“घर घर भाजपा-हर घर भाजपा” नारे के साथ भाजपा बूथ महासंपर्क अभियान प्रारंभ

भाजपा प्रदेश नेतृत्व निर्देशानुसार बूथ महासंपर्क अभियान पूरे प्रदेश में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर चलाया जाएगा, आज 2 नवम्बर प्रातः 9 बजे से भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नागणेची माता मंदिर में दर्शन कर रानी बाजार मंडल के 154 नम्बर बूथ पवनपुरी से महासंपर्क अभियान प्रारम्भ किया। Bikaner News

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा “घर घर भाजपा-हर घर भाजपा” नारे के साथ हमने आज बूथ महासंपर्क अभियान की शुरुवात की है केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजानाओं विकास के मुद्दे पर हमने ये जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है आगामी 7 दिसम्बर को आमजन भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा व एक बार फिर राजस्थान में भाजपा जीत का परचम लहरायेगा। Bikaner News

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया 2 नवम्बर से 4 तक चलने वाले बूथ महासंपर्क अभियान में जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि, महापौर,नगर विकास न्यास अध्यक्ष,पार्षद,वरिष्ठ कार्यकर्ता,मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र संयोजक,प्रभारी,बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथ पर जनसपंर्क करेंगे, आज रानी बाजार मंडल पवनपुरी के 154 नम्बर बूथ में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर ,आमजन, व्यापारियों से जनसम्पर्क कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का संदेश पत्र व भाजपा की योजनाओं व उपलब्धियों का साहित्य आमजन को भेंट किया,आमजन में भाजपा को लेकर उत्साह देखने को मिला।

आज के बूथ महा जनसंपर्क अभियान में महामंत्री मोहन सुराणा,पाबूदान सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष भपेंद्र शर्मा,कुन्दन सोनी,कुन्दन सोनी,मंत्री दीपक पारीक,प्रभारी राजेश पूरी,कुलवंत सिंह,प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष अरुण जैन,मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह,असद राजा भाटी,अखिलेश प्रताप सिंह,पार्षद जामनलाल गजरा,डॉ गजेंद्र वर्मा, सुमन जैन,प्रमिला गौतम,नरसिंह सेवग,राजकुमार सोनी,शशि नैय्यर,मनोज गहलोत,के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पत्रकारिता को दिशा देने वाले थे प्रबुद्ध पत्रकार शुभू पटवा – Bikaner News

प्रखर पत्रकार, पर्यावरणविद शुभू पटवा को पत्रकारों और साहित्यकारों ने अपने समय का खरा और पत्रकारिता को समर्पित व्यक्तित्व बताया।महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में साहित्यकार डॉ. नंदकिशोर आचार्य के सानिध्य में हुई स्मृति सभा में वक्ताओं ने कहा कि वे लेखनी के धनी तो थे ही, साथ की पर्यावरण, प्रौढ़ शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ गए हैं।

उनकी कार्यशैली और लेखनी ने जनमानस पर अमिट छाप छोड़ी है जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। यह भी कहा कि शुभू पटवा जैसा पत्रकार अब पैदा होना मुश्किल है। Bikaner News

 स्मृति सभा में पत्रकारों और लेखकों ने दी पुष्पांजलि

साहित्यकार भवानी शंकर व्यास “विनोद” का कहना था कि वे पत्रकारिता धर्म के प्रति समर्पित व्यक्ति थे और स्पष्टवादी थे। पूर्व विधायक रामकिशन दास गुप्ता ने कहा कि भीनासर आंदोलन के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण के प्रति नई चेतना जगाई। मधु आचार्य ने कहा कि यह फक्र की बात है कि उन्हें देखकर पत्रकारों की एक पीढ़ी तैयार हुई जो विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी हैं। बुलाकी शर्मा ने कहा कि सामाजिक सरोकारों की दिशा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। कमल रंगा ने कहा कि पटवा ने पर्यावरण प्रौढ़ शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए।

स्मृति सभा में डॉ. ओम कुवेरा, डॉ. एसएन हर्ष, डॉ एम साबिर, पत्रकार हनुमान चारण, अनुराग हर्ष, दिलीप भाटी, लूणकरण छाजेड़, डॉ. अजय जोशी,अविनाश भार्गव, मोहन थानवी ने शुभू पटवा के व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़े कई प्रसंग सबके साथ साझा किए।  Bikaner News

कार्यक्रम में समाजसेवी नूर मोहम्मद गौरी, प्रकाशक दीपचंद सांखला, डॉ. धनपत कोचर,  पत्रकार  शिव चरण शर्मा, केके गौड़, टीआर उपाध्याय,  ज्योति रंगा फोटो जर्नलिस्ट बीजी बिस्सा, आदि भी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन राजेंद्र जोशी ने किया जबकि पत्रकार हरीश बी. शर्मा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। बीकानेर मास मीडिया सेंटर के पत्रकार श्याम शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

नोखा विधानसभा क्षेत्र में व्यय निगरानी के लिए अतिरिक्त उड़न दस्ता गठित

आगामी विधानसभा चुनाव में नोखा विधानसभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील घोषित किये जाने के मददेनजर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए एक अतिरिक्त उड़न दस्ता (फ्लाईंग स्क्वैड) दल तथा एक अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने और रिश्वत देने से रोकने एवं प्रलोभन के लिये नकदी, उपहार-वस्तुएं, शराब या मुफ्त भोजन का वितरण अथवा धमकी या डराने धमकाने आदि द्वारा मतदाताओं को भयभीत करने के लिये धन शक्ति और बाहुबल के इस्तेमाल पर निगरानी रखने के उद्देश्य से इस दस्ते का गठन किया गया है।

सम्पूर्ण कार्य के लिए अतिरिक्त उड़न दस्ता में अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल), कार्यालय मुख्य अभियंता इंगानप बीकानेर राजेश वर्मा, को नियुक्त किया गया है। यह दस्ता मतदान होने तक बना रहेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार, खर्चों रिश्वत की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, शराब या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने का कार्य भी किया जाएगा।

डॉ गुप्ता ने बताया कि उड़न दस्ता आदर्श आचार-संहिता के उल्लंघनों और सम्बद्ध शिकायतों के सभी मामलों, अभ्यर्थियों या राजनीतिक दल द्वारा उपगत या अधिकृत निर्वाचन संबंधी सभी शिकायतों पर कार्यवाही करेगा। राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली प्रमुख रैलियों, सार्वजनिक बैठकों या अन्य बड़े खर्चों की विडियो निगरानी दल (वीएसटी) की सहायता से वीडियोग्राफी करेगा। Bikaner News

उन्होंने बताया कि जब कभी भी नकदी या शराब या रिश्वत की कोई अन्य वस्तु के वितरण के संबंध में या असामाजिक तत्वों या हथियारों और गोला-बारूद के लाने और ले जाने के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होगी तो उड़न दस्ता मौके पर तत्काल पहुंचेगा। उड़न दस्ता रिश्वत की वस्तुओं या अन्य गैर-कानूनी वस्तुओं को जब्त कर साक्ष्य एकत्रित करेगा और गवाहों एवं ऐसे व्यक्तियों के बयान को रिकॉर्ड करेगा जिनसे वस्तुएं जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि रिश्वत या नकदी की जब्ती आदि के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को दैनिक रिपोर्ट भेजी जाएगी।

एसएस सुथार होंगे अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी

डॉ गुप्ता ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी दल में इंगानप के अधीक्षण अभियंता एसएस सुथार प्रभारी अधिकारी होंगे। इस दल में एक मजिस्ट्रेट और तीन या चार पुलिसकर्मी होंगे जो चेक पोस्ट पर कार्यरत रहेंगे। यह दल मुख्य मार्गों, जिले एवं राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित करेगा तथा अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं व भारी मात्रा में नकदी, हथियार या गोला-बारूद के लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगा।

जांच किए जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस कार्य की प्रतिदिन रिपार्ट पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभ्यर्थी, उसके एंजेट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में यदि 50 हजार रूपए से अधिक की नकदी पाई जाती है, या वाहन में पोस्टर निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार या 10 हजार रूपए के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जा रही है जिनसे मतदाताओं को प्रभावित किए जाने कि संभावना हो, तो वे जब्त की जा सकती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से रिश्वत लेने से परहेज करने तथा डराने या धमकाने के मामलों में तुरंत प्रभाव से शिकायत करने की अपील की।

मतदाता जागरुकता अभियानः ‘पैदल मार्च’ निकाल वरिष्ठ नागरिकों ने दिया संदेश

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों ने ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली समझी तथा पैदल मार्च निकालकर आमजन को मताधिकार के उपयोग का संदेश दिया। वरिष्ठ नागरिक समिति और यात्री सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान् में अम्बेडकर सर्किल स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि 80-85 वर्ष की आयु में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने का वरिष्ठ नागरिकों का जज्बा अनुकरणीय है।

वरिष्ठ नागरिकों की पहल से जिला, मतदान प्रतिशत वृद्धि के मामले में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. हर्ष ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें अधिक से अधिक भागीदारी होना जरूरी है। स्वीप के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में प्रत्येक मतदाता सहभागी बने, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। वरिष्ठ नागरिक समिति के महासचिव सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता तथा यात्री सेवा समिति के महासचिव भगवती प्रसाद पारीक ने दोनों संस्थाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नागरिक समिति के उपाध्यक्ष शिवनाम सिंह ने किया। रामकिशोर रावत ने आभार जताया। यात्री सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल ने मतदान के महत्त्व के बारे में बताया। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों ने अम्बेडकर सर्किल से तुलसी सर्किल तक सांकेतिक पैदल मार्च निकाला तथा आमजन को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया।

तीन संस्थाओं की पहल, छपवाए एक हजार बैनर-दस हजार स्टीकर

मतदाता जागरुकता अभियान से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार जुड़ रही हैं। इसी श्रृंखला में अखिल भारतीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, राजेश बच्छ पार्क चेरिटेबल ट्रस्ट तथा गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर द्वारा मतदाता जागरुकता से संबंधित एक हजार बैनर तथा दस हजार स्टीकर प्रकाशित करवाए गए हैं। शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने जिला परिषद में इनका विमोचन किया।

इस अवसर पर अजीत सिंह ने कहा कि संस्थाओं के प्रयास से मतदाता जागरुकता की बात प्रत्येक मतदाता तक जाएगी तथा इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग एक दर्जन संस्थाएं इससे जुड़ चुकी हैं। इस दौरान हरि गोपाल उपाध्याय, ओमप्रकाश जोशी, शिवदयाल बच्छ, शिवशंकर उपाध्याय, श्यामसुंदर पंचारिया तथा स्वीप सदस्य गोपाल जोशी सहित तीनों संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इन्होंने बताया कि तीनों संस्थाओं द्वारा सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। घर-घर संपर्क करते हुए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

ई-मित्र केन्द्रों, गैस सिलेण्डर पर होंगे ‘मतदाता जागरुकता संदेश’

जिले के समस्त ई-मित्र केन्द्रों पर मतदाता जागरुकता का संदेश देने वाले स्टीकर लगाए जाएंगे। गैस सिलेण्डरों पर भी स्टीकर के माध्यम से मताधिकार के उपयोग का आह्वान किया जाएगा। पेट्रोल पम्पों तथा गैस एजेंसियों पर बैनर्स द्वारा मतदाताओं को मोटिवेट किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान स्वीप सदस्य श्याम सुंदर ज्याणी मौजूद थे। देवठिया ने कहा कि प्रत्येक मतदाता तक मताधिकार के उपयोग की बात पहुंचे, इसके लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।

हस्ताक्षर अभियान शनिवार को

मतदाता जागरुकता अभियान की श्रृंखला में शनिवार को प्रातः 10ः30 बजे से दम्माणी चौक में हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। टाइगर यूथ क्लब की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बाद संस्था पदाधिकारियांे द्वारा घर-घर संपर्क करते हुए आमजन को प्रेरित किया जाएगा। Bikaner News

पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 प्रतियोगिता के पोस्टर व ट्रॉफी का हुआ विमोचन – Bikaner News

14 नंवबर से स्थानिय पुष्करणा स्टेडियम में दोस्ती क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर व ट्रॉफी का विमोचन गुरूवार रात ओझा सत्संग भवन में पुष्करणा समाज के गणमान्य लोागों के हाथों हुआ। इस कार्यक्रम में शहर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश प्रकाश आचार्य, हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त संयोजन जेठानंद व्यास, पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 प्रतियोगिता के पोस्टर व ट्रॉफी का हुआ विमोचन बीकानेर।

14 नंवबर से स्थानिय पुष्करणा स्टेडियम में दोस्ती क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर व ट्रॉफी का विमोचन गुरूवार रात ओझा सत्संग भवन में पुष्करणा समाज के गणमान्य लोागों के हाथों हुआ।

इस कार्यक्रम में शहर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश प्रकाश आचार्य, हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त संयोजन जेठानंद व्यास, कर्मचारी नेता दिलीप जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चूरा, प्रदेश मीडिया प्रभारती भाजपा महिला मोर्चा आरती आचार्य, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, शहर भाजपा उपाध्यक्ष वेद व्यास, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरूण व्यास, भागवताचार्य महेन्द्र व्यास व सामाजिक कार्यकर्ता बद्री दास व्यास अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम कि शुरूआत में दोस्ती क्लब के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम दिलीप जोशी ने कहा कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते है। राजेश चूरा ने कहा कि समाज में खेल की प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से समाज में एकता बढ़ती है। भंवर पुरोहित ने कहा कि खेल कोई भी हो उसमें अनुशासन होना जरूरी है। सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता में बीकानेर से बाहर से भी अगर समाज की टीमें खेलने आती है तो इससे समाज को बल मिलेगा।

आरती आचार्य ने कहा कि समाज में लड़कीयों के लिए भी खेल-कुद की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए जिससे नई प्रतिभाए आगे आ सके। अरूण व्यास ने कहा कि समाज में क्रिकेट के अलावा भी अन्य खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए। जेठानंद व्यास ने कहा कि बीकानेर समाजमें होनी वाली खेल प्रतियोगिता अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है इससे समाज के लोग जुडते है। महेन्द्र व्यास ने कहा कि प्रतियोगिता का प्लान करना आसान है लेकिन उनको अच्छी तरह से अंजाम देना चैलेज होता है। वेद व्यास ने कहा कि खेल-कुद प्रतियोगिता के अलावा भी समाज के लोग आगे आये और समाज को मजबूत बनाए।

इस प्रतियोगिता से जुडे सीताराम ओझा, दाऊपुरोहित, गणेश व्यास, रवि ओझा, दिनेश पुरोहित, मनीष आचार्य, रेड व्यास ने बताया कि दोस्ती क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उद्ेश्य सिर्फ प्रतियोगिता करवाना ही नहीं बल्कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाना है। मीडिया प्रभारी राजेश के. ओझा ने बताया कि समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति व सहयोग से प्रतियोगिता के कार्यकर्ताओं को ओर अधिक उर्जा मिली है। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया।

ये रहे मौजूद

सुखदेव ओझा, नारायण पुरोहित, सुनिल आचार्य, गिरिराज कलवानी, अतुल किराडु, जगदीश व्यास, केशव जोशी, मुकेश देरासरी, अभिषेक ओझा, आदित्य व्यास, आनंद चूरा, ललित ओझा, गौरव पुरोहित, प्रदम्यन व्यास, सहित अनेक खेल प्रेमीयों ने इस कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दी। Bikaner News

महिला पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण शनिवार से

आगामी विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण का अंतिम प्रशिक्षण शनिवार से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रारम्भ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक महिला मतदान केन्द्र बनाया जायेगा। पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी का प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कक्षों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रायोगिक व सैद्धांतिक रूप से ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जायेगी।

पहली बार महिला मतदान केन्द्रों की स्थापना

डॉ.गुप्ता ने बताया कि महिला मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी व अन्य तीनों सहायक कार्मिक महिलाएं ही होगी। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए भी महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति होगी।

उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व में महिला मंडल बालिका मा.वि.विवेकानंद मार्ग, जूनागढ के पीछे (बायां भाग) कमरा नम्बर 13, बीकानेर पश्चिम में रा़.मा.वि. मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर-10 बायां भाग, खाजूवाला में रा.उ.प्रा.वि.बीरमाणा, कोलायत में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलायत, लूणकरणसर में रा.आ.उ.मा.वि. नया भवन दांया भाग लूणकरणसर, श्रीडंूगरगढ में ओसवाल पंचायत भवन कालूबास बांया भाग तथा नोखा में राजकीय राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नं.24, नोखा को महिला कार्मिक मतदान केंद्र बनाया गया है।