कवि मुकेश अमन का बीकानेर में हुआ सम्मान, मिला राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवाॅर्ड

OmExpress News / Bikaner / बाड़मेर शहर में समाज सेवा एवं साहित्य लेखन में अग्रणी समाजसेवी व साहित्यकार मुकेश बोहरा अमन को बीकानेर में मंगलवार को यूथ वर्ल्ड न्यूज ग्रुप की ओर से आयोजित यूथ वर्ल्ड न्यूज़ व सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन 2018 में गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, डॉ. पूनम माटिया, राष्ट्रपति अवार्डी दीपक कपूर सहित गणमान्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया । Bikaner News

यूथ वर्ल्ड न्यूज़ व सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन के संयोजक भैरूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर के युवा समाजसेवी, सबके मददगार तथा बाल साहित्यकार व नवगीतकार मुकेश बोहरा अमन को बाड़मेर में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जन सेवा, पर्यावरण संरक्षण तथा साहित्य के क्षेत्र के उल्लेखनीय योगदान के लिए मंगलवार को बीकानेर में यूथ वर्ल्ड न्यूज ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवाॅर्ड 2018 से नवाजा गया ।

वेटनरी सभागार में कला व समाजसेवा के क्षेत्र में संगीता माहेश्वरी को तथा संगीत व एंकरिंग के क्षेत्र में योगेन्द्र जांगिड़ को राष्टीय स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड-2018 अवार्ड से नवाजा गया। माहेश्वरी नृत्य व संगीत के क्षेत्र में लगातार 20 वर्षों से अपनी प्रतिभा देश-प्रदेश में दिखा चुकी हैं।

एंकरिंग में तथा संगीत में अवार्ड प्राप्त करने वाले योगेन्द्र जांगिड़ अपनी उपलब्धियों के लिए पहचाने जाते हैं। कार्यक्रम में भैरोसिंह राजपुरोहित, यूथ वल्र्ड न्यूज, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन, आरडी फाइनेन्स जयपुर, इंदु साड़ीज बीकानेर, ध्रुव क्रिएशन दिल्ली, श्री कृष्णा स्टूडियो बीकानेर तथा गौतम संकल्प समाचार आदि मुख्य रूप से सहयोगी संस्थाएं रहीं।

खसरा व रूबेला टीकाकरण पर रोटरी द्वारा चलाया जा रहा है सघन अभियान – Bikaner News

विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय प्रांत 3053 द्वारा भारत से समाप्त हुए पोलियो बीमारि पर जागरूकता अभियान के साथ ही खसरा व रूबेला बीमारियों को जड़ से खत्म करने उद्देश्य से बीकानेर के सभी रोटरी क्लबों द्वारा कार रैली आयोजित की जायेगी। Bikaner News

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रोटे आनन्द आचार्य ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा वैश्विक स्तर पर चलाये गये पोलियो उन्मुलन हेतु प्रांतपाल प्रियेश भंडारी के आह्वान पर आयोजित कार रैली दोपहर साढ़े तीन बजे गोकुल सर्किल से शुरू होकर एम.एम. ग्राउण्ड, जस्सूसर गेट, हेड पोस्ट आॅफीस, पब्लिक पार्क तथा वृद्धजन भ्रमण पथ (कलेक्टर निवास के सामने) पर समाप्त होगी। रैली मे 50 से अधिक कारंे पोलियों समाप्त होने के बाद पुनः बचाव उपचार सहित रोटरी के नये अभियान खसरा व रूबेला टीकाकरण हेतु प्रचार सामग्री से सुस्सजित होगी।

सहायक प्रांतपाल प्रदीप लाट ने बताया कि गोकुल सर्किल मे कार रैली को पूर्व प्रांतपाल अरूण गुप्ता, डीआरएम अनिल दूबे, पीबीएम अधीक्षक सीमीएचओं बी.एल.मीणा के साथ रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष संजय छींपा, रोटरी मरूधरा के अध्यक्ष पुनीत हर्ष, रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष सुरेश राठी व रोटरी आद्या की अध्यक्ष सीमा गट्टाणी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। Bikaner News

पोलियो उन्मूलन कार रैली का संयोजन जिला पोलियों उन्मूलन अभियान अधिकारी मंजूलता शर्मा, रोटरी प्रांतीय पोलियों समिति के गुलाब सोनी, आनन्द आचार्य, महेन्द्र गट्टाणी, रोटे प्रदीप गुप्ता, राजेश बावेजा, पंकज पारीक, सुनील सारड़ा रोटैक्टर्स विनय हर्ष, आशीष गुप्ता, सुरेन्द्र जोशी कर रहे है। Bikaner News

गौरतलब है कि वर्तमान मे तीन देशों नइजीरिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अन्दर 2016 में पोलियो के 37 मामलों की तुलना में 2017 में 22 मामले वहीं 2018 में 26 अक्टूबर तक पोलियो के केवल 19 मामलों की सूचना प्राप्त हुई है। पड़ौसी देश पाकिस्तान मे अब भी पोलियो का अस्तित्व है जिसके मद्देनजर रोटरी तथा अन्य जुड़ी हुई संस्थाऐं इस पर कार्य कर रही है।

इस अवसर प्रांतपाल रोटे. प्रियेश भंडारी ने भारत में पोलियो टीकाकरण कार्यक्रमों के भीमकाय आकार का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन ‘‘हमारे पास 700,000 पोलियो बूथ, 25 लाख टीका लगाने वाले 22.5 करोड़ प्च्ट खुराक होती है …. और यह हर छप्क दिवस पर होता है। और म्दक च्वसपव छवू अभियान के दौरान भारतीय रोटेरियनों ने साबित कर दिया है कि आपके पास ऊर्जा, क्षमता और अब हमारे प्रयासों को बढ़ाने और भारत को खसरा, रूबेला, टी.बी. इत्यादि जैसी अन्य संक्रमणीय बीमारियों से छुटकारा दिलाने का भरपूर आत्मविश्वास भी है। यदि एक रोटेरियन हमारे फाउंडेशन को रूपये 100 करोड़ दे सकता है, तो कल्पना करें कि सामूहिक रूप से हम क्या कर सकते हैं।’’

मतदान प्रक्रिया के लिए स्वयं को पूर्ण तैयार करें मतदान कार्मिक : जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने कहा कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया की समस्त जानकारी लेते हुए कर्तव्य निर्वहन के लिए स्वयं को तैयार करें। डॉ गुप्ता मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दल कार्मिकों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दे रहे थे। Bikaner News

डॉ गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रा, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में मतदान दलों की महत्ती भूमिका है और मौके पर आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक है कि मतदान दल को चुनाव आयोग के नियमों एवं निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट की कार्य प्रणाली की पूर्ण जानकारी हों।

उन्होंने कहा कि मतदान दल एवं चुनाव से जुडे़ अधिकारी व कर्मचारी आयोग के प्रति जवाबदेह है इसलिए आवश्यक है कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे उनकी निष्पक्षता पर संदेह हों। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता उनके कार्य व्यवहार से प्रकट होनी चाहिए।प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राकेश शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ए के पिल्लई तथा मास्टर ट्रेनर वाई वी माथुर ने ईवीएम तथा वीवीपैट की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी।

डॉ शर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्रों के पास भीड़ जमा नहीं होने देने और केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रत्याशी का बूथ नहीं लगना सुनिश्चित किया जाए। मतदान दल अधिकारी उन्हें दी जाने वाली चैक लिस्ट से मशीन की प्रक्रिया आदि कार्यों को अच्छी तरह जांच लें ताकि मतदान दिवस के अवसर पर किसी प्रकार की समस्या नहीं आए। उन्होंने कहा कि मतदाता को फोटोयुक्त शासकीय मतदाता पर्ची लाने पर मताधिकार का प्रयोग करने दिया जावे। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गई शंकाओं का समाधान किया।

वीवीपैट के माध्यम से होगी मतदाताओं को संतुष्टि

ए के पिल्लई ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संतुष्टि के लिए पहली बार वीवीपैट की व्यवस्था की गई। इसके तहत मतदाता के ईवीएम पर अपनी पंसद के प्रत्याशी के सामने का बटन दबाने के साथ ही लाल लाईट जलने के दौरान पास ही रखी वीवीपैट मशीन से एक पर्ची बाहर बाहर आएगी। इस पर्ची पर मतदाता के पंसद के प्रत्याशी का नाम, क्रम संख्या व चुनाव चिन्ह दर्ज होगा। यह पर्ची सात सैकेण्ड तक सामने रहेगी।

यह इस बात का सबूत रहेगा कि मतदाता का वोट उसके पंसद के प्रत्याशी को ही गया है। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रारम्भ होने से पहले मॉक पोल के दौरान अभिकर्ताओं तथा आम मतदाताओं के समक्ष इस प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाए ताकि वे इससे संतुष्ट हो सके। Bikaner News

मास्टर ट्रेनर वाई वी माथुर ने स्लाइड, पावर प्वाइट प्रजेंटेशन, ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदान दलों को विस्तार से जानकारी दी। कािर्मकों को बैच बनाकर वीवीपैट व ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि मशीन उन्हीं के मतदान केन्द्र से सम्बंधित हो। Bikaner News

मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस पर मतदान प्रारम्भ होने से एक घंटे पूर्व पीठासीन अधिकारी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के समक्ष मशीन की तैयारी प्रारम्भ करेंगे तथा कंट्रोल यूनिट का स्वीच ऑन करने पर उसके स्क्रीन पर एनपी 1 प्रदर्शित होगा, जिसके कुछ क्षण पश्चात स्क्रीन पर प्रत्याशियों की संख्या प्रदर्शित होगी, जिसका तात्पर्य होगा कि चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में हैं, तत्पश्चात पीठासीन अधिकारी टोटल का बटन दबाएं जिससे स्क्रीन पर 0000 प्रदर्शित होगा जिसका अर्थ होगा कि मशीन पर पहले से कोई मत अंकित नहीं है।

माथुर ने बताया कि अभिकर्ताओं की उपस्थिति में यह सुनिश्चित करने के बाद कि मशीन पर पहले से कोई मत अंकित नहीं है, इसके बाद व मशीन में ग्रीन पेपर सील व स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित विशेष टैग लगाएंगे तथा ढक्कन बंद कर उसे टैग सील करेंगे। कार्मिकों को पोलिंग स्टेशन से बाहर की व्यवस्था, मॉक पोल, सी विजिल ऐप डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से बताया गया तथा दोनों मशीनों को सील पैक करने की कार्यवाही भी समझाई गई।

मतदाता जागरुकता अभियानः मतदान के लिए आज लेंगे ‘महासंकल्प’ – Bikaner News

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को प्रातः 11 बजे जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों मे हजारों लोग मतदान के लिए ‘महासंकल्प’ लेंगे। मुख्य कार्यक्रम कलक्ट्रेट परिसर में होगा, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ‘शपथ’ दिलाएंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि इसमें कलक्ट्रेट, नगर निगम, नगर विकास न्यास, जिला परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल-काॅलेज स्टाफ, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पुलिस, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स सहित आमजन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में भी ‘महासंकल्प’ कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस दौरान ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

दिव्यांग मतदाताओं में जागरुकता के लिए एम्बेसडर नियुक्त

दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने एवं इनकी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभावार एम्बेडसर नियुक्त किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि शिव कुमार तंवर को बीकानेर पूर्व, देवीलाल सोखल को बीकानेर पश्चिम, हुणताराम को लूणकरणसर, सुभाष प्रजापत को खाजूवाला, भोमाराम को नोख, हनुमानराम विश्नोई को कोलायत और खेताराम को डूंगरगढ़ विधानसभा के लिए एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।

सामाजिक संगठनों की बैठक 25 को

मतदाता जागरुकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका के संबंध में इन संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक 25 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक प्रभारी तथा जिला परिषद की एसीइओ प्रतिभा देवठिया ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के सीइओ तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह करेंगे। Bikaner News

आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

मंगलवार को मतदाता जागरुकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। शहीद मेजर जेम्स थाॅमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। वहीं स्वीप कमेटी सदस्य प्रवीण टाक द्वारा मुरलीधर व्यास नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन करते हुए स्टाफ सहित स्थानीय नागरिकों को मतदान प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।

शुष्क बागवानी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन 27 अक्टूबर को

भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय शुष्क बागवानी समिति (इंडियन सोसाइटी फॉर एरिड हॉर्टिकल्चर) के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 29 अक्टूबर के दौरान शुष्क उत्पादकता बढ़ाने और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुष्क बागवानी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

वैश्विक महत्व के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए आयोजकों द्वारा की गई पहल वास्तव में बहुत महत्ती है, क्योंकि यह सभी हितधारकों को उत्पादकता और शुष्क क्षेत्र के आर्थिक विकास में सुधार के लिए भावी रणनीतियां तैयार करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जो न केवल इस क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी होगा वरन् देश में शुष्क बागवानी के उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होगा। Bikaner News

इस सम्मेलन में देश के विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, आदि संस्थाओं से लगभग 300 से अधिक कृषि वैज्ञानिक, शौधार्थी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में सचिव, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, भारत सरकार तथा महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली, उप महानिदेशक एवं सहायक महानिदेशक (बागवानी विज्ञान), भाकृअनुप सहित देश के गणमान्य कृषि वैज्ञानिक तथा अन्य संस्थानों के निदेशक भी भाग लेंगे ।

संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) पी. एल. सरोज ने बताया कि बीकानेर में एक साथ इतने कृषि वैज्ञानिक पहली बार आ रहे हैं । यह सम्मेलन शुष्क बागवानी के क्षेत्र में त्वरित विकास में सहायक सिद्ध होगा।  Bikaner News