रामलीला का समापन, प्रतिभाएं सम्मानित
OmExpress News / Bikaner / श्रीराम रामलीला सेवा संस्थान व शहरी जन कल्याण सेवा संस्थान की ओर से गोपीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित की जा रही रामलीला का समापन राजा राम के राजतिलक के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कई प्रतिभाओं को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। Bikaner News
आयोजनकर्ता संगीता शेखावत ने बताया कि समापन समारोह में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उद्योगपति नरेश गोयल, छात्रसंघ नेता सीमा राजपुरोहित बतौर अतिथि मौजूद थे। संस्थान की ओर से इन तीनों अतिथियों के साथ छात्रसंघ नेता नेहा राजपुरोहित को सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष मेघराज आचार्य, सदस्य विधि सलाहकार विजय गोयतान, हनुमानप्रसाद, विक्की सैनी , आनन्दसिंह भाटी सहित कई जनों ने अतिथियों को सम्मानित किया। Bikaner News
168 फुट लम्बे कैनवास पर ‘स्लोगन’ लिखकर देंगे मतदान का संदेश – Bikaner News
भारत स्काउट एंड गाइड के मंडल प्रशिक्षण केन्द्र में सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 168 विद्यार्थी रविवार को सायं 5 बजे जूनागढ़ के आगे 168 फुट लम्बे कैनवास पर विभिन्न ‘स्लोगन’ लिखकर मतदान में भागीदारी का संदेश देंगे। Bikaner News
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप अभियान प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि यह विद्यार्थी प्रदेश के बीस जिलों में रहने वाले हैं तथा जिले की तीन बीएसटीसी काॅलेजों में पढ़ रहे हैं। उन्होंने शनिवार को जिला परिषद में बैठक लेकर इसकी तैयारियों का जायजा लिया तथा विद्यार्थियों को लाने-ले जाने, बैठक तथा यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। सीओ स्काउट जसवंत सिंह ने बताया कि इन विद्यार्थियों द्वारा नवाचार करते हुए 168 फीट लम्बे कपड़े के कैनवास पर स्लोगन लिखे जाएंगे।
जूनागढ़ के आगे किया ‘ईवीएम-वीवीपेट’ का प्रदर्शन – Bikaner News
स्वीप कमेटी द्वारा शनिवार को जूनागढ़ के पास मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदान से जुड़ी लघुफिल्मों एवं गीतों का प्रदर्शन किया गया। वहीं आमजन को ईवीएम-वीवीपेट की जानकारी दी गई। स्वीप अभियान प्रभारी अजीत सिंह ने इसका अवलोकन किया। वहीं स्वीप कमेटी द्वारा शनिवार को जस्सूसर गेट के अंदर विभिन्न दुकानों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर लगाए गए। शुक्रवार को देररात तक नत्थूसर गेट के अंदर स्थित आशापुरा मंदिर में भी ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया।
मतदान महासंकल्प कार्यक्रम 24 को, सभी अधिकारी व कार्मिक लेगें मतदान करने का महासंकल्प
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन के गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 मंे विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में 24 अक्टूबर को महासंकल्प कार्यक्रम के तहत मतदान का संकल्प दिलाया जायेगा। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पहलीबार मतदाताओं द्वारा वीवीपेट मशीन का प्रयोग किया जायेगा। ईवीएम वोटिंग मशीन के साथ वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है। Bikaner News
उन्होंने बताया कि आमजन, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ ही समाज के प्रतिष्ठिति व्यक्तियों, सरकारी कार्मिकों, प्रोफेशनल सेवाओं से जुडे व्यक्तियों,महिलाओं,युवाओं,सर्विस वोटर्स को दी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा विशेष योग्यजनों के साथ साथ समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने किया जा रहा है। इस संबंध में 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिले के सभी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक कार्यालय जिला कलक्टर में महासंकल्प कार्यक्रम के तहत मतदान का संकल्प लेगें।
महासंकल्प तैयारी के लिए बैठक 22 अक्टूबर को-जिला निर्वाचन अधिकारी ने महासंकल्प कार्यक्रम का नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी को बनाया है। उन्होंने बताया कि महासंकल्प की तैयारी के लिए 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.व मा.शि.),राज्य संगठन आयुक्त भारत स्काउट-गाइड,सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा,समस्त मण्डी सचिव को इस बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए है।
विधानसभा क्षेत्रों में कार्मिक मतदान का संकल्प लेंगे-जिला निर्वाचन अधिकारी ने खाजूवाला, कोलायत,लूणकरनसर,श्रीडूंगरगढ़ व नोखा मुख्यालय पर अधिकारी व कार्मिकों को मतदान का संकल्प दिलाया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को कार्यक्रम आयोजित कर,रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
अमृतसर हादसे मे मृतकों को श्रद्धाण्जली – Bikaner News
गोगागेट सर्किल पर दशहरे के उत्सव पर अमृतसर मे हुई रेल दुर्घटना मे मृतकों की आत्मशाँति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना व केडंल मार्च निकालकर श्रधांजलि
अर्पित की गयी । सेवादार अवतार सिंह ने बताया की समाजसेवी शास्त्री पं.गायत्री प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता मे सर्वधर्म प्रार्थना व मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गयी तथा ऐसे हादसों को पुनरावृत्ति न हो इसलिए सरकार व प्रशाशन को उचित कदम उठाये जाने चाहिए । Bikaner News
कार्यक्रम मे सेवक सिंह भावेश पारीक कर्मजीत सिंह विशाल सिंह विनीत शर्मा पं.यज्ञ प्रसाद शर्मा निर्मल पारीक दिलेर सिंह मंजीत सिंह संस्कृत कोलेज के अध्यक्ष बजरंग पांडीया लवकुमार देराक्षी पुखराज भादाणी काशी प्रसाद तिवाडी नरेश कुमार आदि अनेक नागरिक धर्ममोर्चा समाज सेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी व कर्मंचारी
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों को अपने स्तर पर कार्मिक व अधिकारी के अवकाश स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए है। डाॅ.गुप्ता ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थापित अधिकारी अपने स्तर पर ही अवकाश स्वीकृत करवाकर मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं। Bikaner News
ऐसी स्थिति में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न आदेशों की तामील नहीं हो पाती है तथा निर्वाचन कार्य में अनावश्यक बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने निर्देश जारी कर कहा कि कोई भी अधिकारी बिना जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीकृति के चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। महिला कार्मिक,चिकित्सा एवं विद्युत विभाग के तकनीकी कार्मिक का अवकाश कार्यालयाघ्यक्ष द्वारा अपने स्तर पर स्वीकार कर सकंेगे।
पुलिस शहीद दिवस पर रविवार को वीर सपूतों को श्रद्धाजंलि
पुलिस शहीद दिवस पर रविवार को प्रातः 08.00 बजे पुलिस लाईन, बीकानेर में परेड के अवसर पर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी।