Bhanwar Singh Bhati Education Minister Rajasthan

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इंग्लैण्ड तक पहुंचाई राजस्थान उच्च शिक्षा में हुये नवाचारो की धाक

OmExpress News / Bikaner / नई दिल्ली में आयोजित यू.के-इण्डिया डायलाॅग इन हायर ऐजुकेशन समिट के प्रथम दिवस के तीसरे सत्र की अध्यक्षता करते हुऐ राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सम्मेलन में उपस्थित ब्रिटिश काउसिंल के अधिकारी टाॅम ब्रिस्टल, इंग्लैण्ड की 20 यूनिवर्सिटी जिनमें यूनिवर्सिटी आॅफ एडिनबर्ग, नाॅर्थ एम्ब्रिया, बरमिंघम, वेस्ट स्काॅट लैण्ड, काॅवेन्ट्री, ब्रिस्टल साउथ हम्पटन, मेनचेरन्टर, बिर्कबैक यूनि. आॅफ लंदन, ग्लासगौ, ईस्ट लंदन ससेक्स, डरहम, कार्डिफ मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी के कुलपति, शिक्षाविदों, भारत के अनेक राज्यंों के कुलपति तथा राजस्थान के 08 विश्वविद्यालयों के कुलपति, राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया एवं पूरे भारत से आए विद्वजनों की उपस्थिति में ब्रिटिश काउंसिल तथा राजस्थान राज्य के मध्य उच्च शिक्षा पर शोध, उन्नयन एवं व्यावसायिकता पर आपसी सहयोग के विषय पर सम्बोधित किया। bikaner news 2 september 2019

इस 5 दिवसीय कार्यशाला में सोमवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा असम राज्य की भागेदारी रही जिसमें राजस्थान के सत्र के दौरान बोलते हुए उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भाटी ने राज्य की भौगोलिक विविधता, क्षेत्रफल, संस्कृति तथा भारतीय उच्च शिक्षा के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राजस्थान की भूमिका पर अपनी बात कही। उन्होंने बताया की राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास की अपार सम्भावनाऐं है, जिनमें अंग्रेजी भाषा कौशल विकास, विद्यार्थी एवं प्राध्यापक एक्सचेंज तथा शोध एवं तकनीकी में परस्पर सहयोग आदि प्रमुख है।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाटी ने बताया की राज्य में 300 राजकीय एवं 1500 निजी महाविद्यालय, 28 विश्वविद्यालय सरकारी क्षेत्र के एवं 51 निजी है। जिनमें लगभग 12 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत है एवं वर्तमान सरकार इनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास के लिये सतत् प्रयासरत है । उन्होंने कहा की सरकार ने मिशन मोड़ पर कार्य करते हुये आजादी से अब तक के वर्षो में एक साथ सर्वाधिक राजकीय महाविद्यालय प्रारम्भ करने का कीर्तिमान बनाया है।

साथ ही अनेक नवाचार भी किये है, जिनमें प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम, पत्रकारिता एवं विधि अध्ययन, कौशल विकास एवं व्यावसायिक अध्ययन को प्रमुखता देने के साथ-साथ युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य स्तरीय खेल-कूद एवं संस्कृति गतिविधियों का आयोजन आदि शामिल है। भाटी ने ब्रिटिश काउंसलर एवं विश्वविद्यालय कुलपतियों का आह्वान किया की वे राजस्थान के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समन्वय हेतु आमंत्रित है, राजस्थान सरकार मुक्त हृदय से उनका स्वागत करती है। bikaner news 2 september 2019

सम्मेलन के दौरान भाटी की अध्यक्षता में यू.के. एवं भारतीय व राजस्थान के शिक्षाविदों के मध्य पैनल डिस्कशन के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध, विद्यार्थी प्राध्यापक एक्सचेंज, पाठ्यक्रम विकास, सेमेस्टर शिक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने भी पूर्ण सक्रियता से सहभागिता की तथा ब्रिटिशदल को प्रभावित किया। राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा वैभव गालरिया ने राज्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षण एवं शोध पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। सत्र के अन्त में भाटी द्वारा ब्रिटिश काउंसलर तथा ब्रिटिश दल को अगली कार्यशाला राजस्थान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुऐ उनकी सम्मेलन में सहभागिता की सराहना की।

bhalla foundation ramdevra

रामदेवरा : भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट की धर्मशाला में दोनों समय निशुल्क लंगर की व्यवस्था

साम्प्रदायिक सदभाव के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव जी के 635वें मेले के अवसर पर रामदेवरा स्थित भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट की धर्मशाला में दोनों समय निशुल्क लंगर की व्यवस्था संचालित हो रही है ।

भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि गत माह 30 अगस्त को आम मेलार्थी के लिए सुबह चाय नाश्ता, दोपहर का भोजन के बाद चाय के साथ ही रात्री के भोजन का लुत्फ़ भक्तों द्वारा उठाया जाता है । हर्ष ने बताया कि दर्शनार्थियों की सेवा के लिए धर्मशाला में रोटी बनाने की आटोमेटिक मशीन लगायी गयी है जो एक घंटे में तीन हजार रोटी तैयार करती हैं उन्होंने बताया कि आटा गुंदने की भी मशीन दिन रात काम कर रही है ।

हर्ष ने बताया कि लंगर प्रधान सोहनलाल सेठी भोजन की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें हुए है ।उन्होंने बताया कि कि धर्मशाला में भोजन, आवास एवं चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क रखी गई है जो कि मेला अवधि तक संचालित होगी ।

भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि संस्था के तत्वावधान में यात्रियों की सुविधा के लिए चौबीसों घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए प्याउ में ठण्डे पानी की व्यवस्था संचालित हो रही है जहाँ सैकडों लोग लाइनों में ही पानी पीते हैं ।

हर घर पोषण एवं चलो अपनाएं पोषण व्यवहार’अभियान प्रारंभ

जिला कलक्टर कुमार पाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में ’हर घर पोषण एवं चलो अपनाएं पोषण व्यवहार’पोषण अभियान की शुरूआत सोमवार को की गई।

उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चैधरी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत पूरे माह जिले में पोषण के प्रति आमजन एवं समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं पोषण के प्रति जागरूकता पैदा की जायेगी। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों-समुदाय आधारित कार्यक्रम, पोषण मेला, पोषण रैली, अनेमिया की जांच, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय सुनिश्चित करना,

पोषण मेला, पोषण रैली, अनेमिया की जांच, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय सुनिश्चित करना, पोषण चैपाल और स्कूल एवं महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिवसवार कलेण्डर तैयार किया गया है। इस बार पोषण माह 2019 की प्रमुख थीम ‘हर घर पोषण एवं चलो अपनाएं पोषण व्यवहार’ है।

एसकेआरएयूः कुलपति ने किया अनुसंधान निदेशालय का अवलोकन

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशालय का अवलोकन किया। इस दौरान अनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल गोदारा, डाॅ. एस. एम कुमावत, डाॅ. एम एम शर्मा तथा डाॅ. राजेन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे। निदेशक प्रो. गोदारा ने निदेशालय की उपलब्धियों एवं आगामी कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने निदेशालय के प्रकाशनों के बारे में भी बताया।

नियमों की पालना नहीं करने वाले प्राइवेट काॅलोनाईजर के खिलाफ करें कार्यवाही : गौतम

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि शहर में प्राइवेट काॅलोनाइजरों द्वारा विकसित काॅलोनियों में यदि आधारभूत सुविधाएं विकसित नहीं की गई है, तो ऐसे काॅलोनाइजर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं।

जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि ऐसी काॅलोनियों में जहां नियमों के अनुसार निजी बिल्डर्स या काॅलोनाइजर्स द्वारा सुविधाएं विकसित नहीं की गई हैं, ऐसी काॅलोनियों में यूआईटी के पास जो प्लाॅट बचे हैं उनकी नीलामी कर प्राप्त होने वाली राशि से काॅलोनियों में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाए।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में इस सम्बंध में कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि यूआईटी तथा निगम आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी स्वीकृत व टेंडर प्रक्रियाधीन कार्य चालू करवा दें। पाइपलाइन में जो भी कार्य हैं, उन्हें शुरू करवाने में प्राथमिकता दें। जिला कलक्टर ने कहा कि यूआईटी प्रत्येक कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सुनिश्चित करें और कार्य में ढिलाई पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

यूआईटी फास्ट डिलवरी सिस्टम डवलप करें

जिला कलक्टर ने कहा कि यूआईटी 90 ए आदि में भवन निर्माण के लिए अनुमति देने सम्बंधी प्रक्रिया सुधारें और आमजन को राहत देने के लिए फास्ट डिलीवरी सिस्टम डवलप करे। उन्होंने यूआईटी सचिव को न्यास कार्यालय का नियमित निरीक्षण कर रिकॉर्ड मेंटनेंस करवाने की बात कही।

पदयात्रियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी चिकित्सा सुविधाएं

जिला कलक्टर ने कहा कि रामदेवरा मेले के दौरान जिले से गुजरने वाले पदयात्रियों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चिित किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के मार्ग में आने वाली समस्त पीएचसी 24 घंटे खुली रहेगी। गौतम ने कहा कि इस मार्ग में आने वाले सभी ब्लाॅक में स्वास्थ्य विभाग की एक मोबाइल टीम उपस्थित रहेगी तथा इस टीम के मोबाइल नम्बर सभी सेवा शिविरों पर चस्पा किए जाएं।

उन्होंने कहा कि पूनरासर मेले में भी पदयात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मार्ग में एक अस्थायी क्लिनिक बनाया जाए तथा शिविर में डाॅक्टरों की राउण्ड द क्लोक ड्यूटी लगाई जाए। कलक्टर कार्यालय के कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नम्बर 0151-2226031 पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है।

जिला कलक्टर ने कहा कि अमृत योजना के तहत किए सीवरेज कार्यों के बाद जहां भी सड़कें धंसने के प्रकरण सामने आए हैं वहां ठेकेदार को सूचित कर तुरंत ठीक करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावनाएं ना रहे। जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त को शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रामदेवरा मेले के मद्देनजर पदयात्रियों के लिए जहां सेवा शिविर चल रहे हैं वहां डस्टबिन रखवाएं जाएं तथा शिविरों में यात्रियों को सफाई के लिए जागरूक किया जाए।

डिकाॅय आॅपरेशन के निर्देश

जिला कलक्टर ने कहा कि ई मित्र केन्द्रों पर निर्धारित से ज्यादा शुल्क लिए जाने की शिकायतों के मद्देनजर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अन्य विभागों के समन्वय से डिकाॅय आपरेशन चलाएं तथा ब्लाॅक व जिला स्तर पर सभी कार्यालयों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अनियमितता बरतने वाले ई मित्रों की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर चस्पा किए जाए।

आशा सहयोगिनी के खाली पद भरें

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के जिन भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आशा-सहयोगिनियों के पद खाली है, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए इन पदों को तुरंत प्रभाव से भरने की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के जो भी क्षेत्र टिड्डी आक्रमण से प्रभावित है, वहां अतिरिक्त कंट्रोल टीम लगाकर नियंत्रण स्थापित किया जाए। bikaner news 2 september 2019

सम्पर्क प्रकरणों के निस्तारण की प्रतिदिन करें समीक्षा

सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक लोक सेवाएं को अधिक लम्बित प्रकरणों के सम्बंध में सम्बंधित विभागों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं निस्तारित होने लायक नहीं है तो इंतजार न करें, उन्हें तुरंत निरस्त किया जाए।

garden city bikaner

राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ

जिला कलक्टर ने बैठक में पोषण माह का शुभारम्भ किया। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रीय पोषण माह प्रारंभ होने के अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा एक पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि सही पोषण से ही देश का भविष्य सही आकार ले सकेगा। इस दिशा में गंभीरता से काम करने की जरूरत हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण त्यौंहार से व्यवहार विषय पर पोषण माह प्रारंभ किया गया है, इसके तहत जिले में कुपोषण को समाप्त करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावडे सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में डीएलसी दरे निर्धारित

ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायसी, कृषि, व्यावसायिक भूमि की डी.एल.सी.दरों को व्यावहारिक बनाने पर जोर दिया और कहा कि ये दरें इस प्रकार से तय हो कि सभी वर्गाें की पहंुच में हो। डाॅ कल्ला ने कहा कि दरों में अधिक बढ़ोतरी न की जाए ताकि प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति का हित सुनिश्चित किया जा सके।

डाॅ.कल्ला सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दर निर्धारण समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भूमि की दरें ऐसी होनी चाहिए जो जनता के हित में हो। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर में डीएलसी दरें न बढ़ें। जितनी डीएलसी दरें अधिक होगी उतनी रजिस्ट्री कम होने की संभावना रहती है, इससे दोहरा नुकसान होगा। ऐसी स्थिति में विभिन्न पक्षों के सुझाव लेकर जनता को अधिकतम राहत दी जाए।

ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर कल्ला ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में डीएलसी की दरों में बढ़ोतरी करना वर्तमान परिपेक्ष्य में ज्यादा बेहतर नहीं होगा वर्तमान समय में आम आदमी जमीन की खरीद-फरोख्त कम कर रहे है,ं ऐसे में अगर डीएलसी की दर में बढ़ोतरी होती है तो आम आदमी भूमि का क्रय-विक्रय में कम ही कर सकेगा हम सबका दायित्व बनता है कि डीएलसी दरों को ऐसा व्यवहारिक बनाए जाए कि राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति तो हो ही साथ ही जमीन क्रय करने वाला व्यक्ति भी आसानी से डीएलसी दर पर रजिस्ट्री करवा कर अपना मकान बनवा सकें।

उन्होंने कहा कि भूमि की डीएलसी दर ऐसी होनी चाहिए जो आमजन के हित में हो। शहरी क्षेत्र में डीएलसी की दरें बढ़ाना वर्तमान में न्यायोचित नहीं लगता है, सभी अधिकारी और सदस्य इस बात को मद्देनजर रखते गई डीएलसी दर निर्धारण के बारे में निर्णय ले तो ज्यादा बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास व नगर निगम जैसे संस्थानों को भी यह बात अपनी कार्य योजना में रखनी चाहिए कि वह अपने क्षेत्र में जहां भूमि बेचे उनकी इस तरह से दर रखे कि आम व्यक्ति की पहुंच में हो। उन्होंने कहा कि अगर डीएलसी की दरें सामान्य होगी तो आम आदमी रजिस्ट्री जैसे कार्य को प्राथमिकता के साथ कर लेता है, मगर अधिक दर होने की स्थिति में आम आदमी रजिस्ट्री कराने से बचने का प्रयास करता है।

बैठक में विधायक खाजूवाला ने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और व्यावसायिक भूमि की दरों मंे ज्यादा वृद्धि नहीं करने का सुझाव दिया। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने उप पंजीयक और जिले के तहसीलदारों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भूमि की प्रस्तावित डी.एल.सी.दरों के बारे में जानकारी दी और जन प्रतिनिधियों से इन दरों पर व्यवाहारिक सुझाव लिए । इन सुझवों के आधार पर डी.एल.सी.रेट का पुर्निधारण किया गया।

बैठक में महाजन और लूणकरनसर में 5 प्रतिशत तथा श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, नोखा, कोलायत, बज्जू तथा बीकानेर में कृषि भूमि की डीएलसी दर 10-10 प्रतिशत बढ़ाई गई है। बीकानेर शहर की जयनारायण व्यास काॅलोनी,सादुलगंज और पवनपुरी में 10 प्रतिशत डीएलसी रेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी,भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा, रजिस्ट्रार स्टाम्प एवं मंुद्राक ऋषि बाला श्रीमाली, पंचायत समिति बीकानेर की प्रधान राधा देवी, श्रीडूंगरगढ़ प्रधान सहित तहसीलदार उपस्थित थे।

डाॅ कल्ला ने किए गणेश दर्शन, प्रदेश में अमन चैन की कामना

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने सोमवार को रत्ताणी व्यासों की बगीची में अपनी धर्म पत्नी श्रीमती शिव कुमारी कल्ला के साथ भगवान श्रीगणेश जी की पूजा-अर्जचा की और सभी की खुशहाली की प्रार्थना की।

डाॅ कल्ला ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व देश में साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि तत्कालीन बड़ौदा राज्य में एक प्रसिद्ध पहलवान जुम्मा दादा ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1901 में अपने ’अखाड़े’ से गणेश उत्सव की शुरुआत की थी। वे लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक से प्रभावित थे। तिलक ने उन्हें मंदिर में गणेश उत्सव शुरू करने के लिए प्रेरित किया। सार्वजनिक गणेश उत्सव के माध्यम से युवाओं को देश की संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिला, साथ ही उनमें देशभक्ति की भावना के जरिए

आपस में जुड़ने का अवसर मिला। डाॅ कल्ला ने नगर वासियों को इस पावन दिन की बधाई देते हुए देश प्रदेश में अमन चैन की प्रार्थना की।
मोहता धर्मधाला श्रीगणेश मंदिर में दर्शन किए- ऊर्जा मंत्री डाॅ बीडी कल्ला ने मोहता धर्मशाला व मोहता रसायन शाला में स्थित गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उन्होंने मोहता रसायन शाला में भी बनाई जा रही दवाओं की जानकारी ली और कहा कि आयुर्वेद में समस्त रोगों को बिना किसी दुष्प्रभाव के ठीक करने की क्षमता है।

सनातन धर्म ग्रंथों में भी आयुर्वेद की महता को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बदलती जीवन शैली में आयुर्वेद और अधिक उपयोगी सिद्ध हो सकेगा। आमजन में इस चिकित्सा पद्धति को और अधिक लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मोहता रसायन शाला के प्रबंधकों ने धर्मशाला के सामने की सड़क पर रेहड़ी वालों द्वारा किए गए कब्जे व अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर डाॅ कल्ला ने कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया को निर्देश दिए कि सड़क पर नाॅन वेंडिंग जोन के सम्बंध में स्पष्ट लिखा जाए ताकि यहां पर अतिक्रमण न हो।

डाॅ.कल्ला ने आदिनाथ भगवान के मंदिर में चैत्य परिपाटी के तहत किए दर्शन-ऊर्जा मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला ने सोमवार को नाहटा चैक के आदिनाथ भगवान के मंदिर में जैन श्रावक-श्राविकाओं के साथ चैत्य परिपाटी के तहत दर्शन किए तथा कहा कि पर्युषण और संवत्सरि पर्व को जैनधर्म का अनुकरणीय पर्व है। इस पर्व से सभी जाति, वर्ग व समुदाय को प्रेरणा लेकर आपसी कटुता, वैमन्स्य को त्यागकर सद््भाव व स्नेह तथा आत्मीय भाव से रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, अचैर्य, अपरिग्रह व ब्रह्मचर्य आदि सिद्धान्त युगों-युगों तक सर्व समाज के लिए प्रेरणादायक रहेंगे। भगवान महावीर के सिद्धान्त धार्मिक-आध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक और चराचर प्राणियों की रक्षा, मन, वचन व काया की शुद्धि के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने साध्वीवृृंद से महामांगलिक पाठ सुनकर आशीर्वाद लिया।

ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में मनरेगा, जल शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

गणेश चतुर्थी पर गणेश धोरा स्थित श्रीगणेश मंदिर मंे हुआ हवन, महा आरती

गणेश धोरा स्थित भगवान श्रीगणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गुरूदेव शिव भगवान शर्मा के सानिध्य में भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विशेष श्रंृगार,पूजन,महाआरती, हवन व प्रसाद का वितरण किया गया।

गणेश उत्सव के संयोजक सत्यनारायण भोजक ने बताया कि सुबह हवन किया गया और विश्व में भाई-चारा और सौहार्द के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया कि मंदिर में रंग-रोगन एवं रंग बिरंगी रोशनी से विशेष सजावट की गई । मंदिर के आस-पास पण्डाल लगाए गए है,स्टाॅले सजाई गई है। शाम को भक्ति संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भजनांे की प्रस्तुति दी गई।

सतर्कता समिति की बैठक 12 सितम्बर को

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 सितम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में राजीव गांधी सेवा केन्द्र,गंगा थियेटर के पीछे, आयोजित की जायेगी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल मंगलवार को बीकानेर में

केन्द्रीय भारी उद्योग व संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल मंगलवार को सुबह 7 बजे रेल से बीकानेर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद इसी दिन दोपहर 2.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।