मतदान दल कार्मिक चुनाव प्रशिक्षण मंगलवार से
OmExpress News / Bikaner / विधानसभा आम चुनाव 2018 के मद्देनज़र मतदान करवाने वाले कार्मिकों का प्रथम चरण का पीआरओ/पीओ-1 का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक और पीओ-2 व पीओ-3 का प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक पोलोटेक्निक काॅलेज में आयोजित किया जायेगा। Bikaner News
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन 800 कार्मिकों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित कार्मिकों को आदेश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विेरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत दण्डनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
मतदाता जागरुकता अभियानः छात्राओं ने लिखे स्लोगन, निबंध लेखन के विजेता घोषित – Bikaner News
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी (स्वीप) रजनी रमण झा ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी निभाई। मेंटर डाॅ. बबीता जैन ने मतदान के महत्त्व के बारे में बताया। कन्वीनर अमृता सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। Bikaner News
कैम्पस एम्बेसडकर वैभव्या गोस्वामी एवं मनश्वेता राठौड़ ने ‘स्वीप’ तथा वीवीपेट के बारे में बताया। प्राचार्य डाॅ. उमाकांत गुप्त ने बताया कि 15 अक्टूबर को महाविद्यालय स्तर पर आयोजित ‘कैसे हो शत-प्रतिशत मतदान’ विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। वैभव्या गोस्वामी, मनश्वेता राठौड़ और ज्योति सोनी ने प्रथम, तंजिला खानम, गायत्री सोनी और पंकज ने द्वितीय तथा चंचल भाटी एवं सुमन चैधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं महाविद्यालय की छात्राएं 24 अक्टूबर को कलक्ट्रेट परिसर में होने वाले महासंकल्प कार्यक्रम में भाग लेंगी।
महासंकल्प 24 को, स्वीप प्रभारी ने की समीक्षा
‘स्वीप’ अभियान के तहत 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट परिसर में महासंकल्प कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, काॅलेज विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं आमजन सहित बड़ी संख्या में आमजन भागीदारी निभाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने सोमवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की। Bikaner News
उन्होंने प्रतिभागियों के आने-जाने, मंच, माइक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में सहायक प्रभारी राजेन्द्र जोशी, सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. दिग्विजय सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराडू, जोरावर सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
विभिन्न स्थानों पर लगाए ‘फ्लेक्स-स्टिकर’
अभियान के तहत विभिन्न विभागीय अधिकारियों और स्वीप टीम सदस्यों द्वारा सोमवार को डेयरी शाॅप, पेट्रोल पम्प, सिनेमा घरों सहित विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता से संबंधित फ्लेक्स-स्टिकर लगाए गए। वहीं स्वीप कमेटी सदस्य प्रवीण टाक द्वारा पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन करते हुए आमजन को इसके बारे में जानकारी दी गई।
अंतिम मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्रा में जुड़े सर्वाधिक मतदाता
प्रत्येक मतदाता को निर्वाचक सूची में जोड़ने के उद््देश्य से 31 जुलाई 2018 से 27 सितम्बर 2018 तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्रा में सर्वाधिक मतदाता जोड़े गए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि एक भी मतदाता नहीं छूटे के लक्ष्य के साथ चलाए गए इस अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम जोड़े गए तथा दोहरे, स्थानान्तरण तथा मृत्यु आदि के आधार पर नाम हटाने के लिए आए आवेदकों के नाम सत्यापन के बाद सूची से हटाए गए। Bikaner News
डॉ गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्रा में सर्वाधिक 2 हजार 756 मतदाता बढ़े। जबकि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्रा में 3 हजार 358 मतदाता कम हुए। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में 1 हजार 781, कोलायत़ विधानसभा क्षेत्रा में 1 हजार 123, नोखा में 776, खाजूवाला में 382 तथा बीकानेर पश्चिम में 239 मतदाता बढ़े।
उन्होंने बताया कि नोखा में 3 हजार 691, लूणकरनसर में 3 हजार 620, खाजूवाला में 3 हजार 296, कोलायत विधानसभा क्षेत्रा में 3 हजार 278, बीकानेर पूर्व में 2 हजार 825, श्रीडूंगरगढ़ में 2 हजार 720 तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा में 2 हजार 318 नए आवेदन स्वीकार किए गए।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बीकानेर पूर्व में सर्वाधिक 6 हजार 183 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए, वहीं नोखा में 2 हजार 915, खाजूवाला में 2 हजार 914, कोलायत में 2 हजार 155, बीकानेर पश्चिम में 2 हजार 79, श्रीडूंगरगढ़ में 939 तथा लूणकरनसर में 864 नाम सूची से हटाए गए।
6 व 7 दिसम्बर को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए भी लेनी होगी अनुमति
विधानसभा चुनाव 2018 में राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों को 6 व 7 दिसम्बर को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित कराने वाले विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर आवश्यक रूप से अधिप्रमाणित करवाना होगा, साथ ही ई पेपर में प्रकाशित विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित करवाना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए राज्य व जिला स्तर पर अधिप्रमाणन समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारण के लिए विज्ञापन सक्षम समिति से अधिप्रमाणन करवाने के पश्चात ही प्रसारित करवाने होंगे, साथ ही सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार के लिए दिए जाने वाले विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित कराना होगा। Bikaner News
उन्होंने बताया कि 6 व 7 दिसम्बर से पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन एमसीएमसी के प्रमाणन के दायरे से बाहर है, लेकिन 6 व 7 दिसम्बर को जो भी विधानसभा चुनाव अभ्यर्थी या राजनीतिक दल पिं्रट मीडिया के माध्यम से विज्ञापन आदि के जरिए चुनाव प्रचार करवाना चाहेंगे उन्हें विज्ञापन प्रकाशित करवाने से पूर्व सक्षम स्तर पर अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि नियमों की पालना नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लायनेस क्लब ने उद्याग में लगाये ट्री गार्ड – Bikaner News
श्री संगीत कला केंद्र द्वारा संगीत सभा का आयोजन
विरासत संवर्द्धन संस्थान के तत्वावधान में श्री संगीत कला केंद्र द्वारा गंगाशहर में करनानी मोहल्ला में संगीत सभा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के कलाकारों ने शास्त्रीय रागों पर आधारित लोक भजनों, गीतों, ग़ज़लों और मांड गायन से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ! Bikaner News
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन रामावत थे ! मुख्य वक्ता लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने नई पीढ़ी में भारतीय संगीत के संस्कार अपनाने का आव्हान किया ! विशिष्ट अतिथि फ़िल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी ने मनोयोग और धैर्य से संगीत की तालीम हासिल करने पर बल दिया ! कार्यक्रम में लोकगायिका श्रीमती राजकुमारी मारू, लोक नृत्यांगना राजभारती शर्मा, तबलावादक मोहनलाल मारु, नवल श्रीमाली सहित गणमान्य शामिल थे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता डालचंद सेवग ने की !
कार्यक्रम का आरम्भ प0 पुखराज शर्मा ने सरस्वती वंदना से किया ! शर्मा ने राजस्थानी मांड गीत “पंखियो” से भाव विभोर कर दिया ! युवा गायक सोमेश जावा ने राग अहीर भैरव, कशिश आचार्य ने राग पूरिया धनाश्री, बजरंग जोशी ने छोटा ख्याल, मुकेश चांवरिया ने खमाज सुनाकर नये रंग भरे ! उर्मिला शर्मा ने मांड राग में मीरा का भजन, मधु तिवारी ने घाटी रो नगारो, मानसी तिवारी ने मूमल लोकगीत प्रस्तुत किये !
कार्यक्रम में बाल कलाकार अंशु शर्मा, ओम प्रकाश पंचारिया, किरण सेन, सुनीता स्वामी, सरोज कुमारी, कमल सुथार, शाकिर हुसेन ने भी प्रभावी रचनाएं सुनाई ! जाकिर हुसैन ने सुमधुर सधे स्वरों में ग़ज़ल तथा दानिश अली ने हारमोनियम वादन किया ! कलाकारों के साथ तबले पर उस्ताद गुलाम हुसेन, पेड पर सआदत हुसेन ने संगत की ! संचालन नूतन सुराणा ने किया ! Bikaner News
नाल थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
जिला पुलिस बीकानेर द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत आज सोमवार को नाल थानाधिकारी धरम पूनियां ने आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के मध्यनजर कार्यवाही करते हुए 03 देशी अवैध हथियार (01 देशी कट्टा व 02 देशी पिस्टल) एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि नाल थाना के श्री रामकुमार कानि. को एक युवक के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की सूचना प्राप्त हुई, जो कि इन हथियारों को बेचने की फिराक में है।
इस सूचना पर तुरन्त थानाधिकारी नाल धरम पूनिया के नेतृत्व में श्री सुरेश पोटलिया उ.नि., महेन्द्रसिंह सउनि, रामकुमार कानि., बाबुसिंह कानि. व चालक श्रीकृष्ण की एक टीम का गठन कर गंगानगर बाईपास पर रवाना किया। पुलिस की गाड़ी को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम रामस्वरूप पुत्र श्री अर्जुनराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी गुसांईसर बताया।
जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 02 देशी कट्टा 32 बोर व 01 देशी कट्टा 12 बोर मिले। जिसका कोई लाईसेंस व परमीशन नही होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की तो आरोपी ने उक्त हथियार मध्यप्रदेश के खरगोन से लाना बताया, जो कि यहां बेचने के फिराक में था। जिसे गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 114 दिनांक 22-10-2018 अन्तर्गत धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना नाल में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
कैंडल जलाकर दी गयी श्रधान्जली
बीकानेर के एम् एम् ग्राउंड के पास बेटी बचाओ बेटी पढाओ जस्सूसर मंडल के बैनर तले दशहरा के दिन अमृतसर में रावण दहन के समय सैकड़ो महिलाओं, पुरुषो, बच्चो की दर्दनाक हादसा हुआ वह अत्यंत दुखदायी था उस घटना के कारण बेटी बचाओ बेटी पढाओ के मंडल संयोजक आनंद व्यास के नेतृत्व में एम् एम् ग्राउंड के पास कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रधान्जली दी गयी इस श्रधान्जली में बीकानेर के विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्तियों में कैंडल जलाकर तथा मौन रखकर दुःख संवेदना व्यक्त की।
मंडल संयोजक आनंद व्यास ने बताया की इस कैंडल सभा में बेटी बचाओ के प्रदेश संयोजक डॉ.मीना आसोपा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, जिला संयोजक बेटी बचाओ राजकुमार पारीक, आरती आचार्य, निर्मला खत्री, त्रिलोक सिन्ह् दिनेश चौहान,रामदेव व्यास, शेखर इच्छ पुल्यानी किशोरे आचार्य, जेठमल नाहटा,गणेश ,दिनेश, करण चुरा,प्रदीप कछावा,शिवंशु व्यास,ब्रिमदेव,अजय महेश्वरी, विष्णु पारीक,राहुल तंवर, रामचंद्र उपाध्याय,आदि अनेक सेकड़ो समाज के व्यक्तियों ने कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रधान्जली प्रकट की।
एक विवाहिता के साथ आधा दर्जन रेप करने के आरोपियों खिलाफ नोखा थाना पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही नही करने पर वाल्मीकि समाज मे रोष
बीकानेर जिले के नोखा शहर की हरिजन बस्ती की निवासी एक 22 वर्षीय विवाहिता महिला को 1/8/2018 को 6 जने डरा-धमकाकर जबरदस्ती गाडी मे डालकर पहले हनुमानगढ जिले मे ले गये वांह से उसे आरोपी जिनमे सुनिल पंडित, विजय कुमार पंडित, गौतम गुजराती , सुनिल गुजराती,दिनेश चांगरा ओर मंगलाराम चावरिया ने उसके साथ डरा धमका कर खोटा काम किया। उसके बाद उसे अमृतसर, अजमेर, मेडता गांव भावडा व जोधपुर ले गये जहां उसके साथ सभी 6आरोपियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया।
विवाहिता के साथ दुष्कर्म/ बलात्कार करने के आरोप में बीकानेर जिले की नोखा थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ पिडिता के परिवाद पर 1/9/2018 को धारा 366,368,376 मे मामला दर्ज किया था।लेकिन नोखा थाना पुलिस द्वारा विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाले 6 लोगो पर अभी तक कोई उनके खिलाफ पुलिस कारवाई नहीं होने पर पिडिता के परिवार मे रोष हैं।
वहीं दूसरी ओर इस सबंध मे अब तक खुले घूम रहे बलात्कारी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कारवाई न होने पर वाल्मीकि समाज मे बहुत ही रोष उत्पन्न हैं। आज
रविवार को समाज के मौजिज लोगों ने एक बेठक कर कल सोमवार बीकानेर पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों पकड़ने के लिए ज्ञापन देंगे। ये जानकारी आज वाल्मीकि समाज के नेता राजु पंडित ने दी।