महर्षि दधीचि जयन्ति पर देहदानियों के परिजनों का हुआ सम्मान
भामाशाह योजना के तहत मोबाइल का वितरण – Bikaner News
विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण के लिए शिविर 24 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक
पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर- 2017 द्वितीय चरण (निःशक्तता प्रमाणन शिविर) के तहत विशेष योग्यजन के प्रमाणीकरण हेतु 24 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक पीबीएम अस्पताल के फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबिलिटेशन विभाग में,नोखा ग्रामीण क्षेत्रा के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि प्रमाणीकरण के लिए प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में पात्राताधारी विशेष योग्यजन के निःशक्तता प्रमाण पत्रा जारी कर पोर्टल पर अपलोड किए जाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अग्रेषित किए जाएंगे।
पंवार ने बताया कि 24 सितम्बर को अणखीसर, बादनूं, बगसेउ, बीकासर, 25 सितम्बर को बेरासर, बिलिनियासर, बीरमसर व चरकड़ा, 26 सितम्बर को गजरूपदेसर, गजसुखदेसर, गुंदुसर व हिमतासर में, 27 सितम्बर को जसरासर, जैसलसर, झाडे़ली, 28 सितम्बर को काकड़ा, कुचोर अगूणी, कुचोर आथूनी, लालमेदसर बड़ा, 29 सितम्बर को लालमदेसर छोटा, लालासर, मैनसर, मसूरी, 1 अक्टूबर को मोरखाणा, मुकाम, नोखागांव, रायसर, 3 अक्टूबर को रोड़ा, साधासर, सलूण्डिया, सिनियाला, 4 अक्टूबर को सिंजगुरू, सोमलसर, सूरपुरा, थावरिया व उडसर के लिए शिविर आयोजित की जाएगी। Bikaner News
पूनरासर मेले में युवाओं ली मतदान की सीख
मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को भी गहन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। सोमवार को इस अभियान का मुख्य केन्द्र रहा पूनरासर, जहां जिले और आसपास के क्षेत्रों से हनुमान दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़ को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने बताया कि मेला स्थल पर निर्वाचन विभाग की ओर से लगी स्टाॅल, ईवीएम मशीन और वीवीपैट भक्तों के आकर्षण का भी मुख्य केन्द्र रहीं। दिन भर में बड़ी संख्या में लोगों ने ईवीएम मशीन व वीवीपैट की जानकारी लेने में रूचि दिखाई। इस दौरान वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। एलएमपी एलएमपी अक्षय जोशी व पंकज उप्रेती ने बताया कि मेले में पेम्पलेट वितरण, पोस्टर व लघु फिल्म दिखाकर लोगों को उनके मतदान का मूल्य समझाया गया। विशेषतौर पर युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह दिखा।
भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित
दसवीं बटालियन आरएसी (आईआर) के कानिस्टेबल सामान्य/कानिस्टेबल ड्राइवर/कानिस्टेबल बैण्ड के पद की भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बटालियन के कमाण्डेंट राशि डोगरा डूडी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पद नियुक्ति के लिए मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण एवं चरित्रा सत्यापन किया जााना है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थी समस्त मूल दस्तावेज व उनकी एक-एक फोटो काॅपी व 7 पासपोर्ट साइज के रंगीन के फोटा के साथ 24 सितम्बर तक बीकानेर स्थित कमाण्डेंट दसवीं बटालियन आरएसी (आईआर) के कार्यालय में उपस्थित हों। Bikaner News
डूंगर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम सम्पन्न
डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय एवं एनएसएस निदेशालय, जयपुर के क्षेत्राीय निदेशक गिरधारी उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि युवा सहायक कोमल सिंह रहे। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम में संभाग स्तर पर पूर्व गणतंत्रा दिवस परेड हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का चयन किया गया। इनमें से चार छात्रा एवं चार छात्राओं का चयन किया गया, जिनके नामों की घोषणा अगले माह सीकर में की जाएगी। एनएसएस समन्वयक रवि परिहार ने बताया कि यहां से चयनित स्वयं सेवकों को विश्व भारती काॅलेज सीकर में 12 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्रा दिवस शिविर हेतु आमंत्रित किया जाएगा। सीकर से अंतिम रूप से चयनित स्वयं सेवकों को नई दिल्ली में गणतंत्रा दिवस परेड हेतु चयन किया जायेगा।
निदेशक उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान के सातों सम्भागों से कुल 60 उत्कृष्ट स्वयं सेवकों को परेड हेतु चयनित किया जाएगा। कार्यक्रम में डूूंगर एवं एम एस काॅलेज के अलावा श्री गंगानगर के बल्लु राम राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय के लगभग 90 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में एम एस काॅलेज की डाॅ. मंजू मीणा तथा डाॅ. सीमा ओझा एवं डूंगर काॅलेज के बलराम सांई, देवा राम, डाॅ.ए.के.यादव, डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
उदयपुर में होगी भाजपा की ‘सोशल मीडिया वाॅलेंटियर मीट’
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को उदयपुर के मोहन लाल सुखाड़िया रंगमंच में सोशल मीडिया वाॅलेंटियर मीट आयोजित की जाएगी। इसके लिए बड़ी संख्या में आॅनलाइन पंजीकरण हो चुका है।
भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि लोगों में सोशल मीडिया वाॅलेंटियर्स के प्रति बड़ी उत्सुकता देखने को मिल रही है। आॅनलाइन पंजीकरण के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में पंजीयन हुए। उन्होंने बताया कि सोमवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इसके लिए गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उदयपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश भट्ट, महापौर श्री चंद्रसिंह कोठारी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री रविन्द्र श्रीामली, भाजपा शहर महामंत्री श्री प्रेमसिंह, सोशल मीडिया प्रभारी श्री हीरेन्द्र कौशिक, श्री गजपाल सिंह, श्री यशवंत मंडावरा, श्री तुषार जिंदल, श्री मोहित सनाढ्य, श्री कुबेश सुथार तथा श्री ओजल सुथार आदि मौजूद थे। Bikaner News
बैठक के दौरान श्री कटारिया ने सभी पदाधिकारियों को दिए गए दायित्वों की समीक्षा की तथा पूर्ण गंभीरता से जिम्मेदारी का निवर्हन करने के निर्देश दिए। श्री कटारिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के उदयपुर दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सोशल मीडिया वाॅलेंटियर्स की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उदयपुर संभाग के सोशल मीडिया वाॅलेंटियर देश और प्रदेश में एक बार फिर ‘कमल’ खिलाने के लिए आईटी का भरपूर उपयोग कर सकें, इसके लिए यह वाॅलेंटियर मीट बेहद उपयोगी साबित होगी।
आईटी विभाग के संयोजक अविनाश जोशी ने कहा कि जयपुर के बाद उदयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में श्री शाह का मार्गदर्शन मिलना, गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज का दौर आईटी का है तथा चुनावों के मद्देनजर आईटी विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। इसे ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को आईटी से जोड़ना, भाजपा आईटी विभाग की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि आईटी विभाग द्वारा गत वर्षों में भाजपा की रीति-नीति और केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने आईटी विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बैठक के बाद श्री कटारिया और श्री जोशी सहित समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बैठक, प्रवेश तथा प्रस्थान, पेयजल, सुरक्षा, पास सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री कटारिया ने कहा कि सोशल मीडिया वाॅलेंटियर मीट में भाग लेने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सुरक्षा के माकूल प्रबंध हो। पार्किंग सहित प्रत्येक व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। सोशल मीडिया प्रभारी श्री हीरेन्द्र कौशिक ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वाॅलेंटियर मीट का भरपूर प्रचार-प्रसार किया गया है। आईटी और सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मीट से संबंधित प्रोफाइल पिक्चर्स उपयोग में लिए गए हैं। Bikaner News