गृह विज्ञान महाविद्यालयः मोनिका मिस तथा चेतनांश बने मिस्टर फ्रेशर
OmExpress News / Bikaner / गृह विज्ञान महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित फ्रेशर पार्टी में मोनिका ने मिस फ्रेशर तथा चेतनांश ने मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीता। वहीं सुमित्रा विश्नोई फस्र्ट तथा धारयित्री सैकंड रनर अप रहीं। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. दीपाली धवन ने बताया कि गृह विज्ञान महाविद्यालय में पहली बार छात्रों ने भी दाखिला लिया है, इस कारण इस बार मिस्टर फ्रेशर भी चुना गया। Bikaner News
उन्होंने बताया कि प्रीति लखोटिया एवं वैशाली सोनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। फ्रेशर पार्टी की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस दौरान डाॅ. धवन ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद एवं एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरूषों के पद्चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में विद्यार्थी मताधिकार का उपयोग जरूर करें। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। Bikaner News
शुक्रवार को ही महाविद्यालय के नर्सरी स्कूल में ‘दीवाली सेलिब्रेशन’ आयोजित किया गया। छोटे-छोटे बच्चों को दीपावली के बारे में बारे मे बताया गया। इस दौरान महाविद्यालयों की छात्राओं द्वारा निर्मित रंग-बिरंगे दीये, फोटो फ्रेम आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने नर्सरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। वहीं नर्सरी स्कूल की ‘अभिभावक-शिक्षक बैठक’ भी आयोजित की गई। इस दौरान सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रसन्नलता तथा क्लब एडवाइजर मंजू राठौड़ भी मौजूद रहीं।
महाविद्यालय स्तरीय स्वीप गतिविधियों की हुई समीक्षा – Bikaner News
शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला परिषद में आयोजित हुई। बैठक में कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति के पश्चात् महाविद्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। Bikaner News
स्वीप कलैण्डर के अनुसार गतिविधियां आयोजित करने, इनमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी, महाविद्यालयों में वंचित विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए एक दिवसीय निर्वाचक नामांकन उत्सव आयोजित करने तथा महाविद्यालयों में बूथ लेवल वाॅलियेंटर नियुक्त करते हुए विशेष योग्यजनों को सुगम मतदान में सहायता संबंधित विषय पर भी चर्चा हुई।
सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. दिग्विजय सिंह ने महाविद्यालय स्तर पर आयोजित स्लोगन लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं, महासंकल्प एवं मेहंदी मांडणा कार्यक्रम सहित अब तक की गतिविधियों में भागीदारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।
बैठक में राजकीय डूंगर काॅलेज के रविशंकर वर्मा, डाॅ. शालिनी मूलचंदानी, एमएस काॅलेज प्राचार्य डाॅ. उमाकांत, डाॅ. रजनीरमण झा, बीजेएस रामपुरिया काॅलेज के डाॅ. पंकज जैन, बीजेएस विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनंत जोशी, ज्ञान विधि महाविद्यालय के विद्याधर कुमार सैनी, राजकीय विधि महाविद्यालय की डाॅ. विभा शर्मा, बिन्नाणी काॅलेज के डाॅ. घनश्याम व्यास तथा श्री जैन कन्या महाविद्यालय की डाॅ. संध्या सक्सेना तथा स्वीप कमेटी सदस्य श्याम सुंदर ज्याणी मौजूद रहे।
अम्बेडकर कॉलोनी में आउटरीच स्वास्थ्य शिविर आयोजित – Bikaner News
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर के तत्वावधान मे अम्बेडकर कॉलोनी में आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड संख्या 41 में आयोजित शिविर में डॉ. मधु बारैठ के नेतृत्व में 113 मरीजो को दवाई व परामर्श दिया गया। साथ ही शिविर में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के डेन्टल हाईजीनिस्ट संजय शर्मा एवं डेन्टल असिस्टेंट नन्दलाल इंदौरा ने 32 मरीजो की स्क्रीनिंग कर मुख स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
दन्त समस्याओं को लेकर 5 मरीजांे को जिला अस्पताल रेफर भी किया गया। शिविर मे टीकाकरण व गर्भवतियों की एएनसी जांच भी की गई। एएनएम रेखारानी, इन्दु बाला, लैब सहायक विक्रम व्यास, पीएचएम कृष्ण कान्त गोरा व मेल नर्स निर्मल कुमार व सुभाष ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। Bikaner News
एंटी लार्वा गतिविधियों से मच्छरों पर हमला बोल
आउटरीच शिविर के दौरान आए मरीजों व परिजनों को मच्छरों से फैलने वाली डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी देकर इनसे बचाव के उपाय बताए गए। विशेषकर साफ पानी में पनपने वाले एडीज मच्छर के लार्वा के विरुद्ध एंटी लार्वा गतिविधियों की प्रक्रिया बताकर इसे घर-घर में अपनाने का सन्देश दिया गया । Bikaner News
मतदाता जागरुकता अभियानः मेहंदी लगाकर दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
शहरी क्षेत्र की महिलाओं और काॅलेज छात्राओं ने शुक्रवार को गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में एक-दूसरे की कलाई पर मेहंदी लगाकर 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों में मताधिकार के उपयोग का संदेश दिया।Bikaner News
महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा राजकीय डूंगर, महारानी सुदर्शन, बेसिक, नेहरु शारदा पीठ तथा सिस्टर निवेदित महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने मेहंदी से विभिन्न कलाकृतियां उकेरी एवं ‘बीकानेर की पहचान-शत प्रतिशत मतदान’ का लोगो बनाकर संदेश दिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि करवा चौथ से एक दिन पूर्व महिलाओं ने सुहाग के साथ मतदान की मेहंदी लगाकर सकारात्मक संदेष दिया है।
स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान का उद्देश्य प्रत्येक वर्ग तक पहुंचकर सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश बीका ने बताया कि आइसीडीएस द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान में बड़ी भागीदारी निभाई जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगातार जागरुकता के कार्यक्रम हो रहे हैं। पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाली पार्वति सुथार ने कहा कि वह स्वयं भी मतदान करेगी और दूसरों को भी प्रेरित करेगी।
इस अवसर पर सहायक निदेषक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. दिग्विजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान डूंगर महाविद्यालय की सोनम कुमारी, बिन्नाणी काॅलेज की अनिता स्वामी, एनएसपी की मंशा, एमएस काॅलेज की पूजा, ज्योति, पार्वति, अर्चना यादव और भाग्यश्री का मेहंदी मांडणा सर्वश्रेष्ठ मांडणा के रूप में चयन हुआ।
प्रचण्ड बहुमत भाजपा का ख्याली पुलाव : दुग्गड़
भाजपा के बीकानेर षहर पूर्व विधानसभा नवषक्ति बूथ सम्मेलन में प्रदेषाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि इस बार भाजपा प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीकानेर विधानसभा पूर्व से कांग्रेस के कौषल दुग्गड़ ने कहा कि प्रचण्ड बहुमत तो भाजपा का महज एक ख्याली पुलाव है। Bikaner News
दुग्गड़ ने कहा कि जिस सरकार से इस सरकार के सीएम एवं मंत्री आकंठ घमण्ड में डूबे हो और जिनके एमएलए को जनता के बीच जाने के लिए समय तक नहीं, उनको जनता दुबारा मौका नहीं देगी। उपेक्षा की षिकार जनता भाजपा को इस चुनाव में सबक सिखाने को आतुर नजर आ रही है।
बिन्नाणी कॉलेज में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न
इयारीज नामक संगठन एवं बिन्नाणी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह रहे। समारोह की अध्यक्षता बिन्नाणी कॉलेज के सचिव डॉ. गौरी शंकर व्यास ने की। संचालन डॉ. क्षमता चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के प्रारभ्भ में कॉलेज की छात्राओं ने धरती धोरा रीं गीत प्रस्तुत किया। इयारीज की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नीलम रायसिंघानी ने कहा कि यह सम्मेलन निश्चित रूप से सफलतम सम्मेलन रहा हैं एवं इसके प्रस्तावों को नीति निर्धारकों तक पहुंचाने के प्रयास किये जायेगें। Bikaner News
इयारीज के सचिव डॉ. हरदेव शर्मा ने दो दिवसीय सम्मेलन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सम्मेलन में शिक्षा के माध्यम से रोजगार, मानवाधिकार, वर्तमान प्रासंगिकता, पर्यावरण जागरूकता विषयक कुल दस तकनीकी सत्र आयोजित किये गये। डॉ. हरदेव ने कहा कि सम्मेलन के दौरान हुए पैनल परिचर्चा में यह निष्कर्ष सामने आया कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में परिवर्तन की जरूरत है।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने कहा कि किसी भी सम्मेलन की सफलता तभी सार्थक होती है जब उसमें पढ़े गये शोध पत्रों केे निष्कर्षों को सरकार तक प्रस्ताव के रूप न पहुंचाया जावे। उन्होनें कि शिक्षा के क्षेत्र में नख से शिखर तक परिवर्तन की बात तो की जाती है लेकिन उस पर वास्तविक रूप से अमल नहीं किया जाता। उन्होनें टैगोर एवं अर्मत्य सेन के शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये सिद्धान्तों की व्याख्या भी की।
प्रो. भगीरथ सिंह ने कहा कि शिक्षा वास्तव में केवल धन कमाने का स्रोत ही नहीं होना चाहिये वरन इसका मूल उद्देश्य संस्कार उत्पन्न करने के लिये भी होना चाहिये। उन्होनें कहा कि सामाजिक विज्ञान की जानकारी के बिना शि़क्षा अधूरी होती है। अतएव शिक्षा के के लिये संवेदनशीलता होना अति आवश्यक होता है। डॉ. सिंह ने तकनीक आधारित शिक्षा का बाजार से लिंक होने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की।
उन्हांेने कहा कि तकनीक आधारित शिक्षा से विेवेक और बुद्धि का विकास नहीं होता है। डॉ. सिंह ने युवाओं का आह्वान किया कि शिक्षा की मूलभूत भावना को समझते हुए गुंरूकुल शिक्षा के सिद्धान्तों को अपनायें।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कॉलेज के सचिव गौरीशंकर व्यास ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में बिन्नाणी कॉलेज के योगदान की सराहना की। व्यास ने इयारीज संगठन का आभार व्यक्त किया। डॉ. गजानन्द व्यास ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। Bikaner News
शुक्रवार को दिया 960 कार्मिकों को मतदान प्रशिक्षण
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दल कार्मिकों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा स्लाइड, पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन, ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर वाई वी माथुर ने बताया कि मतदान दलों के बैच बनाकर वीवीपैट व ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट की सीलिंग तथा पैकिंग समझाई गई।
मॉक पोल के दौरान पोलिंग स्टेशन से बाहर की व्यवस्था, सी विजिल ऐप डाउनलोड करने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण 27 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत 16 कमरों में बैच बनाकर प्रतिदिन 960 कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया को सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एस एल राठी, विपिन सैनी, समिन्द्र सक्सेना, डॉ गौरव बिस्सा, पवन चोयल द्वारा मतदान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई और पीठासीन अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गई शंकाओं का समाधान किया। Bikaner News
एनआरसीसी ने बदला सैलानियों के भ्रमण का समय – Bikaner News
भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र द्वारा सैलानियों के केन्द्र में भ्रमण समय को 29 अक्टूबर से परिवर्तित किया गया है। एनआरसीसी के निदेशक डॉ.एन.वी.पाटिल ने बताया कि केन्द्र द्वारा यह भ्रमण समय मध्यान्ह 12 से सायं 6.30 बजे तक निर्धारित किया गया है ,जबकि टिकट खिड़की सायं 6 बजे तक ही खुली रहेगी।
पाटिल ने बताया कि पर्यटन सीजन एवं इस दौरान सैलानियों की बढ़ती तादाद को ध्यान में रखते हुए भ्रमण-समय को परिवर्तित किया गया है ताकि केन्द्र की ऊँट सम्बद्ध पर्यटन गतिविधियों का वे भरपूर लुत्फ उठा सकें। डॉ.पाटिल ने कहा कि राजकीय पशु (ऊँट) से जुड़ा यह अनुसंधान केन्द्र, अपनी वैश्विक पहचान रखता है तथा इसमें पर्यटन का भी विशेष योगदान है।
केन्द्र के परिवर्तित अधिदेशों में उष्ट्र पारिस्थितिकी पर्यटन (इको-टूरिज्म) शामिल होने पर एनआरसीसी इस ओर विशेष रूप से प्रयत्नशील है ताकि अधिकाधिक लोगों का इस पशु के प्रति रूझान उत्पन्न हो। डॉ.पाटिल ने केन्द्र की टूरिज्म गतिविधियों के संबंध में स्पष्ट किया कि इन सब के पीछे हमारा मूल ध्येय उष्ट्र प्रजाति का विकास एवं संरक्षण प्रदान करना है।
केन्द्र की गतिविधियों पर बोलते हुए डॉ.पाटिल ने कहा कि एनआरसीसी की विभिन्न पर्यटन गतिविधियाँ यथा-उष्ट्र संग्रहालय, उष्ट्र सवारी, ऊँट गाड़ी सवारी, उष्ट्र बाड़े, सोविनियर शॉप, सुरमय परिसर आदि के साथ उष्ट्र डेरी एवं इसके मिल्क पार्लर में बिक्री हेतु विकसित उष्ट्र दुग्ध उत्पाद-कुल्फी, सुगन्धित दूध, चाय, कॉफी, लस्सी आदि स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध है।