उदयरामसर दादाबाड़ी में मेला, दादा गुरुदेव की भक्ति संगीत के साथ पूजा
OmExpress News / Bikaner / सकल जैन समाज के सहयोग से श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में मंगलवार को उदयरामसर की दादा गुरुदेव जिनदत्त सूरिश्वरजी की दादाबाड़ी में जैन समाज का भव्य मेला लगा। मेले के दौरान दादा गुरुदेव की भक्ति संगीत के साथ पूजा की गई। मेलार्थियों ने दादा गुरुदेव का सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया तथा सोमवार को हुए भक्ति संगीत तथा मंगलवार को हुई पूजा में भागीदारी निभाई। Bikaner News
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के सचिव चन्द्र सिंह पारख ने बताया कि गंगाशहर, भीनासर व बीकानेर से अनेक श्रद्धालु परम्परागत रूप से ऊंट गाड़ों पर व पैदल सोमवार रात को ही पहुंच गए थे। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं पैदल व विभिन्न वाहनों में दादा गुरुदेव के दरबार में पहुंचे थे। सोमवार की रात को हुई ’’एक शाम दादा जिन दत्त सूरिश्वरजी के नाम’’ की भक्ति संगीत संध्या में मुबंई के विक्की डी.पारेख, व मगन कोचर सहित अनेक स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। Bikaner News
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की विचक्षण ज्योति साध्वीश्री चन्द्र प्रभाजी महाराज की शिष्या संयमपूर्णाश्रीजी आदि ठाणा के सान्निध्य में मंगलवार को भक्ति संगीत के साथ दादा गुरुदेव की अष्ट प्रकार की पूजा की गई। पूजा के दौरान मगन कोचर, सुनील पारख, विचक्षण महिला मंडल सहित अनेक भजन मंडलियों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां विभिन्न राग व तर्जों के साथ दी।
पारख ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल व महापौर नारायण चौपड़ा और मोहन सुराणा ने भी प्राचीन दादाबाड़ी में दर्शन किए। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दादाबाड़ी परिसर में सोलर लाइट लगवाने और पाइप लाइन बिछवाने का आश्वासन दिया।
मेला स्थल पर अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने घुड़ सवारी व ऊंट सवारी का आनंद लिया। मेला परिसर में झूले, विभिन्न खान पान की वस्तुओं की दुकानें लगी थीं। सुगनी देवी जेसराज बैद अस्पताल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। भोमिया मंडल के संयोजक गेवरचंद मुसरफ के नेतृत्व में खान-पान की वस्तुओं की निःशुल्क स्टॉल लगाई गई। पारख ने मेले में सहयोग करने पर जिला व पुलिस प्रशासन, विभिन्न जैन संगठनों के प्रति आभार जताया है।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ
के_न्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत बने इस औषधि केन्द्र पर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को ब्रांडेड जैनेरिक दवाइयां सस्ती दर पर मिलेगी। यह योजना भारत सरकार की बजट घोषणा का एक हिस्सा है। मेघवाल सोमवार को पी.बी.एम.अस्पताल परिसर में जनाना अस्पताल के सामने भारतीय जन औषधि केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस औषधि केन्द्र पर 700 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। ये वे दवाइयां है जो मुख्यमंत्रा निःशुल्क दवा योजना में शामिल नहीं है। Bikaner News
साढ़े तीन करोड़ का लगेगा सोलर प्लांट
केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल में साढे़ तीन करोड़ की लागत से सोलर प्लांट शीध्र ही स्थापित किया जाएगा। इसके कार्यशील होने से अस्पताल में वि़द्युत आपूर्ति बाधित होने के समय रूकने वाले ऑपरेशन व अन्य चिकित्सकीय कार्य सुगमता से हो सकेंगे। जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के वितीय सहयोग से इस प्लांट के लग जाने से पी.बी.एम. अस्पताल में विद्युत बिल पर होने वाला व्यय भी समाप्त हो जाएगा। बिजली के बिल भुगतान नहीं होने से बचने वाली राशि से अस्पताल का आधारभूत विकास होगा। Bikaner News
उन्होंने कहा कि अन्य दानदाता व समाज सेवी संस्था के सहयोग से जल्द ही अस्पताल में 32 लाख रुपए की लागत से 4 डायलेसिस मशीनों की स्थापना की जाएगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जन औषधि केन्द्र की एक और शाखा आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च अनुसंधान केन्द्र के पास स्थापित की जाएगी। जिससे उसके आस पास जितने भी पी.बी.एम.के चिकित्सा विभाग है वहां आने वाले रोगी इसका लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.पी.अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.रंजन माथुर, डॉ.अजय कपूर, अस्पताल अधीक्षक डॉ.पी.के. बेरवाल, मोहन सुराणा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि व चिकित्सक उपस्थित थे।
सुराणा थे प्रथम ग्राहक
जन औषधि के उद्घाटन के बाद मोहन सुराणा ने इस केन्द्र से मधुमेह जांच की मशीन ’’गुलको मीटर’’क्रय किया । सुराणा को डॉ.आर.पी.अग्रवाल ने बताया कि इस गुलको मीटर की बाजार दर एक हजार 500 रुपए है, जबकि प्रधानमंत्रा जन औषधि परियोजना केन्द्र में 480 रुपए में ही बिक्री के लिए रखा गया है।
अटल अभ्यारण्य का हुआ लोकार्पण – Bikaner News
पशुओं की परवाह की जाए, उन्हें आवारा नहीं छोड़ा जाए। इसी उद्देश्य से सुजानदेसर स्थित काली माता मंदिर के नजदीक अटल अभ्यारण्य का मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व महापौर नारायण चौपड़ा ने लोकार्पण किया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने कहा कि बेसहारा पशुओं की परवाह करके हम अपने धर्म का पालन तो करेंगे ही साथ ही सुरक्षा व स्वच्छता की भी पालना स्वत: हो जाएगी।
महापौर नारायण चौपड़ा ने बताया कि राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट द्वारा संचालित सीवरेज परियोजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे हरित क्षेत्र अटल अभ्यारण्य लोकार्पण के साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें करीब 900 पौधे लगाए गए हैं। महापौर चौपड़ा ने बताया कि सीवरेज के पानी के उपयोग के साथ ही यहां ट्यूबवैल से भी पानी उपलब्ध रहेगा तथा ओवर हैड टैंक जैसी व्यवस्था भी करवा कर पानी एकत्र किया जाएगा।
इस अवसर पर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, आरयूआईडी अधिशाषी अभियंता डीके मित्तल, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संभाग प्रमुख डॉ. मीना आसोपा, भाजपा महामंत्री मोहन सुराना, नन्दकिशोर सोलंकी, पार्षद राजा सेवग, लूणकरण छाजेड़, जतन दूगड़, बंशीलाल तंवर, हजारीमल देवड़ा, सीताराम कच्छावा, बजरंग सारड़ा, विनोद बोथरा, सुरेन्द्र चौधरी तथा मिलाप चौपड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन
केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्रा डॉ.अर्जुन राम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, विधायक डॉ.गोपाल जोशी ने मंगलवार को पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही शौचालय के पास नीम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम व अस्पताल प्रशासन प्रधानमंत्रा के स्वच्छ भारत अभियान में सहभागी बनें तथा अस्पताल व कॉलेज परिसर को साफ सुथरा रखे तथा शौचालयों में भी नियमित सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्पताल व कॉलेज परिसर में नियमित सफाई की मोनिटरिंग वरिष्ठ चिकित्सकों से करवाई जाए।
इस अवसर पर डॉ.आर.पी.अग्रवाल, डॉ.पी.के.बैरवाल, विजय आचार्य, सोहन लाल प्रजापत, गोकुल जोशी, मोहन सुराणा, डॉ.मीना आसोपा सहित अनेक पार्षद, चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद थे।
मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की टंकण परीक्षा 29 को
मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति पश्चात कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 29 सितम्बर को सुबह दस बजे गंगा थियेटर के पास स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर डॉ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि सभी संबंधित अभ्यर्थी 27 सितम्बर 18 को अपने प्रवेश पत्र, कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर की स्थापना शाखा (कमरा नं.13) से दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक प्राप्त कर सकेंगे। टंकण परीक्षा कम्प्यूटर पर ही आयोजित होगी। अभ्यर्थी अपने साथ स्वयं का की बोर्ड ला सकेंगे। Bikaner News
सैनिक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेंजों की जांच 6 अक्टूबर को – Bikaner News
बीकानेर में पिछले माह अगस्त में आयोजित सेना भर्ती रैली के ग्राउंड फिट तथा मेडिकल रिव्यू फिट सैनिक कल्याण पद (जी.डी.), सैनिक ट्रेडमेन, सैनिक तकनीकी , सैनिक क्लर्क, एस.0के.टी. को 6 अक्टूबर 2018 को सुबह सात बजे सेना भर्ती कार्यालय, झुंझनूं में मूल दस्तावेजों के साथ जांच के लिए उपस्थित होना होगा।
सैनिक भर्ती रैली झुंझनूं के मेजर के अनुसार जिन अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्रा ( एडमिट कार्ड) सेना भर्ती कार्यालय झुंझनूं द्वारा प्राप्त हुआ है उन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्रा ( एडमिट कार्ड) साथ में लेकर आना होगा।
नुक्कड़ नाटक का मंचन कर छात्राएं देंगी मतदान का संदेश
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महारानी कॉलेज की छात्राओं का एक दल जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का मंचन करेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दल द्वारा मंगलवार को सिविल लाइन्स में नुक्कड़ नाटक मंचन का पूर्वाभ्यास किया गया।
डॉ गुप्ता ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में मतदान की प्रक्रिया जानने के प्रति जिज्ञासा बढ़ सकेगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी भी उपस्थित थे। सहायक प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10.20 बजे कचहरी परिसर में 11.30 बजे बुधवार को सार्दुल सर्किल पर मंचन किया जाएगा।
एमएस कॉलेज की ये छात्राएं देंगी संदेश
महारानी सुदर्शन कॉलेज महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा व्याख्याता डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा। इस दल में आयुषी सहल, सरिता जनागल, ज्योति पण्डित, मुस्कान पारीक, पूनम गहलोत, खुशबू स्वामी, मीनाक्षी पंवार, अनुप्रिया साध, तन्वी गहलोत, सुमन बिश्नोई और सरिता कस्वां शामिल है।
फेसबुक पर भी मिल सकेगी मतदाताओं को जानकारी
जिले में मतदाता अब निर्वाचन सूची में अपने नाम, भाग संख्या (मतदाता पर्ची ) आदि विभिन्न जानकारियां फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए ’युवा मतदाता बीकानेर’ के नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। इस पेज पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट का लिंक पोस्ट किया गया है।
इस लिंक पर एक क्लिक कर कोई भी मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्रा में मतदाता पहचान पर्ची को डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। इस पर्ची में मतदाता से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे मतदान केन्द्र, नाम, भाग संख्या आदि उपलब्ध है। इस पर्ची को डाउनलोड कर पिं्रट भी लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस पेज पर मतदान से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में भी नियमित रूप से नवीनतम जानकारी सम्बंधी पोस्ट डाली जा रही है। Bikaner News
लेखाकर्मी सामूहिक अवकाश पर : भाटी
राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स ऐशोसिएशन के प्रान्त व्यापी आह्वान पर जिला शाखा बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने लेखाकर्मियों से 26 सितम्बर से 28 सितम्बर तक सामुहिक अवकाश लेकर आंदोलन में सहयोग करने का आह्वान किया है एवं अधिकाधिक संख्या में प्रातः 11 बजे से 3 बजे के दौरान कोषालय, बीकानेर धरना प्रदर्शन हेतु पहुंचने का आह्वान किया है। Bikaner News
संगठन संघर्ष समिति उप संयोजक अजय पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार से 5 सितम्बर एवं 12 सितम्बर की दो दौर की वार्ता के पश्चात भी अधिनस्थ सेवा संवर्ग की ग्रेड पे में सुधार नहीं करने से लेखाकर्मियों में भंयकर रोष व्याप्त है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक माली ने बताया कि लेखाकर्मी 29 अगस्त को अपनी 7 सूत्रीय मांगों के समर्थन में राजधानी जयपुर में धरना भी दे चुके हैं। लेकिन वाजिब मांगों पर ध्यान नहीं देने से लेखाकर्मी सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं।
जिला मंत्री राम निवास मंूड ने बताया कि 25 सितम्बर को राजीव गांधी मार्ग स्थित संगठन के कार्यालय में आन्दोलन को तेज करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला शाखा बीकानेर के हरी किशन भद्रवाल, प्रदीप शर्मा अंगद सांखला, भंवर लाल प्रजापत, इनायत अली, शिव दत्त व्यास, गिरिराज दत्त हर्ष, मतीराम कस्वाां, प्रेम सागर, दीपक हर्ष, नरेश अग्रवाल सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। Bikaner News
भावी डॉक्टर गाँवों को करेंगे “निरामया”
जिले के भावी डॉक्टर अब गाँव-गाँव जाकर स्वास्थ्य व स्वच्छता जनजागरण की अलख जगाएंगे। वे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, सेनीटेशन एंड हाईजीन व स्वस्थ जीवन शैली से जोड़ने का प्रयास करेंगे और साथ ही सही पोषण व रोगों से बचाव के उपाय भी बताएंगे। इस अनूठे नवाचार को नाम दिया गया है “निरामया” स्वस्थ गाँव-स्वस्थ राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर अब तक के सब से अनूठे प्रयास में से एक “निरामया” आंध्र प्रदेश के अत्यंत सफल 2017 में लागू “स्वास्थ्य विद्या वाहिनी” से प्रेरित है।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि निरामया कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 26 सितम्बर, 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 14 नवम्बर एवं 28 नवम्बर को अभियान चलाया जायेगा। बीकानेर व प्रदेश के अन्य 6 जिलों, अजमेर, जयपुर, कोटा, झालावाड, जोधपुर एवं उदयपुर के चिन्ह्ति गांवों में राजकीय एवं निजी मेडीकल कालेजों के तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा आमजन को प्रिवेन्टिव हैल्थ केयर एंड हैल्दी लिविंग स्टाईल के बारे में जानकारियां दी जायंेगी। प्रत्येक टीम में राजकीय व निजी मेडिकल कालेज के 2 विद्यार्थी रहेंगे।
बीकानेर के 37 गाँव होंगे “निरामय”
संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ. एच.एस. बराड़ ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 223 विद्यार्थी 112 टीमों में विभक्त होकर प्रातः 9 बजे तक 37 वाहनों के माध्यम से जिले के चयनित 37 गाँवों में जाएंगे। वहां आंगनवाड़ी अथवा अन्य तय स्थान पर ग्रामीणों को इकठ्ठा कर स्वास्थ्य शिक्षा का प्रसार करेंगे। प्रत्येक गाँव के 25 घरों का सर्वे कर महत्वपूर्ण सूचनाएं जुटाएंगे। संध्या 5 बजे तक वापिस कॉलेज पहुचकर दिनभर की रिपोर्टिंग करेंगे। इस बाबत सोमवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में सभी विद्यार्थियों के लिए गहन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। Bikaner News
हुआ राज्य स्तरीय शुभारम्भ
“निरामया” का राज्य स्तरीय शुभारम्भ मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ तथा स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक श्री नवीन जैन द्वारा किया गया। चिकित्सा मंत्री ने स्वस्थ गांव स्वस्थ राजस्थान की 10 थीमों के ‘निरामया‘ आईईसी पोस्टर एवं माॅड्यूल पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि दो चरणों में आयोजित होने वाले इस निरामया कार्यक्रम में जागरूकता की कुल दस थीम रहेंगी। Bikaner News
उन्होंने बताया कि टीमे आमजन में घरों के आस-पास खुली नालियां नहीं रखने, कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास करने, मच्छर प्रजनन रोकथाम की जानकारी, पेयजल स्रोतों की उचित देखभाल करने, खुले में शौच की रोकथाम सहित तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम के बारे में जानकारियां दी जायेंगी।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि निरामया अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं जीवन वाहिनी 104 अथवा 108 एम्बूलेन्स सेवा इत्यादि जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में गांव-ढाणियों के निवासियों तक सीधे पहंुचाया जा सकेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला, ब्लाॅक एवं कालेज स्तर कार्यक्रम संचालन के लिए सातों जिलों के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जिला नोडल अधिकारी होंगे एवं कार्यक्रम समन्वयक का दायित्व जिला आईईसी समन्वयक को दिया गया है। Bikaner News