मेडिकल कॉलेज मैदान मे नायाब आतिशबाजी के साथ, दो मुंह वाले रावण का दहन
राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से शुक्रवार को अथाह जनसमूह की ओर से जयश्री राम के जयकारों के साथ 85 फीट के रावण, 75-75 फीट के कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का तथा 40 गुणा 60 फीट की लंका का दहन नायाब आतिशबाजी के साथ दहन किया गया। Bikaner News
जिला कलक्टर डॉ.एन.के. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, जनार्दन कल्ला ने रिमोट के जरिए दोनों ओर मुंह वाले रावण व अन्य पुतलों का दहन किया। पुतलों के दहन के समय पूरा मैदान आतिशी धमाकों व लोगों के जयकारों से गूंज उठा। रावण 2500, कुंभकरण व मेघनाद 2000-2000 धमाकों के बाद ध्वस्त हुए। रावण के दस सिर में विशेष रोशनी के जरिए रावण को आंखों से अंगारा निकाते हुए दर्शाया गया।
दशहरा उत्सव के तहत 30 सचेतन झांकियों को शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। झांकियों में भगवान गणेश, विष्णु-लक्ष्मी, रावण, कुंभकरण, मेघनाद, नवदुर्गा, बनवासी राम, घुड़सवार राम, लक्ष्मण, शत्रुधन, भरत, ऊंटों पर सवार राक्षण, रावण के सैनिक, वीर अनुमान, राम दरबार आदि की झांकियां शामिल थीं। जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता ने पिछले 15 वर्ष से निःशुल्क सेवाएं देने वाले रामेश्वर खटोड़ का सम्मान किया । Bikaner News
जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक, जनार्दन कल्ला, सत्य प्रकाश आचार्य, युधिष्टर सिंह भाटी,, महापौर नारायण चौपड़ा का स्मृति चिन्ह से सम्मान शिव रतन अग्रवाल, कमेटी उपाध्यक्ष हंस राज डागा, भगवान दास चानना, नरेश चुग, राकेश चावला, महासचिव सुभाष भोला ने अभिनंदन किया। ज्योति प्रकाश रंगा व लक्ष्मी शर्मा ने आयोजन के महत्व को उजागर किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ.एन.के. गुप्ता के निर्देश पर उत्सव की 30 झांकियों में मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। सभी रथ, बग्गियों पर बैनर लगाए हुए थे। ज्योति प्रकाश रंगा व लक्ष्मी शर्मा ने शत प्रतिशत मतदान से संबंधित संदेश व अपील को दोहराया। Bikaner News
क्षत्रिय सभा द्वारा शस्त्र पूजन समारोह आयोजित – Bikaner News
क्षत्रिय सभा की ओर से दशहरा पर्व समारोह मनाया गया। बीदासर हाउस में आयोजित समारोह में सुबह गायत्री हवन व उसके बाद शास्त्र एवं शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर महाराजा गंगासिंह जयंती,महाराज शेखाजी जयंती तथा बणीरजी जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि सन्त रघुवीर जी महाराज ने कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाना अच्छी बात है। पर इनके चरित्र को अपने जीवन मे आत्मसात करे।
तभी इसकी सार्थकता है। उन्होंने क्षत्रिय सभा के इस आयोजन को साधुवाद बताते हुए समाज के लिए अनुकरणीय बताया। मुख्य वक्ता रविन्द्र सिंह मोकलसर ने गंगासिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गंगासिंह को कुशल सेनापति बताते हुए कहा कि गंगासिंह वो पहले अश्वेत थे, जिन्होंने ब्रिटिश वार केबिनेट में अपनी जगह बनाई तत्समय राजतंत्र आवश्यकता थी किन्तु गंगासिंह जी प्रजातान्त्रिक विचारधारा के पक्षधर थे। Bikaner News
कार्यक्रम में कुलदीप सिंह शेखावत ने राव शेखजी व नरेंद्र सिंह ने बणीरजी द्वारा समाज और देश के प्रति दिये गए योगदान के बारे में बताया।इस अवसर पर सुमन सांडवा,भवानी सिंह शेखावत,ब्रिगेडियर जगमाल सिंह,कुल्दोप सिंह,डॉ नंदलाल सिंह,ईश्वर सिंह,कानसिंह ,रणवीर सिंह नोखड़ा ने भी विचार रखे।सभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत ने अतिथियों का स्वागत किया।
‘रंगीला फाउण्डेशन’ द्वारा तुलसी वितरण एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित – Bikaner News
खेल लेखक एवं समीक्षक स्वर्गीय झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की जयंती पर शुक्रवार को रंगीला फाउण्डेशन द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में तुलसी के पौधे वितरित किए गए तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। Bikaner News
कार्यक्रम प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी के लिए हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी निभाई। वैद्य किशन आसोपा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य तथा एलआइसी के सेवानिवृत अधिकारी हेमाराम जोशी ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की।
अतिथियों ने रंगीला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। उन्होंने तुलसी लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी का आह्वान किया। वैद्य किशन आसोपा ने कहा कि तुलसी में अनेक औषधीय गुण विद्यमान हैं। जिस घर में तुलसी के पौधे होते हैं, वह परिवार अनेक रोगों से दूर रहता है। Bikaner News
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आचार्य ने कहा कि तुलसी के पौधों के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करना अनुकरणीय है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार के उपयोग का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि ‘रंगीला’ ने खेल लेखन को नए आयाम दिए। उनकी स्मृति में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। हेमाराम जोशी ने कहा कि धामिक दृष्टिकोण से तुलसी का महत्त्व है। इसी प्रकार लोकतंत्र में मतदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए। Bikaner News
इससे पहले फाउण्डेशन अध्यक्ष एडवोकेट बसंत आचार्य ने संस्था की अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के सदस्य गोपाल जोशी ने मतदान के महत्त्व तथा वीवीपेट के बारे में जानकारी दी। एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 13 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हिम्मत पुरोहित ने आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर अनिरूद्ध आचार्य, मोहित व्यास, विनीत व्यास सहित अन्य संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।