सद्ज्ञान और सद्भाव के संकल्प लेकर उच्च आदर्शों के साथ जीवन जीने का प्रयास किया जाता है।
श्रावणी पर्व में गायत्री शक्तिपीठ जिला समन्वयक पवन कुमार ओझा, शिव कुमार शर्मा, ई. अमर सिंह वर्मा, बलदेव सिंह राघव, मधुसूदन शर्मा, रामानुंज सारस्वत, देवीशरण शर्मा, राजीव भार्गव, धनंजय सारस्वत, युवराज बंशीवाला, किशनवीर सिंह सोम, हिमांशु सारस्वत सहित ट्रस्टी राधेश्याम नामा ने सहयोग प्रदान किया तथा गायत्री प्रज्ञा संस्थान किलचु प्रबंधक पंकज गोयल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कवियत्री कु.मीनाक्षी स्वर्णकार को एम.ए. राजस्थानी में स्वर्ण पदक
बीकानेर की हिंदी राजस्थानी कवियत्री कु0 मीनाक्षी स्वर्णकार को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में एम0 ए0 राजस्थानी में स्वर्ण पदक मिला है ।
कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि शुक्रवार को कोटा में आयोजित 12 वें दीक्षांत समारोह में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय हकी कुलपति डॉ. नीलिमासिंह ने मीनाक्षी स्वर्णकार को गोल्ड मेडल पहनाया । राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (भारत सरकार) के अध्यक्ष श्री सी0 बी0 शर्मा और शिक्षा राज्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री भंवरसिं भाटी, कुलसचिव महेंद्र मीणा ने मीनाक्षी को एम0ए0 राजस्थानी की डिग्री प्रदान की । Bikaner News 16 August 2019
जामा मस्जिद से जुम्मे की नमाज में एमआर के लिए तकरीर
जुम्मे की नमाज के दौरान शहर की जामा मस्जिद में एमआर के लिए तकरीर हुई। यूनिसेफ के प्रतिनिधि फिरोज खान ने नमाजियों को बताया कि इस वक्त मशरे में आंगनवाड़ी और स्कूलो में 9 महीने से 15 साल तक के बच्चो को टीके लगाए जा रहे हंै, जो नई पीढ़ी को मजबूत करने के लिए जरूरी है तो आप सभी लोग इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और इन मर्जों को दुनिया से खत्म करने के लिए अपना हिस्सा दें।
उन्होंने बताया कि चाहे कोई समुदाय हो किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की बजाए विशेषज्ञों व चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए। यहाँ तक कि सभी धर्मो के धर्म गुरु भी टीकाकरण के पक्ष में अपना समर्थन दे रहे है। नमाजियों ने भी टीके को लेकर अपने खयाल बताए और सवाल पूछे और जवाबों से संतुष्ट होकर बच्चों को टीके जरूर लगवाने की बात कही।