रोटरी मरूधरा का ज्योति कलश, आईडीए का 21000 बच्चों का दंत परीक्षण अभियान जारी
OmExpress News / रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा आचार्य नानेश रोटरी नेत्र अस्पताल और इंडियन डेंटल एसोसियेशन के सहयोग से पूगल रोड़ स्थित नुजहतुल बनात अशरफिया मदरसे मे अध्ययनरत बच्चों के नेत्र व दंत रोग जांच का शिविर आयोजित किया गया।क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने बताया कि ज्योति कलश कार्यक्रम अभियान के तहत आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से पूगल रोड़ स्थित मदरसे मे आई रिफ्लेक्टाॅमीटर मशीन से 194 छात्रों मे भेंगापन, टेढ़ापन, अपलेशिया नेत्र सम्बंधी रोगों की जांच की गई जिसके दौरान 11 छात्रों के विशेष चिकित्सा जांच बताई गई। इन छात्रों को आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सा अस्पताल मे निःशुल्क सुविधा मिल सकेगी। Bikaner News
क्लब सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि इस शिविर मे इंडियन डेंटल एसोसियेशन के सहयोग से डाॅ अम्बुज गुप्ता, डाॅ वीरेन्द्र शेखावत व डाॅ मनीष प्रजापत ने अपनी चिकित्सकीय सेवाऐं देते हुए 248 बच्चों का दंत परीक्षण किया व बच्चों को सही तरीके से दांत साफ करने की तौर तरीके बताये। शिविर मे सभी बच्चों को टूथपेस्ट तथा टूथब्रश निःशुल्क वितरित किये गये।अभियान के संयोजक रोटेरियन पंकज पारीक, आनन्द आचार्य, श्रवण सैनी, मदरसे के शिक्षक जावेद, नेत्र मशीन तकनीशियन अल्ताफ ने शिविर का संचालन किया। Bikaner News
शुक्रवार को रिणवा करेगें हर्ष प्याऊ का लोकार्पण
रोटरी के पूर्व सहायक प्रांतपाल रोटेरियन विजय हर्ष ने बताया कि रोटरी क्लब मरूधरा की प्रेरणा से लक्ष्मीनाथ मंदिर मे हर्ष प्याऊ का लोकार्पण राज्य के देवस्थान विभाग के मंत्री राजकूमार रिणवा के द्वारा शुक्रवार 21 सितम्बर को प्रात 9 बजे किया जायेगा। Bikaner News
डॉ.जयचन्द्र शर्मा की 99वीं जयंती पर किया पौधारोपण
संगीत मनीषी डॉ.जयचन्द्र शर्मा की 99 वीं जयंती राजीव गान्धी मार्ग स्थित भ्रमण-पथ पर सुबह पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम संयोजक डॉ.अशोक शर्मा के नेतृत्व में डॉ.मुरारी शर्मा, रुपेन्द्र शर्मा, राजाराम स्वर्णकार, चन्द्रशेखर जोशी, कमल, मुरलीमनोहर के.माथुर, डॉ.ओ.पी कुबेरा, विनोद शर्मा, सरदार अली पडिहार, एस.सी.महात्मा, मोहनलाल मारु, राजकुमारी मारु, हितेन्द्र मारु, भंवरलाल भोजक, डॉ.प्रभा भार्गव, महेश भोजक, अंजनी तिवारी, विक्रम सोनी, अशफाक कादरी, आर.के.शर्मा, हनुमान कच्छावा, लोकेश शर्मा, राजभारती शर्मा, देवानन्द, जितेन्द्र चौहान, गोविन्द राजपुरोहित, नीरज शर्मा, निखिल शर्मा, तथा श्री संगीत भारती एवं सरस्वती स्वर संगम के विध्यार्थियों ने पौधारोपण में भाग लिया । Bikaner News
अशोक शर्मा ने बताया कि नीम, बड, सरेस, मीठा नीम, पींपळ, खेजडी आदि के पौधे लगाकर शहर के गणमान्यजन संगीत सुर साधक मनीषी डॉ.जयचन्द्र शर्मा की याद को अक्ष्क्षुण बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण की तरफ भावी पीढी को प्रोत्साहित किया । संस्था इन पौधों की बराबर देखभाल करेगी
बेरोजगार युवाओं के लिये वरदान साबित होगा युवा शक्ति कार्ड : सियाग
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी किये गये युवा शक्ति कार्ड से जुङने की शुरुआत युवा कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग के नेतृत्व में बंगला नगर से की गई तोलाराम सियाग ने बताया कि जिले के समस्त गावो व शहर के सभी वार्डो मे युवा शक्ति कार्ड के तहत बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा जिसमे आगामी चुनावों मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के पश्चात बेरोजगार युवाओं को 3500 रू मासिक भता देने व प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन निशुल्क भरने की योजना शुरू की जायेगी ताकि युवाओं को पढाई के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस दौरान कानीराम सारण, सुनील सारस्वत, मिर्जा जाट, किसन सिंवर, मुरली, किसान, रामस्वरूप गोदारा, अभिनव सारण, अशोक, भागीरथ सियाग सहीत अनेक युवा मोजुद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक गुरुवार को – Bikaner News
विधान सभा आम चुनाव 2018 की तैयारियों हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता की अध्यक्षता में जिले के समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सांय 5ः30 बजे आयोजित होगी।
बैठक के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठ में आवश्यक कार्मिकों की नियुक्ति, अब तक की गई कार्यवाही का प्रगति विवरण प्रकोष्ठ का निर्वाचन कलैण्डर के अनुसार कार्य करने तथा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
पोषण प्रसार हेतु रैली गुरुवार को
पोषण अभियान के तहत सितम्बर माह को राज्य सरकार पोषण सप्ताह के रूप में मना रही है। कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रातः 9 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु रैली निकाली जाएगी जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकत्ता एवं सहायिका, स्कूली छात्र-छात्राएँ, स्काउट गाइड तथा नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से कई प्रतिभागी हिस्सा लेगें।
पोषण माह सितम्बर 2018 में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत 26 सितम्बर को पंचायत समिति बीकानेर की लाभार्थी कार्यशाला के साथ पंचायत समिति बीकानेर में पोषण मेला आयोजित होगा। Bikaner News
इन विभागों की लगेगी पोषण मेले में विभिन्न स्टाॅले
समेकित बाल विकास विभाग की स्टाॅल, स्वयं सहायता समूह द्वारा हैल्थी एंड हाइजीनिक फूड स्टाॅल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हैल्थ चैकअप तथा महिला रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ की चिकित्सा सेवा संबंधी स्टाॅल, ग्रोथ चार्ट संबंधित स्टाॅल, कृषि विभाग द्वारा पेस्टीसाइड मुक्त भोजन की उपादेयता के प्रदर्शन संबंधी स्टाॅल, आयुर्वेद विभाग द्वारा मस्तीष्क के पोषण हेतु मेडिटेशन एवं योगा संबंधी स्टाॅल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा विद्यार्थीयों के फास्ट फूड एवं जंक फूड न खाने तथा अच्छी पोषण आदतों के विकास संबंधित स्टाॅल तथा मोटे अनाज की उपादेयता संबंधित स्टाॅले पोषण मेले के तहत लगायी जायेगी। Bikaner News
२२ साल बाद स्वर्णिम सफलता दिलाने पर बीकानेर की बेटियों का अभूतपूर्व अभिनंदन
नगर के बेटियों ने स्टेट स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में २२ साल बाद एक बार फिर स्वर्णिम इतिहास रच दिया है । जोधपुर के गौशाला स्टेडियम में आयोजित ६३ वीं स्टेट स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में बीकानेर की उभरती हुई टेबल टेनिस खिलाड़ी नेहल सक्सेना के व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर आने पर जगह जगह अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
टूर्नामेंट की टीम स्पर्धा में भी बीकानेर की लड़कियों की टीम ने भी २२ साल बाद स्वर्णिम सफलता दिलवाई है, जबकि लड़कों की टीम ने रजत पदक जीता। यह शानदार सफलता अर्जित करने के बाद बीकानेर टीम के स्वागत का सिलसिला जोधपुर से शुरू हुआ जो देशनोक, गंगाशहर होते हुए बीकानेर आकर थमा। बीकानेर की छात्राओं की टीम में नेहल सकसेना, गुंजन बीठु, पलक शेखावत, भव्या चैहान और सुहानी बाँठिया शामिल थे जबकि छात्रों की टीम मैं पार्थ बीठु, प्रियांश भाटी , सिद्धार्थ सिंह गौड़ , हर्षवर्धन, चैतन्य जिंदल शामिल हैं। बीकानेर टीम का विंग्स टेबल टेनिस अकैडमी प्रांगण मैं भव्य स्वागत किया गया। Bikaner News
इस अवसर पर कोच ललित बीठु, दिनेश तनेजा, अशोक सिंह, विश्वजीत सिंह, सुनील शर्मा, गौरव गिल, राजकुमार चैहान, शरद चैहान, महेंद्र सिंह, चैन सिंह भाटी, भवानी शंकर, त्रिनेत्र शर्मा, श्वेता बाँठिया, मंगल चंद रंगा, विजय सिंह भाटी, तपन मीना आदि ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले देशनोक में विजेता टीम का गोपाल दान,घनश्याम दान, भँवरदान, धीरज दान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इसी तरह गंगाशहर मैं पार्षद रमेश भाटी , सुभाष तंवर, तरुण गहलोत, अशोक चोरडिया, मनोज गहलोत, गणेश भाटी, वर्धमान क्लब की ओर से भी टीम का भव्या अभिनंदन किया गया।