विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान प्रचार प्रसार के दौरान काम में ली जाने वाली वस्तुओं की दरों का निर्धारण

OmExpress News / Bikaner / विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान उम्मीदवारों द्वारा अपनी आमसभा, जुलूस, रैली सहित अन्य प्रचार प्रसार के कामों के ली जाने वाली विभिन्न वस्तुओं ’’आइटमों’’ की दरों का निर्धारण गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में किया गया। Bikaner News

बैठक में हुए निर्णय के अनुसार अब प्रत्याशियों को किए जाने वाले व्यय में एक कप चाय का मूल्य 4 रुपए तो आम सभा में लगने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों में अगर बिना तार का माइक लगेगा तो 400 रुपए प्रति सभा व्यय बताना होगा तथा तार के माइक की दर का निर्धारण 100 रुपए प्रति मिटिंग किया गया है। डाॅ. गुप्ता गुरुवार को कलक्टेªट सभाकक्ष में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ के चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की ओर से उपयोग में लिए जाने वाले विभिन्न आइटमों की दरों के निर्धारण संबंधित संबंधित बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर,) शैलेन्द्र देवड़ा, पार्टी प्रतिनिधियों में डाॅ.सत्य प्रकाश आचार्य, सही राम दूसाद, मोहन सुराणा,मार्शल प्रहलाद सिंह, कन्हैयालाल पंवार, लालचंद भादू, मोहन लाल भादू,मूलचंद खत्री, बंशीलाल प्रजापत, हुक्मचंद सैन, श्रीलाल व्यास व सरजू गहलोत आदि उपस्थित थे। Bikaner News

उन्होंने कहा कि वर्तमान बाजार दर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक वस्तुओं की दरों का निर्धारण किया गया है, साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में जो दरें निर्धारित की गई थी उन दरों का भी अध्ययन करते हुए विधान सभा चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाली आवश्यक वस्तुओं का मूल्य तथा किराया तय किया गया है। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार लंच 35 रुपए, नमकीन बिस्किट का पैकेट 5 रुपए, तो पानी के 20 लीटर कैम्पर की ( किराया) दर 15 रुपए निर्धारित की गई है।

इसके साथ ही बैठक में चुनाव के दौरान लगाने वाले झंडे,पोस्टर, बैनर, स्टीकर, होर्डिंग्स, एल.ई.डी.डिस्पले, तथा प्रत्याशियों द्वारा आम सभा में लगने वाले पंखें, कुर्सी, मंच, कट आउट, शामियाना, पोडियम माइक, बैट्री आदि की दरों का निर्धारण किया गया है।

’उम्मीदवारों को देनी होगी आपराधिक मामलों की जानकारी’

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को शपथ पत्र के साथ फाॅर्म नंबर-26 में अपनी सम्पत्ति, शैक्षणिक योग्यता और यदि कोई आपराधिक मामले या मामला हो तो उसकी जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी। साथ ही प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा।


डाॅ.गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन के दौरान मोटे अक्षरों में आपराधिक मामलों की जानकारी दर्शानी होगी। साथ ही जिस पार्टी से टिकट ले रहे हैं उसे भी आपराधिक मामलों के बारे में सूचित करना होगा। राजनैतिक दलों को भी उम्मीदवारों से प्राप्त सूचना को अपनी वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से दर्शाना होगा। इसके अलावा प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने के बाद आपराधिक मामलों की जानकारी (यदि कोई हो तो) प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक तौर पर (कम से कम 3 बार) प्रकाशित और प्रसारित करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस निर्णय की पालना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत किसी भी उम्मीदवार पर दोषसिद्ध हो जाए या उसके विरूद्ध कोई भी आपराधिक मामला दर्ज या लंबित हो, तो उसे ऐसे प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में नामांकन वापसी और मतदान तिथि से 2 दिन पूर्व 12 साइज के फाॅन्ट में अपनी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी मतदान से 48 घंटे पूर्व तक तीन बार अलग-अलग तिथियों में यह जानकारी प्रसारित करवानी होगी। Bikaner News

नाम निर्देशन में 5 से अधिक व्यक्ति नहीं हो सकेंगे शामिल

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के. गुप्ता ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा है कि विधान सभा चुनाव 2018 के नाम निर्देशन प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार सहित 5 से अधिक व्यक्तियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के यहां प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र लेने वाले अधिकारी के कार्यालय के बाहर लगे बैरिकेटिंग तक ही 5 से अधिक व्यक्ति साथ रह सकते है। बैरिकेटिंग के बाद उम्मीदवार सहित 5 से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

हैलीकाॅप्टर की 48 घंटें पहले लेनी होगी अनुमति – जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान हैलीकाॅप्टर से आने वाले विभिन्न व्यक्तियों के लिए की 48 घंटेें पहले स्थानीय व्यक्ति (पार्टी से जुड़े पदाधिकारी तथा उम्मीदवार का प्रमुख प्रतिनिधि) द्वारा अनुमति लेनी होगी। निर्धारित समय सीमा में सूचना देने पर ही हैलीपैड व कानून एवं व्यवस्था का बेहतर संचालन किया जा सकेगा।

आॅन लाइन दी जा सकती है सूचना- जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभा, रैली व जुलूस आदि की सूचना व्यक्तिशः पहुंचाने में देरी से बचने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत अब सभी राजनीति दल तथा अन्य उम्मीदवार चुनाव से संबंधित कार्यों के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिससे इन्हें आॅन लाइन इजाजत दी जा सकें। साथ ही एकल खिड़की की भी व्यवस्था की जाएगी जहां सभी तरह के आवेदन स्वीकार होंगे।

श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा : प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों की एक सभा आयोजित

श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा, राजस्थान, के संयोजक नेमीचन्द शर्मा जांगिड़, मूल निवासी लाडपुरा नागौर हाल गांधीधाम गुजरात प्रवासी भामाशाह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि राजस्थान के सुथार/जांगिड़ समाज के स्वाभिमान के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती से जयपुर से शुरु होकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होते हुए बीकानेर पहुंची है। Bikaner News

राजस्थान के सुथार/जांगिड़ समाज की जनसंख्या देश व प्रदेश में 3 से 4 प्रतिशत व अन्य श्रीविश्वकर्मा वंशियों सहित 9 से 10 प्रतिशत है। इस जनसंख्या के आधार पर राजस्थान में प्रमुख राजनैतिक पार्टियों से कम से कम पांच से छह टिकिटों की हमारी मांग है। यदि भाजपा व कांग्रेस द्वारा हमारे समाज के प्रतिनिधियों को टिकिट नहीं दिये जाते है तो हम न सिर्फ निर्दलीय चुनाव लड़वायेंगे बल्कि इन पार्टियों के वहिष्कार का फतवा भी जारी करेंगे।

जहां से सुथार/जांगिड़ समाज के प्रतिनिधि को टिकिट मिलेगा उसे समाज की ओर से पूर्ण सहयोग किया जायेगा तथा जो भी सक्षम प्रतिनिधि चुनाव में निर्दलिय भी खड़ा होगा तो सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जायेगा। श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा का समापन 22 अक्टूबर को जयपुर में एक बड़े समारोह में किया जायेगा। इस समारोह में प्रदेश से सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। Bikaner News

श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा, राजस्थान, के बीकानेर आगमन पर उरमूल सर्किल बीकानेर पर जिले की श्रीविश्वकर्मा समाज की संस्थाओं की ओर से एकत्रित होकर स्वागत सत्कार किया गया तथा वहां से वाहन रैली चौखूंटी पुल होते हुए जस्सूसर गेट के आगे से श्रीविश्वकर्मा द्वार के अन्दर कालीजी मन्दिर के सामने, श्रीविश्वकर्मा उद्यान तक गई। भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाते हुए सैकड़ों समाज बंधुओं द्वारा रैली में भाग लिया गया।

श्रीविश्वकर्मा सुथार/जांगिड़ समाज संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों की ओर से यात्रा के संयोजक नेमीचन्द शर्मा, संचालक गितेश जांगिड़, सलाहकार ओमप्रकाश चोयल, यात्रा के बीकानेर संभाग प्रभारी महेश राजोतिया, यात्रा के बीकानेर जिला प्रभारी सतपाल जांगिड़, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार एवं अन्य प्रतिनिधयों भव्य स्वागत सत्कार श्रीविश्वकर्मा द्वार में श्रीविश्वकर्मा उद्यान में किया गया। Bikaner News

सभा को सम्बोधित करते हुए यात्रा के संयोजक नेमीचन्द शर्मा ने कहा कि यात्रा राजस्थान के सभी जिलों में जाकर समाज बंधुओं में राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए अलख जगाने का कार्य कर चुकी है। यात्रा का समापन 22 अक्टूबर को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा। समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए 25 से 30 अक्टूबर के मध्य जितने भी पत्र समाज की संस्थाओं व संभावित प्रत्याशियों से प्राप्त होंगे उन्हें भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियों के उच्च पदाधिकारियों को देकर समाज की राजनैतिक प्रतिनिधित्व की मांग की जायेगी।

श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा, राजस्थान का स्वागत-सम्मान करने के लिए बीकानेर श्रीविश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान, अन्न क्षेत्र कमेटी, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा शाखा बीकानेर, अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा दिल्ली, श्रीविश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति टस्ट, सुथारान विकास समिति, श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज सामुहिक विवाह समिति, श्रीविश्वकर्मा मंच, जांगिड़ समाज समिति शिव वैली, सुथार छात्रावास बीकानेर, श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स बीकानेर व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी तथा समाज के गणमान्यजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

रैली निकालकर ‘बाइकर्स’ देंगे मतदान में भागीदारी का संदेश – Bikaner News

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 21 अक्टूबर को ‘बाइकर्स’ द्वारा ‘बाइक रैली’ के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी (स्वीप) अजीत सिंह ने बताया कि बाइक रैली प्रातः 8 बजे कलक्ट्रेट परिसर से रवाना होगी। यहां से रतन बिहारी पार्क, हैड पोस्ट आॅफिस, चैखूंटी ओवर ब्रिज, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राउंड से जैसलमेर रोड होते हुए नाल एयरफोर्स बेस तक जाएगी। Bikaner News

रैली में राजपूताना क्लब आॅफ बाइकर्स, ड्यूंस एडवेंचर क्लब, रणबांकुरा क्लब के अलावा विभिन्न बाइकर्स भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार के बारे में बताते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है।

पीडब्ल्यूडी एवं सीएडी में किया ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन

ईवीएम-वीवीपेट के प्रदर्शन की कड़ी में गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग कार्यालयांे के कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। प्रदर्शन प्रभारी प्रवीण टाॅक ने कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपेट के बारे में बताया। अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य ने भरोसा दिलाया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभी कार्मिक मताधिकार का उपयोग करेंगे। Bikaner News

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पांच-पांच लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाए तो शत-प्रतिशत मतदान की परिकल्पना का साकार किया जा सकता है। स्वीप कमेटी के सदस्य गोपाल जोशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारिक फेसबुक पेज तथा ट्विटर एकाउंट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग एक दर्जन सरकारी कार्यालयों में वीवीपेट की जानकारी दी जा चुकी है।

ग्रामीण क्षेत्रों मंे हुए विभिन्न कार्यक्रम

गुरुवार को जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धर्मास, सोनियासर मीठिया तथा दुलचासर में महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मतदान में भागीदारी का आह्वान किया गया। स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली निकाली गई। खाजूवाला, 25 केवाइडी, सियासर चैगान, 5 पीबी सहित विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी का संदेश दिया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना में विद्यार्थियों को लोकतंत्र में निर्वाचन के महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई।  Bikaner News

पलाना में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्कूल व चौपाल में कार्यक्रम – Bikaner News

जिला निर्वाचन अधिकारी के तत्वावधान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बीकानेर के स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अनुसार गुरुवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना बीकानेर में कला शिक्षक भूरमल सोनी नेतृत्व में छात्र छात्राओ नेे मतदान जागरूकता सन्देश दिया गया । कला शिक्षक भूरमल सोनी ने गांव की चौपाल पर बैठे ग्रामीणो, औरतो को भी वीवीपेट, इवीएम मशीन के माङल से मतदान करने के तरीको को समझाया । उन्हंे 7 दिसंबर को अपने वोट को देने की जानकारी दी । लोकतंत्र मे वोट के मूल्यों का महत्व बताया। Bikaner News

मोबाइल, कम्प्यूटर ,टोल फ्री नंबर 1950 से मतदाता सुविधा की भी जानकारी विधार्थियों, शिक्षको व ग्रामीणो को दी गई । मतदान सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी इन सुविधाओ से प्रत्येक मतदाता कर सकता है। मतदाता जागरुकता से जुड़ी स्कूल की प्राचार्या सुशीला चैधरी, अरविंद यादव, अनिल कुमार शर्मा, अमित यादव ने भी मतदान जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों व ग्रामीणों को बताया । कार्यक्रम के दौरान जो विधार्थी अठारह साल के हो गये उन्हे मतदाता सूची मे नाम जुङवाने व मतदान मे शत प्रतिशत भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया । Bikaner News

वीवीपेट मशीन की माॅङल माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को समझाया गया। गांव की कन्या विधालय मे भी कला शिक्षक सोनी ने मतदान के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओ को मतदान की विभिन्न जानकारी दी। विधार्थीयांे को अधिकाधिक स्वयं व अपने घरवालो का शत प्रतिशत मतदान करने के लिए ने भी प्रेरित किया । मतदान जागरूकता शलोगन के साथ युवा मतदाताओ ने इवीएम, वीवीपेट, मतदाता सूची मे नाम जुङवाने तथा मतदान करने की सम्पूर्ण प्रकिया को समझकर मतदान जरूर करने का संकल्प लिया । विधार्थीयांे को युवा फेसबुक लिंक से जुङने, संकल्प पत्र भरकर जागरूक मतदाता का प्रमाण पत्र लेने का तरीका का भी बताया गया ।

पीडब्ल्यूडी एवं सीएडी में किया ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन

ईवीएम-वीवीपेट के प्रदर्शन की कड़ी में गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग कार्यालयांे के कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। प्रदर्शन प्रभारी प्रवीण टाॅक ने कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपेट के बारे में बताया। अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य ने भरोसा दिलाया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभी कार्मिक मताधिकार का उपयोग करेंगे। Bikaner News

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पांच-पांच लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाए तो शत-प्रतिशत मतदान की परिकल्पना का साकार किया जा सकता है। स्वीप कमेटी के सदस्य गोपाल जोशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारिक फेसबुक पेज तथा ट्विटर एकाउंट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग एक दर्जन सरकारी कार्यालयों में वीवीपेट की जानकारी दी जा चुकी है। Bikaner News

ग्रामीण क्षेत्रों मंे हुए विभिन्न कार्यक्रम

गुरुवार को जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धर्मास, सोनियासर मीठिया तथा दुलचासर में महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मतदान में भागीदारी का आह्वान किया गया। स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली निकाली गई। खाजूवाला, 25 केवाइडी, सियासर चैगान, 5 पीबी सहित विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी का संदेश दिया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना में विद्यार्थियों को लोकतंत्र में निर्वाचन के महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई। Bikaner News

तुलसी के पौधों का वितरण शुक्रवार को – Bikaner News

खेल लेखक, समीक्षक स्व. झंवरलाल व्यास ‘रंगीला’ की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में प्रातः 8 बजे से तुलसी के पौधों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। Bikaner News

कार्यक्रम संयोजक दुर्गाशंकर आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्य किशन लाल आसोपा करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि रंगीला फाउण्डेशन के तत्वावधान् में लगातार 13वें वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।