रोटरी मरूधरा द्वारा उच्च प्राथतिम विद्याथियों को स्वेटर, दरियां भेंट
OmExpress News / Bikaner / रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा हर्षो के चैक मे संचालित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में स्वेटर व बैठने हेतु दरियां भेंट की गई। क्लब के सह सचिव रोटेरियन नवरतन रंगा ने बताया कि अत्यधिक सर्दी को देखते हुए रोटेरियन मनोज कुड़ी तथा रोटेरियन महेश पेड़ीवाल के सहयोग से हर्षो के चैक मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे सभी छात्र-छात्राओं को शाला गणवेश के स्वेटर प्रदान किये तथा बैठने हेतु दरियां भेंट की। Bikaner News
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, वरिष्ठ सदस्य मनोज कुड़ी ने सम्बोधित करते हुए शिक्षार्थियों को अपने अध्ययन में जुटे रहने और बेहतर परिणाम से पास होने के लिये प्रेरित किया तथा शाला मे पढ़ाई, खेल व कला मे अव्वल रहने वाली छात्राओं का माल्यार्पण कर हौंसला अफजाई की।
इस अवसर पर उपस्थित रोटेरयन शकील अहमद, सुरेश पारीक, नारायण कल्याणी, सुधीर भार्गव ने चाॅकलेट विद्यार्थियों को चाॅकलेट वितरित कि व शाला अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं के हाथ धोने मे हो रही असुविधा को देखते हुए क्लब की ओर से त्वरित रूप से नल व वाॅश बेसिन भी लगवाया गया। Bikaner News
प्रधानाचार्य रूपेश कृष्ण व्यास ने रोटरी मरूधरा के सेवा कार्याे को अनुकरणीय बतया तथा सेवा कार्य के लिये आभार जताया तथा छात्र छात्राओं को बेहतर परीक्षा लाकर इस सेवा का मान रखने का आग्रह किया।
वरिष्ठ शिक्षक हर्षवर्द्धन हर्ष व नवनीत व्यास ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर वरिष्ठ शिक्षिका संतोष व्यास, यास्मिन समेजा, प्रीतीबाला, अर्चना जोशी ने रोटरी सदस्यों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने किया।
स्वाइन फ्लू से बचाव का पाठ पढाएंगे प्रधानाचार्य, स्वास्थ्य विभाग ने दिलाई शपथ – Bikaner News
राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय समीक्षा बैठकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा व एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से स्वाइन फ्लू रोग के कारण, एच 1 एन 1 वायरस की प्रकृति, रोग से बचाव, उपचार व सावधानियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक महावीर सिंह पूनियां ने उपस्थित प्रधानाचार्यों को स्वाइन फ्लू को गंभीरता से लेते हुए सभी विद्यार्थियों तक सन्देश को मजबूती से पहुंचाने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू से सावधानी का सन्देश दिया जा रहा है। यदि ये सन्देश गुरुजनों के माध्यम से समस्त विद्यार्थियों तक पहुँच जाए और सभी सावधानियों को अपनी दैनिक आदतों में शामिल कर लेवें तो स्वाइन फ्लू के फैलाव को काफी हद तक रोका जा सकता है। डॉ. मीणा के अनुसार विद्यार्थी ऐसे मिशन को निश्चय ही पूरी ईमानदारी के साथ अपने घर-मौहल्लों तक भी ले जाते हैं।
मुक्ति संस्था द्वारा 7 वें कहानी पाठ का आयोजन रविवार को
मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में सातवें कहानी पाठ का आयोजन रविवार 20 जनवरी को किया जाएगा । मुक्ति संस्था के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि हर माह में आयोजित किया जाने वाला कहानी पाठ का आयोजन इस माह 20 जनवरी रविवार को प्रातः 11:15 बजे मॉडर्न मार्केट स्थित, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में आयोजित होगा ।
उन्होंने बताया कि रविवार को अपनी हिन्दी कहानी का पाठ युवा साहित्यकार नगेन्द्र किराड़ू तथा राजस्थानी कहानी पाठ युवा साहित्यकार भगवती सोनी करेंगी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोचक एवं शिक्षाविद डॉ.मदन सैनी करेंगे । जोशी ने बताया कि इन कहानियों पर त्वरित प्रतिक्रिया नवनीत पाण्डे एवं डॉ.गौरीशंकर प्रजापत रखेंगे ।
छोटे उद्योग को राहत देने का बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया स्वागत
जीएसटी काउंसिल ने कम्पोजिशन स्कीम में छोटे कारोबारियों को राहत देने का बीकानेर जिला उद्योग संघ ने स्वागत करते हुवे कहा कि इससे उद्योगों का विस्तारिकरण मार्ग भी तेजी से प्रशस्त होने से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया एंव सचिव विनोद गोयल के अनुसार जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी में 20 लाख के स्थान पर छुट सीमा को 40 लाख तक करने के साथ कम्पोजीशन स्कीम कि सीमा को भी डेढ़ करोड़ रूपये तक बढाकर राहत दी है |
अभी जीएसटी के तहत 1.17 करोड़ से ज्यादा इकाइयां पजीकृत है जिनमे से 18 लाख इकाइयों ने कम्पोजिशन स्कीम को अडाप्ट कर रखा है | इस स्कीम ने उद्यमियों को टैक्स हर तिमाही जमा करना एंव साल में एक बार रिटर्न भरना होगा इससे राहत मिलेगी | बीकानेर जिला उद्योग संघ ने काउंसिल से मांग कि है कि वह प्रथम बिक्री पर जीएसटी और सीजिएसटी लागू करने के साथ 12 और 18 फीसदी कर स्लेबों को कम कर रिफंड प्रक्रिया में तेजी लाए ताकि वितीय तरलता बनी रहे |
साथ ही सीमेंट और रियल एस्टेट उद्योग कि कर दर को भी तार्किक बनाने व पैनेल्टी में राहत देने का आग्रह किया| Bikaner News
हृदय रोग, स्पाइनल एवं दंत रोग निशुल्क चिकित्सा शिविर 27 को
बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं कोठारी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 27 जनवरी 2019 को सुमित्रा देवी सीताराम बिहाणी की स्मृति में बीकानेर जिला उद्योग संघ रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में हृदय रोग, स्पाइनल रोगों तथा दन्त चिकित्सा का निशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा | Bikaner News
आयोजन समिति अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद प्रसाद पचीसिया ने बताया कि दन्त चिकित्सा शिविर में डॉ. विनोद बिहाणी, डॉ. उर्वशी बिहाणी, डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. कंचन पंवार, डॉ. जुनैद अहमद, डॉ. तनवी बिहाणी द्वारा निशुल्क दांतों का एक्सरे, दांत निकालने की भी सेवाएं प्रदान की जायेगी | हृदय रोग के लिए डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ. श्रवण सिंह अपनी सेवाएं देंगे और ई.सी.जी. के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए ईको की भी निशुल्क सुविधा रहेगी |
इसी तरह स्पाइनल रोगों जैसे साइटिका, स्लीप डिस्क,कमर में फेक्चर, स्पाइनल टीबी, सर्वाइकल स्पोंडीलाइसिस, कमर दर्द, पेरों में दर्द, पेरों में सूजन आदि का इलाज स्वीटजरलैंड, जर्मनी, आंध्रप्रदेश व चंडीगढ़ से प्रशिक्षित डॉ. मोहित बिहाणी स्पाइन सर्जन, डॉ. भूमिका बिहाणी, मधुविका बिहाणी व अन्य चिकित्सों द्वारा सेवाएं प्रदान की जायेगी | स्पाइन रोगी असमर्थ होने पर जांच एवं ओपरेशन कोठारी हॉस्पिटल में निशुल्क किये जायेंगे |
आयोजन सचिव डॉ. विनोद बिहाणी ने बताया कि समग्र चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क रहेगी और पंजीकरण हेतु 16.01.2019 से कोठारी अस्पताल के कालूराम 7023052159 एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के सावन पारीक 9828014340,से सम्पर्क किया जा सकता है |